WWE Raw रिजल्ट्स लाइव: 28 अगस्त 2017

एलेक्सा ब्लिस VS साशा बैंक्स(रॉ विमेंस चैंपियनशिप) दोनों सुपरस्टार रिंग में पहुंच चुकी है। शुरू में ही एलेक्सा ने साशा को रोल करने की कोशिश की। साशा ने टर्न बकल पर एलेक्सा को मार दिया है। एलेक्सा ब्लिस रिंग के बाहर चली गई है। रिंग के बाहर साशा ने एलेक्सा को बुरी तरह नीचे गिरा दिया है। एलेक्सा रिंग के अंदर काफी गुस्से में है। क्लोजलाइन बहुत अच्छा मार दिया है।टॉप रोप से एलेक्सा अब साशा के ऊपर कूदने की तैयारी में है लेकिन साशा ने उन्हें गिरा दिया है। एलेक्सा ने एल्बो मूव मारकर कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया है। टॉप रोप से एलेक्सा ने साशा को सुपलैक्स मार दिया है। साशा को एलेक्सा ने अपना शानदार मूव लगाकर ये मैच जीत लिया है। इसके बाद नाया जैक्स भी आ गई है। वो एलेक्सा के साथ सैलिब्रेशन कर रही है। लेकिन नाया ने उन्हें उठाकर अपना मूव मार दिया है।


गैलोज, एंडरसन VS रोमन रेंस और जॉन सीना

सीना ने गैलोज और एंडरसन दोनों को जबरदस्त पीटना शुरू कर दिया है। लेकिन पीछे से अब सीना पर गैलोज ने हमला कर दिया है। गैलोज ने सीना का सुपलैक्स मार दिया है। गैलोज और एंडरसन ने जॉन सीना को बारी बारी से मारना शुरू कर दिया है। अंत में सीना ने रोमन को टैग दे दिया है। रोमन रेंस ने दोनों सुपरस्टार को पंच मारकर गिरा दिया है। रोमन ने दोनों को सुपरमैन पंच मार दिया है। रोमन और सीना दोनों रिंग में आ चुके है। दोनों ने अपने अपने मूव्स दोनों को लगाकर ये मैच जीत लिया है। जॉन सीना अब रोमन रेंस के लिए ताली बजा रहे है।


जॉन सीना, रोमन रेंस का सैगमेंट

कर्ट एंगल फिर से रिंग में आ चुके है। कर्ट एंगल कह रहे है की पहली बार रोमन रेंस और जॉन सीना का मैच नो मर्सी में होगा। इसकी ऑफिशियल घोषणा कर दी गई है। कर्ट एंगल ने जॉन सीना को बुला लिया है। जॉन सीना आ चुके है। जॉन सीना- रैसलमेनिया जैसा मैच वाह मजा आ जाएगा। तभी मुझे रॉ में मजा आता है। मैं रोमन से इसलिए फाइट करना चाहता हूं क्योंकि मुझे पता है रोमन रेंस मुझसे फाइट नहीं कर सकता है। रोमन रेंस आ चुके है। रोमन रेंस: तुम्हें क्या लगता है मैं तुमसे डरता हूं। मुझे नहीं पता तुमने क्या किया है। लेकिन मैंने ऐसा किया है जो तुमने कभी नहीं किया। मैंने अंडरटेकर को रिटायरमेंट दिया है। तो तुम समझ सकते हो। जॉन सीना: लोग मुझे चीयर करते है लेकिन तुम्हारे साथ क्या होता है तुम्हें पता है। ध्यान से सुन लो। अंडरटेकर नहीं हूं मैं। मैं सबसे शानदार, खतरनाक सुपरस्टार हूं। क्योंकि मैं जो करता हूं जो चाहता हूं वो ही करता हूं। तो तुम सोच लो तुम्हें क्या करना है। रोमन रेंस: ये तुम्हें बू करते है क्योंकि तुम शक हो। तुम पार्ट टाइमर हो। तुम लेकिन मुझे झेल नहीं सकते हो। जॉन: रोमन रेंस मूर्ख है। तुम्हें बधाई की 5 साल तुमने यहां अच्छा काम किया क्योंकि मुझसे पल्ला नहीं पड़ा तुम्हारा। तुम मेरे सामने कुछ नहीं हो। रैसलमेनिया में 5 बार मेन इवेंट में लड़ चुका हूं। तुम जैसे नए सुपरस्टार मेरा कुछ नहीं कर सकते हो। तुम्हें लगता है तुमसे लड़ूंगा। तुम मुझे दोषी मानते हो। लेकिन मैं तुम्हें दोषी मानता हूं। क्योंकि तुम अभी भी जॉब कर रहे हो। जितना तुम फुलटाइम में कर रहे हो, मैं उतना पार्ट टाइम में करता हूं। दोनों ने साइन कर लिए है। रोमन ने टेबल फेंक दिया है। लेकिन इतने में गैलोज और एंडरसन आ गए है। कर्ट एंंगल ने गैलोज, एंडरसन VS रोमन रेंस और जॉन सीना के मैच का एलान कर दिया है।


एमा VS मिकी जेम्स

दोनों रिंग में पहुंच चुकी है और दोनोें के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। मिकी लगातार एमा पर भारी पड़ रही है। एमा को एक जबरदस्त नैक ब्रेकर मिकी ने दे दिया है। मिकी ने एमा को रोल करने की कोशिश की लेकिन वो खुद ही जाल में फंस गई। एमा ने मौका पाकर उल्टा एमा को रोल कर ये मैच जीत लिया है।


सैथ रॉलिंस, डीन एंब्रोज vs शेमस, सिजेरो

सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज रिंग में आ चुके है। शेमस और सिजेरो भी पहुंच चुके है। मैच शेमस और सैथ रॉलिंस के बीच है। शेमस और सैथ के बीच मैच शुरू हो चुका है। शेमस ने सैथ को क्लोजलाइन मारकर गिरा दिया है। सैथ अब सिजेरो के चेस्ट पर मार रहे है। सिजेरो ने टर्न बकल पर सैथ को मार दिया है। रिंग के बाहर सैथ ने सिजेरो को पंच मारकर अंदर ़़डाल दिया है लेकिन रिंग के अंदर सिजेरो ने बैक ब्रेकर सैथ को मार दिया है। सिजेरो ने सैथ को उठाकर नीचे गिरा दिया है। सिजेरो ने तीन क्लोजलाइन लगातार मार दिए है। सैथ ने जबरदस्त किक सिजेरो को मार दी है। रॉलिंस ने ब्लकबास्टर मार दिया है। लेकिन सिजेरो ने अपरकट मार दिया है। सैथ ने टॉप रोप से उठाकर सिजेरो को टर्न बकल पर मार दिया है। सैथ मूव मारने गए लेकिन शेमस ने ध्यान भटका दिया। रिंग के बाहर डीन अब शेमस को मारने लग गए है। रिंग के अंदर सिजेरो ने अपरकट मारकर रोल कर सैथ रॉलिंस को हरा दिया है। अब शेमस ने अपना मैच डीन के साथ करने का एलान कर दिया है। दोनों का मैच शुरू हो चुका है। डीन ने शेमस को रिंग के बाहर फेंक दिया है। डीन ने डीडीटी शेमस को मार दिया है। नैक ब्रेकर डीेन ने शेमस मारकर कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया है। टाप रोप से शेमस ने डीन को मूव मार दिया है। लेकिन डीन ने किकआउट कर लिया है। सिजेरो बाहर से आ गए है। सैथ ने उनका पांव खींचकर गिरा दिया है। सिजेरो रैफरी से उलझ गए है। मौके का फायदा उठाकर सैथ शेमस के ऊपर कूद गए है और रिंग के बाहर सिजेरो के ऊपर सुसाइड डाइव मार दी है। रिंग के अंदर डीन ने डर्डी डीड्स शेमस को देकर ये मैच अपने नाम कर लिया है।


ब्रॉक लैसनर का सैगमेंट

पॉल हेमेन और ब्रॉक लैसनर रिंग में आ चुके है। पॉल: हम आज ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए आए है। ब्रॉन स्ट्रोमैन इस चैंपियनशिप के लिए सबसे कमजोर प्रतिद्वंदी है। समरस्लैम दोनों के लिए अच्छी रात थी।ब्रॉन ने ब्रॉक को पॉवरस्लैम दिया लेकिन ब्रॉक ने वापस आकर सभी को हरा दिया और टाइटल जीत लिया। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पिछले हफ्ते कुछ ऐसा ही किया। आप सब फुटेज देख सकते है। नो मर्सी आने वाला है। वहां ब्रॉन को ये मौका मिला है ब्रॉक से लड़ने के लिए। लेकिन वहां कुछ ऐसा नहीं होगा। क्योकि वहां फिर से ब्रॉक का जलवा देखने को मिलेगा। ब्रॉक: क्योंकि मैं सुपलैक्स सिटी हूं।


एंजो अमोरे vs नेओम डार

एंंजो रिंग में आ चुके है। उऩ्होंने नेओम डार को बुलाया है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। डार ने एंजो को पंच मारकर गिरा दिया है। डार ने टर्न बकल पर एंजो को मार दिया है। एंजो पर डार काफी भारी पड़ रहे है। लेकिन अचानक एंजो ने अपना मूव नेओम डार को लगा दिया है और उन्होंने ये मैच जीत लिया है।


बैटल रॉयल मैच

फिन बैलर, बिग शो, हार्डी बॉयज जैसे सुपरस्टार रिंग में आ चुके है। सभी के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। बिग शो ने दो सुपरस्टार को शुरू में ही बाहर कर दिया है। अपोलो क्रूज भी बाहर हो चुके है। चार सुपरस्टार ने मिलकर बिग शो को बाहर कर दिया है। गैलोज भी एलिनिमेट हो चुके है। मैट हार्डी ने एंडरसन को भी बाहर कर दिया है। फिन बैलर ने सभी सुपरस्टार्स को पीटना शुरू कर दिया है। लेकिन ये क्या ब्रे वायट ने आकर फिन बैलर को एलिनिमेट कर दिया है। जेसन जॉर्डन ने बो डलास और एक्सिल को बाहर कर दिया है। इसके बाद उन्होंने एलियास सैमसम को भी बाहर कर दिया है। लेकिन ये क्या पीछे से आकर जैफ हार्डी ने जेसन जॉर्डन को बाहर कर दिया है। इसी के साथ उन्होंने बैटल रॉयल मैच जीत लिया है। और वो अब इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बन चुके है।


मिज का सैगमेंट

मिज अपने पार्टनर के साथ रिंग में मौजूद है। उनके बोलने से पहले कर्ट एंगल आ गए है। कर्ट एंगल: मिज समरस्लैम में कोई प्रतिद्वंदी नहीं था तुम्हारा लेकिन नो मर्सी में होगा। मिज: कर्ट एंगल पहले तो आप रिस्पेक्ट करना सीखिए। मैं इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हूं। और मेरे साथ ऐसा करना गलत है। कर्ट एंगल: बैटल रॉयल मैच होगा अभी। इसमें तुम शामिल हूं। और अगला प्रतिद्वंदी तुम्हारा वो ही होगा।


नमस्कार रॉ की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। समरस्लैम के बाद हुए रॉ के पहले एपिसोड में इस बात का एलान हुआ कि नो मर्सी पीपीवी में ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड करेंगे, लेकिन इस हफ्ते आने वाले पीपीवी के लिए औऱ भी बड़े एलान हो सकते हैं। समरस्लैम के बाद फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार इस चीज का था कि रोमन रेंस के लिए आगे क्या? पिछले हफ्ते उनका सामना जॉन सीना, समोआ जो और द मिज के बीच कंफ्रंटेशन देखने को मिला, लेकिन वो किस कहानी का हिस्सा होंगे। उम्मीद की जा सकती है कि इस हफ्ते इस राज पर से पर्दा उठ सकता है। इसके अलावा रॉ में जॉन सीना के रॉ में जाने के बाद उनके लिए आगे क्या होगा, उसके ऊपर पर भी सबकी नजरें होंगी। इस हफ्ते रॉ में विमेंस चैंपियनशिप के लिए साशा बैंक्स और एलेक्सा ब्लिस के बीच में मैच भी देखने को मिलने वाला है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications