कर्ट एंगल का सैगमेंट
कर्ट एंगल अपनी टीम का एलान करने ही वाले थे कि शेन मैकमैहन का म्यूजिक बजा और पूरे स्मैकडाउन रोस्टर के साथ क्राउड के बीच में से रिंग में आ गए हैं। कर्ट एंगल रिंग को छोड़ कर चले गए और शेन ने कहा कि उन्हें पकड़ कर लाए। स्मैकडाउन रोस्टर ने बैकस्टेज सबके ऊपर हमला करना शुरू कर दिया है। उनके आगे जो भी आ रहा है, वो उनके ऊपर अटैक कर रहे हैं। अब विमेंस सुपरस्टार्स ने रॉ की विमेंस पर अटैक कर दिया। रॉलिंस और एंब्रोज ने लड़ने की कोशिश की, लेकिन वो भी नाकाम रहे और उन्हें भी मार गिराया गया। अब कॉर्बिन और रूसेव कर्ट एंगल को पकड़कर रिंग में ला रहे हैं। शेन मैकमैहन: कर्ट तुम सर्वाइवर सीरीज में अपना गोल्ड मेडल और बाकी रॉ रोस्टर को लेकर आओंवहींं मुबाबला होगा।"At #SurvivorSeries, we're going to finish what we started." @ShaneMcMahon warns @RealKurtAngle after #SDLive holds #RAW under siege. pic.twitter.com/MJU91H3Nok
— WWE (@WWE) October 24, 2017
Not even The #HoundsOfJustice could save #RAW from #SDLive's onslaught. #SurvivorSeries @TheDeanAmbrose @WWERollins pic.twitter.com/vnG3gXW4hJ — WWE (@WWE) October 24, 2017
Advertisement
#RAW is officially UNDER SEIGE by @shanemcmahon and the Superstars of #SDLive! pic.twitter.com/08vZwNURaC — WWE (@WWE) October 24, 2017
"UNDER SIEGE." - #SDLive Commissioner @shanemcMahon to #RAW General Manager @RealKurtAngle pic.twitter.com/Dt42fEuasG — WWE (@WWE) October 24, 2017
टीम जो ट्रेन vs टीम लूचा
10 टैग टीम एक्शन की शुरूआत हो गई है, एंजो ने मैच में अबतक हिस्सा नहीं लिया है, लेकिन वो कल होने वाले चैंपियनशिप मैच से पहले कुछ अलग करके दिखाना चाहेंगे। मैच में ज्यादातर समय लूचा की टीम ने ही दबदबा बनाए रखा और अंत में कलिस्टो ने एंजो अमोरे को पिनकर अपनी टीम के लिए जीत दर्ज की।CRUISERWEIGHT PANDEMONIUM!!! #RAW #205Live @NoamDar @MustafaAliWWE @CedricAlexander @real1 @KalistoWWE @GottaGetSwann @WWEGranMetalik pic.twitter.com/f8GBzh210p — 205Live (@WWE205Live) October 24, 2017
"He is INDEED a #CertifiedG and bonafide stud, and you CANNOT teach that!" @DrewGulak speaks on behalf of @real1! #RAW #205Live pic.twitter.com/V889kA4EBK — WWE Universe (@WWEUniverse) October 24, 2017
साशा बैंक्स vs बेली vs एलिसा फॉक्स
इस मैच में जो भी जीतेगा, वो सर्वाइवर सीरीज में रॉ विमेंस टीम की कप्तान होंगी। इन तीनों के बीच मैच की शुरूआत हो गई है, तीनों ही कप्तान बनने के लिए पूरी लगा रही हैं। फैंस को एक अच्छा मैच देखने को मिला। हालांकि अंत में ऐसा लग रहा था कि एलिसा एक बार फिर बैंक्स स्टेटमेंट के आगे सरेंडर कर देंगी, लेकिन उन्होंने अंत में बेली को पिन कर जीत हासिल की।Imitation is the sincerest form of flattery. Right? #RAW @AliciaFoxy @itsBayleyWWE @SashaBanksWWE pic.twitter.com/7pMXVDoGHD — WWE Universe (@WWEUniverse) October 24, 2017
WHAT is happening?!? #RAW @AliciaFoxy @SashaBanksWWE @itsBayleyWWE pic.twitter.com/lwNoW2Lstf — WWE (@WWE) October 24, 2017
No doubt @SashaBanksWWE is a BOSS, but will she be a CAPTAIN of the #RAW #SurvivorSeries Women's team? pic.twitter.com/IQu7orSVN5 — WWE (@WWE) October 24, 2017
ब्रॉक लैसनर का सैगमेंट
लैसनर अपने एडवोकेट पॉल हेमन के साथ रिंग में आ रहे हैं । हेमन ने जिंदर महल के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि ब्रॉक लैसनर की चैंपियनशिप से उस चैंपियन को दिक्कत है, जो खुद ही रैंडी ऑर्टन, शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ अपने टाइटल को मुश्किल से बचा पाए। महल कभी भी लैसनर के बराबर नहीं आ पाएंगे। महल लैसनर के आगे टिक ही नहीं पाएंगे और लैसनर का एक अलग ही लेवल है। सर्वाइवर सीरीज में जिंदर महल सुपलेक्स सिटी की सैर करेंगे। हम महल को स्वीकार करते हैं और तुम्हारा भी वो हाल होगा, जो वो कभी सोच भी नहीं सकते।
"@JinderMahal, your challenge is hereby ACCEPTED!!!" The #ModernDayMaharaja will see @BrockLesnar at #SurvivorSeries! @HeymanHustle #RAW pic.twitter.com/wQXaVqZfPT — WWE (@WWE) October 24, 2017
The advocate for #TheBeast @BrockLesnar is @HeymanHustle, and he doesn't think too highly of @WWE Champion @JinderMahal... #RAW pic.twitter.com/XK6VkWvW6x — WWE (@WWE) October 24, 2017
Ladies and gentlemen, allow @HeymanHustle to reintroduce you to your REIGNING, DEFENDING, UNDISPUTED #UniversalChampion @BrockLesnar!!! #RAW pic.twitter.com/eMAbMI0Eql — WWE (@WWE) October 24, 2017
इलायस vs जेसन जॉर्डन
कल रात हुए मैच में विवाद के बाद आज इन दोनों के बीच रीमैच देखने को मिलने वाला है। मैच से पहले इलायस ने गाना गाया। इन दोनों के बीच एक अच्छा मैच देखने को मिल रहा था, जिसमें जॉर्डन डोमिनेट कर रहे थे। हालांकि इलायस ने अपने गिटार से जेसन के ऊपर हमला कर खुद को डिसक्वालिफाय कराया। मैच के बाद मेडिकल टीम जॉर्डन को देख रही है।.@IAmEliasWWE has left the building...#RAW @JasonJordanJJ pic.twitter.com/wogpbOK6a3 — WWE (@WWE) October 24, 2017
.@IAmEliasWWE's concert might be over, but his #WWETLC rematch with @JasonJordanJJ has just begun! #RAW pic.twitter.com/9Wa2N2GqZ3 — WWE (@WWE) October 24, 2017
रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस का सैगमेंट
एलेक्सा ब्लिस ने कहा कि वो सर्वाइवर सीरीज में नटालिया को बुरी तरह हराएंगी और इस बात को साबित करेंगी कि WWE में एक ही स्टार है और वो हैं। फैंस मुझसे जलते हैं और आप लोग मुझे इसलिए सपोर्ट करते नहीं करते, क्योंकि मेरे घर पर चार साल का बच्चा नहीं है। मैं चैंपियन हूं और आप लोगों को मेरे लिए चैंट करना होगा। मिकी जेम्स का म्यूजिक बजा और वो रिंग में आते ही उन्होंने ब्लिस के ऊपर अटैक कर दिया और उसके बाद कहा एलेक्सा यू डिजर्व इट।"@AlexaBliss_WWE, you DO deserve it." 'Nuff said by @MickieJames! #RAW pic.twitter.com/cHjW5Gs8GY — WWE (@WWE) October 24, 2017
"There may be TWO BRANDS, but at #SurvivorSeries I'm going to remind @NatByNature that there's only ONE GODDESS!" - @AlexaBliss_WWE #RAW pic.twitter.com/qfUfuPnUi6 — WWE (@WWE) October 24, 2017
Advertisement
एमा vs असुका
इन दोनों के बीच कल हुए मैच का यह रीमैच है। असुका ने मैच में शुरूआती पकड़ बनाने की कोशिश की, लेकिन एमा इस बार तैयार थीं और वो असुका को ज्यादा मौका नहीं दे रहीं। असुका ने अपनी फुर्ती दिखाते हुए एमा पर पलटवार किया और अंत में एमा को टैप आउट करा इस मैच को अपने नाम किया।? "I came from tomorrow to take back today! I am THE FUTURE!" ?@WWEAsuka picks up the victory in her #RAW debut! @EmmaWWE pic.twitter.com/8sGmDxkfWx — WWE (@WWE) October 24, 2017
Coming off a successful @WWE debut last night at #WWETLC, could @WWEAsuka make it 2-for-2 against @EmmaWWE tonight on #RAW?! pic.twitter.com/7UlOPthWTR — WWE (@WWE) October 24, 2017
फिन बैलर vs केन
बैलर ने केन के चैलेंज का जवाब दिया और वो रिंग में आ गए हैं। बैलर और केन के बीच मैच की शुरूआत हो गई है। केन ने बैलर के ऊपर अटैक करना शुरू कर दिया है, लेकिन बैलर भी पीछे नहीं हट रहे हैं और वो केन को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। केन इस मैच को अच्छे से डोमिनेट कर रह हैं और फिन दर्द में नजर आ रहे हैं। बैलर ने अब वापसी कर ली है, लेकिन केन ने बैलर को चोकस्लैम दे दिया। केन ने एक और चोकस्लैम दे दिया है। केन ने बैलर को तीसरा लगातार चोकस्लैम देकर इस मैच को अपने नाम किया।THE MACHINE defeats THE MAN.#RAW @FinnBalor @KaneWWE pic.twitter.com/TlyCFWJeAT — WWE (@WWE) October 24, 2017
COUP DE GRAAAA-NOPE! @KaneWWE stops the Leader of the #BalorClub in his tracks as he chokeslams @FinnBalor! #RAW pic.twitter.com/KSj8bq41Z6 — WWE (@WWE) October 24, 2017
HE'S FEELING IT! @FinnBalor is FIRED UP as he takes it to The #BigRedMachine! #RAW @KaneWWE pic.twitter.com/P8ELOwNnC4 — WWE Universe (@WWEUniverse) October 24, 2017
केन का सैगमेंट
केन ने कहा कि वो देखते थे कि ब्रॉन स्ट्रोमैन रिंग में तहलका मचाते हैं, उन्होंने बिग शो को स्टील केज के बाहर फेंका, रोमन रेंस को बार बार मारा, लेकिन मैं खुद उनसे सामना करना चाहता था। मैने कल स्ट्रोमैन के सही जगह पहुंचा दिया और मैं ही रॉ का इकलौता मॉन्सटर हूं। ब्रॉन के जाने के बाद अब मुझे चैलेंज चाहिए।
.@KaneWWE wants competition? He's GOT IT in the form of @FinnBalor! The #BigRedMachine and the Leader of the #BalorClub will clash NEXT! pic.twitter.com/pzmp08e3TH — WWE (@WWE) October 24, 2017
"Last night I put @BraunStrowman where he belonged, in the back of a GARBAGE TRUCK!" - @KaneWWE #RAW pic.twitter.com/ofdxuu6QdL — WWE (@WWE) October 24, 2017
सैथ रॉलिंस, डीन एंब्रोज और एजे स्टाइल्स vs शेमस, सिजेरो और द मिज
सिक्स मैन टैग टीम मैच की शुरूआत हो गई है। कल रात हुए मैच के बाद इस मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स को पूरी तरह से उबरे नहीं होंगे। हालांकि रिंग में दमदार एक्शन देखने को मिल रहा है। मिज और उनकी टीम डोमिनेट करते हुए नजर आ रही है। पूर्व टैग टीम चैंपियंस द बार अपनी ताकत दिखा रहे हैं, एंब्रोज थोड़ी मुश्किल में नजर आ रहे हैं। सिजेरो ने एंब्रोज को खतरनाक मूव देने की कोशिश की, लेकिन एंब्रोज ने पलटवार किया और उन्होंने रॉलिंस को टैग किया। अब रिंग में मिज और रॉलिंस लड़ रहे हैं। मिज रॉलिंस को पिन करने के काफी करीब आए, लेकिन रॉलिंस ने खुद को अंतिम समय में बचाया। रॉलिंस ने स्टाइल्स को टैग दे दिया है और अब वो रिंग में अपना जलवा दिखा रहे हैं। एजे ने सिजेरो को फिनोमिनल फॉरआर्म देकर अपनी टीम के लिए जीत दर्ज की। मैच के बाद केन ने आकर एंब्रोज, रॉलिंस और स्टाइल्स के ऊपर अटैक कर दिया औक अंत में रॉलिंस को चोकस्लैम भी दिया।
The #BigRedMachine @KaneWWE is not afraid...of anything. #RAW pic.twitter.com/jRWmnIruN8 — WWE (@WWE) October 24, 2017
.@AJStylesOrg brought the SMACKDOWN to #RAW as he picks up a PHENOMENAL victory for his team! #6ManTag @WWERollins @TheDeanAmbrose pic.twitter.com/JT5bAfGAAE — WWE (@WWE) October 24, 2017
They don't SET #TheBar (of friendship), they ARE #TheBar (of friendship)! #RAW @WWECesaro @WWESheamus @mikethemiz @WWERollins @AJStylesOrg pic.twitter.com/7f23leGaHA — WWE Universe (@WWEUniverse) October 24, 2017
कर्ट एंगल का सैगमेंट
एंगल ने कहा कि हर कहानी की एक शुरूआत होती है, एक मिडल और एक अंत और मैने कल एक नया चैप्टर लिखा। हालांकि अब सारा ध्यान सर्वाइवर सीरीज पर होगा। अगले पीपीवी में रॉ के चैंपियंस का मैच स्मैकडाउन के चैंपियन के साथ होगा। रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस का मैच होगा स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नटालिया के साथ, आईसी चैंपियन द मिज का मैच यूएस चैंपियन बैरन कॉर्बिन के साथ, रॉ टैग टीम चैपियंस सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज का मैच होगा स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस द उसोज के साथ और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर का मैच WWE चैंपियन जिंदर महल के साथ। इसके अलावा दोनों ब्रांड के बीच दो 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच भी देखने को मिलेंगे। द मिज का म्यूजिक बजा और वो आकर कर्ट एंगल के ऊपर निशाना साध रहे हैं। मिज और उनकी टीम ने एंगल को चारों तरफ से घेर लिया है और अब शील्ड का म्यूजिक बजा, वो एंगल को बचाने के लिए रिंग में आ गए हैं। एंगल ने एलान किया कि मिज, सिजेरो और शेमस का मैच रॉलिंस, एंब्रोज और एजे स्टाइल्स के साथ होगा।It will be #RAW vs. #SDLive once again at @WWE #SurvivorSeries this year, and THIS is how it's shaping up to look! @RealKurtAngle pic.twitter.com/fITUH6eURo — WWE (@WWE) October 24, 2017
Advertisement
One night after his victorious #WWETLC in-ring return, #RAW GM @RealKurtAngle kicks off an all-new #RAW! #YouStillGotIt pic.twitter.com/A36Sv6GNxY — WWE (@WWE) October 24, 2017
नमस्कार रॉ की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। टीएलसी पीपीवी का शानदार अंत हुआ। कई सालों बाद कर्ट एंगल ने यहां पर आकर धमाका मचाया और ब्रॉन स्ट्रोमैन को कूड़े से भरे ट्रक में डाल दिया गया। सैथ रॉलिंस, डीन एंब्रोज और कर्ट एंगल की जोड़ी भी खास तरह देखने को मिली। इसके अलावा फिन बैलर और एजे स्टाइल्स का ड्रीम मैच भी यहां देखने को मिला। इन दोनों ने किसी को निराश नहीं किया। असुका का भी यहां पर शानदार डेब्यू देखने को मिला। लेकिन टीएलसी के बाद अब रॉ के शानदार एपिसोड की बारी है। यहां पर सर्वाइवर सीरीज के लिए कुछ नए बिल्डअप देखने को मिल सकते हैं। असुका के लिए अगला कदम क्या होगा। वहीं फिन बैलर की फ्यूड अब आगे किस सुपरस्टार के साथ होगी। वहीं यहां पर ब्रॉक लैसनर आकर जिंदर महल के चैलेंज का जवाब दे सकते हैं। क्या कर्ट एंगल दोबारा रैसलिंग करने उतरेंगे?
Published 24 Oct 2017, 05:30 IST