WWE Raw रिजल्ट्स लाइव: 25 जून 2018

Ankit

सैथ रॉलिंस Vs डॉल्फ जिगलर (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)

पहले चैलेंजर सैथ रॉलिंस रिंग में आए जिसके बाद चैंपियन डॉल्फ जिगलर ने कदम रखा। डॉल्फ के साथ उनके साथ मैकइंटायक आए हैं। रॉलिंस ने आते ही ड्रॉप किक मारकर डॉल्फ को गिरा दिया लेकिन डॉल्फ रिंग के बार चले गए। सैथ ने कवर भी किया लेकिन किक आउट हो गए। डॉल्फ ने अब पलटवार कर दिया है, सैथ रॉलिंस को डॉल्फ से गर्दन से पकड़ लिया। चैंपियन ने इस मैच में कंट्रोल बना लिया है। सैथ रॉलिंस ने काउंटर अटैक करते हुए डॉल्फ को ड्रॉप किक मारकर रिंग के बाहर किया। सैथ रॉलिंस ने अब रिंग के बाहर डॉल्फ को मारा। जबकि ड्रू बार बार शील्ड बनकर खड़े हो रहे हैं। सैथ रॉलिंस ने अब डॉल्फ को बैरीकेड पर फेंक दिया है। दोनों सुपरस्टार्स अब रिंग में आ गए हैं। डॉल्फ को सैथ रॉलिंस ने टर्न बकल पर धक्का दिया। सैथ अब फिर से अटैक करने जा रहे थे कि जिगलर ने सैथ को बाहर का फेंक दिया। डॉल्फ ने मुकाबले में पकड़ बना ली है। सैथ ने वापसी की कोशिश की लेकिन जिगलर ने कोई मौका नहीं दिया। दोनों ने एक दूसरे को क्लोथलाइन मार दी है। डॉल्फ हालांकि के बाहर है, सैथ अब सुसाइड डाइव लागने वाले है लेकिन ड्रू मैकइंटायर ने सैथ पर पीछे से अटैक किया जिसके बाद जिगलर ने सैथ को मारा। रेफरी ने ड्रू को बैकस्टेज जाने को बोला। ये क्या डॉल्फ को सैथ ने पिन कर दिया है लेकिन रेफरी ड्रू के साथ व्यस्त है। तभी सैथ ने ड्रू को मारा और रिंग के ऊपर चढ़ गए। इतने में डॉल्फ ने सैथ रो गिरा दिया। सैथ ने शानदार मूव लगाकर कवर किया लेकिन किक आउट हुए। ऐसा लगा रहा है बकल बॉम्ब र सुपरकिक भी रॉलिंस को जीत का स्वाद नहीं चखा पा रहे हैं। रॉलिंस टॉप रोप पर चढ़ गए लेकिन डॉल्फ भी भागकर रिंग के ऊपर पहुंचे। डॉल्फ के ऊपर स्प्लैश मार दिया है और उसके बाद कवर किया लेकिन डॉल्फ ने किक आउट किया। जिक जैक मारकर डॉल्फ ने सैथ रॉलिंस को कवर किया लेकिन किक आउट कर दिया है। ये काफी जबरदस्त मैच हो रहा है। अब रॉलिंस ने डॉल्फ को रिंग के ऊपर पकड़ लिया है। रॉलिंस ने डॉल्फ को दो सुपरलैक्स मारे जबकि रेफरी तीन काउंट कर रहे थे कि ड्रू ने रेफरी को खींच लिया, रेफनी ने मैच को रद्द कर दिया। ड्रू अब सैथ रॉलिंस को मार रहे हैं। ये क्या रोमन पेंस आ गए है। रेंस ने रिंग के बाहर डॉल्फ को स्पीयर मारा। अब रेंस ने रिंग के अंदर ड्रू को सुपरमैन पंच मार दिया है। इसी के साथ रॉ का ये एपिसोड खत्म हुआ। विजेता- सैथ रॉलिंस लेकिन खिताब अभी डॉल्फ के पास ही रहेगा।


बैकस्टेज

केविन ओवंस कमरे से अपना सामान लेकर बाहर आए और ब्लीडिंग के बाहर भाग गए। ओवंस ने अपनी गाड़ी की चाबी मांगी लेकिन पार्किंग वाले ने ये कहा कि चाबी किसी और के पास है। तभी स्ट्रोमैन आए और बोले की क्या तुम्हारी गाड़ी का इंश्योरेंस है। क्योंकि उन्होंने केविन ओवंस की गाड़ी पलटा दी है। ओवंस की शकल रोने वाली हो गई है जबकि स्ट्रोमैन हसंते हए वहां से चले गए।


ब्रॉन स्ट्रोमैन-केविन ओवंस Vs फिन बैलर- बैरन कॉर्बिन

ब्रॉन स्ट्रोमैन रिंग में आ चुके हैं जबकि केविन ओवंस आ रहे हैं। अब फिन बैलर और उसके बाद बैरन कॉर्बिन आए हैं। कॉर्बिन और ओवंस ने मैच की शुरुआत की। ओवंस पर पहले कॉर्बिन ने अटैक किया फिर पलटवार करते हुए ओवंस ने स्ट्रोमैन को टैग किया। स्ट्रोमैन और कॉर्बिन रिंग में हैं। स्ट्रोमैन ने पंच मारकर कॉर्बिन को गिरा दिया है। स्ट्रोमैन ने ओवंस को टैग किया जबकि फिन को कॉर्बिन को टैग किया। अब ओवंस और कॉर्बिन दोनों टीम कती तरह काम कर रहे हैं। कॉर्बिन पर ओवंस ने कैनन बॉल दिया जबकि फिन बैलर को स्ट्रोमैन ने बॉडी स्प्लैश दिया। अब किसी तरह से फिन बैलर ने ओवंस पर अटैक किया है। ओवंस को फिन ने नेकब्रेकर मारकर कवर किया लेकिन किक आउट हो गए हैं। कॉर्बिन को टैग मिल गया है। स्ट्रोमैन रिंग में आ गए है। स्ट्रोमैन ने पहले कंधे से मारा फिर कॉर्बिन को रिंग से बाहर किया। स्ट्रोमैन ने अपने पूर्व साथी फिन बैलर को भी नहीं छोड़ा। अब रिंग के बाहर पहले ब्रॉन ने फिन को रनिंग शॉल्डर मारा और फिर कॉर्बिन को कंधा मारकर गिरा दिया। केविन ओवंस और फिन बैलर रिंग में हैं। फिन बैलर ने स्विंग ब्लैड लगा दिया है लेकिन कॉर्बिन ने टैग लिया जिसके बाद बैलर ने कॉर्बिन पर अटैक किया। अब मैच को छोड़कर कॉर्बिन और फिन स्टेज पर लड़ रहे हैं। वहीं रेफरी ने काउंट शुरु कर दिया है, इस मैच को ओवंस और स्ट्रोमैन ने काउंट आउट से जीता। मैच के बाद ओवंस अपना हाथ स्ट्रोमैन के लिए बढ़ाया लेकिन स्ट्रोमैन गुस्से से देखने लगे। केविन ओवंस भाग गए जबकि स्ट्रोमैन भी उनके पीछे भागे। बैकस्टेज ओवंस एक कमरे में जाकर छिप गए। विजेता- केविन ओवंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन


बैकस्टेज

कर्ट एंगल ने बेली को साफ किया कि जो उन्हें साशा बैंक्स के साथ किया वो गलत है। इसी के साथ वो अगल हफ्ते काउंसलिंग के लिए जाने वाली हैं। बैला ने इंकार कर दिया है लेकिन कर्ट ने ये बोला कि अगल वो काउंसलिंग के लिए नहीं जाएंगीं तो उन्हें फायर कर दिया जाएगा।


नो वे होजे Vs मोजो राउली

नो वे होजे रिंग में पहुंच चुके हैं । मोजो राउली ने एंट्री की तो कि है लेकिन वो होजे और उनकी साथी के बइज्जती कर रहे हैं। इसकी के साथ उन्होंने रीमैच के लिए मना कर दिया है। होजे रिंग से नीचे उतरे लेकिन मोजो ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया और वहां से चले गए।


रॉयट स्क्वॉड Vs साशा बैंक्स, बेली और एंबर मून

पहले रॉयट स्क्वॉड ने एंट्री की उसके बाद बैंक्स, बेली और मून। बेली ने मैच की शुरुआत की लेकिन तीनों ने जल्द एक के बाद एक टैग किया। मून और मॉर्गन रिंग में हैं और मून ने फेसबेस्ट मारकर मॉर्गन की हालत बुरी कर दी हैं। रॉयट स्क्वॉड रिंग के बाहर है तभी मून ने सुसाइड डाइव लगा दी। अब मून और रुबी रिंग में लेकिन किसी तरह मून ने बैंक्स को टैग कर दिया। बैंक्स ने आते ही डबल नी मारी लेकिन जब दूसरी बार बैंक्स जब मारने गई तो रुबी वहां से हट गईं। जिसके बाद रुबी ने रोल पिन करके बैंक्स पर जीत दर्ज की। ये क्या मैच के बाद बेली ने बैंक्स को बुरी तरह मारना शुरु कर दिया है। ये साफ हो गया है कि ये दोस्ती टूट गई हैं। बेली ने अपना पूरा गुस्सा बैंक्स पर उतार दिया हैं। बेली ने स्टील स्टेप्स पर बैंक्स को धकेल दे दिया हैं। विजेता-रॉयट स्क्वॉड


नटालिया Vs एलेक्सा ब्लिस

नटालिया अपनी ताकत दिखाकर ब्लिस को मार रही है। लेकिन ब्लिस चालकी से किक मारकर नटालिया को गिरा दिया और कवर किया लेकिन किक आउट हुई। नटालिया के लिए ब्लिस कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं। क्लोथलाइन मारकर नटालिया ने ब्लिस को गिरा दिया, जबकि नाया जैक्स ने ब्लिस को परेशान किया तभी नटालिया ने सबमिशन मूव लगाकर जीत दर्ज की। विजेता- नटालिया


रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस का सैगमेंट

एलेक्सा ब्लिस के साथ मिकी जेम्स रिंग में आईं हैं। जेम्स- आप लोग स्वागत करे अपनी रॉ विमेंस चैंपियन। ब्लिस वो सुपरस्टार है जिसने तीन बार रॉ के इस खिताब पर कब्जा किया है। ब्लिस-पिछले हफ्ते रोंडा ने अटैक किया लेकिन क्या हुआ उसको सस्पेंड कर दिया गया। नाया जैक्स यहां है नहीं, रोंडा को सस्पेंड कर दिया गया है तो सिर्फ विमेंस डिवीजन में मैं ही आपकी चैंपियन हूं। रैसलमेनिया और बैकलैश में लगा की कहानी खत्म हो गई है लेकिन मैं रियल हीरों हूं क्योंकि मैंने अपने आपको साबित किया फिर मैं चैंपियन बनी। (फैंस काफी बू कर रहे हैं) आप लोग मुझे बू कर सकते हैं लेकिन मैं आपकी चैंपियन हूं। नटालिया का म्यूजिक बज गया है। नटालिया- काउंटडाउन शुरु हो गया है एलेक्सा, क्योंकि 23 बाद मेरी दोस्त आने वाली हैं। मेरी कर्ट से बात हुई हैं उन्होंने मुझे सहां इसकी वक्त मैच दिया है। तभी नाया जैक्स का म्यूजिक बज गया है और वो भी स्टेज पर आ गई हैं। एलेक्सा ब्लिस कापी डरी हुई दिख रही हैं।


ऑथर्स ऑफ पेन Vs लोकल रैसलर्स

ऑथर्स ऑफ फेन की एंट्री हुई और दोनों ही सुपरस्टार्स ने लोक रैसलर्स की हालत बुरी कर दी और जीत दर्ज की। विजेता- ऑथर्स ऑफ पेन


बैकस्टेज

चोटिल सुपरस्टार एलिसा फॉक्स की वापसी हो गई हैं। बेली अब फॉक्स को देखकर काफी खुश है।

मैट हार्डी Vs कर्टिस एक्सल

मैट और ब्रे दोनों रिंग में मौदूज है। वहीं अब बी टीम बड़ी स्क्रीन पर मैट-ब्रे की नकल कर रहे हैं। एक्सट्रीम रूल्स में टैग टीम मैच होना है। अब बी टीम ने एंट्री कर ली है। मैच ने शुरुआत से एक्सल पर पकड़ बनाई, पंच और किक्स से अटैक किया। दोनों सुपरस्टार्स टॉप रोप पर थे लेकिन एक्सल ने क्रॉस बॉडी मारकर जीत दर्ज की। विजेता- कर्टिस एक्सल


रोमन रेंस-बॉबी लैश्ले Vs द रिवाइवल

ये एक टैग मैच है लैश्ले-रेंस ने पहले बॉडी स्प्लैश मारा फिर द रिवाइवल को रिंग के बाहर फेंक दिया। रेंस ने लैश्ले को टैग किया लेकिन स्कॉट और विल्डर दोनों ने लैश्ले पर क्लोथलाइन और किक्स से अटैक कर दिया। लैश्ले को गर्दन से पकड़ लिया है और डबल टीम के जरिए लैश्ले को सुपलैक्स लगा दिया है। लैश्ले ने रेंस को टैग कर दिया है। रेंस ने आते ही पूरा रिंग खाली कर दिया है और अब वो सुपरमैन पंच के लिए तैयार है कि स्कॉट ने डैश को बाहर खींच लिया। रिवाइवल ने अच्छा तालमेल दिखाते हुए रेंस पर अटैक किया। रेंस की हालत बुरी दिख रही है। लैश्ले बार बार रोमन से टैग मांग रहे है लेकिन रेंस अपने कॉर्नर तक पहुंच नहीं पा रहे हैं। रेंस ने अब डॉसन को समोआ ड्रॉप मार दिया है जिसके बाद लैश्ले को टैग दिया और आते ही लैश्ले ने सुपलैक्स और बेली टू बैली लगाए, लैश्ले स्पीयर के लिए तैयार थे जबकि रेंस ने टैग ले लिया। वहीं मौका देखकर रिवाइवल ने रोमन रेंस को रोल पिन करके मैच को जीत लिया। मैच के बाद लैश्ले और रेंस में बहस हो रही है। विजेता- द रिवाइवल


कर्ट एंगल और बैरन कॉर्बिन का सैगमेंट

एंगल और कॉन्स्टेबल कॉर्बिन दोनों रिंग नें खड़े हैं। वहीं कर्ट एंगल का एलान तो अनाउंसर ने कर दिया लेकिन कॉर्बिन की पहचान नहीं बताई गई जिससे कॉर्बिन नराज दिखे। कर्ट- स्टेफनी की पिछले हफ्ते कॉल आई थी, जिसके बाद मैंने यहां एलान किया था। लेकिन हेमन ने फेसबुक पर एक पोस्ट कर पूरा मामला खराब कर दिया है। इतने में रोंमन रेंस की एंट्री हो रही है। रोमन रेंस को क्राउड का इस बार सपोर्ट मिल रहा है। रोमन-मैं पूरा बात साफ साफ सुनना चाहता हूं। तभी बॉबी लैश्ले का म्यूजिक बज गया और वो रिंग में आ रहे हैं। लैश्ले- जैसा की मैंने पिछले हफ्ते जैसे बोला था कि ब्रॉक के खिलाफ रोमन तुम्हें मौका मिल चुका है, तो इस बार तुम हट जाओ और मुझे लड़ने दो। तुम हमेशा हारे हो। रेंस- अगर किसी को याद होगा कि WWE रैसलमेनिया में लैश्ले मेन इवेंटर थे लेकिन उसके बाद क्या किया, कंपनी को छोड़ दिया। लेकिन मैं पिछले साल से रैसलमेनिया का मेन इवेंटर हूं और पांचवें साल भी होने वाला हूं। तो अपना मुंह बंद करो। लैश्ले-पुरानी बातों को याद करके कोई फायदा नहीं है, यहां अगर कोई है तो वो मैं जो लैसनर को हरा सकता है। कर्ट- एकस्ट्रीम रूल्स में कोई मल्टी मैन मैच नहीं होगा क्योंकि प्लान में बदला गया है। रेंस- लैसनर किसी की चिंता नहीं करता है, उससे कोई मतलब नहीं है वो सिर्फ पैसा देखता है। वो जिसको चाहे जिसको भी चैलेंज कर सकता है। लैश्ले-सही कहा तुमने लैसनर ने अभी तक किसी को चैलैंज नहीं किया क्योंकि उसे टक्कर का कोई नहीं मिली लेकिन अब मैं रिंग में खड़ा हूं। कर्ट-मैं तुम दोनों को एक्सट्रीम रुल्स में मैच दे दूंगा। इतने में रिवाइवर आ गए और उन्होंने फिर से मैच की मांग की जो पूरा कर दी गई।


नमस्कार, रॉ की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। WWE का अगला पीपीवी एक्सट्रीम होने वाला है जिसके लिए तैयारियां शुरु हो गई है। पिछले हफ्ते रॉ में लैश्ले और रोमन रेंस की जुबानी जंग देखने को मिली थी। वहीं सैथ रॉलिंस को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस सैथ रॉलिंस को उनका रीमैच मिल चुका है, जिसमें वो फिर से टाइटल को हासिल कर सकते हैं। वहीं विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस के लिए नाया जैक्स कुछ बड़ा प्लान कर सकती है। वहीं पिछले कुछ समय से बैरन कॉर्बिन को कॉन्स्टेबल के रूप में देखा जा रहा है। वहीं केविन ओवंस और कॉर्बिन की जोड़ी रेड ब्रांड में एक अच्छा मैच दे सकती है। कर्ट एंगल ने पिछले हफ्ते मल्टी मैन मैच का एलान किया था जो एक्सट्रीम रूल्स में होगा। उम्मीद है कि इस हफ्ते ब्रॉक के एडवोकेट पॉल हेमन रॉ में दस्तक दे सकते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications