WWE Raw रिजल्ट्स लाइव: 31 अक्टूबर 2016

# रोमन रेंस Vs क्रिस जैरिको रॉ के मेन इवेंट मैच के लिए रिंग में क्रिस जैरिको एंट्री कर रहे हैं। जैरिको के साथ केविन ओवंस भी आ रहे हैं। रिंग में अब रोमन रेंस की एंट्री हो रही है। दोनों स्टार्स के बीच ये मैच यूएस चैंपियनशिप के लिए हो रहा है। जैरिको ने अपना स्कार्फ रोमन के मुंह पर फेंककर उन्हें मारना शुरु कर दिया। जैरिको रोमन रेंस को थप्पड़ मारने पर लगे हुए हैं। जैरिको ने टॉप रोप से रोमन पर क्रॉस बॉडी लगाई। रोमन ने वापसी करते हुए जैरिको को रिंग के बाहर फेंक दिया। केविन ओवंस ने रिंग के बाहर रोमन रेंस को स्टील पोस्ट पर दे मारा जैरिको रिंग के बाहर रोमन रेंस की पिटाई कर रहे हैं। जैरिको ने रोमन को रिंग के अंदर ले जाकर कवर करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। रोमन ने जैरिको को कई सारी क्लोथलाइन मारी। रोमन ने समाओन ड्रॉप लगाया, लेकिन जैरिको ने किक आउट कर दिया। जैरिको ने रोमन को वॉल ऑफ जैरिको में जकड़ने की कोशिश की, लेकिन बच गए। रोमन रेंस ने जैरिको को समाओ पावरबॉम्ब देकर कवर किया, लेकिन जैरिको ने किक आउट कर दिया है। रोमन ने जैरिको को सुपरमैन पंच मारा और उसके बाद स्पीयर दिया। रोमन कवर कर रहे थे, तभी केविन ओवंस ने उनपर अटैक कर दिया। केविन अब रोमन रेंस की पिटाई कर रहे हैं। ये क्या हुआ...आर्किटेक्ट सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस को बचाने के लिए आ गए हैं। रॉलिंस ने केविन ओवंस औऱ जैरिको की पिटाई की। अब सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस एक दूसरे को रिंग के कोनों पर खड़े होकर देख रहे हैं।


क्रिस जैरिको और केविन ओवंस बैकस्टेज में नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि वो यूएस चैंपियन बनेंगे। केविन ओवंस कह रहे हैं कि हम टाइटल को कनाडा ले जाकर कैनेडियन टाइटल बना देंगे।
# सिजेरो, शेमस Vs शाइनिंग स्टार्स

टैग टीम मैच के लिए शेमस और सिजेरो एंट्री कर चुके हैं। अब शाइनिंग स्टार्स के प्रीमो और एपिको रिंग में आ रहे हैं। बैल बजते ही प्रीमो ने शेमस पर अटैक कर दिया, लेकिन शेमस ने वापसी की और सिजेरो को टैग दिया। प्रीमो ने ड्रॉप किक मारकर सिजेरो को बाहर कर दिया। शाइनिंग स्टार्स की टीम सिजेरो पर हावी नजर आ रही है। अब टैग शेमस और एपिको के पास हैं और शेमस, एपिको की बुरी तरह से पिटाई कर रहे हैं। शेमस ने उन्हें अपने सबमिशन में जकड़ लिया और जीत सिजेरो और शेमस की हुई।


# बेली Vs नाया जैक्स

WWE ड्राफ्ट के बाद से ही नाया जैक्स का सामना नौसिखिए रैसलरों के साथ हुआ है। इस मैच के लिए कमेंट्री पर डैना ब्रूक और शार्लेट मौजूद हैं। नाया जैक्स, बेली को पटक-पटककर मार रही हैं। बेली ने वापसी करने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाईं। बेली ने नाया जैक्स को किक मारी। नाया वापसी कर टॉप रोप पर चढ़ी लेकिन बेली बीच में आ गई। नाया ने बेली को बाहर भेज दिया। नाया जैक्स ने समाओन ड्रॉप लगाकर बेली को हराया।


# शार्लेट का सैगमेंट

शार्लेट रिंग में आकर कह रही हैं, "साशा ने कल स्ट्रैचर से उतरकर बहुत बड़ी गलती कर दी। मैं सर्वाइवर सीरीज़ में रॉ की विमेंस टीम की कैप्टन रहूंगी"। शार्लेट, बेली को रिंग में बुला रही है और बेली का म्यूजिक बजने के बाद उनकी एंट्री हो गई है। बेली ने बोलना शुर कर दिया तभी फैंस बेली, बेली चैंट करने लगे। बेली ने विमेंस चैंपियनशिप जीतने पर शार्लेट को बधाई दी। बेली कह रही हैं कि शार्लेट मैं तुम्हारे जैसी चैंपियन कभी नहीं बनना चाहूंगी। शार्लेट ने कहा कि बेली का सामना नाया जैक्स के साथ होगा।


# क्रूजरवेट टैग टीम मैच

इस मैच में एक तरह रिच स्वॉन, सैड्रिक एलैक्जेंडर, लिंस डोराडो हैं, तो वहीं दूसरी ओर टॉनी नीस, ड्रू गुलैक और आरिया डेवारी हैं। टीम स्वॉन मैच में अभी हावी नजर आ रही है। टीम नीस ने वापसी की और नीस सैड्रिक एलैक्जेंडर की पिटाई कर रहे हैं। अब रिंग में तीनों ही रैसलर एक दूसरे से ल़ड़ रहे हैं। रिच स्वॉन ने नीस को किक मारकर, जैक नाइफ कवर करके मैच जीता।


# न्यू डे का बैकस्टेज सैगमेंट

बैकस्टेज न्यू डे के तीनों साथी भूतिया अवतार में नजर आ रहे हैं। कोफी किंग्सटन बता रहे हैं कि सर्वाइवर सीरीज में स्मैकडाउन टीम के खिलाफ होने वाले टैग टीम मैच के लिए उन्हें कैप्टन बनाया गया है। तीनों स्टार्स मिलकर स्मैकडाउन की टैग टीमों की बुराई कर रहे हैं।


# बैटल रॉयल

सर्वाइवर सीरीज में रॉ की टीम का हिस्सा बनने के लिए होने वाले बैटल रॉयल में सबसे पहली एंट्री सैमी जेन की हुई। बैटल रॉयल के लिए रिंग में कर्टिस एक्सल, बो डैलस, गोल्डस्ट, टाइटस ओ नील, शेमस सिजेरो जैसे कई और स्टार्स एक दूसरे से लड़ रहे हैं। ब्रॉन ने आर ट्रुथ और बो डैलस को एलिमिनेट कर दिया है। सिजेरो ने ब्रॉन को अपरकट मारा, उसके बाद सैमी ने उनको हैलुवा किक मारी। ब्रॉन बीच वाली रोप से नीचे गिर गए, लेकिन वो एलिमिनेट नहीं हुए हैं, क्योंकि एलिमिनेट होने के लिए टॉप रोप से गिरना/गिराना जरुरी है। सिजेरो ने अपरकट मारकर जिंदर महल को एलिमिनेट किया। कर्टिस एक्सल, बॉब बैकलन, सिजेरो, शेमस एलिमिनेट हो गए हैं। रिंग में सिर्फ सैमी जेन और ब्रॉन स्ट्रोमैन बचे हुए हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन, सैमी जेन की पिटाई कर रहे हैं। सैमी जेन ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को एलिमिनेट करने की कोशिश की, लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सैमी को बाहर फेंक दिया औऱ वो मैच जीत गए गए। ब्रॉन स्ट्रोमैन सर्वाइवर सीरीज के लिए रॉ की टीम का हिस्सा होंगे।


# मिक फोली का सैगमेंट

रॉ के जनरल मैनेजर रिंग में एंट्री कर चुके हैं। मिक फोली कह रहे हैं, "हैल इन ए सैल की रात काफी शानदार रही। मुझे सभी रैसलरों पर गर्व है, सिर्फ क्रिस जैरिको और केविन ओवंस को छोड़कर"। यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस का म्यूजिक बजा और वो अपने बैस्ट फ्रैंड क्रिस जैरिको के साथ बाहर आ चुके हैं। केविन ओवंस कह रहे हैं कि फोली तुम्हारी प्रॉबलम क्या है, तुम्हें इस बात से परेशानी है कि मैं चैंपियन रहा और तुम्हार नंबर 1 पिक सैथ रॉलिंस हार गया। कल की रात केविन ओवंस के नाम थी। चाहे तुम मानों या ना मानो। अब जैरिको कह रहे हैं कि मैंने और केविन ओवंस ने शानदार काम किया। केविन कह रहे हैं कि फोली मैं अपने पहले ही हैल इन ए सैल मैच को जीता जबकि तुम अपने सभी हैल इन ए सैल मैचों को हारे। एरिना में अब रोमन रेंस का म्यूजिक बजा़ और वो एंट्री कर रहे हैं। रोमन रेंस क्रिस जैरिको का मजाक बना रहे हैं। जैरिको रोमन को कह रहे हैं कि भले ही मैं यूएस के बारे में कुछ नहीं जानता पर मैं तुमसे अच्छा यूएस चैंपियन बन सकता हूं। मिक फोली ने कन्फर्म कर दिया है कि रोमन रेंस का सामना आज क्रिस जैरिको के साथ होगा।


ब्रॉन स्ट्रोमैन बैकस्टेज में मौजूद मिक फोली को कह रहे हैं कि उन्हेंं सर्वाइवर सीरीज के लिए रॉ की टीम का हिस्सा बनाया जाए। मिक फोली कह रहे हैं कि बैटल रॉयल आज होगी, उसी के बाद रॉ की टीम के रैसलर निकलकर आएंगे।
# ब्रायन कैंड्रिक Vs टीजे पर्किंस

सबसे पहले टीजे पर्किंस की एंट्री हो रही है। अब रिंग में WWE रॉ क्रूजरवेट चैंपियन ब्रायन कैंड्रिक आ रहे हैं। कैंड्रिक कह रहे हैं कि अच्छे लोग हमेशा आखिरी स्थान पर आते हैं। टीजे मुझे जीतने के लिए किसी भी जरुरत नहीं है। ब्रायन ने कहा कि टीजे तुम्हें ये चैंपियनशिप फिर से जीतने के लिए कोई प्लान बनाना पड़ेगा क्योंकि मेरे पास चैंपियनशिप अपने पास रखना का प्लान है। टीजे पर्किंस ने आते ही ब्रायन पर अटैक कर दिया और पिन करने की कोशिश की। लेकिन ब्रायन ने 2 के बाद ही किकआउट कर दिया। ब्रेक से लौटने के बाद टीजे ने ब्रायन को ड्रॉप किक मारी। टीजे ने अपना सबमिशन मूव नी बार लगाया। लेकिन ब्रायन ने रोप को पकड़ लिया। मैच को काउंट आउट के जरिए टीजे पर्किंस ने जीत लिया है। ब्रायन बैकस्टेज की तरफ जा रहे हैं, टीजे ने अपना गिरा दिया और फिर से नी बार लगा दिया। लेकिन रैफरियों ने ब्रायन को छुड़ा लिया।


# एंजो अमोरे,Vs ल्यूक गैलोज़

हैलोविन स्पेशल रॉ में ट्रिक और स्ट्रीट मैच के लिए द क्लब के दोनों सदस्यों की एंटी हो चुकी है। उनके बाद एरिना में एंजो और कैस आ रहे हैं। एंजो रिंग में खड़े होकर ल्यूक और कार्ल की बेइज्जती कर रही है। एंजो और ल्यूक के बीच मैच शुरु हो चुका है, मैच शुरु होते ही एंजो को ल्यूक ने गिरा दिया। एंजो अब रिंग के बाहर जाकर रखे कंकाल जैसी चीजों से ल्यूक को मार रहे हैं। ल्यूक गैलोज़ ने रिंग में एंजो को ले जाकर उन्हें क्लोथलाइन दी और वो कैंडो स्टिक से एंजो की पिटाई कर रहे हैं। एंजो ने वापसी करते हुए ल्यूक को रनिंग नी मारी। एंजो ने DDG मारकर ल्यूक गैलोज़ के खिलाफ जीत हासिल की।

गोल्डबर्ग द्वारा लगाई गई स्पीयर के बाद पॉल हेमन को हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है।


# गोल्डबर्ग का सैगमेंट

WWE रिंग में एक बार फिर गोल्डबर्ग की वापसी हुई। गोल्डबर्ग कुछ कह रहे थे, तभी पॉल हेमन भी आ गए। उसके बाद रूसेव आ गए और वो गोल्डबर्ग के बारे में बकवास करने लगे। रूसेव ने गोल्डबर्ग को तमाचा मारा और उसके बाद गोल्डबर्ग ने रूसेव को जैकहैमर दिया और रिंग में खड़े पॉल हेमन को स्पीयर दिया। 12 साल बाद फैंस को गोल्डबर्ग का जैकहैमर को स्पीयर देखने को मिला।


नमस्कार, कल हुए हैल इन ए सैल के बाद हम फिर हाज़िर हैं, आपके लिए WWE रॉ की लाइव कमेंट्री लेकर। कल हुए हैल इन ए सैल के बाद WWE आज की रॉ लेकर फैंस के सामने आएगी। हैल इन ए सैल में क्रूजरवेट और विमेंस चैंपियनशिप बदली। रोमन रेंस और केविन ओवंस अपना खिताब बचाने में कामयाब रहे, जबकि टैग टीम मैच हारने के बाद भी चैंपियनशिप न्यू डे के पास रही। हैल इन ए सैल के बाद क्या अब रोमन रेंस को नया विरोधी मिलेगा? कल मिली जीत के बाद साशा बैंक्स और केविन ओवंस क्या कहेंगे, दर्शकों को इस बात का इंतजार है। आज गोल्डबर्ग WWE में एक बार फिर से आएंगे और दुनिया भर के दर्शकों की जुबान पर फिर से गोल्डबर्ग, गोल्डबर्ग चैंट आ जाएगा। पिछले हफ्ते की रॉ में ब्रॉक लैसनर नज़र आए थे। ऐसे में गोल्डबर्ग आज आकर क्या कहेंगे, ये देखना दिलचस्प होगा। आज हैलोविन रॉ देखने को मिलेगी। उम्मीद के मुताबिक आज होने वाली रॉ में WWE स्टार्स भूतिया ड्रैस और गैटअप में नजर आ सकते हैं। कुछ दिनों पहले हमने आपको बताया था कि रॉ में बूगीमैन भी शिरकत कर सकते हैं। ऐसे में देखना होगा क्या बूगीमैन आएंगे और अगर आते हैं तो उनका रोल कहां तक सीमित होगा। WWE ने रॉ के लिए चैंपियनशिप मैच का एलान किया है। नए क्रूजरवेट चैंपियन ब्रायन कैंड्रिक, टीजे पर्किंस के खिलाफ अपना खिताब बचाते हुए नज़र आएंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications