30 विमेंस रॉयल रंबल मैच कमेंटेटर के तौर पर स्टेफनी मैकमैहन कमेंट्री बॉक्स में बैठ गई है। वहीं एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट भी रिंग के बाहर बैठ गई है। सबसे पहले साशा बैंक्स की एंट्री हो गई है। दूसरे नंबर पर बैकी लिंच आ गई है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। बैकी ने शानदार दो क्लोजलाइन साशा को मार दिए। इसके बाद दोनों एक दूसरे को लॉक लगाने की कोशिश कर रही है। 3th पर साराह लोगन आ गई है। उन्होंने बैकी लिंच को मारना शुरू कर दिया। साथ ही शानदार किक साशा को भी मार दी। 4th पर मैंडी रोज आ गई है। मैंडी ने आकर साशा को एलिनिमेट करने की कोशिश की लेकिन नहीं कर पाई। उधर बैकी ने साराह को पंच मारकर गिरा दिया। 5th पर लीटा आ गई है। साशा और बैकी ने लिटा को मारने की कोशिश केी लेकिन लीटा ने साशा और बैकी को किक मार दी। मैंडी रोज ने इसके बाद पंच मारकर टर्न बकल पर गिरा दिया। सभी सुपरस्टार एक दूसरे पर हमला कर रहे है। लीटा ने मैंडी रोज को किया एलिनेिमेट। 6th पर NXT सुपरस्टार कायरी सेन आ गई है। कायरी ने आकर सभी सुपरस्टार को शानदार स्पीयर दे दिया है। साशा को भी शानदार नैक ब्रेक मार दिया है। टॉप रोप से एक शानदार एल्बो ड्राप भी उन्होंने साशा को मार दिया। 7th पर टमिना आ गई है। टमिना ने आकर सभी को किक मार दी। लीटा ने टमिना और साशा, बैकी को शानदार डीडीटी दिया। लीटा ने टमिना ने एलिनिमेट किया और लीटा को बैकी लिंच ने एलिनिमेट कर दिया। 8th पर डाना ब्रूक आ गई है। डाना ने आकर शानदार एथेलिटिक्स दिखाया। उन्होंने कायरा को एलिनिमेट कर दिया। 9th पर टोरी विल्सन आ गई है। टोरी ने आकर सभी को मूव लगा दिया। लेकिन साराह लोगन ने उन्हें पंच मारकर गिरा दिया। टोरी ने डाना ब्रूक को एलिनिमेट कर दिया। 10th पर सोन्या डेविल आ गई है। सोन्या ने आकर रैपिड फायर कर दिया है। लगातार उन्होंने सभी सुपरस्टार को मारना शुरू कर दिया। सोन्या ने टोरी को एलिनिमेट कर दिया। 11th पर लिव मोर्गन आ गई है। सभी एक दूसरे को पीट रही है। 12th पर मोली होली आ गई है। आते ही उन्होंने सभी को अपने फिनिशिंग मूव दे दिया और साराह लोगन को एलिनिमेट कर दिया। 13th पर लाना आई है। सोन्या और लिव ने मिलकर लाना को मार दिया। लाना ने सोन्या के थप्पड़ जड़ दिया। 14th पर मिशेल मैक्कूल आ गई है। उन्होंने आकर सोन्या डेविल और लिव को किक मारकर रिंग कॉर्नर पर फेंक दिया। साथ ही सोन्या और लिव को एलिनिमेट कर दिया। बाद में मोली होली को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया। फिर लाना को भी बाहर फेंक दिया। 15th पर रूबी रॉयट आ गई है। रूबी को एलिनिमेट करने की सभी कोशिश कर रही है। 16TH पर विकी गुरैरो आई लेकिन सभी सुपरस्टार्स ने मिलकर उन्हें एलिनिमेट कर दिया। 17TH पर कार्मेला आ गई है। कार्मेला ब्रीफकेस से विकी को चिढ़ा रही थी लेकिन विकी ने ब्रीफकेस से ही उन्हें मार दिया। रिंग के अंदर साशा और बैकी अन्य सुपरस्टार को मार रहे है। 18TH में नटालिया ने एंट्री की। नटालिया के पहुंचते ही कार्मेला ने उन्हें रिंग के नीचे गिरा दिया। रिंग के अंदर उन्होंने भी को किक मार दी। 19TH में कैली कैली ने एंट्री की। नटालिया ने शुरू में ही उन्हें एलिनिमेट करने के लिए फेंका लेकिन वो बच गई। नटालिया ने मिशेल को इसके बाद एलिनिमेट कर दिया। 20TH पर नेओमी आ गई है। उन्होंने रिंग में आकर तहलका मचा दिया लेकिन साशा ने टर्न बकर पर उनका मुंह मार दिया। इसके बाद बैकी ने टॉप रोप से उनके ऊपर किक मार दी। बैकी को रूबी रॉयट ने बाहर कर दिया। 21TH में जैकलीन आ गई है। सभी सुपरस्टार्स एक दूसरे पर टूट चुके है। 22th पर नाया जैक्स आ गई है। नाया ने आकर सभी को क्लोजलाइन दे दिया। नाया ने जैकलीन और कैली कैली को एलिनिमेट कर दिया। नाया ने रूबी रॉयट को भी एलिनिमेट कर दिया। नेओमी ने शानदार किक नाया जैक्स को मार दी। लेकिन नाया ने नेओमी को बाहर फेंक दिया। हालांकि नेओमी बैरीकेट में अटकी हुई है। 23th पर NXT विमेंस चैंपियन एंबर मून आ गई है। लेकिन नाया ने उन्हें बुरी तरह उठाकर पटक दिया है। नेओमी कुर्सी के सहारे फिर आ गई है। लेकिन नाया जैक्स ने नेओमी को फिर एलिनिमेट कर दिया है। 24th पर बैथ फीनिक्स और 25वें नंबर पर असुका आई हैं। इसके साथ ही 26वें नंबर पर पूर्व WWE डीवाज चैंपियन मिकी जेम्स आकर रिंग में लड़ रही हैं। 27वें नंबर पर जॉन सीना की मंगेतर निकी बैला का एंट्री म्यूजिक बजा और वो रिंग में आकर स्टार्स को मारने लगी हैं। कार्मेला ने निकी बैला को मारकर रिंग कॉर्नर पर फेंक दिया। निकी बैला ने कार्मेला को एलिनिमेट कर दिया। 28वें नंबर पर ब्री बैला आ गई है। उन्होंने आकर सबी सुपरस्टार को मारना शुरू कर दिया है। निकी बैल और ब्री ने नटालिया को सुपलैक्स दे दिया। 29वें पर बेली आ गई है। 30वें नंबर पर ट्रिश स्ट्रेटस आ गई है। स्ट्रेटस ने बेली और बैला सिस्टर को शानदार मूव दे दिया है। मिक्की और ट्रिश आमने सामने आ गई है। ट्रिश ने मिक्की को एलिमिनेट कर दिया। नाया अब आ गई है बीच में। उन्होंने सभी सुपरस्टार को मार ना शुरू कर दिया है। सभी ने पकड़कर नाया जैक्स को एलिनिमेट कर दिया। उधर साशा बैंक्स ने बेली को एलिनिमेट कर दिया। नटालिया ने ट्रिश पर शार्पसूटर लगा दिया। लेकिन ट्रिश ने किक मारकर नटालिया को एलिनिमेट कर दिया। साशा ने ट्रिश को एलिनिमेट कर दिया। निकी और ब्री बैला ने साशा बैंक्स को बाहर कर दिया। निकी बैला ने ब्री बैला को एलिनिमेट कर दिया। अंत में निकी बैला को असुका ने एलिनिमेट कर विमेंस रॉयल रंबल मैच जीता। इसके बाद शार्लेट और एलेक्सा रिंग में आई। लेकिन ये क्या रोंडा राउजी ने एंट्री कर ली है। उन्होंंने आकर रिंग में असुका से हाथ मिलाया। और फिर कमेंट्री बॉक्स में जाकर स्टेफनी मैकमैहन से। AND THERE GOES THE BOSS @SashaBanksWWE, courtesy of The @BellaTwins!#RoyalRumble #RumbleForAll pic.twitter.com/7qPlZkD8Ce — WWE Universe (@WWEUniverse) January 29, 2018 From @trishstratuscom to The @BellaTwins to @NiaJaxWWE, the past and present have converged in the first-ever Women's #RoyalRumble Match! #RumbleForAll pic.twitter.com/uC3rncUVCt — WWE (@WWE) January 29, 2018 From @trishstratuscom to The @BellaTwins to @NiaJaxWWE, the past and present have converged in the first-ever Women's #RoyalRumble Match! #RumbleForAll pic.twitter.com/uC3rncUVCt — WWE (@WWE) January 29, 2018 WHAT?! ROWDY @RondaRousey is HERE in Philadelphia at @WWE #RoyalRumble!!! pic.twitter.com/Aue3HOrJIT — WWE (@WWE) January 29, 2018 ब्रॉक लैसनर vs ब्रॉन स्ट्रोमैन vs केन (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप) तीनों सुपरस्टार रिंग में पहुंच गए है। इस मैच में काफी घमासान होगा। तीनों आपस में भिड़ गए है। स्ट्रोमैन ने दोनों को मारना शुरू कर दिया है। ब्रॉक ने स्टील चेयर से केन को मार दिया। लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उन्हें उल्टा मार दिया। रिंग के बाहर बैरीकेट में स्ट्रोमैन ने ब्रॉक को पटक दिया। स्टील स्टेप उठाकर स्ट्रोमैन ने केन और ब्रॉक के ऊपर डाल दिया। स्ट्रोमैन ने चोकस्लैम केन को दे दिया लेकिन ब्रॉक ने आकर बचा लिया। रिंग के अंदर ब्रॉक ने तीन सुपलैक्स स्ट्रोमैन को दिए लेकिन ब्रॉन ने ब्रॉक को उठाकर टेबल पर पॉवरबॉम्ब दे दिया। केन ने भी शोल्डर के बल ब्रॉन को टेबल पर पटक दिया। ब्रॉक ने केन को एफ 5 मार दिया लेकिन ब्रॉन ने ब्रॉक को सुपलैक्स मार दिया। रिंग के बाहर फिर बैरीकेट में ब्रॉन ने ब्रॉक को पटक दिया। ब्रॉक लैसनर ने एफ 5 एनाउंस टेबल के ऊपर ब्रॉन स्ट्रोमैन को मार दिया। लैसनर ने एनाउंस टेबल उठाकर ब्रॉन के ऊपर डाल दिया। केन को भी एनाउंस टेबल के ऊपर ब्रॉक लैसनर ने एफ 5 मार दिया। रिंग के अंदर ब्रॉन ने दो पॉवरस्लैम लैसनर को दिए लेकिन केन ने आकर चीयर से हमला कर दिया। इसके बाद केन ने धक्का देकर स्ट्रोमैन को रिंग से बाहर कर दिया। मौके का फायदा उठाकर लैसनर ने केन को एफ 5 मार दिया और ये मैच जीत लिया। Survival of the TOUGHEST!@BrockLesnar hits @KaneWWE with an #F5 to RETAIN the #UniversalChampionship at #RoyalRumble! pic.twitter.com/eErX2yynks — WWE (@WWE) January 29, 2018 The tables turned on @BraunStrowman during tonight's #UniversalChampionship #TripleThreat Match... ...LITERALLY! #RoyalRumble pic.twitter.com/wbXSq8MB2K — WWE (@WWE) January 29, 2018 #AndStill@BrockLesnar @HeymanHustle #RoyalRumble pic.twitter.com/PfF5ZNQDGP — WWE Universe (@WWEUniverse) January 29, 2018 सैथ रॉलिंस, जेसन जॉर्डन vs द बार (WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप) चारों सुपरस्टार रिंग में आ गए है। सिजेरो और सैथ के बीच मैच शुरू हो गया। सिजेरो और शेमस लगातार टैग देकर सैथ पर अटैक कर रहे है। रिंग के बाहर सिजेरो ने जेसन को स्टील पोस्ट में मार दिया। सैथ ने शानदार सुसाइड डाइव मारकर दोनों को गिरा दिया। सिजेरो ने डबल डीडीटी मारकर सैथ रॉलिंस को कवर किया लेकिन उन्होंने किक आउट कर लिया। शेमस और सिजेरो दोनों सुपरस्टार्स को कोई मौका नहीं दे रहेे है। सैथ ने हालांकि वापसी करने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। सैथ ने पोस्ट में शेमस को मार दिया और सिजेरो को रिंग से बाहर कर दिया। जेसन रिंग के बाहर बैठे हुए है। सैथ लगातार अंदर फाइट कर रहे है। बड़ी मुश्किल से जेसन रिंग में आए लेकिन आते ही टैग उन्होंने फिर सैथ को दे दिया और जाकर बाहर बैठ गए। रिंग के अंदर सैथ रॉलिंस पर दोनों ने अपना फिनिशिंग मूव लगाकर ये मैच जीत लिया और नए चैंपियन बन गए। They've done it AGAIN! @WWECesaro & @WWESheamus are now 3-TIME #RAW #TagTeamChampions as they defeat @WWERollins & @JasonJordanJJ at #RoyalRumble! pic.twitter.com/Kkkzp8k8Yk — WWE (@WWE) January 29, 2018 A 2-for-1 SPECIAL as @WWERollins lands the #FrogSplash on both @WWECesaro & @WWESheamus! #RoyalRumble pic.twitter.com/uRnIwV3oEK — WWE Universe (@WWEUniverse) January 29, 2018 How much more of this onslaught from @WWECesaro and @WWESheamus can #Raw #TagTeamChampion @WWERollins take tonight?! #RoyalRumble pic.twitter.com/DoCgibOtuM — WWE (@WWE) January 29, 2018 30 मैन रॉयल रंबल मैच सबसे पहले एडन इंग्लिश ने आकर रूसेव का नाम का एलान किया। और दूसरे सुपरस्टार फिन बैलर आ गए है। दोनों के बीच मैच की शुरूआत हो गई है। रूसेव ने शुरू में बैलर को एलिनिमेट करने की कोशिश की। रूसेव अब एल्बो से बैलर को मार रहे है। अब बैलर रूसेव को बाहर फेंकने की कोशिश कर रहे है। 3th नंबर पर रायनो आ गए है। रायनो ने आकर रूसेव को पंच मारना शुरू कर दिया। फिन बैलर को भी उन्होंने उठा कर पटक दिया। 4th नबंर पर बैरन कॉर्बिन आ गए। बैरन कॉर्बिन ने आकर तीनों सुपरस्टार्स पर हमला कर दिया। बैरन कॉर्बि ने रायनो को एलिनिमेट किया लेकिन फिन बैलर ने बैरन को एलिनिमेट कर दिया। बैरन कॉर्बिन ने बैरन को रिंग के बाहर ले जाकर बुरी तरह मार दिया। 5th नंबर पर हीथ स्लेटर आ गए है। लेकिन एंट्री के वक्त ही बैरन ने उन्हें जाते हुए पंच मारकर गिरा दिया। 6th नंबर पर एलियास सैमसन आ गए। उन्होंने अपना एंट्रो करने में ही टाइम लगा दिया। 7th नंबर पर NXT चैंपियन एंड्रेड सिएन अल्मास की एंट्री हो गई। उन्होंने आती ही एलियास को रिंग के अंदर उठाकर पटक दिया। एलियास ने भी शानदार क्लोजलाइन मार दिया। 8th नंबर पर ब्रे वायट आ गए है। ब्रे ने आकर हीथ स्लेटर को बैरीकेट में मार दिया। और रिंग के अंदर बैलर को भी क्लोजलाइन मारकर गिरा दिया। 9th नंबर पर बिग ई आ गए। बिग ई को ब्रे वायट ने फिर क्लोजलाइन मारकर गिरा दिया। सभी सुपरस्टार एक दूसरे पर हमला कर रहे है। 10th पर टाय डिलिंजर का म्यूजिक बजा लेकिन बैकस्टेज में टाय डिलिंजर को केविन ओवंस और सैमी जेन ने बुरी तरह मार दिया। सैमी जेन रिंग के अंदर आ गए। 11th पर शेमस आ गए है। शेमस ने हीथ स्लेटर को अंदर किया लेकिन स्लेटर शेमस के अंदर आते ही उन्हें रिंग के बाहर फेंक दिया। ब्रे वायट ने फिर हीथ स्लेटर को अपना मूव दिया। ब्रे वायट ने इसके बाद हीथ स्लेट को एलिनिमेट कर दिया। 12th पर जेवियर वुड्स आ गए है। बिग ई और जेवियर ने मिलकर एलियास पर हमला कर दिया। दोनों ने इलियास को बाहर करने की कोशिश की। 13th पर अपोलो क्रूज आ गए। सभी सुपरस्टार रिंग के अंदर एक दूसरे पर हमला कर रहे है। 14th पर नाकामुरा आ गए है। नाकामुरा ने आकर सैमी और रूसेव को किक मार दी और ब्रे पर फिनिशिंग मूव लगा दिया। उन्होंने इलियास को भी गिरा दिया। नाकामुरा ने सैमी जेन को एलिनिमेट कर दिया। 15th पर सिजेरो आ गए। सिजेरो ने बैलर को एलिनिमेट करने की कोशिश की लेकिन नहीं कर पाए। 16th पर कोफी किंग्सटन आ गए है। सिजेरो ने अपर कट लगाकर कोफी को गिरा दिया। सिजेरो ने अपोलो क्रूज को बाहर का रास्ता दिखा दिया। 17th पर जिंदर महल आ गए। उन्होंने आते ही दो सुपरस्टार को उठा कर पटक दिया। जिंदर महल ने जेवियर वुड्स और बिग ई को रिंग से बाहर कर दिया है। 18th पर सैथ रॉलिंस आ गए है। सैथ ने आकर इलियास और ब्रे वायट पर मूव लगा दिया। सैथ ने सिजेरो को बाहर फेंक दिया। इस बीच कोफी ने जिंदर महल को बाहर फेंक दिया। NXT चैंपियन एंड्रेड सिएन अल्मास ने कोफी को रिंग से बाहर कर दिया। 19th पर मैट हार्डी आ गए। मैट हार्डी और ब्रे ने मिलकर रूसेव को एलिनिमेट कर दिया और फिर एक दूसरे को पंच मार दिया। और दोनों एलिनिमेट कर दिया। 20th पर जॉन सीना आ गए हैं। जॉन सीना को सभी सुपरस्टार ने घेर लिया और अटैक कर दिया। जॉन सीना ने उठाकर इलियास को एलिनिमेट कर दिया। 21th पर हरिकेन आ गए। सीना उन्हें देख कर खुश हो रहे है। सीना ने उन्हें एलिनिमेट कर दिया। 22th पर एडन इंग्लिश आ गए हैै। एडन ने आकर फिन बैलर और जॉन सीना को मारना शुरू कर दिया है। 23th पर NXT सुपरस्टार एडम कोल आ गए। फिन बैलर ने एडन इंग्लिश को एलिनिमेट कर दिया। 24th पर रैंडी ऑर्टन आ गए। रैंडी ने आकर दो सुपरस्टार्स को आरकेओ दे दिया और NXT चैंपियन को रिंग के बाहर फेंक दिया। 25th पर टाइटस ओ नील आ गए। ओ नील सीना के ऊपर हमला कर रहे है। 26th पर द मिज आ गए है। मिज ने सैथ और जॉन सीना को मूव लगा दिया। इसके बाद सीना के ऊपर उन्होंने अपना फिनिशिंग मूव लगा दिया। 27th पर रे मिस्टिरियो आ गए। रे ने आते ही हंगामा मचा दिया। रे ने एडम कोल को रिंग के बाहर कर दिया। मिज के ऊपर इसके बाद उन्होंने 619 लगा दिया। 28th पर रोमन रेंस आ गए है। जॉन सीना, बैलर और ओ नील को उन्होंने गिरा दिया। इसके बाद उन्होंने अपने दुश्मन मिज को बुरी तरह पीट दिया। रोमन ने टाइटस को एलिनिमेट कर दिया। मिज पर सैथ ने अपना फिनिशिंग मूव लगा दिया। मिज को सैथ और रोमन ने उठाकर बाहर फेंक दिया। रोमन ने मौका देखकर सैथ रॉलिंस को बाहर फेंक दिया। 29TH पर गोल्डस्ट आ गए है। गोल्डस्ट ने आकर रैंडी और सीना को पटक दिया। 30TH पर जिगलर आ गए है। जिगलर ने आते ही ज़ॉऩ सीना को पीट दिया। और रैंडी को किक मार दी। गोल्डस्ट को जिगलर ने किक मारकर बाहर फेंक दिया। जिगलर को फिन बैलर ने बाहर फेंक दिया। अब बचे सुपस्टार रिंग में आपस में भिड़ गए है। मिस्टिरियो ने रोमन रेंस को 619 लगा दिया। रैंडी ने आरकेओ नाकामुरा को मार दिया। रोमन रेंस ने रैंडी ऑर्टन को बाहर फेंक दिया। इसके बाद बैलर ने रे मिस्टिरियो को बाहर फेंंक दिया। बैलर, रोमन, सीना और नाकामुरा रिंग में बचे हुए है। नाकामुरा और बैलर ने सीना और रोमन रेंस पर हमला कर दिया। इसके बाद खुद बैलर और नाकामुरा आपस में भिड़ गए है। रोमन और सीना आपस में भिड़ गए। बैलर ने सीना और रोमन रेंस को अपना मूव दे दिया। सीना ने बैलर को एलिनिमेट कर दिया। इसके बाद सीना को नाकामुरा ने एलिनिमेट कर दिया। रोमन रेंस और नाकामुरा के बीच इसके बाद शानदार फाइट हुई। रोमन ने नाकामुरा को स्पीयर दे दिया है। नाकामुरा ने रोमन रेंस को बाहर कर के रॉयल रंबल मैच जीत लिया। It all comes down to THIS: @ShinsukeN or @WWERomanReigns?!#RoyalRumble pic.twitter.com/7kZvaVUNe9 — WWE Universe (@WWEUniverse) January 29, 2018 It's all about @WrestleMania for @JohnCena, and that's why HE just eliminated @FinnBalor from the Men's #RoyalRumble match! Down to 3️⃣... pic.twitter.com/4UFT6KnPiE — WWE (@WWE) January 29, 2018 It's a little messy in the YARD right about now...#RoyalRumble @WWERomanReigns pic.twitter.com/Eshwl19erP — WWE Universe (@WWEUniverse) January 29, 2018 DIAL IT UP TWO TIMES! 6️⃣1️⃣9️⃣ to @JohnCena AND @WWERomanReigns!#RoyalRumble @reymysterio pic.twitter.com/6Yh15ef98x — WWE Universe (@WWEUniverse) January 29, 2018 We are down to the FINAL SIX in the Men's #RoyalRumble match LIVE on @WWENetwork!@ShinsukeN@FinnBalor@WWERomanReigns@JohnCena@RandyOrton@reymysterio pic.twitter.com/PHmnjg7U5O — WWE Network (@WWENetwork) January 29, 2018 #3️⃣0️⃣... DID YOU MISS HIM?! @HEELZiggler is BACK!#RoyalRumble pic.twitter.com/tyqrKec77y — WWE (@WWE) January 29, 2018 द उसोज़ vs शैल्टन बैंजामिन,चैड गेबल (WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप) सभी सुपरस्टार्स रिंग में आ गए है। चैड गेबल ने जिम्मी के साथ मैच की शुरूआत की। हालांकि चैड शुरू में ही रिंग के बाहर चले गए। रिंग के अंदर जिम्मी के घुटने पर चैड गेबल ने हमला कर दिया। इसके बाद घुटने पर लगातार ही बैंजामिन ने हमला कर दिया। चैड और बैैंजामिन लगातार जिम्मी के घुटने पर हमला कर रहे है। बहुत देर मार खाने के बाद जिम्मी ने जे को टैग दे दिया। जे ने बैंजामिन और चैड को रिंग के बाहर कर दिया है। साथ ही दोनों के ऊपर सुसाइड डाइव मार दी। जे और चैड ने लगातार तीन बार एक दूसरे को रोल करने की कोशिश की। बैंजामिन ने शानदार फिनिशिगं मूव जे को लगा दिया लेकिन जे ने अपने आप को बचा लिया। टॉप रोप से चैड ने रिंग के बाहर द उसोज के ऊपर कूद लगा दी। टॉप रोप से जे उसोज ने चैड को मूव लगाया लेकिन चैड ने अपने आप को बचा लिया। द उसोज ने चैड को डबल किक मारकर कवर किया और पहला काउट जीत लिया। इसके तुरंत बाद ही चैड और बैंजामिन ने अपने फिनिशिंग मूव लगाने की तैयार की लेकिन जिम्मी ने फिर से चालाकी दिखाते हुए चैड को रोल कर दूसरा काउंट भी जीत लिया। इसी के साथ ही द उसोज ने अपना टाइटल डिफेंड कर लिया। The opportunity was just SWEPT AWAY for @WWEGable & @Sheltyb803...#RoyalRumble pic.twitter.com/mrEYrVImZJ — WWE Universe (@WWEUniverse) January 29, 2018 Doing WHATEVER it takes to hold onto the #SDLive #TagTeamTitles, and apparently THIS is what it takes!#RoyalRumble @WWEUsos pic.twitter.com/NpG5UTwyp4 — WWE Universe (@WWEUniverse) January 29, 2018 Oh, there's no doubt about it...@WWEGable and @Sheltyb803 CAME TO PLAY tonight! #RoyalRumble pic.twitter.com/4O3cn67Si4 — WWE (@WWE) January 29, 2018 Clearly, @WWEGable has been practicing his dodging, ducking, dipping, diving, and dodging... #RoyalRumble pic.twitter.com/TgqszMouzl — WWE Universe (@WWEUniverse) January 29, 2018 एजे स्टाइल्स vs केविन ओवंस, सैमी जेन (WWE चैंपियनशिप हैंडीकैप मैच) सबसे पहले सैमी जेन रिंग में आए। फिर केविन ओवंस रिंग में पहुंचे और इसके बाद चैंपियन एजे स्टाइल्स इन दोनों का सामना करने रिंग में पहुंचे। मैच शुरू हो गया।केविन और एजे के बीच मैच शुरू हुआ। लेकिन केविन ने पहले ही सैमी को टैग दे दिया। लेकिन सैमी ने फिर केविन को टैग दे दिया। एजे ने केविन के ऊपर अटैक किया। सैमी आ गए है। शुरू में ही रोल सैमी को एजे ने कर दिया। लेकिन सैमी बच गए। केविन आ गए। फिर केविन ने सैमी को टैग दे दिया।एजे ने शानदार ड्राप किक सैमी को मार दी। सैमी ने केविन को टैग दे दिया। केविन ने एजे को पंच मारना शुरू कर दिया। सैमी ने आकर एजे को बॉडीड्राप दिया। उधर फिर टर्न बकल में केविन ने एजे को मार दिया।रिंग के बाहर केविन ने एजे को बैरीकेट में पटक दिया है। सैमी और केविन ने पूर कंट्रोल मैच पर कर लिया है। टॉप रोप से उठाकर केविन ने एजे को फेस के साथ नीचे मार दिया।टॉप रोप से एजे ने सैमी को फ्लिक कर नीचे गिरा दिया। एजे ने केविन को भी किक मार दी। इसके बाद शानदार किक एजे ने सैमी और केविन को मार दिया। एजे ने शानदार लॉक केविन को लगा दिया। केविन दर्द से कराह रहे है। लेकिन सैमी ने आकर बचा लिया। सैमी को एजे ने रिंग के बाहर कर दिया। और केविन को टर्न बकल के अंदर डाल दिया। सैमी ने शानदार फिनिशिंग मूव ब्लू ठंडरबॉम्ब लगा दिया लेकिन एजे बच गए। एजे ने इसके बाद सैमी जेन को फिनोमिनल फोर मारकर कवर किया लेकिन केविन ने आकर बचा लिया। सैमी को एजे ने रिंग के बाहर फेंक दिया लेकिन पीछे से केविन ने आकर किक मार दी। जैसे ही केविन पॉवरबॉम्ब एजे को मारने वाले थे तो एजे ने रोल करके ये मैच जीत लिया। Is #WWEChampion @AJStylesOrg about to turn this #HandicapMatch against @FightOwensFight and @SamiZayn into a #PHENOMENAL situation?! #RoyalRumble pic.twitter.com/utRmjN1oky — WWE (@WWE) January 29, 2018 PHENOMENAL FOREARM by @AJStylesOrg CONNECTS, but @FightOwensFight was lurking close by...#RoyalRumble #WWEChampionship pic.twitter.com/lON53MoSBv — WWE (@WWE) January 29, 2018 There's always a way around the strategy...#RoyalRumble #WWEChampionship @FightOwensFight @SamiZayn pic.twitter.com/5FEawqAbZl — WWE Universe (@WWEUniverse) January 29, 2018 There's always a way around the strategy...#RoyalRumble #WWEChampionship @FightOwensFight @SamiZayn pic.twitter.com/5FEawqAbZl — WWE Universe (@WWEUniverse) January 29, 2018 WWE यूएस चैंपियन बॉबी रूड का ओपन चैलेंज बॉबी रूड में रिंग में आ गए है। बॉबी: आज रात 30 का मैच होगा लेकिन खत्म 1 करेगा। और जो 1 होगा वो ग्लोरियश होगा। इससे अच्छी जगह यूएस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने के लिए नहीं मिल सकती है। अब मैं इस चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज करता हूं। सवाल ये है कि इस गोल्डन मौके को लेने कौन आएगा। मोजो राउली आ गए है। उन्होंने बॉबी को चुनौती दी है। मोजो और बॉबी के बीच मैच शुरू हो गया है। दोनों एक दूसरे पर अटैक कर रहे है। बॉबी ने डीडीटी देने की कोशिश की लेकिन मोजो रिंग के बाहर चले गए। मोजो ने बॉबी को बेैरीकेट में मार दिया। मोजो रिंग के अंदर लगातार बॉबी को किक मार रहे है। बॉबी ने शानदार सुपलैक्स मार दिया। बॉबी लगातार अब क्लोजलाइन मोजो को मार रहे है। इसके बाद शानदार नैक ब्रेकर भी बॉबी ने मोजो को मार दिया। टॉप रोप से बॉबी ने शानदार ब्लाकबस्टर मोजो को मार दिया। मोजो ने इसके बाद मूव लगातार कवर किया लेकिन बॉबी बच गए। बॉबी इसके बाद डीडीटी मारने गए लेकिन मोजो ने रिंग पोस्ट में मार दिया। लेकिन बॉबी ने इसके बाद तुरंत उठकर मोजो को अपना फिनिशिंग मूव मार दिया और ये मैच जीत लिया। बॉबी रूड ने मोजो राउली को हराकर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की। A GLORIOUS #USTitle defense is COMPLETE as @REALBobbyRoode successfully retains on #RoyalRumble Kickoff! pic.twitter.com/xhMoEbrsBp — WWE (@WWE) January 28, 2018 #USChampion @REALBobbyRoode's #WWEMMC partner @MsCharlotteWWE would be PROUD of these chops... WOOOOOOOOOO!!! #RoyalRumble pic.twitter.com/PSoY53sNtj — WWE Universe (@WWEUniverse) January 28, 2018 #USChampion @REALBobbyRoode's Open Challenge has been answered, and @MojoRawleyWWE is looking to negate all things #GLORIOUS tonight! #RoyalRumble pic.twitter.com/s1AGMWiJBB — WWE (@WWE) January 28, 2018 विमेंस डिवीजन को लगा झटका कर्ट एंगल ने अभी अभी ट्वीट कर जानकारी दी है कि एलिसा फॉक्स रॉयल रंबल से बाहर हो गई है। उनका नाम विमेंस रॉयल रंबल मैच से इसलिए हटाया गया है कि वो चोटिल हो गई है। Due to injury, @AliciaFoxy will be unable to compete in tonight’s #RoyalRumble match..... — Kurt Angle (@RealKurtAngle) January 28, 2018 द रिवाइवल vs ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन (किक ऑफ मैच) द रिवाइवल ने यहां सभी को चौंंका दिया। कार्ल एंडरसन को पिन करके द रिवाइवल ने शानदार जीत हासिल की। और रॉ 25 में हार का बदला लिया। #TopGuyHug@ScottDawsonWWE & @DashWilderWWE pick up the HUGE victory over @LukeGallowsWWE & @KarlAndersonWWE LIVE on #RoyalRumble Kickoff! pic.twitter.com/8NqEa69Yfw — WWE (@WWE) January 28, 2018 Will there be #Raw25 déjà vu for @ScottDawsonWWE and @DashWilderWWE on the #RoyalRumble Kickoff? @LukeGallowsWWE and @KarlAndersonWWE sure hope so! pic.twitter.com/i8XphRjJf0 — WWE (@WWE) January 28, 2018 कलिस्टो, लिंस डोराडो और ग्रैन मटैलिक vs ड्रू गुलक, TJP और जैंटलमैन जैक गैलेहर (6 मैन टैग टीम मैच) रॉयल रंबल की शुरूआत किक ऑफ शो के पहले मैच से हुई। इसमें कलिस्टो, लिंस डोराडो और ग्रैन मटैलिक ने शानदार प्रदर्शन किया। इन तीनों ने मिलकर ड्रूू गुलक, TJP और जैक गैलेहर पर शानदार जीत दर्ज की। SALIDA DEL SOL spells the end for @MegaTJP as @KalistoWWE @WWEGranMetalik & @LuchadorLD pick up the win on #RoyalRumble Kickoff! pic.twitter.com/CHEv8d9e2h — WWE (@WWE) January 28, 2018 Note to @GentlemanJackG: Next time, LISTEN to @DrewGulak!#RoyalRumble #205Live pic.twitter.com/RJWBBNpa58 — 205Live (@WWE205Live) January 28, 2018 नमस्कार रॉयल रंबल की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। साल का पहला पीपीवी इवेंट रॉयल रम्बल बस कुछ ही देर बाद शुरू होने वाला है। । रंबल मैच के पुरुष और महिला दोनों विजेता अभी तय नहीं हैं। इस मुकाबले के लिए हर किसी का कोई न कोई पसंदीदा रैसलर हैं। लेकिन हर साल की तरह इस बार भी कई ऐसे रैसलर्स हमें चौकाएंगे। अधिकारिक तौर से इस मुकाबले के लिए 18 पुरुष और 18 विमेंस रैसलर्स के नाम की घोषणा पहले से की गई है। इस मुकाबले के विजेता को रैसलमेनिया में एंट्री मिलेगी और इसे देखते हुए इस मैच में काफी सारे सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं। क्योंकि WWE में कुछ भी हो सकता है। इसके अलावा फैंस की नजरें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाले ट्रिपल थ्रैट मैच में होंगी। जहां ब्रॉक लैसनर का सामना केन और पर ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ होगा। बस अब कुछ घंटों बाद पता चल जाएगा की रॉयल रंबल 2018 का विजेता कौन होगा। TONIGHT: @WWERollins & @JasonJordanJJ will defend the #RAW #TagTeamTitles against former champs @WWन को ECesaro & @WWESheamus... #TheBar! #RoyalRumble pic.twitter.com/qjeJsQ0nse — WWE (@WWE) January 28, 2018 PLUS: The #UniversalChampionship is ONE THE LINE at @WWE #RoyalRumble when @BrockLesnar @BraunStrowman & @KaneWWE COLLIDE in a #TripleThreat match! pic.twitter.com/BcAIgksvd1 — WWE (@WWE) January 28, 2018 ALSO TONIGHT: @AJStylesOrg will have to defend the @WिWE Championship in a #HandicapMatch against @FightOwensFight and @SamiZayn at #RoyalRumble! pic.twitter.com/25cnpbHoVT — WWE (@WWियन एंबE) January 28, 2018