ब्रॉन स्ट्रोमैन vs बिग शो (स्टील केज मैच) दोनों रिंग में चुके है। ब्रॉन ने हमलाकर दिया है। ब्रॉन ने दो क्लोजलाइन मार दिए है। बिग शो ने भी पंच मारकर ब्रॉन को भी गिरा दिया है। दोनों रिंग में गिर चुके है। बिग शो ने अब ब्रॉन को दो बार स्टील पर पटक दिया है। बिग शो रिंग से बाहर निकलने की कोशिश कर रहेहै लेकिन ब्रॉन चले गए है। दोनों टॉप रोप पर एक दूसरे को पंच मार रहे है। दोनों अब रोप में गिर चुके है। टॉप रोप से बिग शो अब ब्रॉन के ऊपर गिर गए है। उन्होंने जबरदस्त एल्बो मार दिया है। बिग शो ने कवर किया लेकिन ब्रॉन ने अपने आप को बचा लिया है। बिग शो गेट से बाहर आने की कोशिश कर रहे है लेकिन ब्रॉन ने आकर दरवाजे से उन्हें मार दिया है। बिग शो ने शोल्डर टैकल ब्रॉन को दे दिया है। दोनों रिंग में गिर चुके है। बिग शो चोकस्लैम देने वाले थे की ब्रॉन ने डीडीटी मार दिया है। बिग शो ने चोकस्लैम देकर कवर किया लेकिन ब्रॉन ने किकआउट कर लिया है। बिग शो रिंग से निकलने के लिए केज के ऊपर चढ़ गए है। ब्रॉन ने उतारकर केज में पटक दिया है। ब्रॉन ने रोप से सुपलैक्स बिग शो को मार दिया है। ब्रॉन ने अंत में पॉवरस्लैम मारकर ये मैच जीत लिया है। इसके बाद ब्रॉन ने ब्रॉक को नो मर्सी के लिए धमकी और फिर से बिग शो को उठाकर केज के ऊपर डाल दिया। जिस कारण केज टूट गई और बिग शो भी बाहर आ गए। WOW.#RAW #SteelCageMatch @WWETheBigShow @BraunStrowman pic.twitter.com/Bio1Nrz6cu — WWE (@WWE) September 5, 2017 A MONSTER stands tall.#RAW #SteelCageMatch @BraunStrowman @WWETheBigShow pic.twitter.com/TJa0KZD6US — WWE (@WWE) September 5, 2017 WHEW! Thank goodness for that double-reinforced ring! #RAW @BraunStrowman @WWETheBigShow pic.twitter.com/TAI0TjZEmi — WWE Universe (@WWEUniverse) September 5, 2017 "@BrockLesnar, at #WWENoMercy... THIS is your FUTURE, and MINE is becoming the NEW #UniversalChampion!" - @BraunStrowman #RAW pic.twitter.com/vBuJB7zkdV — WWE (@WWE) September 5, 2017 सैथ रॉलिंस, डीन एंब्रोज vs ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन ल्यूक गैलोज, एंडरसन रिंग में है। लेकिन ये क्या शेमस और सिजेरो भी वहां है। सैथ और डीन भी आ चुके है। सैथ और गैलोज के बीच मैच शुरू हो चुका है। सैथ गैलोज पर भारी पड़ रहे है। सैथ ने क्लोजलाइन मारकर गैलोज को गिरा दिया है। डीन आ चुके है। डीन ने डाइविंग एल्बो मार दिया है। एंडरनसन आ चुके है। डीन को पीट रहे है। डीन ने सैथ को टैग दे दिया है। दोनों को रिंग से बाहर डालकर उनके ऊपर सुसाइड डाइव मार दी है। एंडरसन ने डीन को स्पाइन बस्टर दे दिया है। स्लैम मारकर कवर किया लेकिन डीन बच गए। एंडरसन ने सैथ को मारकर नीचे गिरा दिया है। एंब्रोज ने क्लोजलाइन मारकर गैलोज को गिरा दिया है। उन्होंने सैथ को टैग दे दिया है। सैथ ने दोनों को अपने मूव दे दिए है। सैथ ने टाप रोप से एंडरसन को गिरा दिया है। सिजेरो ने बीच में दखलअंदाजी दे दी है। इतने में सैथ ने गैलोज को रोल अप करके ये मैच जीत लिया है। रिंग में शेमस और सिजेरो ने इसके बाद गैलोज और एंडरनसन को पीट दिया है। .@KarlAndersonWWE has momentum on his side! Can The #GoodBrothers put away the #RAW #TagTeamChampions? @TheDeanAmbrose @LukeGallowsWWE pic.twitter.com/sMnEKgK6Ud — WWE (@WWE) September 5, 2017 No matter how impressed you are with @WWERollins & @TheDeanAmbrose's teamwork, @WWESheamus & @WWECesaro remain COMPLETELY unenthused! #RAW pic.twitter.com/uqzQaNDQiY — WWE (@WWE) September 5, 2017 .@WWERollins and @TheDeanAmbrose seem to be enjoying the animosity between @WWECesaro, @WWESheamus, @LukeGallowsWWE & @KarlAndersonWWE. #RAW pic.twitter.com/vmYAkgEM7A — WWE (@WWE) September 5, 2017 एलेक्सा ब्लिस, साशा बैंक्स vs नाया जैक्स, एमा एलेक्सा आ चुकी है। साशा और नाया भी पहुंच चुकी है। और एमा भी अंत में आ गई है। नाया और साशा के बीच मैच शुरू हो चुका है। नाया ने साशा को उठाकर पटक दिया है।एमा आ चुकी है। रिंग कॉर्नर पर उन्होंने साशा को मार दिया है। दोनों एक दूसरे को रोल करने की कोशिश कर रही है। साशा को एमा ने क्लोजलाइन मारकर गिरा दिया है। साशा ने सुपलैक्स एमा को मार दिया है। साशा ने एलेक्सा को टैग दे दिया है। एलेक्सा लगातार घुटने से एमा पर हमला कर रही है। साशा ने आकर डबल नी एमा को मार दिया है। डबल डी एमा को एलेक्सा और साशा ने मार दिया है। एमा ने नाया को टैग दे दिया है। एलेक्सा ने नाया के थप्पड़ मार दिया है। नाया ने एलेक्सा को गिरा दिया है। नाया ने एलेक्सा पर अपना मूव लगा दिया है लेकिन साशा ने बचा लिया। साशा ने नाया को मारना शुरू कर दिया है। लेकिन नाया ने अपनी ताकत दिखाते हुए ले ड्राप मार दिया है। एमा ने धोखे से टैग लेकर कवर कर मैच जीत लिया है। अब नो मर्सी में इन चारों के बीच चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। नाया जैक्स ने अंत में एमा को अपना मूव मार दिया। Is it time to #GiveEmmaAChance? @EmmaWWE is FIRED UP and looks to make a #RAW #WomensTitle opportunity her new reality! pic.twitter.com/mPXHTl2yEi — WWE (@WWE) September 5, 2017 Would you look at that!@AlexaBliss_WWE and @SashaBanksWWE make a pretty good team... #RAW @EmmaWWE @NiaJaxWWE pic.twitter.com/aAWOdRje1u — WWE (@WWE) September 5, 2017 Is that... COMPASSION on the face of @AlexaBliss_WWE?!? The #RAW #WomensChampion watches on as @EmmaWWE takes it to @SashaBanksWWE. pic.twitter.com/NCHCrHPjBz — WWE Universe (@WWEUniverse) September 5, 2017 The odds are NOT in @AlexaBliss_WWE's favor as @NiaJaxWWE and @EmmaWWE have just been added to the #RAW #WomensTitle Match at #WWENoMercy! pic.twitter.com/Eg4ejU3uCt — WWE (@WWE) September 5, 2017 फिन बैलर का सैगमेंट बैलर रिंग में पहुंच चुके है। बैलर: ये बैलर क्लब है। यूनिवर्सल चैंपियनशिप बना में। इंटरकॉन्टिनेंटल भी बन जाता अगर ब्रे वायट नहीं आते। पिछले हफ्ते फिर से ब्रे ने हमला कर दिया। समरस्लैम में बुरी तरह हराया था लेकिन वो सीखे नहीं। और अब मैं आगे के लिए भी तैयार हूं। अगर तुम हर हफ्ते इस गेम को चालू रखना चाहते हो तो मैं तैयार हूं। बड़ी स्क्रीन पर ब्रे वायट आ चुके है। ब्रे वायट: समरस्लैम में जो हुआ तुमने कर दिया। लेकिन अब तुम्हारा डीमन अवतार अब काम नहीं आ पाएगा। नो मर्सी के लिए भी मैं तैयार हूं। वहां पर इस बार दिख जाएगा मेरा डर क्या होता है।नो मर्सी में तुम प्रूफ करके दिखाओ। तुम डर जाओगे। "I don't RUN from my demons, because sometimes I BECOME them!" - @FinnBalor Truer words have never been spoken... #RAW pic.twitter.com/trdQUorI8o — WWE (@WWE) September 5, 2017 "Face me man-to-man and show ME no mercy!" @WWEBrayWyatt doesn't want #TheDemon; he wants @FinnBalor! #RAW pic.twitter.com/iBlVzx2sz3 — WWE (@WWE) September 5, 2017 जैफ हार्डी vs द मिज(इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप) हार्डी बॉयज आ चुके है। मिज भी पहुंच चुके है। बोल डलास, कर्टिस एक्लस और मरीस भी उनके साथ है। जैफ और मिज के बीच मैच शुरू हो चुका है। जैफ ने एक क्लोजलाइन मारकर दो बार रोल करने की कोशिश मिज को की। जैफ ने मिज को रिंग के बाहर फेंक दिया है। जैसे ही मिज डाइव मारने गए तो मिज वहां से भाग गए।जैफ ने दो पंच मारकर नीचे गिरा दिया है। जैफ रोप वे पर चढ़ गए है। लेकिन कर्टिस एक्सल ने उन्हें गिरा दिया है। रिंग के बाहर मैट हार्डी ने एक्सल औऱ बो डलास को पटक दिया है। रैफरी ने सभी को बाहर जाने को कह दिया है। जैफ ने रोल करने की कोशिश की लेकिन मिज ने उन्हें नी मार दिया है। मिज ने स्ट्रीक मारकर कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया है। जैफ ने रिंगकॉर्नर पर नी मारकर कवर किया लेकिन मिज ने किकआउट कर लिया है। रिंग के अंदर मिज ने जैफ पर लॉक लगा दिया है। लेकिन जैफ ने रोप पकड़ ली है। रिंग के बाहर बैरीकेट पर मिज को जैफ ने मार दिया है। रोप वे से मिज के ऊपर जैफ कूद गए है। लेकिन मिज हट गए है। जैफ ने अपना मूव मारने की कोशिश की लेकिन मिज ने उल्टा जैफ को अपना मूव मार दिया है। और ये मैच जीतकर अपना टाइटल डिफेंड कर लिया है। A KISS for VICTORY! @mikethemiz has RETAINED the #ICTitle on a #LaborDay edition of @WWE #RAW! @JEFFHARDYBRAND @MaryseMizanin pic.twitter.com/We0YCNkqvF — WWE (@WWE) September 5, 2017 With The #Miztourage & @MATTHARDYBRAND ejected from ringside, it's all about @mikethemiz & @JEFFHARDYBRAND RIGHT NOW on #RAW! #ICTitle pic.twitter.com/PyXNgMB8tu — WWE (@WWE) September 5, 2017 SHHHHHHHHHH. Hear that? It's a #WhisperInTheWind! #RAW #ICTitle @mikethemiz @JEFFHARDYBRAND @MATTHARDYBRAND pic.twitter.com/gm3HovTQNX — WWE (@WWE) September 5, 2017 Here's looking at you, @RicFlairNatrBoy! @mikethemiz @JEFFHARDYBRAND #RAW #ICTitle pic.twitter.com/u6aOY3zr2y — WWE Universe (@WWEUniverse) September 5, 2017 शेमस, सिजेरो vs रायनो, स्लेटर सैथ रॉलिंस और डीन आ चुके है। वो कमेंट्री बॉक्स में बैठ गए है। अब शेमस और सिजेरो भी पहुंच चुके है। उनके प्रतिद्वंदी रायनो और हीथ स्लेटर भी पहले पहुंच चुके है। शेमस और सिजेरो ने हीथ स्लेटर को बुरी तरह मार दिया है। हीथ स्लेटर ने ड्राप किक सिजेरो को मारकर रायनो को टैग दिया। उन्होंने आकर शेमस को मूव लगाया लेकिन सिजेरो ने बचा लिया। इसके बाद सिजेरो ने स्लेटर को रिंग के बाहर फेंक दिया। रायनो को शेमस ने जबरदस्त किक मारकर ये मैच खत्म कर लिया है। #RAW #TagTeamChampions @WWERollins & @TheDeanAmbrose keep a close eye on @WWESheamus & @WWECesaro as they face @HeathSlaterOMRB & @Rhyno313! pic.twitter.com/2bZAAh5VRG — WWE (@WWE) September 5, 2017 A #BrogueKick is all she wrote as @WWESheamus and @WWECesaro get the victory over @HeathSlaterOMRB and @Rhyno313! #RAW #TheBar pic.twitter.com/3hd1I7oNia — WWE (@WWE) September 5, 2017 Well looks who's here.... The #RAW #TagTeamChampions @WWERollins and @TheDeanAmbrose will be on commentary for the next match! pic.twitter.com/wcdQP3EXZl — WWE (@WWE) September 5, 2017 जॉन सीना vs जेसन जॉर्डन जॉन सीना रिंग में पहुंच चुके है। उनका मुकाबला करने जेसन जॉर्डन आ चुके है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। जेसन शुरू में ही रोल करने की कोशिश कर रहे है। सीना ने जेसन को उठाकर फेंक दिया है। सीना ने सुपलैक्स जेसन को दे दिया है। और दो पंच भी जड़ दिए है। सीना ने टैकल मारने शुरू कर दिए है लेकिन जेसन ने ड्राप किक मार दी है। सीना ने अपना मूव लगाने की कोशिश की लेकिन जेसन हट गए। जॉन ने जेसन को एसटीएफ लगा दिया है। लेकिन जेसन ने भी अपना लॉक लगा दिया है। जेसन जॉन को मारने गए लेकिन जॉन ने अपना मूव लगा दिया है और ये मैच जीत लिया है। रोमन रेंस आ चुके है। रोमन: मेरा एक सवाल है। 16 बार के चैंपियन को 20 मिनट क्यों लगे हराने में। अगर तुम में ताकत होती तो तुम ये काम जल्दी कर सकते थे। पिछले हफ्ते तुमने ऐसा ही किया। हमेशा की तरह बोलते रहे। जॉन: तुम अभी भी पिछले हप्ते से डरे हुए हो। तुम्हारे सवालों का जवाब नो मर्सी में मिल जाएगा। तुम्हें वहां वो मिलेगा जो तुमने कभी नहीं देखा होगा। तुम सवाल के बारे में बात करते हो हमेशा। तुम्हें तो इज्जत देनी भी नहीं आती है। मैं भी तुम्हारी इज्जत नहीं करता हूं। तुम कुछ भी कहते हो लेकिन फैंस उससे सहमत नहीं होते है। मैं तुम्हें बुरी तरह मार सकता हूं। रोमन: चलो अभी करके दिखाओ। तुम हमेशा की तरह बोलते रहते हो सिर्फ और कुछ नहीं कर पाते। इसलिए मैं तुम्हारी इज्जत नहीं करता हूं। "You're all talk @JohnCena, that's why I DON'T respect YOU!" @WWERomanReigns will have to wait until #WWENoMercy for a FIGHT! #RAW pic.twitter.com/tEIEdHpkQU — WWE (@WWE) September 5, 2017 .@JasonJordanJJ hits TWO beautiful #NorthernLightsSuplexes, but it's NOT ENOUGH to put away @JohnCena! #RAW pic.twitter.com/QU4682SeHe — WWE Universe (@WWEUniverse) September 5, 2017 The #STF is LOCKED IN! Will @JasonJordanJJ TAP?!?! #RAW @JohnCena pic.twitter.com/w9BrpHn1hK — WWE (@WWE) September 5, 2017 The #GoldBlooded @JasonJordanJJ steps up to the veteran @JohnCena in a BIG way to kick off a special #LaborDay edition of #RAW! pic.twitter.com/2Uue4tDCBF — WWE (@WWE) September 5, 2017 नमस्कार रॉ की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। पिछले हफ्ते के धमाकेदार एपिसोड के बाद इस हफ्ते की रॉ काफी रोमांचक होने वाली है। हालांकि सबको सबसे ज्यादा इंतजार ब्रॉन स्ट्रोमैन और बिग शो के बीच होने वाले स्टील केज का है। इसके अलावा नो मर्सी पीपीवी में होने वाले मैच से पहले की गई कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के फॉलआउट इस एपिसोड में देखने को मिल सकता है। रॉ में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए द मिज और जैफ हार्डी के बीच एक बड़ा मैच भी देखने को मिलने वाला है, जैफ ने पिछले हफ्ते आईसी चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए हुए बैटल रॉयल को अपने नाम किया था। एलेक्सा ब्लिस ने साशा बैंक्स को हराकर एक बार फिर रॉ विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम किया था, लेकिन इसके बाद नाया जैक्स ने जो उनके साथ किया वो उसका बदला जरूर लेना चाहेंगी। TONIGHT @WWETheBigShow COLLIDES with @BraunStrowman inside a #SteelCage on #RAW at 8/7c on @USA_Network! https://t.co/lgev4SewGM — WWE (@WWE) September 4, 2017