एंजो का सैगमेंट
एंजो आ चुके है।
एंजो: ये एक सपना है। एंजो अमोरे तुम्हारा नया चैंपियन है।
एंजो ने इसके बाद क्रूजरवेट डिवीजन के सभी सुपरस्टार्स का मजाक बनाया। जिसके बाद सभी सुपरस्टार स्टेज पर आ गए है। अब एंजो ने फिर से एक-एक कर उनके बारे में कमेंट करना शुरू कर दिया है। नेविल आ गए है। उन्होंने नेविल से कहा कि ये टाइटल 9 महीने से तुम्हारे पास था लेकिन कभी तुम रॉ के मेन इवेंट में नहीं पाए, मैं आ गया हूं। नेविल इसके बाद सारे क्रूजरवेट डिवीजन की तरफ से रिंग में आ गए है। और उन्होंने एंजो को बुरी तरह मारना शुरू कर दिया है। रिंग के बाहर बैरीकेट पर उन्हें पटक दिया है। वो भाग रहे है लेकिन सभी ने उन्हें वापस भेज दिया है। फिर से रिंग के अंदर नेविल ने जबरदस्त किक और अपना मूव एंजो पर लगा दिया है।
Things are about to get real interesting...#RAW #205Live pic.twitter.com/yTbxHqBJ6e
— 205Live (@WWE205Live) September 26, 2017
The RED ARROW CONNECTS, and the ENTIRE #Cruiserweight division LOVES IT as @WWENeville spoils @real1's celebration! #RAW #205Live pic.twitter.com/tYibtXmcW5 — WWE (@WWE) September 26, 2017
There is NOWHERE to go and NO PLACE to hide for @real1! #RAW #205Live pic.twitter.com/3oSQQMyqrI
— WWE Universe (@WWEUniverse) September 26, 2017
"I am here to end you." - @WWENeville to @real1#RAW #205Live pic.twitter.com/qyp4ufkdcZ — WWE (@WWE) September 26, 2017
नाया जैक्स, एमा vs बेली, साशा चारों सुपरस्टार रिंग में आ चुके है। बेली और नाया के बीच मैच शुरू हो चुका है। नाया ने बेली को पीटना शुरू कर दिया है। बेली को साशा के ऊपर डालकर दोनों को रिंग के बाहर कर दिया है। एमा आ चुकी है। एमा भी बेली को मार रही है। अब नाया फिर आ गई है। नाया ने बेली के शोल्डर को बुरी तरह नीचे मार दिया है। बेली ने साशा को टैग दे दिया है। साशा ने आकर एमा और नाया को पंच मारना शुरू कर दिया है। रिंग के बाहर नाया को बेली और साशा ने क्रास बॉडी मारकर गिरा दिया है। और रिंग के अंदर बेली ने एमा को मूव लगाकर ये मैच जीत लिया है।
The damage continues to be INFLICTED by the dominant @NiaJaxWWE on #RAW! pic.twitter.com/wVVNCUXSEA
— WWE Universe (@WWEUniverse) September 26, 2017
Safe to say @NiaJaxWWE is having her way thus far...#RAW @SashaBanksWWE @itsBayleyWWE pic.twitter.com/d4gQKL7DXZ — WWE Universe (@WWEUniverse) September 26, 2017
May @SashaBanksWWE have this dance, @EmmaWWE? NO? OK. #RAW pic.twitter.com/SEAOGOyclO
— WWE Universe (@WWEUniverse) September 26, 2017
फिन बैलर vs गोलडस्ट दोनों सुपरस्टार रिंग में पहुंच चुके है। मुकाबला शुरू हो चुका है। गोलडस्ट ने बैलर को मारना शुरू कर दिया है। एक किक मारकर उन्हें रिंग के बाहर कर दिया है। इसके बाद लगातार तीन बार बैरीकेट पर उन्हें पटक दिया है। रिंग के बाद दो एल्बो गोलडस्ट ने बैलर को मार दिए है। लगातार वो किक मार रहे है। लेकिन ये क्या फिन बैलर ने अचानक पलटवार शुरू कर दिया है। उन्होंने एक किक मारकर गोलडस्ट को नीचे गिरा दिया है। इसके बाद उन्होंने अपना मूव मारकर ये मैच जीत लिया है।
Being an "extraordinary man" comes with extraordinary consequences... #RAW @FinnBalor @WWEBrayWyatt pic.twitter.com/vgSrEkaCCF — WWE (@WWE) September 26, 2017
.@FinnBalor will NEVER forget the name of @Goldust after this... #RAW pic.twitter.com/pdKaNaDsoj — WWE Universe (@WWEUniverse) September 26, 2017
The @Goldust mind games are making their presence felt...#RAW @FinnBalor pic.twitter.com/gbU7NPMQri — WWE (@WWE) September 26, 2017
रोमन रेंस vs द मिज मिज रिंग में पहुंच चुके है। मिज भी पहुंच चुके है। मिज हाथ मिलाकर जाने को कह रहे है। रोमन ने हाथ मिलाया लेकिन उसके बाद एक चांटा मारकर रिंग के बाहर कर दिया है। मिज फिर से रिंग में आ चुके है। रैफरी की अनदेखी में बो डलास ने रोमन को पीछे से मार दिया है। इसके बाद मिज ने किक रोमन को मार दी है। मिज ने धोखे से रोमन को रिंग के बाहर कर दिया है। मौका देखकर डलास और एक्सल ने बैरीकेट में उन्हें मार दिया है। रिंग के अंदर कॉर्नर पर मिज ने रोमन को किक मार दी है लेेकिन रोमन ने समोआ ड्राप मार दिया है। रोमन ने इसके बाद किक भी मार दी है। मिज को सुपरमैन पंच और क्रर्टिस,डलास को रोमन ने पंच मार दिया है। रिंग अंदर मिज ने रोमन को अपना मूव मार दिया है। लेकिन रोमन ने हार नहीं मानी है। इसके बाद मिज ने फिर मूव मारने की कोशिश की लेकिन रोमन ने स्पीयर मारकर मैच जीत लिया है। इसके बाद डलास और एक्सल ने पीछे से हमला कर दिया है। लेकिन फिर से रोमन ने उन्हें रिंग के बाहर कर दिया है। रोमन दोबारा मिज को मारने लेकिन डलास, एक्सल ने कुर्सी से हमला कर दिया है। इसके बाद मिज ने बुरी तरह रोमन रेंस को पीट दिया है। और रोमन रेंस के ऊपर तीनों ने मिलकर शील्ड का निशान बनाया।
Just one day removed from #WWENoMercy, @WWERomanReigns and @mikethemiz are giving everything they have in this one-on-one bout! #RAW pic.twitter.com/SihxBmKt0u — WWE (@WWE) September 26, 2017
Absolute PUNISHMENT is being RAINED DOWN upon @WWERomanReigns courtesy of @mikethemiz @TheBoDallas & @RealCurtisAxel! #RAW pic.twitter.com/2UEdFLnH8s — WWE (@WWE) September 26, 2017
SUPERMAN IS IN THE BUILDING! #RAW @WWERomanReigns pic.twitter.com/68kvCN5Znk — WWE (@WWE) September 26, 2017
शेमस vs सैथ रॉलिंस दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। शेमस ने अटैक कर दिया है। लेकिन सैथ ने उन्हें पोस्ट में मारकर रिंग के बाहर कर दिया है। इसके बाद सुसाइड डाइव मारकर बैरीकेट में मार दिया है। शेमस ने इसके बाद रिंग में आकर सुपलैक्स मार दिया है। टॉप रोप से इसके बाद शेमस ने नी से सैथ को मार दिया है। शेमस ने इसके बाद किक मारकर कवर किया लेकिन सैथ ने किकआउट कर लिया है। टॉप रोप से शेमस कूदे लेकिन सैथ ने किक मार दी है। इसके बाद सैथ ने मूव लगाकर ये मैच जीत लिया है.
VICTORY for @WWERollins on #RAW as he sends @WWESheamus back to the drawing board! pic.twitter.com/yWVqU8bvTi — WWE (@WWE) September 26, 2017
The #CelticWarrior @WWESheamus is showing off the strength in this one! #RAW ??? pic.twitter.com/qsoiwKXc2G — WWE Universe (@WWEUniverse) September 26, 2017
एलेक्सा ब्लिस का सैगमेंट एलेक्सा रिंग में आ चुकी है। एलेक्सा: मुझे पता है पहले हमारे बीच रिश्ते अच्छे नहीं रहे है। लेकिन मैं हमेशा अपने फैंस के लिए ईमानदार हूं। आप कुछ नहीं समझते मुझे लेकिन मैंने चार लोगों को हराया है। मैंने मोबाइल देखा तो मुझे लगा मुझे बधाई दी होगी। लेकिन वहां बहुत ही उल्टा उल्टा था। सभी ने टीएलसी के बारे में लिखा था। मुझे तुम्हें प्रूफ नहीं करना है। मैंने पूरे विमेंस डिवीजन को बदल दिया है। मिक्की जेम्स आ चुकी है। मिक्की: तुम मुझे नहीं हरा सकती हो। तुमने जो रॉ टॉक में कहा था वो फिर से कह दो। एलेक्सा: मैं तुम्हारी इज्जत करती हूं। लेकिन तुम्हें wwe ने कुछ नहीं दिया है। कुछ ही फैंस तुम्हारे है यहां पर। मिक्की: तुम मुझे नहीं जानती। मैं 6 बार की चैंपियन रही हूं। मैंने यहां बहुत लोगों के साथ बहुत कुछ किया है। तो रियल विमेन नहीं हो। या तो तुम कहो या फिर यहां से जाओ। यहां पर डरपोक के लिए जगह नहीं है। एलेक्सा: ठीक है मैं कह देती हू। तुम बुढ़ी हो चुकी हो। मिक्की ने इतने में किक एलेक्सा को मारकर रिंग के बाहर कर दिया है।
Oh, no, you didn't, @MickieJames...#RAW @AlexaBliss_WWE pic.twitter.com/0LHmWLInH0 — WWE Universe (@WWEUniverse) September 26, 2017
"I wasn't in that match last night...so you didn't beat ME!" - @MickieJames is confronting #RAW #WomensChampion @AlexaBliss_WWE! pic.twitter.com/jmyzUXo5Gy — WWE (@WWE) September 26, 2017
कर्ट हकिंस vs ब्रॉन स्ट्रोमैन कर्ट हकिंस रिंग में मौजूद है। उन्होंने अपना ना हारने का रिकॉर्ड तोड़ने की बात कही। स्ट्रोमैन आ चुके है। कर्ट हकिंस भाग गए है। लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने भाग कर उन्हें पकड़ लिया है। और उन्हें टेबल पर मार दिया है। इसके बाद स्ट्रोमैन ने उन्हें ले जाकर स्टेज पर दे मारा है। स्ट्रोमैन ने इसके बाद रिंग में आकर बोला की कल हारने के बाद अब मुझे जब तक अपनी टक्कर का नहीं मिलेगा मैं नहीं जाऊंगा। स्ट्रोमैन को टक्कर देने डीन एंब्रोज आ चुके है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। स्ट्रोमैन बुरी तरह डीन को मार रहे है। अपना सारा गुस्सा वो डीन पर निकाल रहे है। डीन स्ट्रोमैन को मार रहे है लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड रहा है। रिंग के बाहर बैरीकेट में स्ट्रोमैन ने डीन को मार दिया है। एंब्रोज ने उठकर ब्रॉन को पोस्ट पर मार दिया है। डीन ने सुसाइड डाइव मार दी है लेकिन स्ट्रोमैन ने उन्हें पकड़ लिया है। डीन ने डीडीटी मार दिया है। रिंग के अंदर डीन ने स्ट्रोमैन को मारने की बहुत कोशिश की लेकिन स्ट्रोमैन ने अंत में पावरस्लैम मारकर ये मैच जीत लिया है।
A sign of LIFE for @TheDeanAmbrose! Can he do this?! #RAW pic.twitter.com/i2FXTE7KGM — WWE Universe (@WWEUniverse) September 26, 2017
Why would you do this, @TheDeanAmbrose? Why? #RAW pic.twitter.com/WRRTnWhviM — WWE Universe (@WWEUniverse) September 26, 2017
ALL of @BraunStrowman's frustrations are being taken out on one half of the #RAW #TagTeamChampions @TheDeanAmbrose right about now... pic.twitter.com/9gcVj0Wj4X — WWE (@WWE) September 26, 2017
Looks like @TheCurtHawkins found his opponent...in The #MonsterAmongMen @BraunStrowman! #RAW pic.twitter.com/uD170sv3hy — WWE (@WWE) September 26, 2017
सैमसन vs अपोलो क्रूज इलियास सैमसन रिंग में मौजूद है। वो गाना गा रहे है। लेकिन अपोलो क्रूज आ गए है । दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। क्रूज ने दो ड्राप किक और एक क्लोजलाइन सैमसन को मार दिया है। क्रूज ने एल्बो मारकर सैमसन को नीचे गिरा दिया है। रिंग के बाहर सैमसन ने टाइटस के पांव में मार दी है। रिंग के अंदर जाकर सैमसन ने मौका देखकर अपोलो को अपना मूव मारकर ये मैच जीत लिया है। टाइटस ने अंदर आकर सैमसन को मारना शुरू कर दिया है। लेकिन सैमसन भाग गए है।
The athleticism is ON DISPLAY courtesy of @ApolloCrews! #RAW pic.twitter.com/dqR5egQF9J — WWE Universe (@WWEUniverse) September 26, 2017
Another win over @ApolloCrews tonight for @IAmEliasWWE...and the legend GROWS! #RAW pic.twitter.com/x14Vuh7P21 — WWE (@WWE) September 26, 2017
मैट हार्डी, जेसन जॉर्डन vs बो डलास कर्टिस एक्सल मैट हार्डी और जैफ हार्डी आ चुके है। जेसन जॉर्डन भी पहुंच चुके है। बो डलास और कर्टिस एक्सल पहले से मौजूद है। बो डलास और मैट के बीच मैच शुरू हो चुका है। जेसन ने शुरू से ही डलास को पीटना शुरू कर दिया है। दो शानदार सुपलैक्स भी मार दिए है। मैट हार्डी ने आकर एल्बो से एक्सल पर हमला कर दिया है। मैट ने डलास को डीडीटी मार दिया है और जेसन ने ड्राप किक मारकर नीचे फेंक दिया है। कर्टिस ने अब जेसन पर हमला कर दिया है। जेसन टैग नहीं दे पा रहे है। जेसन ने अंत में मैट को टैग दे दिया है। मैट ने आते ही डलास को मूव मारकर कवर किया लेकिन किकआउट कर लिया है। फिर से मैट ने एल्बो औऱ नैक ब्रेकर मार दिया है। कर्टिस बीच में आ गए है। लेकिन जेसन ने आकर उन्हें अपना मूव मार दिया है। और इसके बाद मैट ने अपना मूव डलास को मारकर ये मैच जीत लिया है।
A DELIGHTFUL victory for the team of @MATTHARDYBRAND and @JasonJordanJJ to kick off #RAW! @JEFFHARDYBRAND loves it, too! pic.twitter.com/IWRJdDQy28 — WWE (@WWE) September 26, 2017
Put your KNEES into it! Right, #Miztourage?!#RAW @TheBoDallas @RealCurtisAxel pic.twitter.com/cUh8TorDWJ — WWE Universe (@WWEUniverse) September 26, 2017
Only @MATTHARDYBRAND knows how to make a leg drop even more WONDERFUL! #RAW pic.twitter.com/2PN37QUjxI — WWE (@WWE) September 26, 2017
द मिज का सैगमेंट द मिज रिंग में पहुंच चुके है। मिज: मिज टीवी में आपका स्वागत है। जीत के बाद आज की रात सैलिब्रेशन की है। मैंने अपने बच्चे के फ्यूचर के बारे में अपनी बीवी से बात की। मैं कर्ट एंगल के बेटे के बेटे के तरह उसे डरकोप नहीं बनाना चाहता हूं। मैं अपने गेस्ट रोमन रेंस का स्वागत करता हूं। स्वागत करिए रोमन रेंस का। रोमन रेंस आ चुके है। मिज: आपका हो गया। रोमन आपका स्वागत है। रोमन: नहीं मुझे सब पसंद है मिज: क्या साल रहा है। रैसलमेनिया में अंडरटेकर को हराकर रिटायर किया। कल सीना को हराया। कैसा लग रहा है। रोमन: मैं जॉन सीना की इज्जत करता हूं। इसके बाद मिज ने रोमन रेंस को जमकर खरी खोटी सुना दी है। उन्होंने अपनी तारीफ की। और रोमन को रैसलिंग के मामले में कमजोर बता दिया है। रोमन रेंस ने फाइट करने के लिए कह दिया है। लेकिन मिज चले गए है। कर्ट एंगल आ चुके है। उन्होंने रोमन रेंस और रोमन रेंस के बीच मैच का एलान कर दिया है।
"Do you know what would happen if The #Miztourage faced #TheShield?" - @mikethemiz@WWERomanReigns is amused... #RAW pic.twitter.com/NDAgX1bl6j — WWE (@WWE) September 26, 2017
#TheBigDog @WWERomanReigns claims he respects @JohnCena now, but @mikethemiz wants to talk about himself instead... #RAW #MizTV pic.twitter.com/M9c5t8fL0q — WWE Universe (@WWEUniverse) September 26, 2017
नमस्कार रॉ की लाइव कमेंट्री में आपका बहुत बहुत स्वागत है। नो मर्सी पीपीवी के रिजल्ट्स को देखा जाए, तो उसके बाद इस चीज की उम्मीद की जा सकती है कि आज होने वाली रॉ कितनी ज्यादा धमाकेदार होने वाली है। जॉन सीना को हराने के बाद रोमन रेंस की नजर उनके नई प्रतिद्वंदी पर होगी। इसके अलावा जिस तरह से नो मर्सी में अपने टाइटल को डिफेंड करने के बाद एलेक्सा ब्लिस ने मिकी जेम्स के ऊपर निशाना साधा था, उसको देखते हुए कल रॉ में इन दोनों के बीच मैच देखने को भी मिल सकता है। हालांकि इस हफ्ते फैंस की सबसे ज्यादा नजर होगी कि ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हारने के बाद अब ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए अब आगे क्या?
TONIGHT @mikethemiz will host @WWERomanReigns on #MizTV to kick off #RAW! #WWENoMercy! pic.twitter.com/NuO8JpVB8i — WWE (@WWE) September 25, 2017