WWE Raw रिजल्ट्स लाइव: 23 अप्रैल 2018

Ankit

नाया जैक्स , एंबर मून, नटालिया, साशा बैंक्स और बेली Vs लिव मॉर्गन, सारा लोगन, रुबी रायट, एलेक्सा ब्लिस और मिकी जेम्स

ब्लिस और जेम्स आ गई हैं उसके बाद रायट स्क्वॉड आया। अब इनके विरोधियों ने आने शुरु किया पहले बेली, एंबर मून, नटालिया अब साशा बैंक्स आई अंत में रॉ विमेंस चैंपियन नाया जैक्स। साशा बैंक्स पर सारा लोगन ने अटैक किया फिर लिव मोर्गन अपनी स्किल्स दिखाई। एंबर मून को टैग मिला और उन्होंने लिव की हालत बुरी की। एंबर मून ने रिंग के बाहर सुसाइड डाइव लगा दी है। बैंक्स को फिर से टैग मिला है जबकि सारा लोगन रिंग में है। मिकी जेम्स भी साशा पर अटैक कर रही हैं नटालिया को टैग मिल गया है और उन्होंने मिकी पर आते ही सुपलेक्स लगाया। नटालिया ने शार्प शूटर लगा दिया है लेकिन सारा लोगन ने बचा लिया। बेली को टैग मिल गया है। बेली ने रुबी को मारना शुरु किया है लेकिन रुबी का जबरदस्त काउंट अटैक देखने को मिला। नाया जैक्स ने रिंग में आते ही कहर मचाया। रुबी को पहले उठाकर पटका फिर बिग लैग ड्रॉप मारा। ये क्या सभी सुपरस्टार्स रिंग में आगई हैं। अब रिंग के बाहर सभी के ऊपर नाया जैक्स कुद गई हैं। मिकी एक बार फिर से चोटिल नटालिया को मार रही हैं। लेकिन ये क्या रोंडा आ गई है और उन्होंने रोंडा को भी ड्रॉप किक मारी। रोंडा ने मिकी को आर्म बार दिया और मैच को डिसक्वॉलिफाइ करना पड़ा। इसी के साथ रॉ का ये एपिसोड खत्म हुआ।


फिन बैलर, सैथ रॉलिंस Vs बो डैलास -कर्टिस एक्सेल

बैलर पहले आए फिर सैथ रलिंस उसके बाद द मिज का म्यूजिक बजा और मिजटूराज ने कदम रखा। एक्सेल ने कंधा मारके फिन को गिराया।कर्टिंस अच्छी पकड़ बैलर पर बना रहे है। डैलास ने भी अच्छा वार किया। बैलर ने वापसी करते हुए अपनी किक मारी। रॉलिंस को टैग मिल गया है। दोनों सुपरस्टार्स को रॉलिंस ने बाहर कर दिया और सुसाइड डाइव लगा दी। सैथ ने ब्लॉक बस्टर मार दिया। सैथ ने पहले कर्टिस को अपना फिनिशिंग मूव लगाया उसके बाद बैलर ने अपना। इसी के साथ फिन और रॉलिंस ने जीत दर्ज की। विजेता- फिन बैलर और सैथ रॉलिंस


केविन ओवंस-सैमी जेन Vs ब्रॉन स्ट्रोमैन- बॉबी लैश्ले

ओवंस और सैमी मैच के लिए रिंग में पहुंच गए हैं। अब लैश्ले आ रहे हैं, अब ब्रॉन स्ट्रोमैन की एंट्री हो रही है। मैच की बेजते ही ओवंस-सैमी बाहर भाग गए। जब स्ट्रोमैन-लैश्ले बाहर आए तो वो रिंग में चले गए। लेकिन स्ट्रोमैन ने सैमी को बाहर मारा और लैश्ले ने ओवंस पर रिंग के अंदर अटैक किया। लैश्ले ने ओवंस को स्वाइनबस्टर मार दिया है। रिंग कोस्ट पर ओवंस की पिटाई हो रही है। सैमी रिंग में आ गए हैं। लैश्ले ने कमबैक करते हुए सुपलेक्स मार दिया। लैश्ले ने सैमी को रिंग में क्राइउ बॉडी मारके कवर किया लेकिन किक आउट हुए। ओवंस ने रिंग के बाहर लैश्ले को गिरा दिया और मैच में पकड़ बनाई। ये क्या लैश्ले ने सुपलेक्स मारके मैच में वापसी की। लैश्ले टैग करना चाहते है लेकिन रिंग के बाहर ओवंस ने स्ट्रोमैन को खींच लिया। लैश्ले ने पहले ओवंस को मारा फिर टैग किया। स्ट्रोमैन रिंग में आ गए। सैमी पर अटैक किया और तीन बार ओवंस को रिंग के बाहर मारा। स्ट्रोमैन ने ओवंस को ड्रॉप किक मरके अधमरा कर दिया। सैमी रिंग को छोड़कर भागे लेकिन लैश्ले ने पकड़ लिया। सैमी अकेले पड़ गए है। लैश्ले ने जबरदस्त सुपलेक्स मारा और स्ट्रोमैन को टैग किया। स्ट्रोमैन ने रनिंग पावरस्लैम मारके जीत दर्ज की। विजेता-बॉबी लैश्ले और ब्रॉन स्ट्रोमैन


जिंदर महल Vs चैड गेबल

जिंदर महल की एंट्री हो गई है अब चैड गेबल आए है। सुनील सिंह ने चेड को एंट्री के वक्त परेशान किया और जिंदर ने पीछे से अटैक करके उन्हें बैरीकेड पर धक्का दिया। अब दोनों सुपरस्टार्स रिंग में है। जिंदर ने जबरदस्त किक मारके गेबल को गिरा दिया है। जिंदर महल ने सुपलेक्स मारके कवर किया लेकिन किक आउट हुए। जिंदर ने गेबल की बुरी तरह पिटा है। गेबल ने पलटवार करते हुए जिंदर कते पैरों को निशाना बनाया लेकिन जिंदर ने हाई नी मारी और खल्लास मारने जा रहे थे कि चालाकी से गेबल ने पिन करके जीत दर्ज की।

विजेता-चैड गेबल


टाइटस ओ नील- अपोलो क्रूज Vs ड्रू मैकइंटायर-डॉल्फ जिगलर

टाइटस और क्रूज पहले से खड़े है, जबकि पहले ड्रू आए फिर डॉल्फ। टाइटस से जिगलर को उठा कर पटक दिया है और रिंग कोस्ट पर मार रहे हैं। क्रूज ने भी आते ही अटैक किया लेकिन जिगलर ने ड्रू को टैग कर दिया है। जिगलर और ड्रू ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। जीत के बाद ड्रू ने सभी सुपरस्टार्स को सतर्क रहने को कहा है। विजेता-ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ जिगलर


बैकस्टेज सैगमेंट

सैथ रॉलिंस लॉकर रुम में थे कि बौ डैलास और कर्टिस एक्सेल पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमने मिज को छोड़ दिया है और तुम्हारे साथ आना चाहते हैं। दोनों ने एक नई शील्ड बनाने की मांग की लेकिन सैथ रॉलिंस वहां से चले गए।


सैमी जेन और केविन ओवंस शो

केविन ओवंस और सैमी जेन अपना शो करने जा रहा है, जिसके लिए दोनों रिंग में आए हैं। ओवंस-आप सभी का सैमी और केविन शो में स्वागत है। सैमी- क्योंकि ये एक नया और धमाकेदार शो है। ओवंस-पिछले बार हमने देखा कि मिज को कैसे दूसरे ब्रांड में भेजा गया। उसके अलवा सिर्फ हम थे जो ये जगह ले सकते थे। सैमी- 27 अप्रैल को होने वाली रॉयल रंबल में साबित करेंगे कि हम क्यों सबसे खतरनाक है। ओवंस-सब छोड़ों हम अपने गेस्ट को बुला लेते है, जिस काम के लिए हम आ थे वो करते हैं। सैमी जेन यू सक्स , यू सक्स करके कर्ट को बेइज्जत भी कर रहे हैं और बुला रहे हैं। कर्ट एंगल का म्यूजिक बज गया है और वो रिंग में पहुंच गए हैं। ओवंस-जो भी कर्ट पिछले हफ्ते हुआ उसके लिए हम लोग क्या कहे। हम लोगों ने शेन पर स्मैकडाउन में अटैक किया था। इतना ही नहीं मैंने तो मिस्टर मैकमैहन पर अटैक किया था। कर्ट- अभी स्टेफनी इन कामों से बाहर है लेकिन आते ही वो कुछ बड़ा फैसला ले सकती हैं। ओवंस- मैं जानता हूं कि तुम्हें ये नौकरी कितनी जरुरी है क्योंकि पांच बच्चे है, नहीं 6 शायद सैमी- नहीं नहीं सिर्फ पांच है रुको मैं अपने नोट्स चैक करता हूं। हां मैं जेसन जॉर्डन को भूल गया। कर्ट-जो तुम मेरे साथ कर रहे हो उसके लिए मैं एक मैच तय करता हूं। आज तुम दोनों का सामना स्ट्रोमैन और लैश्ले से होगा।


द एस्सेंशन Vs मैट हार्डी- ब्रे वायट

द एस्सेंशन रिंग में मौजूद थे, उसके बाद ब्रे वायट और मैट हार्डी आए। मैट और ब्रे दोनों ने मिलकर मैच के शुरुआत में पकड़ बाने की कोशिश की। मैट अपना मूव लगाने जा रहे थे कि एस्सेंशन ने टैग करके मैट पर पलटवार किया। मैट ने अच्छा मूव लगाकर ब्रे वायट को टैग कर दिया है। ब्रे ने आते ही एस्सेंशन की हालत खराब कर दी है। मैट ने साइड इफ्कैच मारके कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। मैट और ब्रे ने डबल टीम करके फिनिशिंग मूव लगाया और जीत दर्ज की । विजेता- मैट हार्डी और ब्रे वायट


इलायस Vs बॉबी रुड

पहले इस मैच के लिए इलायस बैठे हुए थे तभी बॉबी रुड का म्यूजिक बज गया और वो रिंग में आ गए हैं। रुड ने ड्रॉप किक्स के साथ मैच का पहला कवर किया। रुड मैच में पकड़ बना रहे है कि इलायस ने पलटवार किया। रुड ने इलायस को रिंग के बाहर गिरा दिया है। इलायस ने रिंग में वापसी करते हुए रुड को अपने लॉक में पकड़ा है। रिंग कोस्ट पर इलायस ने रुड की हालत खराब कर दी है। रुड ने वापसी की है और नेकब्रेकर मार दिया है। रुड अब रिंग पर चढ़ गए है और क्लोथलाइन मारी। रुड डीडीटी के लिए तैयार है लेकिन इलायस ने खुद को बचा लिया। रुड ने ब्लॉक बस्टर मारा लेकिन इलायस रिंग के बाह भाग गए , रुड अब इलायस को रिंग में लेके आए लेकिन चालाकी से रोल पिन करके इलायस ने जीत दर्ज की। विजेता-इलायस


ब्रॉक लैसनर का सैगमेंट

लैसनर का म्यूजिक बज गया है। लैसनर रैसलमेनिया के बाद रॉ पर कदम रख रहे हैं। पॉल- लेडिज एंड जेंटलमैन मेरा नाम पॉल हेमन है और ये है मेरा क्लाइंट यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर। जैसा की लैसनर ने अंडरटेकर के साथ किया उसके बाद सीना के साथ सुपलेक्स। फिर खुद को टॉप गाय कहने वाले सुपरस्टार को चित किया। मैं कोई भविष्यवाणी नहीं करता मैं बस सही बात सामने रखता हूं। रोमन रेंस के सिर पर एल्बो मारके उसकी हालत बुरी की थी। सुपलेक्स सिटी दिया था, एफ5 मारके रैसलमेनिया की सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। लैसनर हमेशा अपने फ्यूचर को देखते हुए चलते हैं और उन्होंने ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल के लिए देख लिया है। अरब में लैसनर स्टील केज में रोमन रेंस की हालत बुरी कर देंगे। रेंस को हराकर लैसनर ने नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और स्टील केज मैच मांगा। लैसनर ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में जीतेंगे और सभी सुपरस्टार और फैंस गवाह बनेंगे।

रोमन रेंस का म्यूजिक बज गया है और वो बाहर आ गए हैं। रेंस अब रिंग की तरफ आ रहे हैं। रोमन रेंस को क्राउड द्वारा अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। लैसनर और रोमन दोनों रिंग में है। रेंस-मैं एक चीज जानता हूं कि मैं टाइटल के साथ घर वापस आने वाला हूं।


लैजेंड ब्रूनो सैमार्टिनो को श्रद्धांजलि के साथ इस हफ्ते रॉ की शुरुआत हुई।


नमस्कार, रॉ की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। रॉ में सुपरस्टार शेकअप हो चुका है जिसके बाद कुछ मैचों का एलान हुआ था। पिछले हफ्ते रॉ पर यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। इस मैच में जिंदर महल को हार का सामना करना पड़ा और जैफ हार्डी नए चैंपियन बने। रोमन रेंस को चैलेंज करने वाले समोआ जो को ब्लू ब्रांड में भेजा गया। अब ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल के लिए रेड ब्रांड में तैयारी देखने को मिलेंगी। कुछ बाद ऐतिहासिक इवेंट होने वाला है। जिसमें रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का यूनिवर्सल टाइटल मैच होगा। इस हफ्ते एपिसोड में लैसनर दस्तक देने वाले हैं।जबकि बॉबी लैश्ले के लिए भी बड़ा मैच एलान हो सकता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications