केन vs फिन बैलर रॉ के जनरल मैनेजर ने फिन बैलर और केन के मैच को ऑफिशियल कर दिया। जॉर्डन को मारने के बाद अब केन रिंग को बैलर के ऊपर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। हालांकि बैलर इतनी आसानी से हार नहीं मानेंगे। केन ने चेयर से बैलर के ऊपर हमला कर दिया है और अब वो उन्हें बुरी तरह से मार रहे हैं। केन ने बैलर के गले में चेयर को फंसा दिया है औऱ वो उनके जंप लगाने की कोशिश कर रहे थे कि ब्रॉन स्ट्रोमैन गुस्से से रिंग में आ गए हैं। केन ने स्ट्रोमैन को चेयर से मारा, लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा, केन रिंग में डरे हुए नजर आए। अब स्ट्रोमैन रिंग में केन को मार रहे हैं और पिछले हफ्ते का बदला ले रहे हैं। स्ट्रोमैन ने केन को रिंग के अंदर स्टील स्टेप्स के ऊपर पावरस्लैम दिया। अब उन्होंने केन के गले में चेयर फंसाकर उनको स्टील स्टेप्स में दे मारा। स्ट्रोमैन ने उसी तरह केन को मारा, जिस तरह से पिछले हफ्ते केन ने उन्हें मारा था। स्ट्रोमैन ने एक बार फिर केन के गले में चेयर को फंसाकर स्टील स्टेप्स में दे मारा। केन काफी तकलीफ में नजर आ रहे हैं और वो क्राउड के बीच में से बाहर जाने की कोशिश कर रहे हैं। स्ट्रोमैन रिंग में खड़े होकर केन की बेबसी को देख रहे हैं। Oh how quickly the roles reversed... #RAW @KaneWWE @BraunStrowman pic.twitter.com/BxiOaaOEEN — WWE (@WWE) November 28, 2017 Now, THIS is what makes @BraunStrowman the MONSTER among men! #RAW @KaneWWE pic.twitter.com/xvrB1PIk6l — WWE (@WWE) November 28, 2017 जेसन जॉर्डन vs केन जेसन जॉर्डन और केन रिंग में आ गए हैं। मैच से पहले जॉर्डन ने अपनी फिटनेस के ऊपर अपडेट दिया। जॉर्डन ने केन के ऊपर शुरूआत में अच्छी पकड़ बनाई, लेकिन वो एक बार फिर रिंग के बाहर अपने घुटनेके बल गिरे। वो काफी दर्द में नजर आ रहे हैं। हालांकि जॉर्डन काउंट आउट के जरिए इस मैच को हार गए। मैच के बाद केन बुरी तरह से जॉर्डन को मार रहे हैं। केन लगातार जॉर्डन के घुटने के ऊपर हमला कर रहे हैं। फिन बैलर का म्यूजिक बज चुका है और वो रिंग की तरफ आ रहे हैं। Well look who's here...@FinnBalor is ready for a FIGHT against The #BigRedMachine @KaneWWE! #RAW pic.twitter.com/cZY8HZFNkV — WWE (@WWE) November 28, 2017 The match might be over, but @KaneWWE still wants to DESTROY @JasonJordanJJ! #RAW pic.twitter.com/yqgCYNJ7YA — WWE (@WWE) November 28, 2017 असुका vs डाना ब्रुक असुका ने कुछ ही सैकेंड्स में डैना ब्रुक को सबमिशन के जरिए हराया। मैच के बाद पेज, सोन्या डेविल और मैंडी रोज ने आकर असुका को घेर लिया है। हालांकि असुका ने खुद ही रिंग से बाहर जाना अच्छा समझा, पेज और असुका के बीच आगे कहानी देखने को मिल सकती है। THEY'RE BAAACCKKKKK...#RAW #Absolution @RealPaigeWWE @WWE_MandyRose @SonyaDevilleWWE @WWEAsuka pic.twitter.com/e8VKFrskrA — WWE (@WWE) November 28, 2017 ... and just like that, @WWEAsuka DEFEATS @DanaBrookeWWE! #RAW pic.twitter.com/no5XcMlKzq — WWE (@WWE) November 28, 2017 रोमन रेंस vs इलायस (आईसी चैंपियनशिप मैच) इलायस हमेशा की तरह रिंग में गाना गा रहे हैं और उनका साथ दे रहे हैं मिजटूराज। रोमन रेंस का म्यूजिक बजा, वो भी अब रिंग में आ गए हैं। रोमन रेंस और इलायस के बीच एक अच्छा मैच चल रहा है। इलायस रिंग में रेंस को कड़ी टक्कर दे रहे हैं, लेकिन बिग डॉग हार न मानते हुए शानदार तरीके से पलटवार कर रहे हैं। इस मैच में मिजटूराज भी दखल देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन रेंस अपने टाइटल को हारते हुए बचे। इलायस ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए रोमन रेंस को बैकफुट पर भेजा है। रेंस ने इस तरह के मैच की उम्मीद नहीं की होगी। रेंस ने वापसी करते हुए इलायस को सुपरमैन पंच दिया, लेकिन वो पिन करने में कामयाब नहीं हो पाए। रेंस ने इलायस को जबरदस्त स्पीयर देकर इस मैच को अपने नाम करते हुए पहली बार आईसी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। मैच के बाद जब रेंस बैकस्टेज जा रहे थे, तो जो ने पीछे से आकर उनको कोकिना क्लच दे दिया और रेंस की हालत खराब नजर आ रही है। जो काफा गुस्से में नजर आ रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि वो अब रेंस के अगले प्रतिद्वंदी होंगे। .@SamoaJoe comes out of NOWHERE!! #RAW @WWERomanReigns pic.twitter.com/MnMMXcnlyN — WWE (@WWE) November 28, 2017 All in a day's work... @WWERomanReigns is STILL your #ICChampion! #RAW #AndStill #ICTitle @IAmEliasWWE pic.twitter.com/8U3zuBQ8CI — WWE (@WWE) November 28, 2017 NEVER step in #TheBigDog's YARD!!! #RAW #ICTitle @RealCurtisAxel @WWERomanReigns pic.twitter.com/fKmXiFnv8l — WWE (@WWE) November 28, 2017 रिच स्वॉन vs अकीरा टोजावा vs नेओम डार vs आरिया डेवारी इस मैच के विजेता का सामना अगले हफ्ते होने वाले फैटल 4 वे मैच के विनर से होगा और उसके बाद ही एंजो अमोरो के क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए अगले प्रतिद्वंदी मिल पाएगा। यह एक शानदार मैच चल रहा है और क्राउड भी इस मैच में कुछ हद तक दिलचस्पी दिखा रहा है। डेवारी और डार मिलकर टोजावा को मार रहे हैं। हालांकि टोजावा ने वापसी की है और वो टॉप रोप पर थे, लेकिन डेवारी ने उन्हें रोका। हालांकि अंत में स्वॉन ने डार को अपना मूव लगाकर इस मैच को अपने नाम किया। अब दो हफ्ते बाद उनके पास क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बनने का मौका मिलेगा। Can YOU handle this?!? @GottaGetSwann is one step closer to a #Cruiserweight title opportunity! #RAW #205Live pic.twitter.com/30lxbCXpSF — WWE (@WWE) November 28, 2017 What must @real1 be thinking as he watches these four #Cruiserweights battle? #RAW #205Live @NoamDar @GottaGetSwann @TozawaAkira pic.twitter.com/JBTs6dC71P — WWE Universe (@WWEUniverse) November 28, 2017 ब्रे वायट vs मैट हार्डी मैट हार्डी और ब्रे वायट के बीच मैच की शुरूआत हो गई है। इन दोनों के बीच पहले भी ट्विटर पर वॉर देखने को मिली है। वायट इस मैच में दिखा रहे हैं कि वो क्या कर सकते हैं। मैट हार्डी रिंग में स्ट्रगल करते हुए नजर आ रहे हैं। मैट ने वापसी करने की कोशिश की, लेकिन वो उन्हें पिन करने में कामयाब नहीं हो पाए। ब्रे ने शानदार तरीके से अपना जलवा दिखाया और मैट हार्डी को सिस्टर एबीगेल देकर एक शानदार जीत दर्ज की। मैच को हारने के बाद मैट हार्डी और पूरा क्राउड डिलीट-डिलीट चैंट कर रहा है। Is @MATTHARDYBRAND headed for a breakdown? #RAW pic.twitter.com/4JPDDI2Gsx — WWE (@WWE) November 28, 2017 A #SisterAbigail is all she wrote as @WWEBrayWyatt bids goodnight to @MATTHARDYBRAND... #RAW pic.twitter.com/PgCbNH7KpD — WWE (@WWE) November 28, 2017 साशा बैंक्स, बेली और मिकी जेम्स vs पेज, सोन्या डेविल और मैंडी रोज साशा बैंक्स रिंग में आ गई हैं, लेकिन बेली और मिकी जेम्स बाहर नहीं आई। इसके बाद पेज, सोन्या डेविल और मैंडी रोज ने बाहर आकर बताया बैकस्टेज फुटेज दिखाई, जिसमें बेली औऱ जेम्स दर्द में नजर आ रही हैं। बैंक्स अब रिंग में अकेले ही खड़ी हैं, पेज और उनकी टीम ने उन्हें घेर लिया है। साशा ने तीनों को मारने की कोशिश की, लेकिन नंबर्स गेम उनके खिलाफ है। अब तीनों मिलकर बैंक्स को मार रही हैं। मैंडी रोज, सोन्या डेविल और पेज ने मिलकर साशा बैंक्स को रिंग में ध्वस्त कर दिया। .@SashaBanksWWE chose her side. #Absolution #RAW @RealPaigeWWE @WWE_MandyRose @SonyaDevilleWWE pic.twitter.com/uMpEJRbOnG — WWE (@WWE) November 28, 2017 "I was singlehandedly picked to delete the word "Diva" from the dictionary... I was the MATRIARCH of the @WWE evolution!" @RealPaigeWWE #RAW pic.twitter.com/4CXOaEfmKX — WWE (@WWE) November 28, 2017 समोआ जो vs टाइटल ओ नील टाइटस ओ नील और समोआ जो के बीच मैच की शुरूआत हो गई है। टाइटस ने जो के खिलाफ एक अच्छी फाइट दिखाई, लेकिन अंत में एक छोटे मैच में समोआ जो ने टाइटस को कोकिना क्लच में जकडडकर एक शानदार जीत दर्ज की। मैच के बाद जो ने अपोलो क्रूज को भी कोकिना क्लच देकर रिंग में ढेर कर दिया। .@SamoaJoe made an example out of @ApolloCrews and @TitusONeilWWE on #RAW... pic.twitter.com/mJ9b75krl5 — WWE (@WWE) November 28, 2017 .@TitusONeilWWE put up quite the fight, but he was no match for the #CoquinaClutch... #RAW @SamoaJoe @ApolloCrews pic.twitter.com/Oes35wJVOk — WWE (@WWE) November 28, 2017 सैथ रॉलिंस vs सिजेरो सैथ रॉलिंस रिंग में आ गए हैं और अब सिजेरो भी रिंग की तरफ आ रहे हैं। रॉलिंस और सिजेरो के बीच मैच की शुरूआत हो गई है। सिजेरो ने मैच में अपनी पकड़ बनाई हुई है और वो रॉलिंस को कोई भी मौका नहीं दे रहे हैं। आर्किटेक्ट रिंग में दर्द में नजर आ रहे हैं। सिजेरो उन्हें कॉर्नर तक ले गए हैं और वहां उनके ऊपर अटैक कर रहे हैं। रॉलिंस ने टॉप रोप से जंप लगाई, लेकिन सिजेरो ने उन्हें हवा में ही पकड़कर जबरदस्त मूव दे दिया। सिजेरो दो से तीन बार पिन करने के करीब आए, लेकिन रॉलिंस खुद को बचाने में कामयाब हो रहे हैं। रॉलिंस ने रोप के बीच में से सिजेरो के ऊपर एक शानदार मूव लगाया। रिंग में सिजेरो ने रॉलिंस को पिन करने की कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए। अब सिजेरो ने रॉलिंस को शार्पशूटर दे दिया है, लेकिन रॉलिंस ने रोप को पकडकर खुद को बचाया। अंत में रॉलिंस ने सिजेरो को एक अच्छा मूव लगाकर हराया। मैच के बाद रॉलिंस से पूछा गया कि क्या शील्ड अब अलग हो गई है? इसके जवाब में रॉलिंस ने कहा कि ऐसा नहीं होने वाला है और अगले हफ्ते हम अपना रीमैच मांगने वाले हैं, जिसके बाद शील्ड के तीनों मेंबर चैंपियन होंगे। "OH, HELL NO!" - @WWERollins' response to #TheShield breakup rumors#RAW pic.twitter.com/cfYZhZ2jbm — WWE (@WWE) November 28, 2017 A win is all he KNEE-ed as @WWERollins gets the better of #RAW #TagTeamChampion @WWECesaro! pic.twitter.com/KCV8GZ5jAs — WWE (@WWE) November 28, 2017 रोमन रेंस का सैगमेंट नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रोमन रेंस रॉ की शुरूआत कर रहे हैं और वो रिंग में आ गए हैं। क्राउड रेंस का नाम चैन्ट कर रहा है। रेंस: पिछला हफ्ता मेरे लिए काफी शानदार रहा। शील्ड एक साथ आई, हमने स्मैकडाउन को बुरी तरह हराया और उसके बाद रॉ में मैं आईसी चैंपियन बना। मिज के साथ हमने जो किया, उसके बाद वो काफी समय तक नजर नहीं आने वाले हैं। हालांकि मैं मिज की तरह नहीं हूं, मैं एक फाइटिंग चैंपियन हूं और मैं आईसी चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज करता हूं। मिज का म्यूजिक बजा और मिजटूराज बाहर आ गए हैं। मिजटूराज: तुम मिज के टाइटल के साथ घूम रहे हो। शील्ड ने हमारे साथ जो किया, इसके बाद हम तो नहीं लड़ सकते हैं। हालांकि रेंस आईसी चैंपियन के लिए तुम्हें चैलेंज करेंगे इलायस। "If you want THIS, all you have to do is step up and TAKE IT!" Challengers are WELCOME for @WWERomanReigns' #ICTitle! #RAW pic.twitter.com/gPU8KoHYAX — WWE (@WWE) November 28, 2017 Is there a new alliance brewing between @IAmEliasWWE, @RealCurtisAxel and @TheBoDallas? Certainly looks like it... #RAW @WWERomanReigns pic.twitter.com/vZJhCEkAqR — WWE (@WWE) November 28, 2017 नमस्कार रॉ की लाइव कमेंट्री में आपका बहुत बहुत स्वागत हैं। पिछले हफ्ते रोमन रेंस के आईसी चैंपियन बनने के बाद वो इस हफ्ते आईसी ओपन चैलेंज लेकर आ सकते हैं, जिसमें देखना दिलचस्प रहेगा कि कौन सा सुपरस्टार उन्हें इसके लिए चुनौती देता है। इसके अलावा शील्ड के दूसरे मेंबर सैथ रॉलिंस का मैच होगा सिजेरो के साथ। पेज ने NXT सुपरस्टार्स के साथ पिछले हफ्ते धमाकेदार वापसी की थीं और इस हफ्ते के लिए पेज, सोन्या डेविल और मैंडी रोज का मैच साशा बैंक्स, बेली और मिकी जेम्स के खिलाफ बुक किया गया है। इसके अलावा ब्रॉन स्ट्रोमैन भी केन से पिछले हफ्ते का बदला लेना चाहेंगे। After last week's dramatic changes in the #RAW landscape, what should we expect to see TONIGHT? @catherinekelley is here with the latest... pic.twitter.com/YJ9rIxNMVr — WWE (@WWE) November 27, 2017