इलायस vs जॉन सीना vs ब्रॉन स्ट्रोमैन(जो जीतेगा वो चैंबर मैच में सबसे अंतिम में आएगा) तीनों सुपरस्टार रिंग में पहुंच गए है। जॉन सीना लगातार स्ट्रोमैन को उठाने की कोशिश कर रहे है और इलायस रिंग के नीचे भाग जा रहे है। स्ट्रोमैन ने दोनों को बुरी तरह पीट कर रिंग के बाहर किया। लेकिन इसके बाद फिर इलायस और सीना ने मिलकर स्ट्रोमैन को मारा। पहले पोस्ट फिर स्टील स्टेप पर स्ट्रोमैन को गिरा दिया। सीना ने जहां स्टील स्टेप पर एए दिया तो वहीं इलायस ने अपना गिटार ब्रॉन स्ट्रोमैन पर मार दिया। रिंग के अंदर फिर इलायस और सीना की फाइट शुरू हो गई। दोनों एक दूसरे को पंच मार रहे है। इलायस ने नैक ब्रेकर जॉन सीना को देकर कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया। सीना ने उठकर शोल्डर टैकल इलायस को मारा और सीना जैसे ही मूव मारने गए तो स्ट्रोमैन ने आकर उन्हें पॉवरस्लैम मार दिया। इलायस ने उठकर ब्रॉन को रिंग के नीचे फेंककर सीना को कवर कर ये मैच जीत लिया। लेकिन इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन उठकर आ गए है। और अब उन्होंने दोनों को फिर पीटना शुरू कर दिया है और लगातार पॉवरस्लैम की बारिश कर दी है। दोनों सुपरस्टार रिंग में धरासाई हो गए हैं। इलायस ने जीता मैच
मिक्की जेम्स vs सोन्या डेविल
ये मैच ज्यादा देर नहीं चला। मिक्की जेम्स ने अपना अनुभव दिखाते हए दो मिनट के अंदर सोन्या डेविल को हरा दिया। लेकिन इस मैच के बाद एक खास बात हुए। सोन्या डेविल के साथ मैंडी और पेज फिर मिक्की को मारने आए लेकिन विमेंस रॉ चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने आकर मिक्की जेम्स को बचा लिया। मिक्की जेम्स को भी ये बात समझ नहीं आई कि आखिर एलेक्सा ने ऐसा क्यों किया।
द बार vs सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस(रॉ टैग टीम चैंपियनशिप)
शेमस और सिजेरो पहुंच गए है। सैथ रॉलिंस और रोमन भी अपने ही अंदाज में टक्कर देने पहुंच गए। दरअसल जेसन जॉर्डन ने अंतिम समय में इंजरी की वजह से लड़ने को मना कर दिया जिस कारण अब रोमन रेंस उऩकी जगह सैथ का साथ निभा रहे है। सिजेरो और सैथ के बीच मुकाबला शुरू हो गया। सैथ और रोमन ने मिलकर सिजेरो को पीटा लेकिन इसके बाद रिंग के बाहर सिजेरो ने सैथ को एल्बो मारकर नीचे पटक दिया। साथ ही रोमन रेंस को भी बैरीकेट में मार दिया। रिंग के बाहर से जेसन जॉर्डन दोनों का समर्थन कर रहे है लेकिन रोमन रेंस ने उन्हें जाने के लिए कह दिया। रिंग के अंदर सैथ और रोमन ने शानदार अंदाज में पहले शेमस को रिंग के बाहर फेंका इसके बाद सैथ ने शानदार किक मारकर सिजेरो को गिरा दिया। रोमन रेंस अब सुपररमैन पंच की तैयारी में है लेकिन शेमस ने सिजेरो को पांव खींच लिया। इसके बाद रिंग के बाहर जेसन ने उऩ्हें अंदर जाने को कहा लेकिन तीनों के बीच हाथापाई हो गई। जिस कारण रैफरी ने मैच डिस्क्वालिफाई कर दिया। रोमन और सैथ को जेसन को देख काफी गुस्सा आ रहा है।
मिज vs अपोलो क्रूज(एलिनिमेशन चैंबर क्वालीफाई मैच)
मिज ने सबसे पहले आकर कहा कि मेरा होने वाला बेबी यूनिवर्सल चैंपियन की गवाह बनेगी और वो मैं बनूंगा। और ये साल मेरा है। इसके बाद अपोलो क्रूज अपने साथी टाइटस और डाना ब्रूक के साथ आ गए। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो गया है। हमेशा की तरह अपोलो ने अपनी फुर्ती से मिज को परेशान कर दिया। शानदार सुपलैक्स मिज को अपोलो ने मार दिया है। मिज इसके बाद टॉप रोप से अपोलो क्रूज के ऊपर कूदे लेकिन अपोलो ने शानदार ड्राप किक मारकर मिज को धरासाई कर दिया। लेकिन अंत में मिज ने अपनी चालाकी से ये मैच जीत लिया और एलिनिमेशन चैंबर में होने वाले मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया है। मिज ने जीता मैच
असुका vs बेली
सबसे पहले असुका रिंग में आ गई है और फिर बेली पहुंची। दोनों के बीच मैच शुरू हो गया है। शुरू में ही बेली ने असुका की गर्दन पकड़ ली लेकिन असुका ने जबरदस्त दो किक बेली की पीठ में मारकर गिरा दिया। इसके बाद बेली ने टॉप रोप पर चढ़ी असुका को पंच मारकर रिंग के बाहर गिरा दिया। रिंग के बाहर असुका को बेली ने बैरीकेट में भी मार दिया।बेली को भी धक्का देकर असुका ने नीचे पटक दिया। इसके बाद रिंग के अंदर बेली को जबरदस्त किक बेली ने मार दी। बेली इसे सहन नहीं कर पाई। असुका ने इसके बाद काफी तेजी से बेली को रैप करते हुए अपना लॉक लगा दिया। बेली ने तुरंत हार मान ली। असुकी की हुई जीत
कर्ट एंगल का एलान
रिंग में कर्ट एंगल आ गए है। और उन्होंने विमेंस एलिमिनेशन चैंबर में एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ अन्य पांच सुपरस्टार्स का एलान किया। जिसमें बेली,मेैंडी रोज,मिक्की जेम्स, सोन्या डेविल और साशा बैंंक्स शामिल हैं। इसके अलावा असुका और नाया जैक्स के मैच का एलान भी कर्ट ने किया। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर नाया जैक्स जीत जाती है तो रैसलमेनिया में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच होगा। इसके बाद एलेक्सा भी आ गई और वो इस मैच के एलान से खुश नहीं दिखाई दी।
सेैंड्रिक एलेक्जेंडर, मुस्तफा अली VS टोनी नीस, ड्र्य गुलक
क्रूजरवेट के सभी सुपरस्टार्स रिंग में आ गए। क्रूजरवेट चैंपियनशिप अभी खाली पड़ी हुई है। इसी में नाम आगे बढ़ाने के लिए सभी सुपरस्टार जोर लगा रहे है। हालांकि ये टैग टीम मैच है। टोनी नीस और गुलक की जोड़ी कुछ खास नजर नहीं आ रही है। जबकि एलेक्जेंडर और अली में अच्छा तालमेल नजर आ रहा है। हालांकि चारों सुपरस्टार्स ने जबरदस्त एक्शन दिखाया। लेकिन मुस्तफा और सैंड्रिक ने मैच के अंतिम तक अपना शानदार एक्शन बरकरार रखा और आसानी से ये मैच भी जीत लिया।
फिन बैलर, कार्ल एंडरसन vs द रिवाइवल
सभी सुपरस्टार्स रिंग में मौजूद हैं। कार्ल एंडरसन और डैश विल्डर ने मैच की शुरूआत की। विल्डर ने शुरू में ही अटैक कर दिया लेकिन एंडरसन ने ताकत दिखा कर उन्हें नीचे पटक दिया। बैलर और एंडरसन ने दोनों सुपरस्टार को एल्बो मारकर रिंग के नीचे गिरा दिया। इसके बाद विल्डर ने आकर बैलर को लॉक लगाने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे। फिन बैलर ने इसके बाद शानदार अंदाज में अपना फिनिशिंग मूव लगाकर ये मैच खत्म कर दिया। फिन बैलर और एंडरसन की जीत
रोमन रेंस vs ब्रे वायट(एलिनिमेशन चैंबर क्वालीफाईँग मैच)
रोमन रेंस और ब्रे वायट दोनों रिंग में आ गए है। शुरू में ही रोमन रेंस पर ब्रे वायट ने अटैक कर दिया। ब्रे वायट काफी गुस्से में नजर आ रहे है। लगातार तीन पंच मारकर उऩ्होंने रोमन रेंंस को गिरा दिया। इसके बाद उनके ऊपर लॉक लगा दिया। बड़ी मुश्किल से रोमन ने इस तोड़ा और क्लोजलाइन देकर रिंग में गिराया। ब्रे रिंग के बाहर चले गए लेकिन रोमन भी बाहर गए। जैसे ही रोमन ब्रे को किक मारने गए ब्रे ने हट कर रिंग के बाहर ही क्लोजलाइन मार दिया है। रिंग के अंदर टॉप रोप पर चढ़कर रोमन को ब्रे मार रहे है लेकिन रोमन ने उन्हें उठाकर नीचे पटक दिया। मैच में ब्रे ने अच्छा प्रयास किया। लेकिन अंत में मैट हार्डी ने खलल डाल दिया। जिसका फायदा उठाकर रोमन रेंस ने ये मैच जीत लिया और एलिनिमेशन चैंबर में अपना नाम तय कर लिया। रोमन रेंस की जीत
नमस्कार रॉ की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत हैं।मंडे नाइट रॉ का अगला एक्सक्लूसिव पीपीवी एलिमिशन चैंबर पीपीवी है और यह 25 फरवरी (भारत में 26 फरवरी) को लाइव आएगा। WWE ने पिछले हफ्ते एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी के लिए दो बड़े मैचों का एलान किया था। पहले विमेंस एलिमिनेशन मैच में एलेक्सा ब्लिस अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगी, तो मैंस एलिमिनेशन चैंबर मैच के विजेता का सामना रैसलमेनिया में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के खिलाफ होेगा। जॉन सीना, इलायस और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जहां पिछले हफ्ते इस मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया था, तो बाकी बचे सुपरस्टार्स के लिए मैचों का एलान इस हफ्ते संभव है। इसके अलावा विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच के लिए सुपरस्टार्स का नामों का एलान इस हफ्ते हो सकता है।