रोमन रेंस Vs फिन बैलर Vs सैमी जेन (MITB क्वालीफाइंग मैच)
फिन बैलर इस मैच के लिए पहले आए है, उसके बाद सैमी जेन और अब रोमन रेंस रिंग में आ रहे हैं। इस मैच को जीतने वाले सुपरस्टार को MITB के लिए मैच मिलेगा। रोमन रेंस ने शुरुआत में सैमी जेन को मारकर बाहर किया। अब फिन बैलर और रेंस के बीच जंग जारी है, फिन ने ड्रॉप किक मारी जबकि रेंस ने पंच मारा। जेन रिंग में आने की कोशिश कर रहे थे कि रेंस ने फिर पंच मारा। फिन वापसी करते हुए ड्रॉप किक मारी जबकि अब सैमी जेन भी मैच में आ गए है। हालांकि रोमन रेंस ने पकड़ बना ली है। फिन बैलर को रेंस ने समोआन ड्रॉप मार दिया है। रेंग अकेले रिंग में खड़े है, जेन और फिन रिंग के बार अलग अलग साइड पर। अब दोनों ने रेंस पर अटैक कर दिया है। काउड इस चीज को सपोर्ट कर रहा है। दोनों ने मिलकर रेंस को रिंग के बाहर कर दिया है। रोमन रेंस को अब फिन और सैमी क्राउड के बीच में मार रहे हैं। रेंस ने कमबैक कर लिया है लेकिन ये क्या रेंस को सैमी ने बिग बूट मार दिया है। फिन ने अपना फिनिशिंग मूव क्राउड में रेंस को मारा। अब सैमी ने चालाकी करते हुए फिन पर अटैक किया और उन्हें मारते हुए रिंग में लाए। सैमी ने रिंग में कवर किया लेकिन किक आउट हुए। सैमी ने फिन को अब थंडरबॉम्ब मारकर कवर किया रेफरी ने दो तक गिना लेकिन किक आउट हो गए। फिन बैलर मैच में वापसी कर रहे है। उन्होंने सैमी को नेकबस्टर मारकर कवर किया लेकिन किक आउट हुए। रोमन रेंस अभी क्राउड में पड़े हुए हैं। दोनों सुपरस्टार रिंग के बाहर है, बैलर ने स्विंग ब्लैड मार दिया है। तभी बिग बूट से जेन ने वार किया। ये क्या क्राउड में से रोमन रेंस ने फ्लाइंग क्लोथलाइन मार दी। फिन ने मौका देखकर रेंस को स्टील स्टेप्स पर धक्का दिया। सैमी और फिन बैलर रिंग में मौजूद है। सैमी बिग बूट की तैयारी कर रहे है, तभी रेंस ने सुपरमैन पंच मार दिया। फिन ने रेंस को फिनिशिंग मूव लगाने की कोशिश की लेकिन रोमन रेंस बच गए। ये क्या जिंदर महल ने रोमन रेंस को खींच लिया और तभी सैमी ने रेंस को किक मारी। मौका देखकर फिन बैलर ने अपना मूव लगाकर सैमी जेन पर जीत दर्ज की। फिन बैलर ने मनी इन द बैंक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसी के साथ रॉ का ये धमाकेदार एपिसोड खत्म हुआ। विजेता- फिन बैलर
मैट हार्डी-ब्रे वायट Vs बो डैलास और कर्टिस एक्सेल
मैट और ब्रे ने पहले एंट्री की डैलास और कर्टिस पहले से रिंग में थे। मैट और ब्रे ने वोकन अवतार को जारी रखते हुए जीत दर्ज की। विजेता- मैच और ब्रे वायट
सैथ रॉलिंस का सैगमेंट हुआ, इसमें सैथ ने मोजो के खिलाफ मैच लड़ा।
सैथ रॉलिंस आ गए हैं। सैथ-पिछली रात को मैं जीत गया और मैं काफी खुश हूं। मुझे आपका काफी सपोर्ट मिला, लेकिन एक बात है जो मैं कहना चाहता हू। धन्यवाद करता हूं। मिज से मैंने सीखा कि उसके जैसा कभी नहीं चैंपियन बनना । अब मनी इन द बैंक आने वाला है और वो काफी बड़ा इवेंट है क्योंकि वो सबकी जिंदगी बदल देता है लेकिन मेरा सारा ध्यान इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर है। मैं इस खिताब के लिए ओपन चैलेंज करता हूं। कोई है जो मुझे चैलेंज कर सके।
मोजो राउली का म्यूजिक बज गया है। लोग बू कर रहे है। मोजो- ऐसा डेब्यू मैं रॉ मे चाहता था, यहां कोई मजाक नहीं है और मैं तुमसे लड़ सकता हूं। सैथ चलो तुम्हें अगर मैच चाहिए तो अभी शुरु कर देते हैं।
सैथ रॉलिंस और मोजो का मैच शुरु हो गया है। रिंग के बाहर सैथ रॉलिंस को मोजो राउली बुरी तरह से मार रहे हैं। मोजो ने मैच में अच्छी पकड़ बना ली है। सैथ ने काउंटर किया लेकिन राउली ने उन्हें रिंग कोस्ट पर धकेल दिया। सैथ अब रिंग पर चढ़कर कुदे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अब सैथ ने किक मारी और रिंग के बाहर सुसाइड डाइव लगा दी। सैथ रॉलिंस ने इस मैच में लय पकड़ ली है। मोजो को सैथ ने नेकबस्टर मार दिया और कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। मोजो ने अच्छा स्वाइबस्टर मारकर मैच में कमबैक किया है।सैथ की शानदार सुपरकिक को भी मोजो राउली ने किक आउट कर दिया। ये क्या अचानक से मोजो ने अपना फिनिशिंग मूव लगाया रेफरी ने एक, दो काउंट किया लेकिन सैथ ने किस तरह किक आउट किया। सैथ रॉलिंस उठ गए है पहले हाई नी मारी, फिर सुपरकिक और उसके बाद फिनिशिंग मूव लगाकर रॉलिंस ने जीत दर्ज की। विजेता- सैथ रॉलिंस
इलायस Vs बॉबी रुड
इलायस हमेशा की तरह गाना गा रहे है, अब रुड की एंट्री हुई। रुड ने किक मारके इलायस को रिंग के बाहर कर दिया है। दोनों रिंग में है और इलायस ने रुड को उठा क पटक दिया है। इलायस ने कवर किया लेकिन किक आउट हुए। इलायस ने अपने लॉक में रुड को पकड़ लिया है। ये क्या रुड ने स्वाइव बस्टर मारकर इलायस को कवर किया लेकिन दो तक किक आउट हो गए हैं। इलायस ने बेकब्रेकर मारकर कवर किया फिर पावरबॉम्ब मारकर कवर किया, लगातार दो कवर को रड ने किसी तरह सर्वाइव किया। रुड की हालत खराब है और इलायस काफी मजबूत दिख रहे है। ये क्या अचानक से रुड ग्लोरियस डीडीटी मारकर जीत दर्ज की। विजेता- बॉबी रुड
रायनो-हीथ स्लेटर Vs ड्रू मैकइंटायर- डॉल्फ जिगलर
मुकाबले के लिए रायनो और हीथ पहले से रिंग में मौजूद है। मैकइंटायर और जिगलर आ गए हैं। मैकइंटायर के एंट्री थीम को काफी पसंद किया गया। रायनो ने क्लोथलाइन मानके जिगलर को गिराया फिर हीथ को टैग किया। मैकइंटायर को टैग मिल गया है। मैकइंटायर ने शानदार अटैक किया। अब डॉल्फ रिंग में आ गए है दोनों ने शानदार मिक्स्ड फिनिशिंग मूव हीथ स्लेटर पर लगाकर जीत दर्ज की। विजेता-डॉल्फ जिगरल और ड्रू मैकइंटायर
जिंदर महल Vs चैड गेबल
जिंदर महल की एंट्री सुनील सिंह कर रहे हैं। उसके बाद चैड गेबल आ रहे हैं। अगर जिंदर इस मैच को जीत लेते तो कर्ट एंगल MITB को मद्देनजर जिंदर के लिए कुछ सोचेंगे। गेबल ने इस मैच का आगाज अपनी क्किस के जरिए किया। जिंदर ने स्पीयर मारकर गेबल को रिंग के बाहर कर दिया है। रिंग में जिंदर ने गेबल पर कवर लेकिन किक आउट हुए। गेबल ने अपरकट मारा लेकिन जिंदर ने रिंग कोस्ट पर बुरी तरह धक्का दिया। गेबल रिंग के ऊपर से कुदे और कवर किया लेकिन किक आउट हुए। जिंदर ने बिग बूट मारके अपना मूव खल्लास लगाकर जीत दर्ज की। मैच के बाद जिंदर ने गेबल को बुरी तरह मारा। विजेता-जिंदर महल
साशा बैंक्स Vs रुबी रायट Vs एंबर मून (क्वालीफाइंग मैच)
MITB क्वालीफाइंग मैच के लिए सबसे पहले साशा बैंक्स रिंग में आई हैं। अब रुबी रायट ने रिंग में कदम रखा। अंत में एंबर मून आ रही हैं। इस मैच को जीतने वाले सुपरस्टार को मनी इन द बैंक लैडर मैच में जगह मिल जाएगी। तीनों सुपरस्टार्स अब रिंग में मौजूद है। रुबी रीयट ने पहले दोनों पर अटैक किया। अब बैंक्स और मून एक दूसरे को कवर कर रहे हैं। रुबी रिंग मेम आ गई है और आते ही साशा बैंक्स पर अटैक किया है। मून ने रिंग में रुबी को कवर किया लेकिन किक आउट हुई। रुबी ने मैट में पकड़ बना ली हैं । रुबी ने फेसबस्टर दोनों सुपरस्टार को मारा और कवर किया लेकिन नतीजा सिर्फ किक आउट निकला। बैंक्स ने कुछ मूव्स लगाकर कोशिश की लेकिन एंबर मून अब हावी दिख रही हैं। बैंक्स रिंग के बाहर रायट स्क्वॉड पर कुद गई हैं। एंबर मून ने रिंग के बाहर सुसाइड डाइव लगा दी है। रुबी और बैंक्स टॉप रोप पर हैं। बैंक्स ने अच्छा रिवर्स करते हुए कवर किया, बैंक्स जीतने वाली थी कि रायट स्क्वॉड ने उन्हें मारा। बैंक्स को स्क्वॉड मार रहा है लेकिन बेली बचाने आ गई हैं। बैंक्स अपना मून लागने जा रही है लेकिन एंबर मून ने टॉप रोप से अपना मूव लगाकर अचानक ये मैच जीत लिया है। अब एंबर मून इस साल विमेंस लैडर मैच में क्वालीफाई करने वाली पहली विमेंस सुपरस्टार बनीं। विजेता-एंबर मून
नो वे होजे-टाइटस वर्ल्डवाइड Vs बैरन कॉर्बिन और द रिवाइवल
नो वे जोस और टाइटस वर्ल्डवाइड रिंग में आ गए है। बैरन कॉर्बिन आ रहे हैं और रिवाइवल रिंग में मौजूद है। अपोलो क्रूज रिंग में द रिवाइवल पर ड्रॉप किक से अटैक कर रहे हैं। अब कॉर्बिन और रिवाइवर ने क्रूज को रिंग के बाहर मारा। कॉर्बिन को टैग मिल गया है लेकिन नो वे होजे को नहीं पता तभी कॉर्बिन ने एंड ऑफ डेज मारकर जीत दर्ज की। विजेता-द रिवाइवल और बैरन कॉर्बिन
ब्रॉन स्ट्रोमैन Vs केविन ओवंस (MITB क्वालीफाइंग मैच)
मैच शुरु हो गया है और स्ट्रोमैन ने केविन ओवंस की हालत खराब कर दी है। स्ट्रोमैन ने रनिंग ब्लो मारकर ओवंस को गिरा दिया है। केविन ओवंस इस मैच में लाचार दिख रहे हैं। ओवंस टॉप रोप से कुदने की कोशिश कर रहे थे कि स्ट्रोमैन ने पंच मारके उन्हें बाहर गिरा दिया। स्ट्रोमैन रिंग के बाहर मारने जा रहे थे कि केविन भागने लगे लेकिन ओवंस ने अब स्ट्रोमैन को रिंग के बाहर डीडीटी मार दिया है। स्ट्रोमैन अब ओवंस को स्पीयर मारने जा रहे थे कि उनकी कंधा पोल से टकराया। रिंग के बाहर सात तक काउंट हुआ लेकिन ब्रॉन रिंग में आ गए है। ओवंस बार बार कोशिश कर रहे हैं लेकिन स्ट्रोमैन ने अब चोकस्लैम मार दिया है। ओवंस ने स्ट्रोमैन के पैरों को टारगेट बनाया और फिर किक मारके कवर किया लेकिन दो काउंट तक किक आउट हुए। ओवंस ने सुपरकिक मारकर बॉडी स्प्लैश मारा और कवर किया लेकिन किक आउट हुए। स्ट्रोमैन अब रिंग के बाहर केविन ओवंस को बुरी तरह मार रहे है। अब दोनों सुपरस्टार्स रिंग में है। स्ट्रोमैन ने पावरस्लैम देकर जीत दर्ज की और खुद को मनी इन द बैंक मैच में क्वालीफाई किया। विजेता- ब्रॉन स्ट्रोमैन
कर्ट एंगल का सैगमेंट
कर्ट एंगल के साथ रॉ की शुरुआत हुई है। रिंग में कर्ट आ गए हैं। आज से रॉ का मनी इन द बैंक सीजन शुरु हो गया है। कर्ट-कैसे है आप लोग, हमने कितना कुछ किया है आपके लिए हम हर हफ्ते आपके लिए कुछ लेकर आते है। बैकलैश हो चुका है अब MITB है। इसमें दो लैडर मैच होंगे एक मैंस का एक विमेंस का, जिसमें दोनों ब्रांड हिस्सा लेंगे। एक मैच रोमन रेंस, फिन बैलर और सैमी जेन के बीच होगा। एक मैच रुबी रायट, साशा बैंक्स और एंबर मून हिस्सा लेंगी। ब्रॉन स्ट्रोमैन की एंट्री हो गई है। कर्ट-तुमने रैसलमेनिया में टैग टाइटल जीता, फिर ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल , बैकलैश में मैच तो MITB में मौका मिलना चाहिए। तभी केविन ओवंस का म्यूजिक बज गया है। केविन- अगर किसी को मैच मिलना चाहिए तो वो सिर्फ मैं हूं। अगर स्ट्रोमैन को मिलना चाहिए तो एक कौने में बैठा तो बस। मैं चाहता हूं कर्ट की मुझे मैच मिलना चाहिए। कर्ट- चलो ठीक है मैं ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ तुम्हें क्वालीफाइंग मैच अभी इसी वक्त देता हूं।
नमस्कार, WWE रॉ की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। बैकलैश पीपीवी खत्म हो चुका है और अब रेड ब्रांड की निगाहें मनी इन द बैंक पर होंगी। पीपीवी के बाद रॉ काफी शानदार होने वाली है क्योंकि इसमें रोमन रेंस कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं। इसके अलावा मनी इन द बैंक के लिए कुछ प्लान सामने आ सकते हैं। विमेंस डिवीजन में बेली और साशा बैंक्स रुबी रायट के खिलाफ मोर्चा निकाल सकतीं है। बैकलैश में देखा गया था कि बॉबी लैश्ले और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने केविन ओवंस और सैमी जेन को मात दी थी। हालांकि इस मैच में केविन ओवंस को अकेला छोड़कर सैमी जेन चले गए थे। इस हफ्ते दोनों की दुश्मनी का आगाज हो सकती है। हालांकि सबसे ज्यादा निगाहें रोमन रेंस पर होंगी क्योंकि बैकलैश में हुई जंग को उन्होंने जीत लिया है।