ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग का सैगमेंट ब्रॉक लैसनर ने शानदार अंदाज में एंट्री कर ली है। फैंस गोल्डबर्ग की चैंट कर रहे है। पॉल हेमेन: इस रैसलमेनिया में गोल्डबर्ग को यूनिवर्सल चैंपियनशिप से हाथ धोना पड़ेगा। ब्रॉक लैसनर इस टाइटल को अपने नाम करेंगे। गोल्डबर्ग तुम सुपरहीरो हो। तुम्हें मैं भी पसंद करता हूं। लेकिन मेरा क्लाइंट द बीस्ट है। रैसलमेनिया में वो तुम्हें इस लायक नहीं छोड़ेगा। क्योंकि इस बार तुम्हें सुपलैक्स सिटी से गुजरना पड़ेगा। आज आप गोल्डबर्ग का चैंट कर सकते है, क्योंकि रैसलमेनिया के बाद आप ये नहीं कर पाएंगे। लैसनर को स्पीयर से कोई डर नहीं है। गोल्डबर्ग का म्यूजिक बज गया है। बैकस्टेज से गोल्डबर्ग आ रहे है।स्टेज में वो एंट्री कर चुके है। गोल्डबर्ग: लोग यहां लैसनर को देखने नहीं आए है। वो फाइट देखने आए है। क्यों ना रैसलमेनिया से पहले यहां पर कुछ हो जाए। लैसनर इतने में गोल्डबर्ग को मारने दौड़े लेकिन गोल्डबर्ग ने लैसनर को स्पीयर मार दिया है। इसी के साथ रॉ का ये शानदार एपिसोड खत्म हुआ। ONE FINAL SPEAR for @BrockLesnar on the outside of the ring as @Goldberg heads to #WrestleMania defiantly! #RAW pic.twitter.com/uFAP4BkVKt — WWE (@WWE) March 28, 2017 "Why not we bring a little #WrestleMania to Philly?!" - #UniversalChampion @Goldberg to @BrockLesnar #RAW pic.twitter.com/G1XyMBwtgJ — WWE Universe (@WWEUniverse) March 28, 2017 "@Goldberg, you truly are THE MAN, but my client @BrockLesnar is THE BEAST!" - @HeymanHustle #RAW #WrestleMania pic.twitter.com/Ud0nnd6XjB — WWE (@WWE) March 28, 2017 The @Goldberg chants are raining down upon #TheBeast @BrockLesnar and his advocate @HeymanHustle on #RAW! pic.twitter.com/L6rAPipZeH — WWE Universe (@WWEUniverse) March 28, 2017 केविन ओवंस VS सैमी जेन दोनों रिंग में पहुंच चुके है। रिंग में आते ही सैमी ने केविन पर हमला कर दिया है। सैमी जेन के लिए ये मुकाबाल काफी महत्वपूर्ण है। केविन ओवंस पर सैमी काफी भारी पड़ रहे है। सैमी ने स्टील स्टेप्स में केविन को मारने की तैयारी कर ली है लेकिन केविन ने सैमी को ही स्टील स्टेप्स पर डीडीटी मार दिया है। रिंग के अंदर लाकर केविन ने सैमी को कवर किया लेकिन उन्होंने किक आउट कर लिया है। सैमी ने केविन को पकडकर रोप पर सुपलैक्स दे दिया है। केविन ने सैमी को जबरदस्त किक मार दी है। समोआ जो अब यहां आ गए है। उन्होंने कुर्सी उठा ली है। लेकिन ये क्या सैमी को बचाने जैरिको आ गए है। जैरिको ने समोआ के ऊपर पीछे से हमला कर दिया है। रिंग के ऊपर से ओवंस ने जैरिको को पंच मार दिया है। लेकिन सैमी ने पीछे से आकर रोल अप कर केविन ओवंस को हरा दिया है। केविन ओवंस को सैमी जेन ने हराया STILL ON #RAW! @iLikeSamiZayn rolls up @FightOwensFight after the altercation between @IAmJericho & @SamoaJoe on the outside! pic.twitter.com/tbigqgIwgA — WWE (@WWE) March 28, 2017 VINTAGE @iLikeSamiZayn! But have we seen this for the last time on #RAW? @FightOwensFight pic.twitter.com/Xpuc2HIkBn — WWE Universe (@WWEUniverse) March 28, 2017 Former #UniversalChampion @FightOwensFight has FULL CONTROL over @iLikeSamiZayn right now! Can Sami hold on to his career?! #RAW pic.twitter.com/GYArnbp77a — WWE Universe (@WWEUniverse) March 28, 2017 These are the types of things @iLikeSamiZayn is willing to do with his CAREER on the line! #RAW #NoDQMatch pic.twitter.com/6aoIQ9LIE2 — WWE Universe (@WWEUniverse) March 28, 2017 Can @iLikeSamiZayn keep his job? We're about to find out as he takes on @FightOensFight in a #NoDQMatch LIVE on #RAW! pic.twitter.com/qHsbz5HFRN — WWE (@WWE) March 28, 2017 एंजो, बिग कैश Vs ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन एंजो और बिग कैश रिंग में आ चुके है। गैलोज और कार्ल एंडरसन भी रिंग में पहुंच चुके है। लेकिन पीछे से सिजेरो और शेमस ने दोनों पर लैडर से हमला कर दिया है। सिजेरो और शेमस अब रिंग में आ चुके है। दोनों ने लैडर से बिग कैश को बुरी तरह मार दिया है। लेकिन बिग कैश ने भी पलटवार करते हुए सिजेरो ओर शेमस को गिरा दिया है। अब गैलोज और एंडरसन ने बिग कैश के ऊपर लैडर मार दी है। सिजेरो को भी इन्होंने रिंग के बाहर कर दिया है। एंजो भी कुछ नहीं कर पाए। उन्हें भी रोप वे के ऊपर से रिंग के बाहर फेंक दिया। इस मैच का नहीं निकला नतीजा Well, @LukeGallowsWWE & @KarlAndersonWWE have left @WWEAaLLday21 @BigCassWWE @WWECesaro & @WWESheamus OUT COLD with that ladder! #RAW pic.twitter.com/7mEiQfsFmm — WWE (@WWE) March 28, 2017 Here come your #RAW #TagTeamChampions @LukeGallowsWWE & @KarlAndersonWWE! pic.twitter.com/ygovllJUDA — WWE (@WWE) March 28, 2017 "We talkin' 'bout PRACTICE?" - @BigCassWWE doing his best @alleniverson for the Philadelphia crowd! #RAW @WWEAaLLday21 pic.twitter.com/Vxbu1LhcIu — WWE Universe (@WWEUniverse) March 28, 2017 रोमन रेंस का सैगमेंट रोमन रेंस आ चुके है। रोमन: 2015 में मैंने रॉयल रंबल जीता। उसके बाद में रैसलमेनिया में गया, वो भी दो बार। ये सबसे अच्छा पल था ये सोचना मेरे लिए गलता था। लेकिन ये साल मेरे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि अंडरटेकर से सामना होगा। मैं डैडमैन को हरा दूंगा। मुझे किसी की चिंता नहीं है। क्योंकि ये मेरा वक्त है। अब ये मेरा घर है। अंडरटेकर का म्यूजिक बज गया है। स्क्रीन पर टेकर की आवाज और पिक्चर आ रही है। टेकर का कहना है कि ये मेरा घर है, और मिट्टी दफनाते हुए कह रहे है कि रोमन ये तुम्हारा घर है। रैसलमेनिया तुम्हारी अंतिम होगी। मैंने तुम्हारा नाम इस कब्र में लिख दिया है। फिर से टेकक का म्यूजिक बज गया है। अंधेरा छा गया है। लेकिन जब लाइट आई तो ये क्या रोमन रेंस के पीछ अंडरटेकर खड़े है। टेकर: रैसलमेनिया मेें तुम रैस्ट इन पीस में जाओगे सीधे। रिंग में अब अंधेरा छा गया है। "...REST IN PEACE!" - #Undertaker #RAW pic.twitter.com/UjagmSSoSL — WWE Universe (@WWEUniverse) March 28, 2017 A BONE-CHILLING final message has been sent to @WWERomanReigns courtesy of The #Undertaker! #RAW pic.twitter.com/knQN5fxhai — WWE (@WWE) March 28, 2017 "The #UltimateThrillRide...will be your LAST RIDE!" - #Undertaker to @WWERomanReigns #RAW pic.twitter.com/mkwBGQe2GW — WWE (@WWE) March 28, 2017 "This sold-out arena? This is MY HOUSE NOW...because this is MY yard!" - @WWERomanReigns #RAW pic.twitter.com/TNmoigjipR — WWE (@WWE) March 28, 2017 नेविल Vs जैक गैलेहर नेविल ने एंट्री कर ली है। उनका मुकाबला करने जैक गैलेहर भी पहुंच चुके है। दोनों के बीच फाइट शुरू हो चुकी है। नेविल ने जबरदस्त सुपलैक्स जैक को मार दिया है। दोनो ंके बीच में जबरदस्त टक्कर हो गई है। दोनों में रिंग में बुरी तरह गिर गए है। गैलेहर ने अपनी छाता निकाल ली है। गैलेहर रोप वे के ऊपर से नेविल ने नेविल के ऊपर जंप मार दी है। लेकिन नेविल ने सुपरकिक जैक को मार दी है। रोप वे के ऊपर से नेविल ने सुपलैक्स जैक गैलेहर को दे दिया है। इसके बाद नेविल ने सबमिशन के जरिए ये मैच अपने नाम कर लिया है नेविल ने जैक गैलेहर को हराया The #RingsOfSaturn forces @GentlemanJackG to tap out as @WWENeville picks up a big victory heading toward #WrestleMania this Sunday! #RAW pic.twitter.com/ah2IN7gKLy — WWE (@WWE) March 28, 2017 Watch out for that lower body strength of @GentlemanJackG! #RAW #205Live pic.twitter.com/1g7io2893g — WWE Universe (@WWEUniverse) March 28, 2017 Get ready to show some RESPECT to #KingOfTheCruiserweights @WWENeville as he takes on @GentlemanJackG NEXT on #RAW! pic.twitter.com/lLjVbptmfO — WWE (@WWE) March 28, 2017 बैकस्टेज बैकस्टेज में एक बार फिर रोमन रेंस ने अंडरटेकर को रैसलमेनिया के लिए चेतावनी दी है। "I don't worry about mind games, and I don't believe in dead men..." - @WWERomanReigns #RAW pic.twitter.com/eWRlc56iFT — WWE Universe (@WWEUniverse) March 28, 2017 बिग शो का वन वे मैच बिग शो ने रिंग में एंट्री कर ली है। जिंदर महल भी रिंग में आ चुके है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। जिंदर महल ने शुरूआत में ही बिग शो को पंच मारने शुरू कर दिए है। लेकिन बिग शो ने जिंदर महल को बाहर कर एलिमिनेट कर दिया है। अब बिलेनो आ गए है। उन्हें भी बिग शो ने बाहर फेंक दिया है। अब शाइनिंग स्टार्स रिंग में आ चुके है। दोनों ने बिग शो पर अटैक कर दिया है। दोनों बिग शो को बाहर करने की कोशिश कर रहे है लेकिन बिग शो ने दोनों को बाहर कर दिया है। अब आर ट्रूथ, और उनके साथी भी रिंग में आ चुके है। रिंग में बाहर मौजूद सभी रैसलर्स ने मिलकर बिग शो को रिंग के बाहर फेंक दिया है। बिग शो एक बार फिर अंदर आ चुके है। बिग शो ने एक-एक कर सभी को चोकस्लैम मारने शुरू कर दिए है। बिग शो ने सभी को रिंग से बाहर फेंक दिया है। ये क्या ब्रॉन स्ट्रोमैन अब आ चुके है। स्ट्रोमैन: मैं अभी तुम्हें पटक सकता हूं। मैं वो ही करता हूं जो चाहता हूं। रैसलमेनिया का मैं इंतजार कर रहा हूं। "I do what I want, and that's why they're all going to have to wait until @WrestleMania!" - @BraunStrowman to @WWETheBigShow #RAW pic.twitter.com/SqnQAsf3lQ — WWE Universe (@WWEUniverse) March 28, 2017 Well, it took a sea of @WWE Superstars to finally eliminate @WWETheBigShow, but he's not done with them! #RAW pic.twitter.com/lbgIznJ0na — WWE Universe (@WWEUniverse) March 28, 2017 सैथ रॉलिंस का सैगमेंट फैंस का इंतजार खत्म हुआ। सैथ रॉलिंस ने रिंग में अपने ही अंदाज में एंट्री कर ली है। रिंग में पहले से दो चीयर लगी हुई है। सैथ अब रैसलमेनिया के पोस्टर की तरफ देख रहे है। अब सबके चहेते ट्रिपल एच का म्यूजिक बज गया है। और वो कॉन्ट्रैक्ट लेकर रिंग में पहुंच गए है। ट्रिपल एच: रिंग में आने से पहले मैं कुछ कहना चाहता हूं। तुम चीयर पर बैठे रहोगे। अगर तुमने मुझे मारने की कोशिश की तो रैसलमेनिया में तुम्हारी एंट्री बंद हो जाएगी। तुम अब कुर्सी पर बैठ जाओ। और मेरी बात सुनो। ठीक है तुम कुर्सी पर नहीं बैठोगे तो ठीक है ये मैच नहीं होगा। इतने में ट्रिपल एच जाने लगे लेकिन सैथ कुर्सी पर बैठ गए है। ट्रिपल: इस कॉन्ट्रैक्ट साइन करने का मतलब है रैसलमेनिया में तुम्हारे साथ मैं कुछ भी कर सकता हूं। तुम्हारे घुटने से लेकर तुम्हारे दर्द के लिए मैं कुछ नहीं कर पाऊंगा। मैं तुम्हें डिस्ट्राय कर दूंगा। तुमने इसमें साइन कर दिया तो फिर मैं तुम्हारे साथ कुछ भी कर सकता हूं। तुम्हारा करियर भी खत्म हो सकता है। सैथ: मैं करने के लिए तैयार हूं। ट्रिपल: तुम्हें अपनी फैमिली की चिंता नहीं है। तुम्हें सिर्फ यहां फैंस की चिंता है। तुम सिर्फ मेरी बातों से चिड़ जाते हो। मेरा एक अटैक और तुम्हारा करियर खत्म। खैर फिलहाल तुम इसमें साइन करो। क्योंकि रैसलमेनिया के बाद नजर नहीं आओगे। तुम्हारी फैमिली तुमसे दूर चले जाएगी। मैं जानता हूं दूसरी बार रैसलमेनिया में ना जाना क्या होता है। सैथ: ये ही लाइनें मैंने तीन साल पहले सुनी थी। मैं अपने आप से बहुत प्यार करता हूं। मुझे गर्व होता था जब मैं तुमसे नहीं मिला था। मुझे ये बिजनेस पसंद है। मैं ये सब गाड़ी, बंगले, रैसलमेनिया के लिए नहीं कर रहा हूं। रैसलमेनिया में मुझे कुछ नहीं होने वाला। मुझे पता है कि मैं क्या कर सकता हूं। तुमसे मिलने से पहले ही मुझे ये सब पता था। सैथ ने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। ट्रिपल एच ने एक बार फिर सैथ के घुटने में अटैक कर दिया है। लेकिन सैथ ने उन्हें किक मार दी है। सैथ अब पैडिग्री मारने की तैयारी कर रहे है लेकिन ट्रिपल एच ने उनके घुटने में फिर मार दी है। अब ट्रिपल एच ने सैथ को पैडिग्री देने की कोशिश की लेकिन सैथ ने उन्हें उठाकर रिंग से बाहर फेंक दिया है। ट्रिपल एच फिर रिंग में वापस आए लेकिन फिर सैथ ने उन पर हमला कर दिया। अब सैथ रॉलिंस और ट्रिपल एच का मुकाबला रैसलमेनिया के लिए पक्का हो गया है। #HoldHarmlessAgreement or not, #TheArchitect @WWERollins is determined to get revenge on #TheGame @TripleH at The #UltimateThrillRide! #RAW pic.twitter.com/etXEnMZNmb — WWE (@WWE) March 28, 2017 "I liked myself before I met you. I was proud of myself before I met you..." - @WWERollins to @TripleH #RAW pic.twitter.com/E4N3nfEhTF — WWE Universe (@WWEUniverse) March 28, 2017 "When you sign this document, it means that you give up all your rights!" - @TripleH to @WWERollins #RAW #WrestleMania pic.twitter.com/Kys2nZwhnI — WWE Universe (@WWEUniverse) March 28, 2017 "Well, there's 2 chairs out here, so @TripleH, let's get this done!" - @WWERollins #RAW pic.twitter.com/2zILMtR6GB — WWE (@WWE) March 28, 2017 ऑस्टिन एरिस Vs नोआम डार ऑस्टिन एरिस रिंग में आ रहे है। जबकि कमेंट्री बॉक्स में नेविल पहले से मौजूद है। अब एरिस के प्रतिद्ंदी नोआम डार रिंग में आ रहे है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। शुरूआत में ही एरिस ने ड्राफ किक डार मारकर रिंग से बाहर कर दिया है। डार दोबारा रिंग के अंदर आ चुके है। अब वो एरिस के ऊपर भारी पड़ रहे है। लेकिन एरिस ने क्लोथलाइन लगातार डार के ऊपर मारना शुरू कर दिए है। डार रिंग के बाहर चले गए है लेकिन एरिस रिंग के अंदर से उनके ऊपर कूद गए है। रिंग के अंदर एरिस अपने मूव की तैयारी कर रहे है लेकिन डार की गर्लफ्रैंड ने दखलअंदाजी कर दी है। एरिस ने जबरदस्त एल्बो से डार को नीचे गिरा दिया है। एरिस ने इसके बाद सबमिशन के जरिए ये मैच जीत लिया है। ऑस्टिन एरिस ने नोआम डार को हराया LAST CHANCERY forces @NoamDar to submit as @AustinAries picks up the win on the final #RAW before #WrestleMania! #205Live pic.twitter.com/GTjKMFs0PD — WWE (@WWE) March 28, 2017 You never know when @AustinAries can STRIKE like a #HeatSeekingMissile! #RAW #205Live @NoamDar pic.twitter.com/tq8o1EI3Aw — WWE Universe (@WWEUniverse) March 28, 2017 Now this is how you KICK off a match... #RAW #205Live @AustinAries pic.twitter.com/6CegG5sWpR — WWE Universe (@WWEUniverse) March 28, 2017 With #KingOfTheCruiserweights @WWENeville on commentary, @AustinAries is set for action LIVE on #RAW! pic.twitter.com/sdZbs6Budy — WWE Universe (@WWEUniverse) March 28, 2017 साशा बैंक्स, बेली Vs शार्लेट, नाया जैक्स साशा और शार्लेट रिंग के बीच में हैं। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। दोनों अपनी ताकत दिखा रही है। रिंग के बाहर साशा ने शार्लेट को जबरदस्त पंच मार दिया है। लेकिन शार्लेट ने नाया को टैग दे दिया है। साशा और बेली ने नाया को ड्राप किक मार दी है।नाया ने शार्लेट को टैग दे दिया है। शार्लेट अब बेली पर भारी पड़ रही है। बेली ने साशा को टैग दे दिया है। साशा रोप वे के ऊपर से शार्लेट के ऊपर कूदकर कवर किया लेकिन नाया ने आकर बचा लिया। नाया ने साशा को जबरदस्त पंच मारकर रिंग के बाहर कर दिया है। रिंग के अंदर नाया बेली की जमकर पिटाई कर रही है। शार्लेट और नाया दोनों साशा को टैग देना का मौका नहीं दे रही है। शार्लेट ने अपनी ताकर लगाकर साशा को बैक के सहारे पकड़ लिया है। लेकिन साशा ने शार्लेट को नाया जैक्स के ऊपर फेंक कर बेली को टैग दे दिया है। बेली अब रिंग में आकर दोनों पर जबरदस्त वार कर रही है। लेकिन शार्लेट ने नी से बेली के मुंह पर मार दिया है। बेली ने जबरदस्त सुपलैक्स शार्लेट को देकर कवर किया लेकिन उन्होंने किकआऊट कर लिया है। रिंग के बाहर साशा ने नाया को स्टील स्टेट में मार दिया है। रिंग के अंदर बेली ने अपना मूव शार्लेट को लगाकर ये मैच जीत लिया है। दोनों रिंग के अंदर सैलिब्रेट कर रही है। लेकिन पीछे से नाया ने आकर दोनों को किक मारकर गिरा दिया है। यहीं नही नाया ने शार्लेट को भी किक मारकर रिंग में गिरा दिया है। साशा बैंक्स, बेली ने जीता मैच TOUGH IT OUT, HUG IT OUT! @itsBayleyWWE drops @MsCharlotteWWE with the #BayleyToBelly to win it for her and @SashaBanksWWE! #RAW pic.twitter.com/Ra9LjH5wAp — WWE (@WWE) March 28, 2017 Double Dropkick by @itsBayleyWWE and @SashaBanksWWE? @NiaJaxWWE barely even FELT it! #RAW pic.twitter.com/7o3x8UdBik — WWE Universe (@WWEUniverse) March 28, 2017 #TheBoss @SashaBanksWWE and #RAW #WomensChampion @itsBayleyWWE are in TROUBLE thanks to @NiaJaxWWE & @MsCharlotteWWE! pic.twitter.com/WtgnRoZY5A — WWE Universe (@WWEUniverse) March 28, 2017 बेली का सैगमेंट बेली का शानदार म्यूजिक बज गया है। रिंग में एंट्री कर ली हैं बेली ने। बेली: आप सब तैयार है रैसलमेनिया के लिए। ये मेरे लिए खास दिन है। हर साल में घर से रैसलमेनिया देखती थी। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। क्योंकि मैं खुद यहां रहूंगी। मुझे अपना टाइटल डिफेंड करना है फैटल 4 वे में। ये क्या इतने में शार्लेट ने अपनी एंट्री कर ली है। शार्लेट: क्या तुम सच में रैसलमेनिया में चैंपियन बनूंगी ? मैंने दिसंबर में साशा को हराया था। लेकिन उसके बाद भी मेरा तुम लोग कुछ नहीं कर पाए। मैं अभी भी विमेंस चैंपियन हूं। साशा तो बड़ी चालक निकली। उसने तुम्हें जीता दिया। लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगी। रैसलमेनिया में तुम कुछ नहीं कर पाओगे। क्योंकि वहां कोई तुम्हारा दोस्त नहीं रहेगा। साशा दोस्ती पर भरोसा नहीं करती है। वो चैंपियनशिप पर भरोसा करती है। बेली तुम शीशे में देखो पहले। अब साशा ने एंट्री कर ली है। साशा: शार्लेट तुम्हारी ये पुरानी बातें है। तुम हर वक्त ये ही बोलती रहती हो। तुम्हें हमारी दोस्ती से क्या मतलब। बेली और मैं वैसे दोस्त है लेकिन बिजनेस अपनी जगह हैं। वहां ये सब नहीं होगा। नाया जैक्स ने अपने ही अंदाज में एंट्री कर ली है। नाया: तुम सब लोग सुन लो। इस ड्रामा को बंद करो। क्योंकि इस रैसलमेनिया में तुम सबको मैं एलिमिनेट करूंगी। और ये चैंपियनशिप मेरे नाम होगी। साशा ने शार्लेट पर अटैक कर दिया है। वहीं बेली ने भी नाया जैक्स पर अटैक कर दिया है। दोनों ने शार्लेट और नाया को पंजेस मारकर नीचे गिरा दिया है। "There are a few things LEGIT left about 'The Boss', but one of them isn't your friendship..." - @MsCharlotteWWE to @itsBayleyWWE #RAW pic.twitter.com/GOBeFj5yk8 — WWE Universe (@WWEUniverse) March 28, 2017 CHAOS breaks out as @MsCharlotteWWE and @NiaJaxWWE battle @SashaBanksWWE and @itsBayleyWWE UP NEXT on #RAW! pic.twitter.com/oxD9mYMdxf — WWE (@WWE) March 28, 2017 नमस्कार, WWE मंडे नाइट रॉ की लाइव कमेंट्री में आप सभी का स्वागत है। रैसलमेनिया को अब बस कुछ ही दिन बचे हुए है। ऐसे में ये रॉ का एपिसोड खास होगा। रॉलिंस को अगर रैसलमेनिया में ट्रिपल एच का सामना करना है, तो उन्हें होल्ड हार्मलैस एग्रीमेंट को साइन करना होगा। एक बार साइन करने के बाद रॉलिंस को मेनिया अगर कुछ भी होता है, तो WWE या फिर ट्रिपल एच का उससे कोई भी लेना देना नहीं होगा। एक तो इस हफ्ते हमें नया जनरल मैनेजर देखने को मिल सकता है, तो इसकी वजह से रैसलमेनिया के ऊपर से सारा ध्यान हट जाएगा। WWE को नया जनरल मैनेजर रैसलमेनिया के बाद ही लाना चाहिए। इससे वो पीपीवी के बाद लय भी हासिल कर सकते है और नए मैनेजर को उसका मोमेंट भी मिल जाएगा। पिछले हफ्ते जो हुआ, उससे फैंस को काफी मज़ा आया। इस हफ्ते टेकर का आना तय नहीं है, लेकिन इस हफ्ते वो नज़र आकर मेनिया के लिए स्ट्रॉंग उदाहरण पेश करना चाहेंगे। बेली को लगातार साशा बैंक्स और नाया जैक्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसी वजह से चैम्पियन को इस हफ्ते स्ट्रॉंग बुकिंग चाहिए होगी। जैरिको का प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन पिछले हफ्ते उन्हें केविन ओवंस से बीटिंग मिली और इस हफ्ते उन्हें वापसी करनी होगी। गोल्डबर्ग Vs ब्रॉक लैसनर के मैच का बिल्ड अप काफी लंबा रहा है और दो पार्ट टाइमर्स की स्टोरी को आगे बढ़ाना सबके लिए सरदर्द बना हुआ है। इस हफ्ते रॉ में लैसनर और गोल्डबर्ग एक ही रिंग में आमने सामने होंगे, इस बीच इन दोनों के बीच हाथापाई होती दिख सकती है। Sick. Stranded. Hobbled. But I'll be at #Raw tonight with a final decision. See ya soon Philly. — Seth Rollins (@WWERollins) March 27, 2017 .@BrockLesnar and @Goldberg will meet ONE FINAL TIME before #WrestleMania TONIGHT on #Raw, LIVE on @USA_Network! https://t.co/ytXBXOQmXO pic.twitter.com/1bOJjCeTNu — WWE (@WWE) March 27, 2017