जॉन सीना Vs केन (नो डिसक्वालिफिकेशन मैच)
जॉन सीना का शानदार म्यूजिक बजा और उनकी एंट्री से पूरे एरिना में जोश आ गया है। काफी जोश के साथ सीना ने रिंग में एंट्री की है। अब बिग रेड मशीन केन का म्यूजिक बजा और वो रिंग में आ रहे हैं। दोनों सुपरस्टार्स रिंग में मौजूद है। केन ने सीना पर अटैक कर दिया है। सीना को केन ने बिग बूट मारकर गिरा दिया है। दोनों सुपरस्टार्स अब रिंग के बाहर है। बैरीकेड पर सीना को केन ने फेंका उसके बाद सीना को रिंग के अंदर लेकर आए। केन ने रनिंग एल्बो मारके कवर किया, किक उट हो गए। सीना को केन ने अपने नेक लॉक में पकड़ लिया है। सीना ने खुद का बचाव किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। सीना रिंग के बाहर है और केन उनकी पिटाई कर रहे हैं। केन ने सीना को स्टील स्टेप्स पर धक्का दिया।
ये मैच अब क्राउड के बीच में चला गया है। सीना ने पहले बैरीकेड से केन को मारा लेकिन तुरंत केन ने सीना को उसी के ऊपर सुपलेक्स मार दिया। अब दोनों फिर से रिंग में पहुंच गए हैं। केन ने टर्न बक्ल निकाल लिया है लेकिन सीना रिंग में अंटरटेकर के स्टाइल में उठे और केन पर अटैक किया। सीना ने टर्नबकल पर केन को फेंका उसके बाद फिर से टेकर की वकल करते हुए चोकस्लैम मारा और कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। सीना रिंग के नीचे से टेबर खोल रहे हैं। सीना ने रिंग में टेबर खोल दिया है और केन उठ चुके हैं। सीना पर केन ने काउंटर किया और अब टेबल को रिंग के कॉर्नर पर अटका दिया है। ये क्या केन ने सीना को टेबल पर फेंक दिया है केन ने कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। केन अब टेबल लेकर रिंग में आए हैं। केन चोकस्लेम के लिए तैयार है लेकिन सीना ने केन को एए मारकर जीत दर्ज की। सीना के लिए रैसलमेनिया से पहले ये बड़ी जीत है। सीना की जीत से फैंस खुश है। सीना ने माइक पकड़ लिया है। सीना- कोई बिजली नहीं चमकी, कोई घंटी नहीं बजी, अंडरटेकर नहीं आया। तुम कहां हो टेकर। फैंस टेकर चैंट कर रहे हैं। मुझे पता है कि तुम डरपोक हो। चुप्पी कोई जवाब नहीं होता है, हां बोलो या ना करो। मैं ना के साथ भी खुश हूं क्योंकि मैं एक फैन के तौर पर भी रैसलमेनिया में जा सकता हूं। लेकिन तुम तो कुछ बोलो। कुछ तो करो टेकर क्योंकि उसके बाद सिर्फ एक हफ्ते का वक्त बचेगा । जिसमें तुम सब कुछ नहीं कर पाओगे। तुम मुझे नीचा दिखा रहे हो, फैंस को उदास करोगे। लेकिन मैं फिर भी तुम्हें अगले हफ्ते देख लूंगा। सीना अब चले गए हैं लेकिन जाते जाते वो फिर से अंडरटेकर की नकल करके गए। इसी के साथ रॉ का एपिसोड खत्म हुआ।
इलायस का सैगमेंट
इलायस रिंग में बैठे हैं और गिटारा बजा रहे हैं। इलायस- कुछ दिनों बाद रैसलमेनिया होने वाली है लेकिन मेरे पास कुछ नहीं है। लाइव इवेंट मे भी मुझे निराशा हाथ लगी। चलिए मैं आपको एक गाना सुनाता हूं। सब थोड़ी देर के लिए शांत बैठ जाए।
इलायस का गाना खत्म होते ही रायनो का म्यूजिक बज गया। रायनो और इलायस का मैच हो रहा है। रायनो अटैक कर रहे हैं लेकिन इलायस ने पलटवार किया। इलायस ने क्लोथलाइन मार दी है और अपना फिनिशिंग मूव लगाकर जीत दर्ज की।
ल्यूक गैलोज-कार्ल एंडरसन Vs मिजटूराज
ल्यूक और एंडरसन ने एंट्री की है। मिजटूराज की भी एंट्री हो गई है। कर्टिस एक्सेल मैच में पहले से पकड़ बनाने की कोशिश में है लेकिन एंडरसन पर डैलास और कर्टिस ने अटैक किया। डैलास ने रिंग के बाहर मारने के बाद एंडरसन पर कवर किया लेकिन किक आउट हो गए है। एंडरसन को मिजटूराज ने अपने मूव्स में फंसा लिया है। दोनों बारी बारी टैग करके अटैक कर रहे हैं। एंडरसन ने डैलास को स्वाइन बस्टर मार दिया है। गैलोज ने आते ही कर्टिस को क्लोथ लाइन मारी, उसके बाद बिग स्प्लेश मार दिया। दोनों ने अपना फिनिशिंग मूव लगाया लेकिन डैलास ने कर्टिस को बचा लिया। वहीं एंडरसन ने टॉप रोप से नेकब्रेकर मारा फिर दोनों ने मिलकर मैजिक किलर कर्टिस को मारकर जीत दर्ज की। विजेता-एंडरसन और गैलोज
कर्ट एंगल-रोंडा राउजी का सैगमेंट
कर्ट एंगल अपने दमदार म्यूजिक के साथ एंट्री कर रहे हैं। सिर्फ दो हफ्ते है रैसलमेनिया के लिए इसका मतलब है कि ट्रिपल एच और स्टेफनी के लिए कम वक्त बचा है। चलिए मैं अपनी पार्टनर को बुला लेता हूं। रोंडा राउजी रिंग में कदम रख रही हैं। कर्ट- रोंडा मैं जानता हूं कि रैसलमेनिया काफी बड़ा मंच है लेकिन तुम तैयार हो रैसलमेनिया के लिए क्योंकि तुमने काफी मेहनत की है। पहले एच-स्टेफनी बोल चुके हैं कि वो नियम को जानते हैं और वहीं नियमों को बनाते हैं। रोंडा- मैं जानती हूं सब कुछ वो बोलती ज्यादा हैं और रैसलमेनिया में उन्हें वहीं मिलेगा जो उन्हें मिलना चाहिएय़ ये क्या एब्सोल्यूश का म्यूजिक बज गया है। पेज-हैलो रोंडा मैं पेज हूं क्योंकि हमारी कोई मुलाकत नहीं हुई है। ये हमारा शो है और ये मेरा घर है। तुम हमारे साथ जुड़ सकती हो। तुम अगल कर्ट के साथ काम करती हो तो इसका मतलब तुम कंपनी से पंगा ले रही हो। तुम चौथी मेंबर बन सकती हो एब्सोल्यूश की। रोंडा- ऑफर के लिए धन्यवाद लेकिन मेरा जवाब ना है। पेज-हम लोग दोस्त बन सकते थे लेकिन अब हम दुश्मन है। रोंडा ने सोन्या डेविल और मैंडी रोज पर अटैक कर दिया है। दोनों को ढेरकर करके स्टेफनी को संदेश दिया है। रोंडा ने आर्म बार लगा दिया है लेकिन कर्ट ने उन्हें मना किया।
ब्रॉन स्ट्रोमैन Vs शेमस
ब्रॉन स्ट्रोमैन रिंग में मैच के लिए आगए है। अगर स्ट्रोमैन को उनका पार्टनर नहीं मिलता है तो रैसलमेनिया में स्ट्रोमैन को मैच नहीं दिया जाएगा। शेमस और सिजेरो आ गए हैं। द बार- स्ट्रोमैन, तुम हमेशा सुपरस्टार्स को मारते हो लेकिन तुम्हारे पास पार्टनर नहीं है। लेकिन जब तुम्हारा न्यूजिक बजता है तो फैंस डरते है। हम तुम्हारे लिए तैयार है। ब्रॉन- तुम दोनों बच्चे हो, मैं बता देता हूं कि मेरा पार्टनर कौन होगा। तुम रिंग में कदम रखों मैं बता देता हूं। शेमस ने स्ट्रोमैन पर अटैक किया लेकिन कोई असर नहीं हुआ। तभी स्ट्रोमैन ने बुरी तरह से शेमस को मारना शुरु कर दिया। शेमस कोशिश कर रहे हैं लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा है। सिजेरो बार बार शेसम की मदद कर रहे हैं। लेकिन स्ट्रोमैन ने पावरस्लैम मारकर जीत दर्ज की। विजेता-ब्रॉन स्ट्रोमैन
बैकस्टेज
साशा बैंक्स और बेली के बीच बात चीत हो रही थी। बैली ने बोला कि बैंक्स उन्हें हरा नहीं सकती हैं। उसके बाद साशा बैंक्स ने बुरी तरह से बैली पर अैटक कर दिया और लॉककर रुम में बेली को मारा।
असुका Vs जैमी फ्रॉर्स्ट
असुका की एंट्री हो गई हैं जबकि जैमी फ्रॉर्स्ट पहले से रिंग साइड पर है , असुका ने जबरदस्त किक मारके जीत दर्ज की। विजेता- असुका
द मिज टीवी सैगमेंट
मिज- आप सभी का स्वागत है लेकिन मैं कुछ निजी मामलों को सुलाझा लेता हूं। मिजटूराज तुम लोगों को कैसा लग रहा है। तुम खुश हो लेकिन मैं नहीं हूं। तुम लोगों ने मुझे हमेशा नीचा दिखाया है। जब भी नुझे जरुरत पड़ी तुम लोग कुछ नहीं कर पाए। बो डैलास- हमने सब कुछ किया लेकिन कभी सही नहीं हुआ। मिज-क्या किया, तुम मेरे बिना कुछ नहीं हो, मेरी वजह से तुम बने हो। सैथ रॉलिंस का म्यूजिक बज गया है। सैथ- मैं सच बोलू तो मैं मिज टीवी का फैन नहीं हूं। बेहद बकवास शो है ये। अब लगता है कि तुम लोगों के बीच कुछ दिक्कत आ गई है। लेकिन मुझे लग रहा है कि मिजटूराज को दबाया जा रहा है। तुम्हे लगता है कि मौका नहीं दिया गया क्योंकि मिज ही हमेशा अपना अपना काम दिखाता है। मिज- ये जानते है कि मैंने इनके लिए क्या किया है, मेरी वजह से ये दोनों आज सुपरस्टार बने है। बो डैलास- हां, हां , हां ठीक है। फिन बैलर आ गए है। फिन- दोस्त मैं भी तो इस शो का हिस्सा हूं, जैसा की सैथ ने बोला है शायद मैं भी यहीं बोलना चाहता हूं। मैंने सुना है कि डैलाने से तुम्हें लूजर बोला है। डैलास- मैंने लूजर नहीं बोला मैंने कहा था वो अकेले लड़ नहीं सकता । मिज- एक बार फिर से बोलना। मिज ने बो डैलास को चांटा मार दिया। मैं कुछ दिनों में सबसे बड़ा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने वाला हूं। माइक्लस , मिस्टर परफेक्ट , जैरिको बाकी सबसे। बो डैलास और कर्टिस एक्सेल काफी गुस्से में दिख रहे है। मिज अब मिजटूराज और सैथ-फिन के बीच में अटक गए है। लेकिन ये क्या मिजटूराज ने फिन और सैथ पर अटैक कर दिया है। मिज फिन बैलर को मारने जा रहे थे कि बैलर क्लब ने उनका बचाव किया। फिन ने रिंग में अटैक किया लेकिन सैथ के वार से बचकर मिज भाग गए। फिन और सैथ अब इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन की बेल्ट कतो देख रहे हैं। लेकिन तभी मिज ने अटैक की कोशिश की लेकिन फिन ने पलटवार किया जबकि सैथ को भी मारा।
सैंड्रिक एलेक्सजेंडर- मुस्तफा अली Vs ड्रू गुलैक और टीजेपी
सभी सुपरस्टार्स रिंग में मौजूद है, अली पर पहले जबरदस्त अटैक हुआ लेकिन सैंड्रिक को टैग मिल गया है। सैंड्रिक ने आते ही हाई फ्लाइ मूव मारे। अली को टैग मिल गया है लेकिन सैंड्रिक ने अपना मूव लगाया उसके बाद मुस्तफा रिंग के ऊपर से कुदे और जीत दर्ज की। विजेता- सैंड्रिक एलेक्सजेंडर- मुस्तफा अली
नाया जैक्स Vs मिकी जेम्स
नाया जैक्स ने एंट्री की है उसके बाद मिकी जेम्स पहुंच रही हैं। नाया जैक्स से मिकी डर रही है। जैक्स,मिकी पर अटैक कर रही है लेकिन जेम्स रिंग के बाहर भाग गई। जेम्स ने नाया जैक्स के पैरों को निशाना बनाया है। मिकी ने दो बार जैक्स को कवर किया लेकिन किक आउट हो गई हैं। लेकिन जैक्स ने मिकी पर समोआ ड्रॉप मारकर जीत दर्ज की। मैच के बाद ब्लिस ने अटैक किया लेकिन वो भाग गई। विजेता-नाया जैक्स
ब्रॉक लैसनर का सैगमेंट
ब्रॉक लैसनर का म्यूजिक बज गया है और वो पॉल हेमन के साथ रिंग में आ रहे हैं। पिछले हफ्ते लैसनर ने रोमन रेंस पर अटैक किया था। हेमन-लेडीज एंड जेंटलमैन मेरा नाम पॉल हेमन है और रैसलमेनिया के लिए कुछ दिन रहे गए है उससे पहले यूनिवर्सल चैंपियन लैसनर यहां पहुंच गए है। पिछले हफ्ते जो लैसनर ने किया वो क्या सही था या फिर लैसनर को वो काम करने पर मजबूर किया गया। चलिए बड़ी स्क्रीन पर पूरा हादसा देखते है। हेमन-कुछ लोग इसे ब्रेकिंग न्यूज बनाकर चला रहे हैं। लेकिन अभी लैसनर यहां है और आपको बता दे कि रोमन रेंस का सस्पेंशन खत्म हो गया है कभी भी रेंस आ सकते हैं। लेकिन आपको बता दू कि रेंस इस हफ्ते यहां नहीं है। उसकी वजह कोई और नहीं बल्कि सिर्फ ब्रॉक लैसनर है। रेंस को उनके परिपार ने बनाया , समोआन परिवार ने दश्कों तक रैसलिंग पर राज किया है लेकिन रेंस उनका नाम खराब कर रहा है। दो हफ्ते रैसलमेनिया के लिए रहे गए है लेकिन वो यहां नहीं है। इस हफ्ते ब्रॉक लैसनर इस रिंग में आए है लेकिन रेंस ने हिम्मत नहीं की है, लेकिन क्या रोमन रेंस इस बार आएंगे, अगर हिम्मत है तो इस बार रिंग में आए और लैसनर का सामना करे। ये क्या रोमन रेंस क्राउड के बीच में दिखे... लैसनर उनको देखकर हंस रहे है जबकि रेंस रिंग में आ रहे है उनके हाथ में चेयर है। लैसनर ने रिंग के बाहर आके रेंस पर अटैक किया। लेकिन रेंस ने पोल पर धक्का लैसनर को धक्का दे दिया। अब रेंस चेयर से लैसनर पर अठैक कर रहे है। लैसनर ने रेंस को सुपलेक्स दे दिया है। लैसनर ने स्टील स्टेप्स से रोमन रेंस को मार दिया है। रेंस अब रिंग के अंदर है और लैसनर के हाथों में चेयर है लेकिन स्टील स्टेप्स को उठा लिया और एक बार फिर से रेंस को मार पड़ी। रेंस की हालत खराब हो गई है। लैसनर अब चेयर से बुरी तरह रेंस पर वार कर रहे हैं। लैसनर ने रेंस को मार मार कर अधमरा कर दिया है। लैसनर रुकने का नाम नहीं ले रहे है और रेंस को स्टील स्टेप्स पर एफ5 मार दिया है।
हालांकि ब्रेक के बाद दिखाया गया कि रोमन रेंस खुद अपने पैरों पर चलकर बैकस्टेज जा रहे हैं।
नमस्कार, रॉ की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है, रैसलमेनिया में अब दो हफ्तों से भी कम का समय बाकी रह गया है और उससे पहले WWE ने साल के सबसे बड़े पीपीवी को बुक करने के लिए तमाम बड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। हालांकि फैंस को इंतजार तो जॉन सीना और अंडरटेकर के बीच मैच के ऑफिशियल होने का है। इस हफ्ते जॉन सीना और केन के बीच मैच होना है, तो साथ ही में पिछले हफ्ते ब्रॉक लैसनर के हाथों बुरी तरह से मार खाने के बाद रोमन रेंस इस हफ्ते रॉ में वापसी कर सकते हैं। सबका ध्यान इस बात पर भी होगा कि क्या उनके ऊपर लगा सस्पेंशन हटेगा क्या? डरटेकर ने तो जॉन सीना के चैलेंज का जवाब नहीं दिया, लेकिन अपने केफैब भाई केन ने आकर जरूर सीना को जबरदस्त चोकस्लैम दिया था। इस हफ्ते अब जॉन सीना और केन के बीच वन ऑऩ वन मैच देखने कोे मिलने वाला है। रोमन रेंस के लिए रॉ का पिछला हफ्ता बेहद ही निराशाजनक रहा था। ब्रॉक लैसनर ने रेंस की बेबसी का फायदा उठाते हुए उन्हें बुरी तरह से मारा था। यूनिवर्सल चैंपियन ने रेंस को मारते हुए उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया था। देखना होगा कि रेंस उस अटैक के बाद पूरी तरह से फिट हो पाएंगे या नहीं? इसके अलावा अगर रेंस वापस आते हैं तो यह भी देखना होगा कि वो किस तरह से पिछले हफ्ते हुई घटना पर रिएक्ट करते हैं?