बिग शो VS बिग कैस सबसे पहले एंजो रिंग में आए। उन्होंने बिग शो को बुलाया। इसके बाद इनका मुकाबला करने बिग कैस आ चुके है। बिग शो ने शुरू में ही बिग कैस पर अटैक कर दिया है। बिग शो ने उठाकर कैस को रिंग के बाहर फेंक दिया है। रिंग के अंदर शोल्डर अटैक से बिग शो ने कैस को नीचे गिरा दिया है। शो ने एक पावरस्लैम और एक सुपलैक्स कैस को मार दिया है। कैस ने किक मारकर बिग शो को नीचे गिरा दिया है। इसके बाद एंजो उनके मारने के लिए आए लेकिन कैस ने उन्हें भी किक मारकर गिरा दिया। रैफरी ने मैच रद्द कर दिया है। बाद में बिग शो ने एक नाकआउट पंच मारकर कैस को धरासाई कर दिया है। There aren't many Superstars who can reach high enough to hit a PERFECT #BigBoot on @WWETheBigShow, but @BigCassWWE did just that! #RAW pic.twitter.com/1ifO91F6S5 — WWE Universe (@WWEUniverse) August 1, 2017 Despite the DQ loss, @WWETheBigShow teaches @BigCassWWE a lesson after all in the form of a KNOCKOUT PUNCH! #RAW pic.twitter.com/p0X9Zn9eaD — WWE (@WWE) August 1, 2017 The @WWEUniverse is treated to a HUGE main event as @BigCassWWE clashes with @WWETheBigShow on #RAW, LIVE on @USA_Network! @real1 pic.twitter.com/PAL3V2coaW — WWE (@WWE) August 1, 2017 बेली VS नाया जैक्स दोनों रिंग में पहुंच चुकी है। शुरू में ही बेली नाया को ड्राप किक मारकर गिराने की कोशिश कर रही है लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। बेली ने नाया को एल्बो देकर रिंग के नीचे गिरा दिया है। रिंग के बाहर बैरीकेट में किक मारकर बेली ने नाया को गिरा दिया है। इतने में एलेक्सा ब्लिस ने अटैक कर दिया लेकिन बेली ने उऩ्हें एल्बो मारकर गिरा दिया है। पीछ से नाया आई लेकिन बेली ने उन्हें स्टील स्टेप पर मार दिया है। इसी के साथ काउंट़़डाउन के जरिए ये मैच बेली ने जीत लिया है। She needed to pull out all the stops, but @itsBayleyWWE SOMEHOW pulls out the victory over @NiaJaxWWE by count-out! #RAW pic.twitter.com/ilYDes6Vf9 — WWE (@WWE) August 1, 2017 Before she collides with @AlexaBliss_WWE at #SummerSlam, @itsBayleyWWE must battle the other half of #TeamRude @NiaJaxWWE on #RAW! pic.twitter.com/KNu7Tc44Nn — WWE (@WWE) August 1, 2017 Straight SAVAGE is @NiaJaxWWE mocking @itsBayleyWWE with the side ponytail... #RAW pic.twitter.com/7CPs0UPZjY — WWE Universe (@WWEUniverse) August 1, 2017 #RAW #WomensChampion @AlexaBliss_WWE and @NiaJaxWWE are out to get @itsBayleyWWE... pic.twitter.com/6oFH87stc7 — WWE Universe (@WWEUniverse) August 1, 2017 ट्रिपल थ्रैट मैच(रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, समोआ जो) रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो रिंग में आ चुके है। ब्रॉन ने शुरू में ही रोमन और समोआ जो पंच मारकर गिरा दिया है। रोमन को उठाकर उन्होंने रिंग के नीचे फेंक दिया है। ब्रॉन ने समोआ जो बैरीकेट पर मार दिया है। रिंग के इनसाइड में रोमन ने बैरीकेट में ब्रॉन को मार दिया है। इसके बाद रिंगसाइड में समोआ ने कोकिना क्लच ब्रॉन को लगा दिया है। रोमन को भी समोआ ने बैरीकेट में मार दिया है। रिंग के अंदर रोमन ने किक मारकर समोआ जो गिरा दिया है। रोमन सुपरमैन पंच मारने की तैयारी कर रहे लेकिन वो रिंग के बाहर चले गए है। लेकिन रोमन ने रिंग के बाहर ही सुपरमैन पंच मार दिया है। रोमन एक बार फिर ब्रॉन को स्पीयर मारने गए लेकिन ब्रॉन ने किक मार दी। ब्रॉन ने एक बार फिर दोनों को मारना शुरू कर दिया है। ब्रॉन ने रोमन को उठाकर रिंग के बाहर से अंदर फेंक दिया है। रिंग के अंदर ब्रॉन स्टील स्टेप ला गए है। लेकिन समोआ ने ब्रॉन को गिराकर रिंग के अंदर रोमन को कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया। समोआ ने कोकिना क्लच रोमन को लगाया लेकिन ब्रॉन ने बचा लिया। इसके बाद ब्रॉन ने समोआ को पावरस्लैम मारा लेकिन रोमन ने बचा लिया। ब्रॉन ने स्टील स्टेप उठा लिया है लेकिन रोमन ने सुपरसमैन पंच मारकर स्टील स्टेप से उन्हेंं नीचे गिरा दिया है। इसके बाद रोमन ने समोआ को स्पीयर मारकर ये मैच जीत लिया है। It's his yard, and @WWERomanReigns is showing @SamoaJoe exactly why right about now! #RAW #SummerSlam pic.twitter.com/AF7f4xNGuX — WWE Universe (@WWEUniverse) August 1, 2017 When it's @WWERomanReigns vs. @BraunStrowman vs. @SamoaJoe, there's NO TELLING where the action will end up... #RAW #SummerSlam pic.twitter.com/hpVO6WjQJN — WWE (@WWE) August 1, 2017 This can't be good... #RAW #SummerSlam @BraunStrowman pic.twitter.com/n4NqpVClYY — WWE Universe (@WWEUniverse) August 1, 2017 Consider the yard HELD DOWN as @WWERomanReigns SPEARS @SamoaJoe to secure the victory! #RAW #SummerSlam @BraunStrowman pic.twitter.com/qVmddxw6x0 — WWE (@WWE) August 1, 2017 ब्रे वायट सैगमेंट ब्रे वायट रिंग में आ चुके है। ब्रे वायट: मैं ब्रे वायट हूं आप मुझे सब जगह देख सकते है। और अब मैं बैलर क्लब को झटका दूंगा। फिन बैलर को अब दर्द महसूस होगा। कैसा लगा फिन बैलर को जब पिछले हफ्ते सिस्टर एबगिल मारा था। कैसा लगा। क्या कोई दिक्कत हुई। इतने में रिंग में अंधेरा छा गया है। और रिंग के बीच में फिन बैलर हाथ किनारे कर खड़े हुए है। जैसे ही ब्रे वायट ने उन्हें अपनी तरफ पलटने की कोशिश की तो बैलर ने उन्हें किक मार दी है। रिंग के बाहर बैलर ने ब्रे वायट को बैरीेकेट के बाहर उठाकर फेंक दिया है। Oh yes, there will be mind games...@FinnBalor IS HERE! #RAW pic.twitter.com/rCUupAHUd5 — WWE (@WWE) August 1, 2017 "You've been infected with the sickness of hope that makes you think that one day your life can be special..." - @WWEBrayWyatt #RAW pic.twitter.com/SxeYljdpSL — WWE Universe (@WWEUniverse) August 1, 2017 Did @FinnBalor just make @WWEBrayWyatt think twice about what he's gotten himself into? #RAW pic.twitter.com/yroSviOnMG — WWE Universe (@WWEUniverse) August 1, 2017 शेमस VS सैथ रॉलिंस बैकस्टेज में लड़ाई के बाद दोनों रिंग में पहुंच चुके है। शेमस के साथ सिजेरो भी है । मुकाबला शुरू हो चुका है। सैथ रॉलिंस ने शुरूआत में ही अपनी फुर्ती दिखाकर शेमस को बाहर ले जाकर बैरीकेट में मार दिया है। लेकिन शेमस ने वापसी करते हुए अपना मूव लगा दिया है। लेकिन सैथ ने किकआउट कर लिया है। शेमस ने सैथ को ले जाकर बैरीकेट में मार दिया है। रिंग के अंदर सैथ ने एक बार जबरदस्त तरीके से शेमस को टर्न बकल पर मारकर कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया है। सैथ रॉलिंस ने इसके बाद बाद एक किक शेमस को मारी और रोप वे के ऊपर से सिजेरो के ऊपर कूद गए है। इसके बाद वो रिंग में आ गए है। और मौका देखकर उन्होंने सबमिशन के जरिेए ये मैच अपने नाम कर लिया है। इसके बाद सिजेरो ने सैथ पर अटैक कर दिया है। दोनों ने इसके बाद सैथ रॉलिंस की पिटाई कर दी। सैथ को बचाने आए डीन एंब्रोज भी कुछ नहीं कर पाए। सिजेरो ने गुस्से में आकर उनके मुंंह पर पंच मारना शुरू करदिया है और अंत में दोनों ने अपना अपना मूव लगाकर दोनों को रिंग में धरासाई कर दिया है। The #LunaticFringe @TheDeanAmbrose thought he would be the EQUALIZER... Turns out he was just the NEUTRALIZER! #RAW @WWECesaro @WWESheamus pic.twitter.com/RH5mvWSvYn — WWE (@WWE) August 1, 2017 ? DISBELIEF on the faces of @WWECesaro and @WWESheamus as @WWERollins rolls up the #CelticWarrior for the victory! #RAW pic.twitter.com/Fr9OfYrewL — WWE (@WWE) August 1, 2017 The #CelticWarrior @WWESheamus is on a ROLL in this one... #RAW pic.twitter.com/Roz330Rqha — WWE Universe (@WWEUniverse) August 1, 2017 This sight pleases @WWECesaro and @WWESheamus... #RAW pic.twitter.com/XQ2BjY9Wrn — WWE Universe (@WWEUniverse) August 1, 2017 मिज टीवी का सैगमेंट द मिज अपनी पूरी टीम के साथ रिंग में पहुंच चुके है। मिज: मैं बता सकता हूं की मैं इस शहर से कितनी नफरत करता हूं। मिज टीवी में आपका स्वागत है। तो आज मेरे गेस्ट जेसन जॉर्डन का स्वागत करो जेसन जॉर्डन आ चुके है। मिज: कैसा लग रहा हैं तुम्हें पिछले दिनों से और कैसा लग रहा यहां जो तुम्हारे लिए बू कर रहे है। जेसन: तुम्हें तो इसका मतलब पता होगा। तुम्हारे साथ तो होता है। मिज: लोग बात कर रहे है की तुम्हें इतनी जल्दी मौका क्यों दे दिया गया है। जेेसन: मैं तुम्हारे करियर के बारे में बात करूं। मिज: मैं तुम्हें हमारे साथ ज्वाइन करने का मौका देता हूं। जेसन: मैं सही हूं एकदम। मिज: तुम हमें ठुकरा रहे हो। हम रैसलमेनिया में जा चुके है। और रैसलमेनिया का मतलब तो तुम्हें पता ही होगा। जेसन: तुम्हारा धन्यवाद मुझे मौका देने के लिए। जो भी मैंने पाया है वो मेरे लिए जरूरी था। मिज: तुम पागलों जैसी बात मत करो। सभी को पता है तुम्हारे पापा कौन है। सभी जानते है तुम्हारे पापा ने अच्छे दिनों में तुम्हे कभी नहीं ढूंढा। जब वो सफल था तब उन्होंने ऐसा नहीं किया। जेसन: मेरे बारे में कह सकते हो लेकिन कर्ट के बारे में नहीं। इतने में मिज जैसे ही पलट कर जेसन को मारने गए तो जेसन ने उन्हें उठाकर सुपलैक्स मार दिया है। साथ में बो डलास और कर्टिस एक्सल के ऊपर गिरा दिया है। जेसन अब रिंग से बाहर चले गए है। "Let me guide your career..."#ICChampion @mikethemiz is offering @JasonJordanJJ an opportunity to join the #Miztourage! #RAW #MizTV pic.twitter.com/RUWWTyIp6x — WWE Universe (@WWEUniverse) August 1, 2017 "I'd rather be chewed up and spit out than have any type of success because of someone like YOU!" - @JasonJordanJJ to @mikethemiz #RAW pic.twitter.com/9gvtqFZidW — WWE Universe (@WWEUniverse) August 1, 2017 Mess with a man's father? You're GOING to pay for it! #RAW @JasonJordanJJ pic.twitter.com/phktOfq2qG — WWE (@WWE) August 1, 2017 6 मैन टैग टीम मैच(क्रूजरवेट डिवीजन) अकीरा, एलेक्जेंडर और रिच स्वान ने इस पूरे मैच में टीजे पर्किंस और उऩके साथियों को कोई भी मौका नहीं दिया है। खासतौर पर तोजवा अकीरा ने। शोल्डर पर चोट के बावजूद भी रिंग के अंदर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। इसी के चलते उनकी टीम ने शानदार जीत हासिल की। A shoulder injury can't keep down @TozawaAkira as The #StaminaMonster REFUSES to quit in a #Cruiserweight #6ManTag! #RAW @TitusONeilWWE pic.twitter.com/5FhslklWHS — WWE (@WWE) August 1, 2017 Can you call this competition "friendly" between @GottaGetSwann and @MegaTJP?! #RAW #205Live pic.twitter.com/LlKztwdtUR — 205Live (@WWE205Live) August 1, 2017 Could this be a little preview of tomorrow night's #205Live main event? @TozawaAkira @AriyaDaivariWWE #RAW pic.twitter.com/7g5aCoBwim — WWE (@WWE) August 1, 2017 हार्डी बॉयज vs ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन चारों सुपरस्टार रिंग में पहुंच चुके है। मैट हार्डी और कार्ल एंडरसन के बीच मैच शुरू हो चुका है। मैट उन्हें कोई मौका नहीं दे रहे है। और लगातार उन्हें लॉक कर के रखा है। ल्यूक गैलोज आ चुके है और कार्ल एंडरसन नीचे पड़े हुए है। हार्डीज ने ल्यूक को भी रिंग के बाहर फेंक दिया है। रिंग के अंदर आकर अब गैलोज और एंडरसन भी भारी पड़ रहे है। मैट ने एंडरसन को टर्न बकल पर मार दिया है। मैट ने टॉप रोप से एल्बो मार दिया है। चारों आपस में भिड़ गए है। गैलोज ने मैट को किक मार दी है। और जैफ ने एंडरसन को रिंग के बाहर फेंक दिया है। लेकिन रिंग के अंदर हार्डी बॉयज ने ल्यूक गैलोज को मूव लगाकर ये मैच जीत लिया है। इसके बाद स्टेज पर हार्डी के ऊपर द रिवाइवल और ल्यूक, एंडरसन ने हमला कर दिया है। लेकिन हार्डी ने सभी को एक एक कर नीचे फेंक दिया है। The #HardyBoyz GET THE WIN as @JEFFHARDYBRAND and @MATTHARDYBRAND prove they have a LOT left in the tank! #RAW pic.twitter.com/7HQYuM91UG — WWE (@WWE) August 1, 2017 Time to take things up a notch! #RAW @MATTHARDYBRAND pic.twitter.com/gwtEyTLea9 — WWE Universe (@WWEUniverse) August 1, 2017 VINTAGE tandem offense by @MATTHARDYBRAND & @JEFFHARDYBRAND on #RAW! pic.twitter.com/DZJgm6g8EA — WWE Universe (@WWEUniverse) August 1, 2017 Things are getting OUT OF CONTROL in #RAW's tag team division as @DashWilderWWE and @KarlAndersonWWE are sent FLYING! pic.twitter.com/AmPonD5VOw — WWE Universe (@WWEUniverse) August 1, 2017 कर्ट एंगल का सैगमेंट कर्ट एंगल रिंग में आ चुके है। कर्ट: आप सभी का स्वागत है। समरस्लैम को देखते हुए मेरे पास काफी प्लैन है। बिग शो और बिग कैस का मुकाबला होगा। मिज टीवी में मेरा बेटा गेस्ट होगा। ट्रिपल थ्रैैट मैच भी होगा। आज के ही दिन मैंने ओलंपिक गोल्ड मैडल जीता था। आप सभी को याद है। कर्ट एंगल जाने लगते है लेकिन ब्रॉक लैसनर आ चुके है। पॉल हेमेन: मैं तुम्हारे सब प्लान जानता हूं। क्यों तुमने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच रख दिया। सिंगल मैच क्यों नहीं रखा। और जबकि ऐसों के साथ जो कुछ भी नहीं है। ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेंस, समोआ जो ये कुछ भी नहीं है। पता नहीं तुमने ऐसा क्यों किया। तुम्हारा प्लान जो भी हो, अगर समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियन लैसनर हार जाते है तो वो WWE छोड़ देंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं होगा। अंत में मुझे पता है की तीनों को हराकर ब्रॉक लैसनर ही चैंपियन बनेंगे। "If @BrockLesnar loses the #UniversalChampionship at @SummerSlam, he LEAVES @WWE!" - @HeymanHustle to @RealKurtAngle #RAW #SummerSlam pic.twitter.com/bLFFaDX6sV — WWE (@WWE) August 1, 2017 Why did @RealKurtAngle put #UniversalChampion @BrockLesnar in a #Fatal4Way match at @SummerSlam? @HeymanHustle wants ANSWERS! #RAW pic.twitter.com/7OLhFyAnNf — WWE Universe (@WWEUniverse) August 1, 2017 The #UniversalChampion @BrockLesnar IS IN THE BUILDING...along with his advocate @HeymanHustle! #RAW pic.twitter.com/79SxJoEwK0 — WWE (@WWE) August 1, 2017 नमस्कार, रॉ की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। इस हफ्ते की रॉ काफी खास होने वाली है। WWE रॉ को पिछली बार ज्यादा पंसद नहीं किया गया था लेकिन फैंस इस बार की रॉ को देखकर हैरान हो जाएंगे। इस बार यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर दस्तक देने वाले हैं, जबकि जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने पिछले हफ्ते एलान किया था कि रॉ के अगले एपिसोड में तीन दिग्गजों का मैच होगा। वहीं फिन बैलर और ब्रे वायट की माइंड गेम्स भी रेड ब्रांड के इस शो में देखने को मिल सकती है। टैग टीम में हार्डी और द रिवाइवल एक दूसरे से अपना बदला लेना पसंद करेंगे। From the LAST THROW AT THE JOE: The Reigning Defending Undisputed #UniversalChampion @BrockLesnar! pic.twitter.com/5Z64ho03Jd — Paul Heyman (@HeymanHustle) July 31, 2017 TONIGHT: @WWERomanReigns @BraunStrowman & @SamoaJoe COLLIDE in a #TripleThreat match with major @SummerSlam implications! #RAW pic.twitter.com/qQAKO8SK64 — WWE (@WWE) August 1, 2017