WWE Raw रिजल्ट्स लाइव: 8 मई 2017

Ankit

डीन एम्ब्रोज Vs ब्रे वायट पूरे एरिने में अंधेरा हो गया है और ब्रे वायट की एंड्री नीली रोशनी में हो रही है। अब डीन एंब्रोज रिंग में पहुंच रहे हैं। जबकि मिज कमेंट्री टेबल पर बैठे हैं। ब्रे वायट ने डीन पर मैच के शुरु से ही अटैक कर दिया है। लेकिन पलटवार करते हुए डीन ने ब्रे को पहले रिंग के बाहर किया फिर सुसाइड डाइव लगा दी। ब्रे ने डीन को रिंग के बाहर सुपलैक्स मार दिया है। अब दोनों सुपरस्टार रिंग में पहुंच गए हैं। ब्रे वायट काफी खतरनाक रुप दिखा रहे है फिर ब्रे ने कवर किया लेकिन किक आउट हो गए है। ब्रे ने डीन के सिर पर एल्बो मार दी है और डीडीटी मारके कवर किया लेकिन फिर डीन ने किक आउट कर दिया। ब्रे ने नेक लॉक से डीन को पकड़ लिया है। डीन ने किसी तरह से खुद को निकला लिया लेकिन ब्रे ने शानदार क्लोथलाइन मार दी है ब्रे वायट पोस्ट के ऊपर से कुदे लेकिन डीन वहां से हट गए। अब डीन ने अटैक कर दिया और क्लोथलाइन से वार कर रहे हैं। डीन टॉप रोप से कुदना चाहते थे लेकिन ब्रे रिंग से बाहर चले गए। लेकिन फिर भी डीन रिंग के बाहर ही कुद पड़े। ब्रे अब रिंग में सिस्टर एबीगेल मारने जा रहे थे कि डीन ने खुद को बचा लिया। वहीं मिज अब रिंग के पास आ गए है जिससे को डीन पर अटैक कर सके । ब्रे ने डीन को रिंग पोस्ट के ऊपर बैठा दिया है, ब्रे सुपलैक्स देना चाहते हैं लेकिन डीन पलटवार कर रहे हैं। डीन जैसे ही कुदे ब्रे ने उन्हें पंच मार दिया लेकिन डीन ने क्लोथलाइन मार दिया। मिज डीन की बेल्ट लेकर जा रहे थे कि तभी डीन ने मिज पर सुसाइड डाइव लगा दी। हालांकि मिज मे पीछे से डीन पर बेल्ट से वार कर दिया। जिसको देखते हुए ब्रे ने कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। डीन एंब्रोज को ब्रे वायट ने सिस्टर एबीगेल मारके मैच को जीता लिया। मैच के बाद मिद रिंग में पहुंचे और डीन पर वार कर दिया। ब्रे वायट मे जीता मुकाबला


साशा बैंक्स Vs एलिसा फॉक्स

साशा ने एंट्री कर ली है जबकि पहले से एलिसा रिंग में मौजूद हैं। एलिसा फॉक्स ने साशा बैंक्स पर अटैक कर दिया हैं जिसको वो खुद समझ नहीं पाईं। एलिसा फॉक्स ने अपने अच्छे स्किल्स दिखाए हैं। साशा ने पलटवार करते हुए एलिसा पर अटैक किया। हालांकि एलिसा ने फिर से अटैक कर दिया है। साथा को टॉप रोप बैठा दिया लेकिन साशा बैंक्स ने डब्ल नी मारके मैच को जीत लिया है। साशा बैंक्स मे जीता मैच


जैक गेलैहर Vs टीजे पर्किंस

नेविल की एंट्री हुआ और वो कमेंट्री टेबल पर बैठै है। जैक गेलैहर की एंट्री हो गई है, अब टीजे पर्किंस रिंग में आ रहे हैं। शुरुआत में ही जैक गेलैहर ने अटैक कर दिया है कलर किया लेकिन किक आउट हो गए है। टीजे पर्किंस ने चालाकी और अपनी स्किल्स को दिखेत हुए पिन फॉल से गेलैहर को मात दी। मैच के बाद भी टीजे पर्किंस जैक गेलैहर पर अटैक कर रहे हैं लेकिन ऑस्टिन एरिस ने उन्हें बचा लिया। टीजे पर्किंस ने जीता मैच


सैथ रॉलिंस Vs समोआ जो

सैथ रॉलिंस की एंट्री हो रही है और वो रिंग में पहुंच गए हैं। अब समोआ जो का म्यूजिक बज गया है और काफी गुस्से में वो रिंग में आ रहे हैं। सैथ रॉलिंस ने समोआ जो पर अटैक कर दिया है रिंग के बाहर भी मारना शुरु किया। हालांकि जो ने पलटवार कर दिया है और सैथ पर अटैक किया है। सैथ ने मौका देखकर दूसरे टर्नबकल पर समोआ को फेस बस्टर मार दिया है। दोनों सुपरस्टार रिंग के बाहर है और सैथ को बैरीकेज पर जो ने फेंक दिया है। समोआ जो ने अब रनिंग एल्बो मार दी है। सैथ और समोआ जो अब एक दूसरे पर अटैक कर रहे हैं। जो ने सैथ को सुपलैक्स मार दिया और कवर किया है लेकिन किक आउट हो गए है। रॉलिंस ने पोस्ट ने समोआ जो को नेक बस्टर मार दिया है लेकिन समोआ जो ने सैथ के चोटिल घुटने पर अटैक किया है। सैथ ने पलटवार की कोशिश की रिंग के ऊपर से फॉर्म भी मारा लेकिन समोआ ने हार नहीं मानी। समोआ जो भी अपनी सैथ वपर जीत दर्ज करने के लिए सारे दांव रगा रहे है लेकिन कोई फायदा नहीं दिख रहा। सैथ ने समोआ जो को सुपलैक्स मार दिया लेकिन किक आउट हो गए है। सैथ ने समोआ जो पर अपनी किक्स से अटैक कर दिया है। सैथ ने समोआ को मुंह पर किक मार दी है, वहीं सैथ की चेस्ट पर टर्न बकल लग गया है, वहीं अब सैथ को फिर से टर्नबक्ल पर समोआ जो ने मारा लेकिन मैच को रेफरी ने रद्द कर दिया है। समोआ ने क्योक्यूना क्लच में सैथ को पकड़ लिया है। डिसक्वॉलिफिकेशन से जीता सैछ रॉलिंस ने मैच


टर्मोइल मैच फॉर टैग टीम चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर

गोल्डन ट्रूथ, शेमस-सिजेरो , बिग कैस-एंजो , ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन, हीथ स्टेलर और रायनो की टीम इस मैच में हिस्सा ले रही है। जीतने वाली जोड़ी टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेडर बन जाएंगी। शेमस-सिजेरो , बिग कैस-एंजो के बीच मैच शुरु हो रहा है। बिग कैस ने आते ही शेमस पर अटैक कर दिया है। कैस ने स्लैम मारकर अंपायर एल्बो मारा और कवर किया लेकिन किक आउट हो गए । कैस ने एंजो को टैग किया और आते ही क्रॉस बॉडी शेमस को मारी लेकिन जल्द ही शेमस ने एंजो को बैक ब्रेकर मार दिया। सिजेरो को टैग मिल गया है और एंजो पर अटैक कर दिया है। एंजो-कैस को टैग देने वाले थे कि शेमस से कैस को खींच लिया और पोस्ट पर धक्का दिया। एंजो को सिजेरो मे शार्प शूटर से पकड़ लिया है और एंजो ने टैप कर दिया है।

अब स्टेलर और रायनो की जोड़ी लड़ने के लिए आई है। लेकिन रिंग के बाहर ही शेमस और सिजेरो ने अटैक कर दिया है। रायनो को स्टील स्टेप्स पर मारा जबकि स्टेलर को बैरीकेज पर। अब सभी सुपरस्टार रिंग में पहुंच गए है। स्लेटर अकले ही लड़ रहे हैं। रायनो को रिंग के बाहर ही शेमस और सिजेरो ने मारा है। सिजेरो को टैग मिल गया है और उन्होंने अपरकट मारा फिर शेमस ने बिग बूट मारके मैच को जीत लिया। अब गैलोज और एंडरसन की एंट्री हो रही है।

सिजेरो पर गैलोज और एंडरसन दोनों ही भारी दिख रहे हैं। लेकिन सिजेरो ने गैलोज को सुपलैक्स दे दिया है और शेमस को टैग दिया है। शेमस मैच से पकड़ का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। शेमस टॉप रोप से कुद रहे थे लेकिन गैलोज ने अटैक किया। एंडरसन को टैग मिला तो सिजेरो को भी मिल गया है। चारों ने एक दूसरे पर अटैक कर दिया और सभी रिंग में गिर गए है। शेमस ने सुपलैक्स मारके गैलोज को कवर लेकिन किक आउट हो गए। शेमस ने गैलोज को बिग बूट मार दिया है और कवर करके मैच को जीत लिया। अब गोल्डन ट्रूथ रिंग में आ गए हैं। रिंग में ही गोल्डन ट्रू ने अटैक करना शुरु कर दिया है। गोल्डस्ट मे शेमस को पावरस्लैम मारके कवर किया लेकिन किक आउट हो गए हैं। सिजेरो को टैग मिल गया है और गोल्डस्ट को मार रहे हैं। सिजेरो और शेमस अब गोल्डस्ट के घुटने पर अटैक कर रहे हैं। सिजेरो ने गोल्डस्ट को शार्पशूटर से पकड़ लिया है लेकिन आर ट्रूथ ने पीछे अटैक किया। आर ट्रूथ में रिंग में आते ही अपनी स्किल्स दिखाई पहले रिंग पोस्ट पर खड़े शेमस को मारा फिर सिजेरो को कवर किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ लेकिन चालाकी दिखाते हुए आर ट्रूथ को पिन करके मैच जीत लिया। इस जीत के साथ शेमस और सिजेरो टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बन गए हैं। हार्डी बॉयज अब बाहर आगए हैं और जैसे ही दोनों चैंपियन रिंग में पहुंचे शेमस और सिजेरो बाहर चले गए। शेमस और सिजेरो मे जीता मैच, बन गए टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर


ब्रॉन स्ट्रोमैन Vs कलिस्टो (रोंमन रेंस ने किया स्ट्रोमैन पर अटैक)

ब्रॉन स्ट्रोमैन की एंट्री हो गई है। अब कलिस्टो एंट्री कर रहे हैं । सबसे ज्यादा दिलचस्प बात ये कि स्ट्रोमैन का एक हाथ टूटा है यानी इस मैच में सिर्फ एक साथ से लड़ेंगे। स्ट्रोमैन- डीन ने ये मैच एलान चाहे कर दिया हो लेकिन मैं इस मैच को नहीं मानता क्योंकि मैं चोटिल हूं। रोमन रेंस कमजोर है कायर है। हालांकि मैच की बेल बज गई है और स्ट्रोमैन ने अटैक कर दिया है, लेकिन ये क्या रोमन रेंस का म्यूजिक बज गया है और वो रिंग में आ रहे है। रोमन भी चोटिल दिख रहे हैं। दोनों सुपरस्टार रिंग में खड़े हैं। रोमन रेंस ने स्ट्रोमैन के टूटे हाथ पर अटैक किया उसके बाद तीन सुपरमैन पंच मार दिए। स्ट्रोमैन रिंग के बाहर चले गए है तभी रेंस स्पीयर मारने जा रहे है कि ब्रॉन ने चोटिल रिब्स पर लात मार दी। हालांकि रोमन ने वापसी की और उनके टूटे हाथ पर वार कर रहे हैं। रेंस ने स्ट्रोमैन के हाथ पर पोस्ट से लेकर एपेरन तक वार किया। अब चेयर से स्ट्रोमैन के हाथ पर अटैक कर रहे हैं। स्ट्रोमैन दर्शकों के बीच से बैकस्टेज चले गए है और रोमन रिंग में है।


बैकस्टेज

पिछले हफ्ते समोआ जो ने सैथ रॉलिंस पर मैच के दौरान अटैक किया था जिसके लिए बात हो रही है लेकिन तभी सैथ ने समोआ पर जबरदस्त अटैक कर दिया जिसको ऑफिशियल्स की मदद से दूर किया गया।


बैकस्टेज

मिज और एक एपिसोड के नए जनरल मैनेजर डीन के बीच बात हुई लेकिन तभी मिज ने डीन का मैच आज के लिए ब्रे वायट के साथ तय कर दिया। दरअसल, मिज अपना शो द मिज टीवी करना चाहते थे जिसको डीन ने मना कर दिया। तभी बतौर को-एक्टिंग मैनेजर के तौर पर मिज ने इस मैच की घोषणा की।


एलेक्सा ब्लिस Vs मिकी जेम्स

रॉ की विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने एट्री की हैं और उनके साथ नाया जैक्स भी आई हैं। जबकि मिकी जेम्स अपने साथ इस मैच के लिए पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन बैली के साथ रिंग में आई हैं। मिकी जेम्स ने आते ही एलेक्सा ब्लिस पर अटैक कर दिया है और कवर किया लेकिन किक आउट हो गईं। ब्लिस रिंग के बाहर चली गई है लेकिन मिकी ने रिंग के बीच से ड्रॉप किक मारी । अब दोनों सुपरस्टार्स रिंग में पहुंच गई हैं, ब्लिस ने जेम्स पर अब पलटवार किया है और उनके हाथ को निशाना बनाया है। ब्लिस ने हाथ पर मारके कवर किया लेकिन किक आउट हो गई हैं। ब्लिक अपने घुटने लेकर जेम्स पर मारने जा रही थी कि वो वहां से हट गई उसके बाद क्लोथलाइन और किक मार के मिकी ने कवर किया। मिकी ने ब्लिस को फेसबेस्ट मार दिया हैं और अब रिंग पर चढ़ गई हैं लेकिन नाया जैक्स ने मिकी पर अटैक किया लेकिन बैली ने नाया पर वार किया। ब्लिस ने पंच मारके मिकी को रिंग से गिरा दिया और मैच को जीत लिया। मैच के बाद मिकी को ब्लिस ने मारा लेकिन बैली ने बचाया लेकिन नाया ने अपना गुस्सा मिकी पर निकला। एलेक्सा ब्लिस ने जीता मैच


फिन बैलर Vs द मिज

डीन के सैगमेंट के बाद से मिज रिंग में थे। अब फिन बैलर की एंट्री हो गई है हमेशा की तरह उन्हें फैंस ने अच्छा सपोर्ट दिया। बेल बजते ही मिज रिंग के बाहर चले गए। मिज के रिंग में आते ही फिन ने पहले ड्रॉप किक मारी उसके बाद पंच और किक की स्किल्स दिखाई। फिन मैच में हावी दिख रहे हैं। मिज फिर से रिंग के बाहर चले गए है, लेकिन फिन ने रिंग के बाहर उन्हें बैरीकेज पर ड्रॉप किक मारी। फिन पोस्ट से कुदने वाले थे कि मरिस ने मिज को बचा लिया। मिज रिंग ने रिंग में आते ही पहले नेक ब्रेकर फिर फिन की कोशिश लेकिन काउंट आउट हो गए। अब मिज नेक लॉक से फिन को पकड़ लिया है। लेकिन खुद को फिन बचाने में कामयाब रहे। दोनों सुपरस्टार अब रिंग में गिरे हुए हैं। लेकिन फिर से फिन ने अपनी किक और फॉर्म आर्म से अटैक किया। फिन अब मिज को पोस्ट टू पोस्ट मार रहे हैं। फिन ने एपेरन से मिज किक मारी। मिज से फिन को रेफरी पर देखा और मिज रिंग के बाहर गए। और माइक ले लिया। मिज- को-एक्टिंग जनरल मैनेजर के नाते मैं ये नहीं देख सकता कि कोई सुपरस्टार रेफरी को मारे, ये मैच डिस्क्वॉलिफाइ किया जाता है और आपका विजेता है नंबर वन कंटेंडर द मिज । डीन बाहर आ गए हैं। डीन-नहीं नहीं ये मैच ऐसे खत्म नहीं हो सकता, ये मैच फिर से शुरु होगा और मरिस तुम रिंग साइड ने बैन होती हो। फिन ने आते ही अटैक कर दिया और अपना फिनिशिंग मूव मारके मैच को तुरंत जीत लिया। फिन बैलर ने जीता मैच


डीन एंब्रोज सैगमेंट

डीन की एंट्री हो गई है और वो रिंग में पहुंच गए हैं। डीन-मैंने अभी कर्ट एंगल से बात की है और वो इस एपिसोड में नहीं होंगे। तो उन्होंने मुझे आज के लिए जनरल मैनेजर बनाया है। द मिज का म्यूजिक बजा और वो एंट्री कर रहे हैं। मिज- कर्ट ने डीन का नाम एक्टिंग मैनेजर के लिए लिया है और आपने मान लिया, यानी आज की रॉ बेकार होने वाली है। डीन - तुम्हें ये बता दूं कि मैंने रॉ के लिए काफी कुछ सोचा है। मिज- मैं तुम्हें बता दूं की मुझे भी फोन आया है स्टेफनी मैकमैहन का, उन्हें पता चला कि कर्ट नहीं आएंगे और ये भी साफ हुआ की तुम रॉ को चलाने वाले हो तो उन्होंने मुझे को-एक्टिंग जनरल मैनेजर बना दिया।

डीन-चलों हमें साथ में काम करना है लेकिन मैं साफ कर दूं कि एक्सट्रीम रुल्स में तुम्हें हराकर मैं फिर से खिताब जीत के लेके जाऊंगा। मिज-तुम शायद भूल गए कि मैंने फिन बैलर और सैथ रॉलिंस को हराया है। डीन-चलों यार स्पोर्ट्समैनशिप दिखाते हुए मैं तुम्हें बधाई देता हूं कि तुम नंबर वन कंटेंडर बने।

ये क्या ब्रॉन स्ट्रोमैन का म्यूजिक बज गया और वो रिंग में आ गए है, साथ ही उनके हाथ पर पट्टी बंदी है। फैंस Thank You स्ट्रोमैन चैंट कर रहे हैं। स्ट्रोमैन- मुझे नहीं पता कि किसके हाथ में पावर है लेकिन जो मुझे चाहिए वो मैं हासिल कर लूंगा। मैंने पेबैक में रोमन को मारा लेकिन अभी कहानी पूरी नहीं हुई है। तुम दोनों स्टेफनी और कर्ट को फोन कर दो कि रोमन को खत्म करने के बाद मैं ब्रॉक के खिलाफ लड़ना चाहता हूं। कलिस्टो का म्यूजिक बज गया है। कलिस्टो- तुम रोमन के साथ लड़ो या नहीं लेकिन मैं अपना बदला तुमसे लूंगा। मुझे सिर्फ स्ट्रोमैन के खिलाफ मैच चाहिए। ब्रॉन- मैं तुम्हें एक हाथ से भी हरा सकता हूं। डीन-आज रात आप सभी को स्ट्रोमैन और कलिस्टो का मैच देखने को मिलेगा। मिज- क्या बात है डीन आते ही तुमने कलिस्टो को करियर खत्म कर दिया। डीन- मैं ये भी बताना चाहता हूं कि मिज का मैच अब फिन बैलर से है।


नमस्कार, रॉ की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। इस हफ्ते के एपिसोड में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपिनशिप के लिए मैच देखने को मिल सकता है साथ ही मिज और डीन के फिउड का आगाज होगा। साथ ही फिन बैलर और ब्रे वायट का झगड़ा देखने को मिलेगा, पिछले हफ्ते नंबर वन कंटेंडर मैच में ब्रे वायट ने फिन बैलर पर हमला किया था। जबकि लाइव इवेंट के दौरान इन दोनों का मैच हो चुका है जिसको फिन ने जीता है। रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस अपना बेबीफेस वाला रुप दिखा सकती हैं जबकि विमेंस डिवीजन में टैग मैच देखने को मिल सकता हैं। टैग टीम कंटेंडर के लिए पहले टर्मोइल मैच का एलान कर दिया गया है जिसमें रॉ की कई जोड़ी हिस्सा लेंगी, और जीतने वाले के पास मौका होगा की वो हार्डी बॉयज को खिताब के लिए चैलेंज कर पाएगी। वहीं फैंस को एक बार फिर से रोमन रेंस और स्ट्रोमैन की लड़ाई दिख सकती है या फिर स्ट्रोमैन का कहर किसी और सुपरस्टार पर दिख सकता है। ये देखना दिलचस्प होगा कि ये लोग यूँ ही लड़ते रहेंगे या इनकी लड़ाई से तंग आकर कर्ट एक्सट्रीम रूल्स पर इनके बीच कोई ज़बरदस्त मैच अनाउंस कर देते है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications