फिन बैलर Vs केविन ओवंस
फिन बैलर की एंट्री हो रही है। बिग शो के रहते हुए ही बैलर ने एंट्री की और टेक्सस की टीम के साथ जश्न मनाया। अब केविन ओवंस आ रहे हैं। ओवंस किसी तरह इस मैच में पकड़ बानने की कोशिश कर रहे हैं। फिन ने काउंटर किया और ओवंस रिंग के बाहर चले गए। ओवंस ने साइड हेड लॉक में पकड़ लिया है। फिन बैलर ने कोशिश की लेकिन ओवंस ने बैलर पर अटैक किया। मौका देखकर फिन बैलर ने ड्रॉप किक मारी और कवर किया। ओवंस मैच में हावी दिख रहे हैं। फिन बैलर को रिंग पोल पर जबरदस्त धक्का मारा। किसी तरह फिन ने एक किक मारकर ओवंस को गिरा दिया है। बैलन ने किसी तरह इस मैच में पकड़ बना ली है। बैलर रिंग के ऊपर है लेकिन ओवंस रिंग के बाहर भाग गए। तभी फिन बैलर ने रिंग के ऊपर से ओवंस पर बाहर जंप लगा दी। ओवंस ने बैलर के हाथ पर अटैक किया है और लगातार उनके कंधे को मार रहे हैं। ओवंस ने बैलर का चोटिल हाथ पकड़ लिया है और बैलर दर्ज से चिल्ला रहे हैं। फिन बैलर ने एक बार फिर से वापसी की और ओवंस पर अटैक करके गिरा दिया है। बैलर लगातार ओवंस को मार रहे हैं। ओवंस को बैलर ने नेकब्रेकर मारकर कवर किया लेकिन किक आउट हुए। केविन ने वापसी कर ली है। लेकिन अच्छा काउंटर करते हुए बैलर अपना फिनिशिंग मूव लगाने जा रहा थे कि ओवंस वे टॉप रोप को हिला दिया। अब बैलर उलटे लटके हैं, ओवंस मार रहे हैं लेकिन रेफनी ने उन्हें रोका लेकिन वो नहीं रुके मैच को डिसक्वालीफाई कर दिया गया है और जीत फिन बैलर की हुई। अब बैलर के ऊपर ओवंस ने स्प्लैश लगा दिया है। ओवंस ने अब लैडर निकाल ली है। लैडर को रिंग के बीच में रखकर ओवंस ऊपर चढ़ रहे हैं। लैडर से ओवंस कुदने की कोशिश कर रहे है लेकिन तभी फिन बैलर उठ गए और ओवंस पर पर अटैक किया। अब बैलर लैडर पर चढ़ गए हैं ये क्या फिन बैलर कुद गए। अब बैलर ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को निकाल लिया है। इसकी के साथ रॉ का ये एपिसोड खत्म होता है। विजेता- फिन बैलर
बिग शो का सैगमेंट
बिग शो यहां USA ओलंपिक गेम्स 2018 को प्रमोट करने के लिए आए। वो टेक्सस की टीम को इंट्रोड्यूस कर रहे हैं। बिग शो स्टेज पर से ही इसके बारे में बता रहे हैं। सभी से बिग शो ने USA ओलंपिक के लिए सपोर्ट मांगा है। पूरा एरिना खड़ा हो गया है और सपोर्ट कर रहा है।
बैकस्टेज
कर्ट एंगल ने बताया कि बेली के आने से डिसक्वालिफिकेशन से रायट स्क्वाड ने ये मैच जीत लिया है।एलेक्सा ब्लिस, साशा बैंक्स,एंबर मून Vs रायट स्क्वाड (बाद में ब्लिस की जगह बेली ने ली)
पहले ब्लिस आईं, फिर साशा बैंक्स उसके बार एंबर मून। अब रायट स्क्वाड की एंट्री हो गई हैं। मून और रूबी ने मैच की शुरुआत की है। ब्लिस को चोट आई है जिसके कारण वो इस मैच में परफॉर्म नहीं करने वाली । अब ये मैच हैंडीकैप मैच बन गया है। साशा बैंक्स की हालत काफी खराब हो गई हैं। लिव मॉर्गन ने बैंक्स को ड्रॉप किक मारकर कवर किया लेकिन द बॉस ने किक आउट कर दिया है। बैंक्स ने पूरे रायट स्क्वाड पर अटैक कर दिया है। ये क्या बेली आ गई हैं, बेली को टैग मिला और आते ही बेली ने सारा लोर्गन को कवर किया और जीत हासिल की। विजेता- साशा बैंक्स, एंबर मून और बैली ( बेली ने ब्लिस की जगह ली थी।)
बैकस्टेज
जिंदर महल बैकस्टेज रोमन रेंस को चेतावनी दे रहे है जबकि दूसरी ओर रोमन रेंस भी जिंदर को बता रहे हैं कि वो कौन है। जिंदर ने साफ किया कि जो भी कहना है उनके सामने आके बोलो। अब रोमन रेंस ,जिंदर को तलाशने जा रहे हैं। रोमन रेंस और जिंदर महल अब आमने सामने है। बैकस्टेज दोनों की लड़ाई हो रही है। ऑफिशियल्स ने आके दोनों को अलग किया।बॉबी लैश्ले और सैमी जेन का सैगमेंट
पहले बॉबी लैश्ले आ रहे हैं। लैश्ले बोल रहे हैं कि सैमी ने उनके बारे में काफी बोला है, लेकिन लैश्ले चाहते हैं कि वो रिंग में आए यहां बोले। सैमी का म्यूजिक बज गया है लेकिन वो बाहर नहीं आ रहे हैं। सैमी जेन क्राउड के बीच में खड़े हैं और वहां से बात कर रहे हैं। सैमी ने आने से इंकार कर दिया है क्योंकि पिछले हफ्ते लैश्ले ने सैमी का हाथ काफी जोर से दबाया था जिसके कारण उन्हें चोट आई थी। सैमी अब लैश्ले और उनके इंस्टाग्राम पोस्ट का मजाक बना रहे हैं। लैश्ले ने साफ किया कि ये सब की जगह अगर तूम रिंग में आके फेस टू फेस लड़ो। इन दोनों का मैच मनी इन द बैंक में होने वाला है।
डॉल्फ जिगलर-ड्रू मैकइंटायर Vs द रिवाइवल Vs ब्रीजांगो Vs द एसेंशन Vs द बी टीम Vs रायनो-हीथ स्लेटर Vs टाइटस वर्ल्डवाइड (टैग टीम चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई बैटल रॉयल)
ये मैच रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई मैच है। इस मैच को जो टीम जीतेगी वो में मैट हार्डी और ब्रे वायट को टाइटल के लिए चैलेंज करेंगी। सभी सुपरस्टार्स ने लड़ना शुरु कर दिया है। सबसे पहले डॉल्फ और मैकइंटायर बाहर हुए। उसके बाद टाइटस वर्ल्ड वाइट एलिमिनेट हुए। उसके बाद एसेंशन फिर ब्रीजांगो। रायनो ने द रिवाइवल को बाहर किया। अब बी टीम और रायनो-स्लेटर बचे हैं। ये क्या स्टेलट एक मूव लगा रहे थे लेकिन वो गलती से रायनो को लग गया और वो ऐलिमिनेट हो गए। अब बी टीम रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बन गई है। विजेता- द बी टीम (बो डैलास और कर्टिस एक्सल)
मैट हार्डी-ब्रे वायट का सैगमेंट
मैट और ब्रे की एंट्री हो रही है। रैने यंग पूछ रही है वो किसके खिलाफ अब अपने टाइटल को डिफेंड करना पसंद करेंगे। ब्रे बता रहे हैं कि वो सबसे बेस्ट और डिलिटर ऑफ वर्ल्ड से कोई नहीं लड़ सकता है। डिलिटर ऑफ वर्ल्ड ने सभी को चैलैंज कर दिया है और वहां से चले गए । रॉ में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई मैच होना है, ये दोनों टाइटल डिफेंड होगा।
ब्रॉन स्ट्रोमैन Vs बॉबी रुड
ब्रॉन स्ट्रोमैन की एंट्री हो गई है और अब ग्लोरियस बॉबी रुड आ रहे हैं। रुड की हालत खराब कर रहे हैं स्ट्रोमैन ने किसी तरह स्ट्रोमैन के पैर पर अटैक करके पलटवार किया लेकिन उलटा स्ट्रोमैन ने पिटाई शुरु कर दी। स्ट्रोमैन ने रुड को जबरदस्त सुपलेक्स मार दिया है। स्ट्रोन रिंग पोल पर रुड को मारने जा रहे थे तभी रुड वहां से हट गए और स्ट्रोमैन को टकरा गए। रुड ने लैडर निकाल ली है, रिंग से बैरीकेड तक रख दी है। रुड रिंग के बाहर स्ट्रोमैन को भगा रहे हैं। ये क्या स्ट्रोमैन ने लैडर को तोड़ दी है। अब स्ट्रोमैन के हाथ में आ गए है रुड, स्ट्रोमैन ने पावरस्लैम मारकर जीत दर्ज की। विजेता-ब्रॉन स्ट्रोमैन
नाया जैक्स Vs नटालिया
रोंडा राउजी इस मैच के लिए कमेंट्री टेबल पर है जबकि नाया जैक्स ने पहले एंट्री की हैं उसके बाद नटालिया आई हैं। शुरुआट से नटालिया नाया जैक्स पर अटैक कर रही हैं। लेकिन नाया जैक्स पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। किसी तरह अब नटालिया ड्रॉप किक मारकर नाया को गिराया है। नटालिया के घुटने में दर्ज हुआ तभी अचानक से नाया जैक्स ने समोआ ड्रॉप मारकर जीत दर्ज की। नटालिया दर्ज से चिल्ला रही हैं नाया जैक्स उनक मदद करना चाहती है लेकिन रोंडा राउजी रिंग में पहुंचीं। विजेता-नाया जैक्स
कर्ट हॉकिंस Vs जेम्स हार्डन (लोकल रैसलर)
दोनों का मैच शुरु हो गया है। लग रहा है कि हॉकिंस जीतने वाले और उनकी स्ट्रीक टूट जाएगी। तभी बैरन कॉर्बिन आ गए हैं। बैरन ने जेम्स को एंड ऑफ डेस मूव मार दिया है। रेफरी ने डिसक्वालिफिकेशन से जेम्स को विजेता घोषित किया। अब एक बार फिर से हॉकिंस को हार को सामना करना पड़ा। अब हॉकिंस 200 मैच हार चुके हैं।
इलायस का सैगमेंट
पिछले हफ्ते इलायस ने सैथ रॉलिंस पर अटैक किया था, उसको लेकर इलायस प्रोमो कर रहे है और खुद को बेस्ट बताते हुए। अगला इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बता रहे हैं। ये क्या सैथ रॉलिंस आ गए हैं। दोनों एक दूसरे को रिंग में देख रहे हैं। रॉलिंस ने चेयर निकाल ली है। रिंग में इलायस गिटार के साथ है तो रॉलिंस चेयर के साथ। रॉलिंस ने गिटार पर चेयर मारी लेकिन ये क्या जिंदर महल पीछे से आ गए और वो अटैक कर रहे हैं। सैथ रॉलिंस पर महल और इलायस ने अटैक कर दिया है लेकिन ये क्या रोमन पहुंच गए। अब दोनों मिलकर महल और इलायस की पिटाई कर रहे हैं। तभी कर्ट एंगल आ गए हैं। ये क्या कर्ट एंगल ने टैग टीम मैच का एलान कर दिया है।
जिंदर महल-इलायस Vs रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस
जिंदर और सैथ ने मैच शुरु किया है, जिंदर को रोमन और सैथ मिलकर मार रहे हैं। इलायस को टैग मिल गया है और उन्होंने सैथ रॉलिंस को क्लोथलाइन मारी। इलायस ने सैथ रॉलिंस को नेकलॉक में पकड़ लिया है। सैथ की हालत खराब है लेकिन जिंदर को टैग मिल गया है वहीं रेंस को भी टैग मिला। रेंस ने आते ही क्लोथलाइन मार दी है और जिंदर को गिरा दिया। अब रेंस रिंग कॉर्नर पर मार रहे हैं। रेंस ने जिंदर को बूट मारा उसके बाद इलायस को भी बूट मारकर गिरा दिया। रेंस रिंग के बाहर दोनों को मारने के लिए गए लेकिन इलायस ने पलटवार किया। इलायस ने अब रिंग में रोमन रेंस पर अटैक कर दिया है। अब जिंदर महल ने रेंस को लॉक में पकड़ लिया है। इलायस ने रेंस पर कवर किया लेकिन किक आउट हो गए हैं। किसी तरह रेंस ने वापसी की लेकिन इलायस ने एल्बो मारकर कवर किया , दो काउंट तक रेंस उठ गए। अब जिंदर आ गए हैं। रेंस ने किसी तरह समोआ ड्रॉप मारकर सैथ रॉलिंस को टैग किया। इलायस भी अंदर आ गए हैं। आते की सैथ ने ब्लॉकबस्टर मारा और कवर किया लेकिन किक आउट हुए। सुपलेक्स मारकर सैथ रॉलिंस ने कवर किया लेकिन जिंदर बीच में आए। रेंस ने महल को सुपरमैन पंच मार दिया। रॉलिंस ने रिंग में सुपरकिक मारी , रिंग के बाहर जिंदर ने रेंस को स्टील स्टेप्स पर मार दिया है और जिंदर ने रेंस को क्राउड में फेंका। सैथ पर सुनील सिंह चेयर से मारने वाले थे लेकिन सैथ ने चेयर छीन ली और रिंग के अंदर इलायस फायदा उठाते हुए सैथ को डीडीटी लगा दी है। तभी इलायस ने जबदस्त मूव लगाते हुए सैथ पर जीत दर्ज की। विजेता-इलायस और जिंदर महल
नमस्कार, रॉ की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। मनी इन द बैंक पीपीवी में अभी लगभग 2 हफ्तों का वक्त बाकी है, लेकिन उससे पहले होने वाला रॉ का यह एपिसोड काफी अहम होने वाला है। इस हफ्ते रॉ में मनी इन द बैंक मैच में शामिल होने वाले 4 सुपरस्टार्स एक्शऩ में नजर आने वाले हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना बॉबी रूड से होगा, तो वहीं केविन ओवंस और फिन बैलर के बीच भी सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। पिछले हफ्ते रॉ से नदारद रहने वाले रोमन रेंस भी हफ्ते रॉ में वापसी करते हुए मनी इन द बैंक के अपने प्रतिद्वंदी जिंदर महल को चेतावनी देना चाहेंगे। इसके अलावा सैथ रॉलिंस भी इलायस से पिछले हफ्ते का बदला लेना चाहेंगे।