2 ऑन 3 हैंडीकैप मैच डीन एंब्रोज आ चुके है। सैथ रॉलिंस भी पहुंच चुके है। और अब मिज की टीम आ चुकी है। कर्टिस एक्सिल और डीन के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। डीन ने दो क्लोजलाइन मारकर गिरा दिया है। सैथ रॉलिंस आ चुके है। बो डलास ने इसके बाद मिज को टैग दे दिया है। मिज ने जबरदस्त किक सैथ को दे दी है । लेकिन सैथ ने वापसी करते हुए डीन को टैग दे दिया है। सैथ और डीन ने कर्टिस और बो डलास को रिंग के बाहर फेंक दिया है जबकि मिज डरकर रिंग के बाहर चले गए है। अब सैथ रॉलिंस बहुत देर से रिंग में मार खा रहे है लेकिन वो टैग नहीं दे पा रहे है। सैथ रॉलिंस को डीडीटी मारकर मिज ने कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया है। सैथ रॉलिंस ने डीन को टैग दे दिया है। डीन ने अंदर आकर तीनों को पीट कर बाहर फेंक दिया है। मिज ने आकर अपना मूव डीन को लगा दिया है लेकिन सैथ ने बचा लिया है। इसके बाद सैथ और डीन ने सुसाइड डाइव मार दी है। रिंग के अंदर मिज को डर्डी डीड्स देकर डीन और सैथ ने ये मैच जीत लिया है। सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज ने जीता मैच
द रिवाइवल vs ल्यूक गैलोज, एंडरसन
दोनों टीमों के सुपरस्टार रिंग में मौजूद है। गैलोज और एंडरसन ने शुरू में ही दोनों सुपरस्टार को रिंग के बाहर फेंक दिया है। लेकिन रिवाइवल ने वापसी करते हुए एक बार फिर गैलोज को रिंग कार्नर में पीट दिया है। चारों सुपरस्टार रिंग में मौजूद है। द रिवायवल अब गैलोज और एंडरसन को मूव मारने की तैयारी कर रहे है लेकिन इतने में हार्डी बॉयज आ गए है। गैलोज और एंडरसन ने द रिवाइवल को नीचे फेंंक दिया और हार्डी बॉयज को चैलेंज करने लगे है। लेकिन पीछे से आकर द रिवाइवल ने आकर एंडरसन पर अपना मूव लगाकर ये मैच जीत लिया है। इसके बाद हार्डी बॉयज ने आकर द रिवाइवल को पीट दिया है।
कर्ट हकिंस vs जेसन जॉर्डन
दोनों रिंग में पहुंच चुके है। जेसन ने पंच मारकर हकिंस को हटा दिया है। जेसन ने दो पंच मार दिए है। इसके बाद जेसन ने एक सुपलैक्स और एक नैक ब्रेकर मारकर मैच को खत्म कर दिया है।
बेली VS साशा बैंक्स
सबसे पहले बेली रिंग में आ रही है। साशा भी आ चुकी है। एलेक्सा भी आकर कमेंट्री बॉक्स में बैठ गई है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। बेली ने लगातार दो क्लोजलाइन मारकर कवर किया लेकिन साशा ने किकआउट कर लिया है। साशा ने चांटा मारकर बेली को गिरा दिया है। बेली टॉप रोप पर चढ़ गई है लेकिन साशा ने उन्हें रिंग से बाहर गिरा दिया है। बेली ने उठाकर साशा को टर्न बकल पर मार दिया है। साशा ने बेली को किक मार दी है। साशा ने अपना सबमिशन बेली पर लगा दिया है। बेली ने जैसे तैसे इससे पार पा लिया है। दोनोें ने एक दूसरे को चांटा मार दिया और पंच मारने शुरू कर दिए है। साशा ने टर्न बकल पर बेली को पटक दिया है। दोनों ने एक दूसरे को जबरदस्त किक मार दी है। दोनों नीचे गिर चुकी है। टॉप रोप से साशा ने बेली को नीचे गिरा दिया है। साशा ने छलांग मारकर बेली को कवर किया लेकिन बेली ने तुरंत साशा को कवर कर ये मैच जीत लिया है। बेली बनीं विजेता
एमा VS नाया जैक्स
दोनों रिंग में मौजूद है।नाया जैक्स ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए मात्र 1 मिनट में ये मैच खत्म कर दिया है।
एंजो VS बिग कैस
एंंजो रिंग में आ चुके है। बिग कैस भी आ चुके है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। शुरू में एंजो ने बिग कैस को गिराने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इसके बाद कैस ने लगातार एल्बो देकर एंजो को नीचे गिरा दिया है। इसके बाद एंजो को बिग कैस ने अपना मूव देकर ये मैच जीत लिया है। बिग शो आ चुके है। बिग कैस ने बिग शो को एक किक और तीन एल्बो मारकर नीचे धरासाई कर दिया है।
फिन बैलर vs एलियास सैमसन
दोनों रिंग में मौजूद है।बैलर ने शानदार ड्राप किक सैमसन को मार दी है। बैलन ने सैमसन को रिंग साइड में ले जाकर बैरीकेट में मार दिया है। फिन बैलर काफी गुस्से में लग रहे है। क्लोजलाइन एलियास ने बैलर को मार दिया है।सैमसन अब बैलर के कंधे में मार रहे है। जहां पिछले हफ्ते उन्हें चोट लगी थी। लेकिन बैलर ने पलटवार कर दिया है। वो चीयर ला गए है। लेकिन चीयर से सैमसन ने ही बैलर को मार दिया है। बैलर ने ड्राप किक मारकर एलियास को रिंग से बाहर कर दिया है। फिर से बैरीकेट में बैलर ने सैमसन को मार दिया है। रिंग के अंदर बैलर ने सैमसन की चीयर से बुरी तरह पिटाई कर दी है। फिन बैलर ने अपना मूव एलियास को लगा दिया है। लेकिन ब्रे वायट ने आकर सैमसन को सिस्टर एबगिल मार दिया है। इसी के साथ सैमसन ने ये मैच जीत लिया है। एलियास सैमसन ने जीता मैच
कर्ट एंगल का सैगमेंट
कर्ट एंगल आ चुके है। कर्ट एंगल:रॉ में स्वागत है। पिछले हफ्ते मैंने बेटे के बारे में सभी को बताया। आज जेसन जॉर्डन का पहला मैच होगा। लेकिन समरस्लैम में भी ब्रॉक लैसनर का प्रतिद्ंदी कौन होगा ये भी बताना जरूरी है। इतने में ब्रॉन स्ट्रोमैन आ गए है। स्ट्रोमैन: मैं ब्रॉक लैसनर से नहीं डरता हूं। वो मुझसे डरता है। समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियन बनूंगा। समोआ आ चुके है। समोआ: मेरा नाम समोआ जो है। मैंने ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में लैसनर का सामना किया था। मैं लैसनर से नहीं डरता हूं। और ना ही तुमसे डरता हूं। तो कर्ट तुम्हें समस्लैम में मुझे बीस्ट के साथ मैच देना होगा। क्योंकि स्ट्रोमैन और रोमन के बीच काफी बचा हुआ है। रोमन रेंस आ चुके है। रोमन: इन पांच सालों में मैंने हर कोई चैंपियनशिप जीती है। तुम दोनों ने कुछ नहीं किया है। बड़े इवेंट में मैंने काम किया है। इस रैसलमेनिया में मैंने अंडरटेकर को रिटायर किया है। तो तुम लगा लो अब अंदाजा। कर्ट एंगल: मैंंने अपना दिमाग अब बदल दिया है। समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर का सामना समोआ जो, रोमन रेंस और स्ट्रोमैन करेंगे। यानि की फैटल 4 वे मैच यहां होगा। इसके बाद तीनों सुपरस्टार आपस में भिड़ गए है। इन्हें पकड़ने के लिए सिक्योरिटी बुला दी गई है। लेकिन स्ट्रोमैन ने सभी को रिंग से बाहर फेंक दिया है। मेन रोस्टर के सभी सुपरस्टार आ चुके है। लेकिन रोमन ने उन्हें भी मार दिया है। रोमन ने समोआ को स्पीयर मार दिया है। जबकि ब्रॉन ने रोमन को पॉवरस्लैम मार दिया है।
नमस्कार, रॉ की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। इस हफ्ते की रॉ काफी खास होने वाली है. एक तो WWE ने पहले ही इस हफ्ते के लिए काफी मसाला दे दिया है, ऊपर से पिछले के बिल्ड अप के कारण रॉ का यह एपिसोड काफी खास होने वाला है। मंडे नाइट रॉ के पिछले हफ्ते के बेहतरीन एपिसोड के बाद इस हफ्ते के लिए पहले ही तीन बड़े मैच का एलान कर दिया गया है. एक तो शील्ड के दो पुराने साथी एक साथ आकर लड़ेंगे। इसके अलावा रॉ विमेंस चैंपियन के लिए नंबर 1 कंटेंडर मैच देखने को मिलेगा, तो इसके साथ ही कर्ट एंगल यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर का एलान करेंगे. इसके अलावा शो में बहुत कुछ खास होने वाला है।