रोमन रेंस Vs समाओ जो रोमन रेंस एंट्री कर रहे है। ये क्या रोमन के रिंग में पहुंचने से पहले ही समाओ जो ने पीछे से आकर ऊनपर हमला कर दिया। रिंग के बाहर ही समाओ जो रोमन रेंस को खूब पीट रहे है। समाओ लगातार रोमन के मुंह पर पंच मार रहे है। समाओ अब रिंग के अंदर पहुंच गए है। दोबारा रिंग से बाहर आकर समोआ ने रोमन को पीटना शुरू कर दिया है। लगता है समाओ जो आज रोमन को पूरी तरह डिस्ट्राय करने करने के मूड से आए है। समाओ ने रोमन के ऊपर जबरदस्त पावरस्लैम दे दिया है। रोमन रेंस भी रिंग के अंदर आ गए है। समाओ जो लगातार रोमन को पंच मार रहे है। लेकिन रोमन ने पलटवार करते हुए समाओ को रिंग से बाहर कर दिया। रिंग के बाहर जाकर रोमन ने समाओ को स्टील पर दे मारा है। रोमन रेंस खुद समाओ को रिंग में ले कर आ गए। रिंग के अंदर समाओ ने खतरनाकर किक रोमन को मार दी है। समाओ ने इसके बाद एल्बो मारकर कवर किया, लेकिन रोमन ने किक आउट कर लिया।समाओ लगातार उन्हें पंच मार रहे है। समाओ ने रोमन को सुपलैक्स मारकर कवर किया, लेकिन रोमन ने किक आउट कर लिया। रोमन ने पलटवार करते हुए समाओ को किक मार दी। लेकिन समाओ ने उल्टा उठकर रोमन को किक मारकर कवर किया, लेकिन रोमन ने किक आउट कर लिया। समोआ रिंग के बाहर चले गए लेकिन रोमन ने वहीं उन्हें किक मार दी। रिंग के अंदर लाकर रोमन रेंस ने समाओ को सुपरमैन पंच मार दिया है। ये क्या ब्रॉन स्ट्रोमैन इस मैच के बीच में आ गए है। लेकिन रिंग में पहुंचने से पहले रोमन ने स्ट्रोमैन को सुपरमैन पंच मार दिया। इसके बाद समाओ जो ने रोमन पर फ्लाईंग सुपलैक्स मारकर ये मैच जीत लिया। इसके बाद रिंग के अंदर आकर स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस का पटक दिया है। रिंग के बाहर लाकर स्ट्रोमैन ने स्टील स्टैप को उठाकर रोमन रेंस के ऊपर मार दिया।इसके बाद कंधे में उठाकर रोमन रेंस को बैरीकेड में जाकर पटक दिया। इसी के साथ आज का ये रॉ का एपिसोड समाप्त हो गया। समाओ जो ने रोमन रेंस को हराया The #MonsterAmongMen @BraunStrowman sends a gigantic statement ahead of his clash with @WWERomanReigns at #WWEFastlane! #RAW pic.twitter.com/bOxfoIVjlo
नेविल, नोम डार, टोनी नीस Vs जैक गैलर, टीजे पर्किन,एलेक्जेंडर
नेविल रिंग के अंदर गैलोज को पीट रहे है।नेविल ने डार को टैग दे दिया है। रिंग के अंदर डार अब गैलोज को पीट रहे है।गैलोज ने पर्किन को टैग दे दिया।नेविल ये मैच बीच में ही छोड़कर चले गए है। पर्किन अब डार की पिटाई कर रहे है। लेकिन डार ने पर्किन को ड्राप किक मार दी। पर्किन ने एलेक्जेंडर को टैग दे दिया। इसके बाद एलेक्जेंडर ने नोम डार को किक मारकर ये मैच जीत लिया। जैक गैलर, टीजे पर्किन,एलेक्जेंडर ने नेविल, नोम डार, टोनी नीस को हराया
ऑस्टर एरिस का सैगमेंट
क्रूजरवेट चैंपियन नेविल की एंट्री हो रही है। नेविल और आस्टर के बीच की सवाल जवाब हो रहे है। इतने में सेड्रिक एलेक्जेंडर भी आ गए है। इसके बाद नोम डार और जैक गैलर भी आ गए है। टी जे पर्किन भी रिंग में आ गए है। इसके बाद सभी सुपरस्टार एक दूसरे को पंच मारने में लग गए है। सभी सुपरस्टार रिंग से बाहर चले गए है। रिंग में सिर्फ जैक गैलर और नेविल बचे है। गैलर ने नेविल को रिंग से बाहर फेंक दिया है। रिंग के ऊपर से एलेक्जेंडर सभी के ऊपर कूद गए है।
रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच मुकाबला हुआ पक्काPLUS: The final battle has been accepted as @Goldberg goes toe-to-toe with #TheBeast @BrockLesnar at @WrestleMania! #RAW #WrestleMania pic.twitter.com/NRKjWsM2Dc — WWE (@WWE) February 7, 2017
सैमी जैन Vs क्रिस जैरिको (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप)
सैमी जैन रिंग में आ चुके है। इसके बाद क्रिस जैरिको ने भी अपने ही अंदाज में रिंग में एंट्री कर ली है। उनके साथ केविन ओवंस भी है। अब जैरिको और सैमी जैन के बीच लड़ाई शुरू हो गई है। केविन ओवंस बाहर से क्रिस जैरिको को सपोर्ट कर रहे है। सैमी ने क्रिस को पीटना शुरू कर दिया है। सैमी ने क्रिस को सबमिशन किया लेकिन वो किक आऊट कर गए। क्रिस जैरिको रिंग से बाहर आ गए है। उनके पीछे सैमी जैन भी आ गए है। रिंग के अंदर आते ही जैरिको ने सैमी जैन की पिटाई करना शुरू कर दी है। लेकिन सैमी ने टॉप रोप के ऊपर से कूदकर जैरिको को गिरा दिया। सैमी अब किक मारने की तैयारी कर रहे है लेकिन क्रिस रिंग से बाहर भाग गए है। इसके बाद सैमी ने टॉप रोप से क्रिस के ऊपर छलांग लगाकर उन्हें बुरी तरह गिरा दिया है। जैन ने रिंग के अंदर जैरिको को जबरदस्त सुप्लैक्स मारकर कवर किया, लेकिन जैरिको ने किक आउट कर लिया। इसके बाद जैरिको ने सैमी को जबरदस्ट सबमिशन दे दिया। लेकिन सैमी ने रिंग को पकड़ लिया। इसके बाद नीचे से केविन ओवंस ने सैमी जैन को किक मार दी। रिंग के अंदर जैरिको ने सैमी को अपना मूव पॉवर ब्रेकर मारकर ये मैच जीत लिया। क्रिस जैरिको ने सैमी जैैन को हराया
फास्टलेन में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए गोल्डबर्ग ने केविन ओवंस को चैलेंज किया
IT'S OFFICIAL! @Goldberg will challenge @FightOwensFight for the @WWE #UniversalChampionship at #WWEFastlane! #RAW pic.twitter.com/646lYVpxzQ — WWE (@WWE) February 7, 2017
बैकस्टेज
क्रिस जैरिको और केविन ओवंस के बीच बात हो रही है। केविन ओवंस ने क्रिस जैरिको को सैमी जैन को हराने के लिए कहा। साथ ही कुछ मदद करने को भी कहा। इसके बाद क्रिस जैरिको ने फास्टलेन में गोल्डबर्ग के खिलाफ भी केविन की मदद करने के लिए बोला। केविन ने भी गोल्डबर्ग को हराने का वादा किया। पहले केविन काफी गुस्से में नजर आ रहे थे। लेकिन अब दोनों एक दूसरे से गले मिल रहे है।
न्यू डे और शाइनिंग स्टार्स का मैचशाइनिंग स्टार की टीम पहले से रिंग में मौजूद है। इसके बाद न्यू डे की टीम ने अपने ही अंदाज में रिंग में एंट्री कर ली है। दोनों के बीच मैच शुरु हो गया है। जेवियर ने शाइनिंग स्टार के दोनों स्टार को सुपरकिक मार दी है। बिग ई रिंग में आ चुके है। बिग ई ने दोनों स्टार्स को सुप्लैक्स मारने शुरू कर दिए है। बिग को फैंस चैंट कर रहे है। इसके बाद बिग ई और जेवियर ने अपने ही अंदाज में शाइनिंग स्टार्स के दोनों सदस्यों को मूव मारकर ये मैच बड़ी ही आसानी से जीत लिया। न्यू डे ने शाइनिंग स्टार्स को हराया
सैथ रॉलिंस की इंजरी के बारे में WWE का ट्वीट
Get well soon, @WWERollins... #RAW pic.twitter.com/DsJ9q7wR8h — WWE (@WWE) February 7, 2017
सिजेरो, शेमस और ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन (टैग टीम चैंपियनशिप मैच )
सिजेरो का म्यूजिक बजा और उन्होंने एंट्री की। इसके बाद शेमस भी आ गए है। दोनों रिंग के अंदर आ गए है। इसके बाद गैलोज और कार्ल एंडरसन ने भी रिंग में एंट्री मार ली है। बैल बज चुकी है। शेमस और एंडरसन रिंग में है। शेमस ने एंडरसन को नीचे गिरा दिया। शेमस ने एंडरसन को नी मार दिया। दोनों ने टैग दे दिया है। रिंग में सिजेरो और गैलोज आ चुके है। सिजेरो ने गैलोज को पंच मार दिया। सिजेरो गैलोज को पीट रहे है। लेकिन गैलोज ने पलटवार करते हुए सिजेरो को किक मार दी है। सिजेरो और गैलोज दोनों रिंग में है। दोनों एक दूसरे को पंच मार रहे है। गैलोज ने सिजेरो को गिरा दिया है। लेकिन सिजेरो ने शेमस को टैग कर दिया। शेमस ने टॉप रोप कूदकर गैलोज को कवर किया, लेकिन गैलोज ने किक आउट कर लिया। बीच में एंंडरसन आ गए है। सिजेरो ने एंडरसन को रिंग के बाहर फेंक दिया। एंडरसन ने रिंग के बाहर बैठे एंजो को किक मार दी। लेकिन बिग कैश ने एंडरसन को भी किक मार दी। इस मैच को डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन ने जीत लिया। ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन ने डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए सिजेरो, शेमस को हराया
क्रिस जैरिको और केविन ओवंस का सैगमेंट
चैंपियन और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन क्रिस जैरिको और केविन ओवंस रिंग में आ रहे हैं। केविन: पिछले हफ्ते मैंने कहा था कि मैं भी लोगों को गलत साबित कर दूंगा। पिछले हफ्ते मैंने कर भी दिखाया। ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर एक बार फिर मेैं चैंपियन बन गया। जैरिको: पिछले हफ्ते मैंने भी अपना टाइटल डिफेेंड किया है। और मैं भी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बन गया हूं। आप जानते है अभी भी मेरा असली नाम ब्रेडी ही है। चलो रैसलमेनिया के बारे में कुछ बात करते है। रैंडी ऑर्टन रॉयल रंबल जीतकर रैसलमेनिया में पहुंच गए है। लेकिन आपको पता है रैसलमेनिया में सबसे अच्चा मैच कौन सा होगा। सबसे अच्छा मैच होगा चैंपियन और चैंपियन का। यानि की केविन ओवंस और क्रिस जैरिको का। दोनों बैस्ट फ्रैंड्स का ये मैच होगा। केविन: तुम सही कह रहे हो। क्रिस जैरिको और केविन ओवंस की लड़ाई रैसलमेनिया में सबसे अच्छी होगी। ये इतिहास बन जाएगा। लेकिन क्रिस मैं ये अभी भी नहीं कह सकता की मैं तुमसे लड़ सकता हूं। गोल्डबर्ग का म्यूजिक बजा और वो बैकस्टेज से एंट्री कर रहे है। गोल्डबर्ग: तुम्हारे पास इतनी पावर नहीं है कि तुम दोनों इस वक्त मेरा मुकाबला कर सको। पिछले हफ्ते रॉ में पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर ने मुझे रैसलमेेनिया के लिए चैलेंज किया था। और ब्रॉक लैसनर तुम सुन लो। रैसलमेनिया 33 के लिए ये चैलेंज में स्वीकार करता हूं। केविन: तुमने ऐसा करके सबसे अच्छा काम किया। तुम दोनों का ये मैच परफैक्ट मैच होगा। लेकिन हम दोनों भी इसका हिस्सा होंगे। तुम क्यों कभी यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बने। मैन इस टाइटल को सबसे ज्यादा अपने पास रखकर इतिहास बनाया है। गोल्डबर्ग: तुम ठीक कह रहे हो केविन। क्योंकि तुम्हारा मुकाबला मुझसे नहीं हुआ। क्या तुम फास्टलेन में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुझसे मुकाबला करो। जैरिको: तुम क्या समझते हो तुम बीच में आकर किसी भी मैच का एलान कर दोगे। गोल्डबर्ग ने जैरिको की लिस्ट में अपना नाम लिख दिया है। जैरिको काफी गुस्से में आ गए है। जैरिको: क्या तुम फास्टलेन मैं मैच चाहते हो। तो सुनो फास्टलेन में तुम्हारा मुकाबला केविन ओवंस से ही होगा। गोल्डबर्ग: केविन ओवंस फास्टलेन में तुम्हार टाइटल छीन कर रहूंगा। गोल्डबर्ग ने रैसलमेनिया के लिए ब्रॉक लैसनर का चैलेंज स्वीकार किया। फास्टलेन में गोल्डबर्ग और केविन ओवंस के बीच होगा मुकाबला
अकीरा तोजवा Vs ड्रू गुलैक
दोनों रिंग में एंट्री कर चुके है। अकीरा ने आज WWE में अपना डैब्यू किया है। अकीरा ने आते ही अपनी फुर्ती दिखाते हुए गुलैक को पंच मारने शुरू कर दिए है। गुलैक ने पलटवार करते हुए अकीरा को पंच मार दिया है। अकीरा ने सुपर पंच मारकर गुलैक को गिरा दिया, और कवर किया। लेकिन गुलैक ने किक आउट कर लिया। गुलैक ने अकीरा को रिंग के नीचे फेंक दिया है। अकीरा ने गुलैक के नी में जबरदस्त किक मार दी है। अकीरा लगातार गुलैक के चेैस्ट पर किक मार रहे है। इसके बाद अकीरा ने गुलैक को जबरदस्त सुप्लैक्स मारकर ये मैच जीत लिया है। अकीरा तोजवा ने ड्रू गुलैक को हराया
ब्रॉन स्ट्रोमैन Vs चार प्रतिद्ंदीब्रॉन स्ट्रोमैन काफी गुस्से में रिंग में एंट्री कर रहे है। स्ट्रोमैन ने रिंग में आकर चारों को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया है। स्ट्रोमैन ने चारों को लगातार पॉवरस्लैम मार रहे है। स्ट्रोमैन ने चारों को एक के ऊपर एक रखकर मैच बड़ी ही आसानी से जीत लिया है। स्ट्रोमैन: इसको मैच कहते हो तुम। अब मैं तुम्हें देखता हूं। स्ट्रोमैन रिंग से बाहर चले गए है। अंदर जाकर गुस्से में स्ट्रोमैन फोली से बात कर रहे है स्ट्रोमैन: ये मैच तुमने मेरे लिए रखा था। मैं ऐसा नहीं हूं। मैं सभी को मार दूंगा। तुम मुझे इतना कमजोर समझते हो। फोली: तुमने चार लोगों को रिंग में मार दिया इससे अच्छा क्या होगा। चलो मैं फास्टलेन में तुम्हारा मैच रोमन रेंस के साथ रखता हूं। फास्टलेन में होगा ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला रोमन रेंस से
बेली Vs नाया जैक्स (रॉ विमेंस चैंपियनशिप रीमैच)
बेली का म्यूजिक बजा, और उन्होंने रिंग में धमाकेदार एंट्री कर ली है। इसके बाद नाया जैक्स ने भी रिंग में एंट्री कर ली है। नाया जैक्स काफी गुस्से में है। वो रिंग के बाहर से काफी गुस्से में बेली को देख रही है। घंटी बज चुकी है। बेली ने नाया जैक्स को पीटना शुरू कर दिया है। बेली रोप के ऊपर नाया को ले जाकर मार रही है। नाया ने पलटवार करते हुए अब बेली को पीटना शुरू कर दिया है। नाया ने बेली को जबरदस्त किक मार दी है। नाया ने बेली को टॉप रोप के ऊपर से नीचे पटक दिया है। बेली ने नाया जैक्स को जबरदस्त पंच मार दिया। लेकिन नाया ने बेली को उठा कर पटक दिया। अपनी पूरी ताकर दिखा रही है नाया जैक्स। नाया ने कवर किया लेकिन बेली ने किक आउट कर लिया। बेली रिंग के कोने पर नाया को एल्बो मार रही है। लेकिन नाया ने बेली को उठाकर रिंग के नीचे फेंक दिया है। रिंग के बाहर बेली ने नाया को 2 बार स्टील पर पटकर दिया। बेली रिंग के अंदर आ गई है। रैफरी ने काउंटिंग शुरू कर दी है। इतने में शार्लेट आ गई है। रिंग में आते ही बेली ने शार्लेट को जबरदस्त किक मार दी है। नाया ने पीछे से बेली के ऊपर जबरदस्त मूव मारकर ये मैच जीत लिया है। नाया जैक्स ने बेली को हराया
स्टैफनी मिकमैहन और मिक फोली का सैगमेंटमिक फोली ने समाओ जो को रिंग में बुलाया। समाओ जो रिंग में आ चुके है। समाओ जो दोनों से गले मिल रहे है। स्टैफनी: रॉ के नए सदस्य और पूरे वर्ल्ड में जलवा दिखाने वाले समाओ जो का स्वागत है। फोली: मैं समाओ जो का फैन हूं। समाओ जो:18 साल साल बाद में इस रिंग में आया हूं। लेकिन एक आदमी ने मुझे इस रिंग में आने का मौका दिया। आते ही मैंने सैथ रॉलिंस की पिटाई की। और मैं कही भी कुछ भी कर सकता हूंं। किसी को भी डिस्ट्राय कर सकता हूं। समाओ जो ने कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर लिया है। इतने में रोमन रेंस का म्यूजिक बज गया है। वो रिंग में आ चुके है। समाओ जो और रोमन एक दूसरे के आमने-सामने आ चुके है। रोमन: तुमने कॉन्ट्रैक्ट तो साइन कर लिया है, लेकिन इसके आगे तुम कुछ नहीं कर पाओगे। अपना मुंह बंद करो वरना तुम्हारा मुुंह मैं बंद कर दूंगा। फोली: तुम अभी भी लॉयल हूं। लेकिन मैं अभी भी जनरल मैनेजर हूं। मैं ये एलान करता हूं की आज रात रोमन रेंस का मुकाबला समाओ जो के साथ होगा। समाओ जो का पहला मैच रोमन रेंस से होगा।
इस हफ्ते सैथ रॉलिंस की इंजरी के बाद इस एपिसोड में उनकी स्टोरी को लेकर कुछ नया मोड़ आ सकता है। वहीं सैमी जेन को पिछले हफ्ते क्रिस जैरिको के ऊपर बड़ी जीत मिली। जैरिको इस समय यूएस चैम्पियन हैं और इसी वजह से WWE उन्हें टाइटल के लिए मौका दें सकती हैं। साशा बैंक्स को भी WWE ने अच्छी बुकिंग दी है और फैंस उन्हें देखना पसंद भी कर रहे हैं। इस समय डिवीजन में 4 बड़ी स्टार्स है और रैसलमेनिया में इन चारों का मैच भी देखने को मिल सकता हैं। रेंस और स्ट्रोमैन की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है और WWE उन्हें पुश दे सकती हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि केविन ओवंस इस कहानी में किस तरह बैठते हैं, क्योंकि एक चैम्पियन के तौर पर उन्हें लाइम लाइट की जरूरत हैं। पिछले हफ्ते ब्रॉक लैसनर ने गोल्डबर्ग को रैसलमेनिया में मैच के लिए चैलेंज किया। WWE इस स्टोरीलाइन को उस समय से आगे बढ़ा रही हैं, जब से गोल्डबर्ग ने लैसनर को 2 मिनट के अंदर हरा दिया था। फैंस को इस कहानी को बढ़ते देखने में काफी दिलचस्पी है। और अगर गोल्डबर्ग उस चैलेंज को स्वीकार कर लेते हैं, तो वो उस कहानी को आगे बढ़ाने के ऊपर कदम होगा।