# सैथ रॉलिंस Vs क्रिस जैरिको WWE मंडे नाइट रॉ के मेन इवेंट के लिए रिंग में क्रिस जैरिको की एंट्री हो रही है। सैथ रॉलिंस का म्यूजिक बज़ते ही फैंस उनके लिए चीयर करने लग रहे हैं। आज अगर जैरिको जीत गए तो हैल इन ए सैल का मैच ट्रिपल थ्रैट मैच हो जाएगा। Drink it in, @WWEUniverse...@IAmJericho is about to attempt to make it to the @WWE #UniversalChampionship match at #HIAC! #RAW pic.twitter.com/N3zO5Rhdb5 — WWE Universe (@WWEUniverse) October 11, 2016 मैच शुरु होते ही रॉलिंस ने लगातार जैरिको को मारना शुरु कर दिया। सैथ ने जैरिको पर रनिंग नी से वार किया। सैथ रॉलिंस, क्रिस जैरिको को रिंग से बाहर ले जाकर मार रहे हैं। सैथ ने जैरिको को रिंग के बाहर स्टील स्टेयर पर मारा। केविन ओवंस का म्यूजिक बजा और बैकस्टेज से बाहर आए। मौका पाकर जैरिको ने मैच में वापसी की। The athleticism of @WWERollins coming into play early on against @IAmJericho! #RAW #RollinsvsJericho pic.twitter.com/s9oLbcdjDP — WWE Universe (@WWEUniverse) October 11, 2016 ब्रेक के बाद क्रिस जैरिको सैथ को मार रहे हैं। जैरिको लगातार सैथ की पसलियों पर वार कर रहे हैं। आपको बता दें कि कुछ समय पहले सैथ को पसलियों में चोट लगी थी। जैरिको ने फिर से पकड़कर सैथ की पसलियों पर वार किया। सैथ ने वापसी कर जैरिको को कवर करने की कोशिश की, लेकिन जैरिको खुद को बचा गए। सैथ टॉप रोप से क्रॉस बॉडी के लिए जा रहे थे, तभी जैरिको ने उन्हें मिड एयर में किक मारी। जैरिको ने कोडब्रेकर देने की कोशिश की, लेकिन सैथ खुद को बचा गए। जैरिको ने सैथ रॉलिंस को वॉल ऑफ जैरिको में जकड़ लिया है। सैथ रॉलिंस दर्द से चिल्ला रहे हैं। सैथ ने रोप को पकड़कर खुद को बचाया। केविन ओवंस ने रोप पर पड़े सैथ को किक मारी, जैरिको ने कवर किया लेकिन सैथ ने किक आउट कर दिया। सैथ रॉलिंस ने रिंग के बाहर खड़े केविन ओवंस पर सुसाइड डाइव लगाई। सैथ ने रिंग के अंदर जाकर जैरिको पर रनिंग नी लगाकर कवर करने की कोशिश की, लेकिन जैरिको बच गए। The #WallsOfJericho LOCKED IN on @WWERollins! Can @IAmJericho advance to #HIAC?! #RollinsvsJericho #RAW pic.twitter.com/XWnKcouWgI? WWE Universe (@WWEUniverse) October 11, 2016 जैरिको ने मौका पाकर सैथ को कवर करने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे। सैथ रॉलिंस ने जैरिको को पैडीग्री देने की कोशिश की, लेकिन जैरिको एक बार फिर बच गए। लेकिन सैथ ने जैरिको को पिन करके मैच अपने नाम किया। मैच खत्म होते केविन ने सैथ पर हमला कर दिया। केविन ओवंस के पावरबॉम्ब को सैथ पैडीग्री में बदलना चाह रहे थे तभी जैरिको बीच में आ गए। सैथ ने जैरिको पर पैडीग्री लगा दी और शो खत्म हुआ। Well, @WWERollins gets the quick win over @IAmJericho, and that means @FightOwensFight is IRATE! #RAW #RollinsvsJericho pic.twitter.com/QWuzBWM56t? WWE (@WWE) October 11, 2016 # टीजे पर्किंस Vs आरिया डेवारी क्रूजरवेट चैंपियन टीजे पर्किंस की रिंग में एंट्री हो रही है। टीजे के प्रतिद्वंदी आरिया डेवारी रिंग में आ रहे हैं। मैच की शुरुआत होते ही डेवारी ने टीजे पर हमला कर दिया। इस दौरान ब्रायन कैंड्रिक कमेंट्री कर रहे हैं। डेवारी ने टीजे को नेकब्रेकर देकर कवर करने की कोशिश की, लेकिन टीजे बच गए। टीजे ने वापसी करते हुए डेवारी पर फेस फर्स्ट मारा। डेवारी ने टीजे को पिन करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने 2 पर किक आउट कर दिया। टीजे पर्किंस ने नी मार में डेवारी को जकड़ लिया और डेवारी ने टैप आउट कर दिया। मैच में टीजे की जीत हुई। ONE-TWO-NOOOOOO! @AriyaDaivari411 certainly giving @MegaTJP a heck of a fight on #RAW! pic.twitter.com/t20mA3ccya — WWE Universe (@WWEUniverse) October 11, 2016 # पॉल हेमन का प्रोमो गोल्डबर्ग द्वारा हाल ही में ब्रॉक लैसनर को दिए गए कमेंट के बारे में बोलने के लिए पॉल हेमन रॉ में आए हैं। WWE 2K17 का प्रोमो आने के बाद गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के मैच की अफवाहें सामने आ रही हैं। पॉल रिंग में आ गए हैं। पॉल कह रहे हैं, "क्या होगा अगर एक बार और फैंस को स्पीयर, स्लैजहैमर और गोल्डबर्ग देखने को मिले? गोल्डबर्ग ने जितने भी लेजेंड्स को हराया है, ब्रॉक लैसनर ने उनको मात दी है। गोल्डबर्ग, लैसनर से सिर्फ 1-0 से आगे हैं। गोल्डबर्ग ब्रॉक लैसनर से फाइट के लिए चैलेंज करता हूं, जहां और जिस जगह तुम चाहो"। "@Goldberg's career was running parallel to my client...@BrockLesnar!" - @HeymanHustle #RAW pic.twitter.com/CNKigY171P — WWE Universe (@WWEUniverse) October 11, 2016 फैंस गोल्डबर्ग, गोल्डबर्ग, गोल्डबर्ग चैंट कर रहे हैं। # रोमन रेंस, साशा Vs रूसेव, शार्लेट रिंग में शार्लेट की एंट्री हुई, शार्लेट के आने के बाद उनके टैग टीम पार्टनर बुल्गेरियन ब्रूट रूसेव की एंट्री हो रही है। इन दोनों के रिंग में आने के बाद साशा का म्यूजिक बज़ा और रिंग की तरफ बढ़ रही हैं और उसके बाद यूएस चैंपियन रोमन रेंस की एंट्री हुई। ये एक मिक्स्ड टैग टीम मैच है। #TheBoss @SashaBanksWWE is set to team with #USChampion @WWERomanReigns for the first time EVER on #RAW! pic.twitter.com/KjfOQcny5C — WWE Universe (@WWEUniverse) October 11, 2016 With the #USTitle in tow, @WWERomanReigns heads to the ring for #MixedTag action on #RAW! pic.twitter.com/gPtYSiPB0s — WWE Universe (@WWEUniverse) October 11, 2016 मैच की शुरुआत रोमन रेंस और रूसेव करने वाले थे, लेकिन अब साशा और शार्लेट करेंगी। मैच शुरु होने से पहले ही टैग रोमन और रूसेव ने ले लिया। रोमन रेंस ने रूसेव को क्लोथलाइन मारकर गिरा दिया। रोमन रेंस ने रूसेव को कई पंच मारे और क्लोथलाइन देकर गिरा दिया। शार्लेट ने रोमन रेंस का पैर पकड़कर दखल देने की कोशिश की, तभी रिंग के बाहर साशा ने शार्लेट को गिरा दिया। EXPLOSIVE offense from @WWERomanReigns as he lays out @RusevBUL with the clothesline! #RAW #MixedTag pic.twitter.com/MdZPebQu9x — WWE (@WWE) October 11, 2016 ब्रेक के बाद रूसेव ने मैच में पकड़ बना ली है। रूसेव ने रोमन रेंस को ड्रॉप किक मारी। रोमन रेंस ने वापसी करते हुए रूसेव को सुपरमैन पंच मारा। अब रिंग में साशा और शार्लेट की एंट्री हुई और साशा ने शार्लेट को ड्रॉप किक मारी। साशा ने शार्लेट को बैंक्स स्टेटमेंट में जकड़ लिया और तभी रिंग में ही रोमन रेंस ने रूसेव को स्पीयर दिया। शार्लेट ने टैपआउट कर दिया और मैच में साशा और रोमन की जीत हुई। बैकस्टेज रोमन रेंस और साशा अपने खिताब के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों आज होने वाले मैच के बारे में बातें कर रहे हैं। # 2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच रिंग में ब्रॉन स्ट्रोमैन की एंट्री हो रही है। ब्रॉन का सामना 2 नौसिखिए रैसलर स्टीवन और क्ले के साथ होगा। WWE ड्राफ्ट के बाद से ब्रॉन एकतरफा मैचों का हिस्सा रहे हैं और आज भी ऐसा ही हो रहा है। ब्रॉन ने दोनों रैसलरों को डबल ड्रॉप किक मारी। उन्होंने स्लैम डंक मारकर मैच को जीता। ये मैच तो शुरु होने से पहले ही खत्म हो गया। The #SplashBrothers Steven and Clay are diving "right into the deep end" and they're taking @BraunStrowman with them! #RAW pic.twitter.com/z1BRihRIan — WWE (@WWE) October 11, 2016 ब्रॉन स्ट्रोमैन कह रहे हैं कि मिक मैंने तुम्हें पिछले हफ्ते कहा था कि मुझे कोई अच्छा प्रतियोगी दो, लेकिन तुमने ऐसा नहीं किया। # आर ट्रुथ Vs टाइटस ओ नील रिंग में आर ट्रुथ अपना रैप गा रहे हैं, उनके साथ गोल्डस्ट भी हैं। टाइटस ओ नील का सामना आर ट्रुथ के साथ हो रहा है। ट्रुथ ने टाइटस को कवर करने की कोशिश की, लेकिन टाइटस बच गए। मैच में टाइटस की पकड़ बन गई है औऱ वो ट्रुथ को पकड़कर पैर पर मार रहे हैं। गोल्डस्ट की दखल का फायदा उठाकर ट्रुथ ने टाइटस को पिन करके मैच को जीत लिया। The #GoldenTruth is LIVE on #RAW as @RonKillings gets set to go one-on-one with @TitusONeilWWE! pic.twitter.com/FJoA8IwZMH — WWE Universe (@WWEUniverse) October 11, 2016 # सैमी जेन, नेविल Vs बो डैलस, कर्टिस एक्सल कर्टिस एक्सल और बो डैलस रिंग में खड़े होकर टैग टीम मैच की मांग कर रहे हैं। सैमी जेन का म्यूजिक बजा और उनकी रिंग में एंट्री हो रही है। नेविल का म्यूजिक बजा और वो इस मैच में सैमी जेन के पार्टनर होंगे। "We were promised a tag team match on #RAW, and we're not leaving until we get it!" - @RealCurtisAxel wants to prove he still BOLIEVES! pic.twitter.com/qX6zPdgz6r — WWE Universe (@WWEUniverse) October 11, 2016 मैच की शुरुआत सैमी जेन और बो डैलस ने की। बो सैमी जेन पर हावी नजर आ रहे हैं। अब टैग कर्टिस को मिल गया है और सैमी की धुनाई में लगे हुए हैं। कर्टिस ने रिंग साइड खड़े नेविल को बाहर गिरा दिया। सैमी ने कर्टिस को हैलुवा किक मारी और नेविल को टैग दिया। नेविल ने रैड एरो मारा, इस मैच को जीता। The #RedArrow connects as @WWENeville & @iLikeSamiZayn grab the victory while @TheBoDallas just looks on... #RAW pic.twitter.com/B6WOID7OWc — WWE Universe (@WWEUniverse) October 11, 2016 अगर आज सैथ रॉलिंस के साथ होने वाले मैच में जैरिको, सैथ को हरा पाए तो वो हैल इन ए सैल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के मैच का हिस्सा बन जाएंगे .@StephMcMahon gives @IAmJericho a road to the @WWE Universal Title Match at #HellInACell if he beats @WWERollins. #RAW pic.twitter.com/Yr3cpBbeXJ — WWE (@WWE) October 11, 2016 # मिक फोली का प्रोमो रिंग में रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली और कमिश्नर स्टैफनी मैकमैहन मौजूद है। स्टैफनी ने कहा कि मिक फोली तुम्हारा सूट काफी अच्छा लग रहा है। मिक फोली ने कहा, "साशा-शार्लेट भी अपना मैच हैल इन ए सैल में चाहती थी। हमने तय किया है कि इतिहास में पहली बार हैल इन ए सैल के अंदर साशा और शार्लेट का मैच होगा। सैथ रॉलिंस Vs केविन ओवंस के बीच होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप का मैच भी सैल के अंदर होगा"। केविन ओवंस का म्यूजिक बजा और वो जैरिको के साथ एरिना में आ चुके हैं। केविन ने कहा कि मिक तुमने अब तक का सबसे बेकार फैसला किया है। जैरिको और केविन ओवंस रिंग में आ चुके हैं। क्रिस जैरिको अब कह रहे हैं कि अगर मैं तुमसे प्राइवेट जेट की मांग करेंगे तो क्या तुम वो दे दोगे। और ये क्या हुआ....क्रिस जैरिको ने अपनी लिस्ट में मिक फोली का नाम डाल दिया। "YOU JUST MADE THE LIST!" @IAmJericho puts @RealMickFoley on The #ListOfJericho for putting @FightOwensFight in a #HellInACell match! #RAW pic.twitter.com/5yUer8OGxI — WWE (@WWE) October 11, 2016 # क्रूजरवेट टैग टीम मैच लिंस डोराडो और सिनकारा का सामना टोनी नीस और उनके साथी गुलैक से हो रहा है। गुलैक अभी लिंस डोराडो की पिटाई कर रहे हैं। डोराडो ने दोनों ही स्टार्स को गिरा दिया। सिनकारा को टैग मिलने के बाद उन्होंने गुलैक को बैकब्रेकर दिया। सिनकारा ने टोनी नीस पर सुसाइड डाइव लगाई। लिंस डोराडो ने गुलैक को पिन कर मैच में जीत हासिल की। It's time for #Cruiserweight tag team action on #RAW as @SinCaraWWE & @LuchadorLD battle @DrewGulak and @TonyNese! pic.twitter.com/elTeEQymai — WWE Universe (@WWEUniverse) October 11, 2016 # बेली Vs कैमी फील्ड्स एरिना में बेली का म्यूजिक बजा और उनकी रिंग में एंट्री हुई। बेली का सामना कैमी फील्ड्स नाम की किसी अंजान रैसलर के साथ हो रहा है। बेली ने क्लोथलाइन देकर कैमी को गिरा दिया। कैमी ने वापसी की और वो रिंग कॉर्नर में ले जाकर बेली को मार रही है। बेली ने बैली टू बेली देकर मैच जीता। बेली रैम्प पर जाकर सेलिब्रेट कर रही थी, तभी डैना ने पीछे से उन पर हमला कर दिया। Just like that, a BIG win for @itsBayleyWWE in front of her hometown crowd at @OracleArena! #RAW #HugLife pic.twitter.com/acPBfVvU4s — WWE (@WWE) October 11, 2016 # कोफी किंगस्टन Vs सिजेरो एरिना में टैग टीम चैंपियन न्यू डे का म्यूजिक बज़ा और उनकी एंट्री हो रही है। न्यू डे की टीम रैम्प पर ही खड़े होकर प्रोमो कर रही है। प्रोमो करते-करते न्यू डे रिंग में आ गए हैं। न्यू डे के स्टार्स सिजेरो और शेमस के बारे में बातें कर रहे हैं। सिजेरो को म्यूजिक बज़ा और उनके साथ पीछे-पीछे शेमस भी आ गए। आज कोफी किंग्सटन और सिजेरो के बीच वन ऑन वन मैच हो रहा है। सिजेरो ने शॉल्डर टैकल कर कोफी को गिरा दिया। कोफी ने वापसी की और सिजेरो को रिंग से बाहर कर दियो। सिजेरो के पार्टनर शेमस रिंग के बाहर बैठकर फोन में फेसबुक लाइव यूज़ कर रहे हैं। #CelticWarrior @WWESheamus in on Facebook Live DURING @WWECesaro's match?! #RAW pic.twitter.com/b4eV7WJVYY — WWE Universe (@WWEUniverse) October 11, 2016 ब्रेक के बाद सिजेरो ने कोफी को कवर करने की कोशिश की,लेकिन कोफी बच गए। कोफी ने सिजेरो को ट्रबल इन पैरेडाइज लगाने की कोशिश की, लेकिन सिजेरो ने उसे अपरकट से काउंटर किया। सिजेरो ने अब कोफी पर अपरकट ट्रेन शुरु की। शेमस ने रिंग के बाहर जेवियर वुड्स को धक्का दिया, उसके बाद बिग ई ने शेमस को गिरा दिया। इसी का फायदा उठाते हुए कोफी ने सिजेरो को पिन कर मैच अपने नाम कर लिया। कमेंट्री से एलान किया है कि आज मंडे नाइट रॉ में रोमन रेंस, साशा बैंक्स टीम बनाकर रूसेव और शार्लेट का सामना करेंगे। TONIGHT: For the first time ever, @WWERomanReigns and @SashaBanksWWE will square off against @RusevBUL and @MsCharlotteWWE! #RAW pic.twitter.com/RjqWGH3Rkv — WWE (@WWE) October 11, 2016 मंडे नाइट रॉ की शुरुआत होते ही रॉ की विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स का म्यूजिक बज़ा और उनकी एंट्री हुई। पिछले हफ्ते रॉ में साशा ने शार्लेट को हराकर चैंपियनशिप जीती थी। साशा बैंक्स रिंग में खड़ी हैं और फैंस यू डिजर्व इट के चैंट्स कर रहे हैं। "मैं अपनी मां के साथ बैठकर टीवी पर WWE और अपने फेवरेट स्टार एडी गुरेरो को देखा करती थी। मैं हमेशा से ही उनकी तरफ बनना चाहती थी। पिछले हफ्ते मैं शार्लेट को हराकर चैंपियन बनी। हैल इन ए सैल के बीच होने वाले मैच को सैल के अंदर कराया जाए"। एरिना में शार्लेट की एंट्री हो रही थी, तभी रूसेव का म्यूजिक बजा और वो भी रिंग में आ गए। आज रूसेव नए लुक में नजर आ रहे हैं। रूसेव साशा और शार्लेट की बुराई कर रहे हैं। तभी शार्लेट ने रूसेव से उनका माइक छिन लिया। .@MsCharlotteWWE ACCEPTS @SashaBanksWWE's challenge for a #RAW Women's Title Match INSIDE #HellInACell! pic.twitter.com/Tvu4CGoqJE — WWE (@WWE) October 11, 2016 शार्लेट के रूसेव को कहा कि तुम कौन होते है। शार्लेट ने एलान किया कि वो साशा का सामना हैल इन ए सैल में सैल के अंदर करेंगी। रूसेव ने फिर माइक लिया और रूसेव के माइक को इस बार साशा ने फेंक दिया। लाना प्रोमो कर रही थीं, तभी लाना को साशा और शार्लेट ने बाहर कर दिया। ये क्या...दोनों ने रूसेव को भी धक्का देकर रिंग से बाहर कर दिया। रोमन रेंस की ही कमी थी और वो भी आ ही गए। रूसेव अब बैकस्टेज जा रहे हैं। #USChampion @WWERomanReigns isn't about to watch @RusevBUL continue these antics! #RAW pic.twitter.com/f0vDq0rWfq — WWE (@WWE) October 11, 2016 नमस्कार WWE रॉ के लिए स्पोर्ट्सकीड़ा की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। इस बार का WWE रॉ ओरैकल एरिना ओकलैंड से हो रहा है। WWE ने कल ही हैल इन ए सैल के लिए 2 और चैंपियनशिप मैच का एलान किया है। विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट और साशा जबकि यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस Vs केविन ओवंस का मैच होगा। WWE ने पिछले हफ्ते रोमन रेंस और रूसेव के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए हैल इन ए सैल के मैच का एलान किया था। हैल इन ए सैल पीपीवी को शुरु होने में 2 हफ्ते से ज्यादा का समय बचा हुआ है। ऐसे में WWE इसको लेकर कुछ बड़े फैसले कर सकती है। आज होने वाली रॉ के लिए WWE ने एक मैच का एलान किया है। सैथ रॉलिंस का सामना केविन ओवंस के बैस्ट फ्रैंड क्रिस जैरिको के साथ होगा। TONIGHT: @WWERollins goes one-on-one with @FightOwensFight's BEST FRIEND @IAmJericho on #RAW! #RAWPreShowpic.twitter.com/sYLAmWhHTg — WWE (@WWE) October 10, 2016 WWE रॉ की शुरुआत अब से चंद मिनटों बाद हो होने वाली है। WWE सुपरस्टार सिनकारा अब क्रूजरवेट डिवीजन का हिस्सा होंगे, उन्होंने WWE के साथ इसको लेकर पेपरवर्क कर लिया है। The paperwork has been signed... Welcome @SinCaraWWE to the #Cruiserweight division on #RAW! pic.twitter.com/48unPfUUM1 — WWE (@WWE) October 10, 2016