WWE Raw रिजल्ट्स लाइव: 26 सितंबर 2016

नमस्कार, WWE रॉ को लेकर स्पोर्ट्सकीड़ा की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। क्लैश ऑफ चैंपियंस के बाद हो रही रॉ की पल-पल की अपडेट हम आप तक पहुंचाएंगे। WWE रॉ का पहला एक्सक्लूज़िव पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस कल इंडियानापोलिस में हुआ। कल क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में रोमन रेंस ने रूसेव को हराकर यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की जबकि टैग टीम चैंपियन, यूनिवर्सल चैंपियन, क्रूजरवेट चैंपियन, विमेंस चैंपियन अपना-अपना खिताब बचाने में कामयाब रहे। यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के बाद सैथ रॉलिंस को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। एरेना में बैठे फैंस ने तालियां बजाकर उनकी हौसलाफजाई की। एक अच्छा पीपीवी देने के बाद आज की रॉ बेहद खास हो सकती है, क्योंकि इसमें अगले पीपीवी के मद्देनजर कुछ बड़े फैसले लिए जाने की उम्मीद है। चैंपियनशिप हार के बाद रूसेव और लाना अब क्या करेंगे? सिजेरो और शेमस के बीच बैस्ट ऑफ 7 सीरीज अब 3-3 से बराबर है। कल ये मैच बिना नतीजे के खत्म हुआ। ऐसे में इसको लेकर कोई बड़ा फैसला लिए जाने की उम्मीद है। आपको बता दें कि इस सीरीज को जीतने वाले रैसलर को चैंपियनशिप तक पहुंचने का मौका मिलेगा। वहीं सबसे बड़ी बात ये है कि क्लैश ऑफ चैंपियंस में ट्रिपल एच के आने की उम्मीद थी, लेकिन वो टीवी पर नजर नहीं आए। हालांकि पीपीवी खत्म होने के बाद वो पार्किंग में जरुर नजर आए थे, जहां वो अपनी पत्नी स्टैफनी मैकमैहन को लेने आए थे। क्या आज हमें ट्रिपल एच देखने को मिलेंगे ? WWE ने आज ही रॉ के लिए 2 बड़े टाइटल मैचों का एलान किया है। एक टैग टीम मैच होगा, जबकि रूसेव को रोमन रेंस के खिलाफ रीमैच मिलेगा।

Ad

आज की मंडे नाइट रॉ सिनसिनाटी, ओहायो से हो रही है। रॉ शुरु होते ही रोमन रेंस की एंट्री रिंग में हो चुकी है। दर्शकों से रोमन रेंस को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। रूसेव पहले से ही रिंग में मौजूद हैं। ये मैच यूएस चैंपियनशिप के लिए रीमैच है।

दोनों ही स्टार्स ने संभलकर मैच की शुरुआत की। दोनों फ्लोर पर लेटकर एक दूसरे पर पकड़ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। रोमन रेंस का हाथ पीछे से मोड़ दिया है। लाना मैच को बाहर खड़े होकर देख रही हैं। दोनों ही स्टार्स को देखते हुए इस मैच की शुरुआत काफी सुस्त रही है। रूसेव ने रोमन रेंस को लगातार 2 जोरदार थप्पड़ जड़े। रोमन रेंस ने रूसेव को रोल पर पिन करने की कोशिश की, लेकिन रूसेव बच गए। अभी ब्रेक के आ गया है, ब्रेक के बाद रोमन रेंस औऱ रूसेव का मुकाबला जारी रहेगा। ब्रेक के बाद हम मंडे नाइट रॉ में रोमन और रूसेव का मैच के साथ आ चुके हैं। अभी तक रूसेव इस मैच में कंट्रोल में नजर आए हैं। रूसेव ने रोमन को कमर से पकड़ हुआ है औऱ रोमन दर्द से करहा रहे हैं। रोमन ने ग्रिप छुडाई लेकिन ये क्या रूसेव ने रोमन पर जबरदस्त ड्रॉप किक लगाई। रूसेव ने कवर करने की कोशिश की, लेकिन ने 2 के बाद किक आउट कर दिया। रूसेव ने रोमन के सिर पर लगातार वार करना शुरु कर दिया है। रोमन ने वापसी करते हुए रूसेव क्लोथलाइन दी। एक के बाद रोमन ने 2 और क्लोथलाइन दी। रोमन रेंस की मैच में वापसी हुई...रोमन ने सुपरमैन पंच मारने की कोशिश की, लेकिन रूसेव ने रोमन को बाहर फेंकने की कोशिश, लेकिन दोनों ही स्टार्स रिंग के बाहर जा गिरे।

रूसेव ने रोमन को उठाकर टॉप रोप पर रख दिया। रूसेव रोप के ऊपर से सुपलैक्स देने की कोशिश की,लेकिन रोमन ने रूसेव को सिर मारकर गिरा दिया। रोमन ने बुल्गेरियन ब्रूट पर शानदार समाओन ड्रॉप लगाया। दोनों ही रैसलरों ने एक दूसरे पर पंचों की बारिश की। रूसेव टॉप रॉप पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी रोमन ने पंच मारकर उन्हें बाहर कर दिया। रूसेव ने वापसी कर पिन करने की कोशिश एक बार फिर की, लेकिन किस्मत रूसेव का साथ नहीं दे रही है। स्पीयर की तैयारी कर रहे रोमन को रूसेव ने किक मारी और कवर किया...एक बार फिर से रोमन रेंस किक आउट कर गए। रूसेव को खुद पर भरोसा नहीं हो रहा है कि ये आखिर हो क्या रहा है। रोमन रेंस ने सुपरमैन पंच मारा, कवर करने की तैयारी में रोमन...लेकिन इस बार रुसेव ने किकआउट किया। लाना रोमन का ध्यान भटकाने की कोशिश में लगी हैं। रोमन रिंग के बाहर ले जाकर रूसेव को मार रहे हैं...रोमन रूसेव को मारते हुए दर्शकों के बीच ले गए हैं। फैंस जबरदस्त तरीके से चीयर कर रहे हैं...लेकिन इसी बीच रैफरी में डबल काउंट आउट कर दिया। आधिकारिक रूप से ये मैच खत्म हो गया है, लेकिन रोमन रुकने का नाम नहीं ले रहे। फैंसं दिस इज ऑसम के चैंट करने लग रहे हैं। रूसेव ने स्टील चेयर से रोमन पर जोरदार हमला किया। रिंग में स्टील चेयर लेकर पहुंचे रूसेव को रोमन रेंस ने स्पीयर दिया। रोमन रेंस अभी भी यूएस चैंपियन बने हुए हैं। रोमन चेयर लेकर रिंंग में पड़े हुए रूसेव के चारो तरफ घूम रहे है...ये क्या ! फैंस रोमन रेंस के लिए यस, यस, यस कर रहे हैं। रोमन ने चेयर से रूसेव पर हमला किया। लाना और रूसेव अब बैकस्टेज की ओर जाने लग रहे हैं।

अभी मिक फोली रिंग में है और वो कल क्लैश ऑफ चैंपियंस में सिजेरो और शेमस के बीच हुए मैच को लेकर कोई घोषणा करने वाले हैं।

मिक फोली कर रहे हैं कि सिजेरो और शेमस के बीच सीरीज ड्रॉ रही। मिक ने शेमस को रिंग में आने के लिए कहा...शेमस रिंग में पहुंच चुके हैं। सिजेरो को मज़ा बजा और वो भी रिंग में पहुंच गए हैं। क्या इन दोनों के बीच अभी मैच होगा ? सिजेरो और शेमस दोनों ही प्रोमो कर रहे हैं। सिजेरो ने कहा कि शेमस तुम एक मजाक हो। सिजेरो ने शेमस के बारे में कहा कि तुम्हे कल हुए मैच के बाद 4 लोग पकड़कर ले जा रहे थे और तुम अब फिर मैच लड़ना चाहते हो। मिक फोली ने दोनों को चुप कराया और एलान किया कि सिजेरो और शेमस दोनों टैग टीम बनाकर टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ेंगे।रिंग में न्ये डे का म्यूजिक बजा और वो रिंग में एंट्री कर रहे हैं। शेमस और सिजेरो बैकस्टेज जा रहे हैं और ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन की एंट्री हो चुकी है। अब टैग टीम चैंपियनशिप के लिए न्यू डे और द क्लब के बीच मैच होगा।

# न्ये डे Vs कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोज़

दोनों ही टीमों के बीच मैच शुरु हो चुका है..अभी रिंग में कार्ल एंडरसन और कोफी किंग्सटन लड़ रहे हैं। ल्यूक गैलोज़ ने कल के मैच की तरह रिंग के बाहर बिग ई पर हमला कर दिया। कार्ल ने भी रिंग के बाहर कोफी को ले जाकर जोरदार किक मारी। अब टैग ल्यूक को मिला और वो रिंग में कोफी की धुनाई कर रहे हैं। ल्यूक ने कोफी को चोक स्लैम दिया। द क्लब की टीम मैच में हावी नजर आ रही है। क्या न्यू डे अपना टाइटल डिफैंड कर पाएंगे ? ये ब्रेक के बाद पता चलेगा

ब्रेक के बाद हम लाइव कमेंट्री में वापिस लौट चुके हैं...ब्रेक के बाद भी कोफी का वही हाल है, कार्ल कोफी की रिंग में धुनाई कर रहे हैं। न्यू डे की टीम 400 दिन से टैग टीम बनी हुई है। कोफी ने बिग ई को टैग दिया...बिग ई ने आते ही कार्ल को बैली टू बेली दिया। बिग ई ने टर्नबकल के पास खड़े कार्ल को शॉल्डर फर्स्ट देने की कोशिश की, लेकिन कार्ल हट गए और वो रिंग पोस्ट से जाकर लगे। बिग ई ने कोफी को टैग देकर मिड नाइट आवर दिया, लेकिन गैलोज बीच में आ गए। ल्यूक ने कोफी को रिंग के बाहर खींचकर स्टील स्टेयर में दे मारा। कार्ल एंडरसन और ल्यूक ने बिग ई को पकड़कर अपना सिग्नेचर मूव दिया और कवर किया। लेकर बिग ई किक आउट कर बच गए। कोफी ने कार्ल को ट्रबल इन पैरेडाइज देकर मैच अपने नाम किया। टैग टीम चैंपियनशिप न्यू डे के पास ही रहेगी। न्यू डे रॉक्स...न्यू डे रॉक्स सिजेरो और शेमस बैकस्टेज आपस में बहस कर रहे हैं। मिक फोली अब बीच में आकर दोनों की समझा रहे हैं कि मैं तुम दोनों में भरोसा करता हूं और दोनों ने साबित किया है कि तुम शानदार हो। तुम दोनों मुझ पर भरोसा करो और दुनिया को दिखाई कि तुम दोनों कितने काबिल हो।

बेली का म्यूजिक बजा औऱ वो रिंग में आ चुकी हैं। बेली एना फिलीस नाम की किसी नौसिखिया रैसलर से लड़ रही हैं। ये क्या बेली, एना के खिलाफ संघर्ष कर रही हैं। इस बात के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता,लेकिन अभी फिलहाल यही देखने को मिल रहा है। अब बेली अपने रंग में लौटती हुई नजर आ रही हैं औऱ उन्हें एना पर कई वार किए और बैली टू बेली देकर मैच को आसानी से जीत लिया। बैकस्टेज अभी मिक फोली और स्टैफनी मैकमैहन आपस में बातें करते हुए नजर आ रहे हैं। मिक स्टैफनी को कल हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रैफरी के रोल के बारे में बता रहे हैं। स्टैफनी अपने पुराने रूप में आकर मिक फोली पर चिल्ला रही हैं कि मेन इवेंट का ध्यान रखनी तुम्हारी जिम्मदारी है, ना कि मेरी। स्टैफनी ने कहा कि तुम मुझ पर ऐसे आरोप कैसे लगा सकते हो ? तुम कभी मत भूलना कि तुम मेरे लिए काम करते हो- स्टैफनी

ब्रेक के बाद क्रूजरवेट डिवीजन का मैच होगा। # क्रूजरवेट डिवीजन मैच क्रूजवेट डिवीजन में अब टैग टीम मैच देखने को मिलेगा। रिच स्वॉन और सेड्रिक एलैक्जेंडर टैग टीम पार्टनर बने हैं। रिंग में ड्रू गूलैक और लिंडसे डोरैडो आ चुके हैं। आपको बता दें कि क्रूजरवेट डिवीजन में एक लिमिटेड वजन वाले स्टार्स ही हिस्सा ले सकते हैं। दोनों ही टीमों रिंग में जोर आजमाइश कर रही है और अच्छे-अच्छे मूव्स देखने को मिल रहे हैं। क्रूजरवेट डिवीजन के मैच में जीत रिच स्वॉन औऱ सेड्रिक एलैक्जेंडर के हाथ लगी।

# शेमस, सिजेरो Vs निक कप्लर और विलियम्स

कल तक एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे सिजेरो और शेमस आज टीम बनाकर एक साथ होंगे। दोनों ही स्टार्स का सामना किसी नई टैग टीम निक कप्लर और विलियम्स से हो रहा है। सिजेरो ने मैच में अपनी पकड़ बना ली है और अब शेमस विलिस विलियम्स की पिटाई कर रहे हैं। सिजेरो ने खुद को ही टैग दे दिया और अब वो विलियम्स की पिटाई कर रहे हैं। सिजेरो और शेमस ने अपने दोनों विरोधियों को चित्त कर दिया औऱ शेमस, सिजेरो की बड़ी ही आसान जीत हुई। शेमस,सिजेरो रिंग में खड़े होकर एक दूसरे को कुछ कहने लग रहे हैं।

बैकस्टेज क्रूजरवेट चैंपियन टीजे पर्किंस के इंटरव्यू के दौरान ब्रायन कैंड्रिक ने आकर खलल डाला और दोनों के बीच बहस हुई।

-सैश रॉलिंस का कल केविन ओवंस के साथ मैच हुआ था। सैथ के बारे में कहा जा रहा कि उन्हें डॉक्टरों ने लड़ने के लिए फिट नहीं घोषित नहीं किया है। क्या कल मैच के बाद मिले जबरदस्त स्टैंडिंग ओवेशन के बाद सैथ आज रिंग में दिखेंगे ? # शार्लेट का प्रोमो ब्रेक के बाद रॉ की विमेंस चैंपियन शार्लेट डैना ब्रूक के साथ रिंग में आ रही हैं। शार्लेट WWE इतिहास की सबसे महान महिला रैसलर बनती जा रही हैं। क्लैश ऑफ चैंपियंस में बेली, साशा के साथ हुए मैच में वो जीतीं थीं। शार्लेट प्रोमो करते हुए कर रही हैं, "मैंने क्लैश ऑफ चैंपियंस में अपना टाइटल डिफेंड किया और साबित किया कि मैं क्यों विमेंस डीविजन की क्वीन हूं। मैंने साबित किया कि मैं सबसे महान महिला रैसलर हूं। मैं ना ही साशा हूं और ना ही बेली। मैं WWE की मनी मेकर और फेस हूं"। साशा का म्यूजिक बजा़ और रिंग में आ गई हैं। साशा ने कहा, "ये मेरा टाइटल है, तुमने बेली को पिन किया था नाकि मुझे। मैं अपना रीमैच अभी चाहती हूं। फैंस ये सुनते ही यस, यस, यस चैंट करने लगे"। शार्लेट ने कहा कि वो टाइटल मैच के लिए तैयार हैं लेकिन अभी नहीं, अगले हफ्ते। साशा ने कहा शार्लेट को थप्पड मारा। साशा बैंक्स ने डैना को बैंक्स स्टेटमेंट दे लेकिन शार्लेट ने उन्हें किक मारी।

कल ही चोट की बाद बैकस्टेज नजर आए सैथ रॉलिंस, लेकिन क्या वो लड़ते हुए दिखेंग ? आज हो रही मंडे नाइट रॉ में क्रिस जैरिको अपना टॉक शो हाइलाइट रील लेकर आएंगे,जिसमें गेस्ट उनके बैस्ट फ्रैंड केविन ओवंस होंगे। केविन ने कल जैरिको की मदद से टाइटल डिफेंड किया था। सैथ रॉलिंस बैकस्टेज मिक फोली के साथ नजर आए। मिक फोली ने कहा कि तुम मेडिकली क्लीयर नहीं हो। मैं यहां बैठकर केविन ओवंस की बकवास नहीं सुनुंगा। अगले हफ्ते टीजे पर्किंस और ब्रायन कैड्रिक के बीच क्रूजरवेट चैंपियनशिप का रीमैच होगा।

WWE क्रूजरवेट चैंपियन टीजे पर्किंस का म्यूजिक बजा और उनकी एंटी हो रही है। फैंस ने अच्छे तरीके से उनका स्वागत किया। ये टीजे पर्किंस का डैब्यू किया।

टीजे पर्किंस का सामना टॉमी नीस के साथ होगा। टॉमी नीस चैंपियन टीजे की पिटाई कर रहे हैं। टीजे पर्किंस, टॉमी नीस के सामने बेबस नजर आ रहे हैं और मैच में सिर्फ नीस का ही दबदबा देखने को मिल रहा है। टीजे ने वापसी की, लेकिन ये कहा... फैंस सीएम पंक, सीएम पंक के चैंट करने लग गए हैं। नीस ने टीजे को टॉप रोप पर लटकाकर जबरदस्त किक मारी,लेकिन कवर करने पर टीजे ने किकआउट कर दिया। टीजे ने टॉनी को सबमिशन में ल़ॉक कर लिया और टॉमी ने टैपआउट कर दिया। WWE रॉ में पहले मैच में टीजे की जीत हुई।

# क्रिस जैरिको का हाइलाइट रील

एरिना में क्रिस जैरिको की एंट्री हो चुकी हैं, उनके सैथ केविन ओवंस होंगे। क्वायट, क्वायट, क्वायट....जैरिको ने अपने खास अंदाज में फैंस को चुप किया। क्रिस जैरिको जैसी एक्टिंग औऱ गिमिक शायद ही WWE में उनके अलावा कोई औऱ करता होगा, जैरिको का जवाब नहीं। सैथ रॉलिंस एक बार फिर से चोटिल हो गए हैं- क्रिस जैरिको क्रिस जैरिको ने केविन ओवंस को बुलाया और केविन ओवंस की रिंग में एंट्री हुई। क्या सैथ रॉलिंस भी रिंग में आएंगे ? कुछ ही पलों में इस बात की जानकारी मिल जाएगी। "कल रात तुमने WWE यूनिवर्स को बताया कि चैंपियन कैसा होना चाहिए, मुझे तुम पर गर्व है केविन"। केविन ओवंस कह रहे है, "मुझे ड्राफ्ट का नंबर 1 पिक होना चाहिए था। मैं खुद ही मेन इवेंट है, मैंने सैथ रॉलिंस को सिर्फ चैंपियनशिप ही नहीं हराई बल्कि उन्हें चोट पहुंचाई। यही सैथ रॉलिंस का कर्म है। सैथ रॉलिंस ने जॉन सीना, स्टिंग, फिन बैलर जैसे स्टार्स को चोटिल किया है। मैंने कल WWE के सबसे डेंजरस रैसलर को चोटिल किया"। सैथ रॉलिंस का म्यूजिक बजा औऱ वो रिंग की तरफ आने लगे। तभी सिक्योरिटी वालों ने उन्हें रोक लिया, मिक फोली भी आ गए। केविन सैथ को जाने के लिए कह रहे हैं। रिंग में एंजो अमोरे और बिग कैस की एंट्री हुई, दोनों अपना एंट्रेस प्रोमो कर रहे हैं। इन दोनों के आने की उम्मीद तो किसी ने भी नहीं की थी। सभी फैंस How you doin, How you doin चैंट करने लग रहे हैं। जैरिको ने अपनी लिस्ट में एंजो, कैस का नाम भी डाल लिया है। जैरिको ने कैस को कहा कि मैं अभी आकर तुम्हारे सिर पर बैठ जाउंगा। कैस के पूछने पर जैरिको ने मना कर दिया किया कि उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा। अब केविन ने कहा कि मैं तुम्हारे फेस पर पंच मारूंगा। कैस ने कहा कि वो मिक फोली से मिले हैं और उनका तुम दोनों के साथ आज ही मैच होगा। WWE रॉ के मेन इवेंट में क्रिस जैरिको, केविन ओवंस का सामना बिग कैस और एंजो से होगा। ये मैच ब्रेक के बाद शुरु होगा।

# मेन इवेंट- क्रिस जैरिको, केविन ओवंस Vs बिग कैस, एंजो

ब्रेक के बाद WWE रॉ के मेन इवेंट मैच में आपका स्वागत है। मैच की शुरुआत में क्रिस जैरिको और एंजो कैस एक दूसरे से लड़ रहे हैं। एंजो अमोरे ने ड्रॉप किक मारकर जैरिको को गिरा दिया। जैरिको ने केविन ओवंस को टैग दिया और वो अब रिंग में चुके हैं उनके सामने बिग कैस हैं। कैस, एंजो ने जैरिको और केविन को रिंग से बाहर कर दिया। कैस केविन को रिंग में लेकर गए, तभी जैरिको को टैग मिला लेकिन कैस ने दोनों ही स्टार्स को उठाकर पटक दिया। केविन ने कैस को रिंग के बाहर जाकर स्टील पोस्ट से मारा। ब्रेक के बाद मंडे नाइट रॉ का मेन इवेंट फिर से लौट आया है। एंजो क्रिस जैरिको को मार रहे हैं। एंजो ने टॉप रोप पर चढ़कर जैरिको को क्रॉस बॉडी दिया। केविन ओवंस की दखल की वजह से जैरिको ने एंजो को रोल कर पिन करने की कोशिश की, लेकिन एंजो ने टैप आउट कर दिया। अब रिंग में केविन ओवंस, एंजो की पिटाई कर रहे हैं। टैग मिलने के बाद जैरिको ने एंजो को वर्टिकल सुप्लैक्स दिया। एंजो ने टॉप रोप से चढ़कर जैरिको पर कूदे, तभी जैरिको ने मिड एयर में उनको ड्रॉप किक दी। टैग मिलने के बाद केविन ओवंस आकर एंजो की पिटाइ करने लगे और कवर करने की कोशिश की, लेकिन एंजो ने फिर से किक आउट कर दिया। टैग फिर से जैरिको को मिल गया, केविन, जैरिको दोनों ही स्टार्स टैग का अच्छे से इस्तेमाल कर रहे हैं और एंजो की धुनाई कर रहे हैं। एंजो लगातार पिटाई के बाद भी हार नहीं मान रहे। अब टैग कैस और केविन ओवंस को मिल गया है, कैस ने अपनी पावर ने जैरिको, ओवंस पर बढत बना ली। अब केविन, कैस पर कैननबॉल की तैयारी में लेकिन कैस ने बिग बूट दिया। जैरिको ने कैस को जोरदार थप्पड मारा। कैस, जैरिको दोनों ही रिंग के बाहर हैं। केविन ओवंस ने एंजो को पावर बॉम्ब दिया और मैच में केविन ओवंस और जैरिको की जीत हुई।

इस तरह से आज की मंडे नाइट रॉ का अंत हुआ। स्मैकडाउन लाइव की कमेंट्री के साथ हम आपको कल फिर मिलेंगे। आपको बता दें कि अगले हफ्ते होने वाली रॉ में साशा बैंक्स और शार्लेट के बीच विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच भी होगा।

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications