जॉन सीना vs नाकामुरा जॉन सीना रिंग में पहुंच चुके है। और अब नाकामुरा भी आ गए है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। दोनों ने एक दूसरे को पंच मारने शुरू कर दिए है। सीना ने उठाकर नाकामुरा को पटक दिया है। नाकामुरा ने पलटवार करते हुए लगातार सीना की चेस्ट पर मार रहे है। सीना पर नाकामुरा भारी पड़ रहे है। सीना ने लगातार क्लोजलाइन मारकर नाकामुरा को मूव मारने की कोशिश की लेकिन सीना को नाकामुरा ने लॉक लगा दिया है। नाकामुरा ने फेस बसल सीना को मार दिया है। लेकिन सीना ने अपना लॉक एसटीएफ लगा दिया है। नाकामुरा ने किंग और साशा लगाने की कोशिश की लेकिन सीना ने एए लगाकर कवर किया लेकिन किकआउट कर लिया। सीना ने एक बार और मूव लगाया लेकिन तीसरी बार लगाते ही नाकामुरा ने नैक ब्रेकर मार दिया। इसके बाद नाकामुरा ने किंग ऑफ साशा लगाकर ये मैच जीत लिया है। जॉन सीना ने उठकर नाकामुरा की तारीफ की और हाथ मिलाया। इसके बाद पीछे से आकर बैरन कॉर्बिन ने हमला कर दिया नाकामुरा पर। लेकिन जॉन सीना आ गए। जॉन सीना ने बैरन कॉर्बिन को पीटकर रिंग से बाहर कर दिया और एनाउंस टेबल पर अपना मूव दे दिया। फिर रिंग में आकर नाकामुरा का हाथ ऊपर किया। The dream match is ON as @JohnCena and @ShinsukeN go toe-to-toe for an opportunity to challenge @JinderMahal at #SummerSlam! #SDLive pic.twitter.com/FUC3uGqHl0 — WWE (@WWE) August 2, 2017 KINSHASA!!!!! @ShinsukeN is GOING TO #SummerSlam!!! #SDLive @JohnCena pic.twitter.com/yUiWDgnD90 — WWE (@WWE) August 2, 2017 He might need special glasses, but it looks like @ShinsukeN CAN SEE @JohnCena! #SDLive #SummerSlam pic.twitter.com/xapdzC1Ybf — WWE Universe (@WWEUniverse) August 2, 2017 रुसेव vs चैड गेबल रूसेव पहुंच चुके है। अब गेबल भी आ गए है। चैड गेबल ने शुरू से ही हमला कर दिया है। वो रूसेव पर भारी पड़ रहे है। लगातार नी से वो रूसेव पर वार कर रहे है। लेकिन रूसेव ने सुपलैक्स मार दिया है । गेबल ने लगातार दो सुपलैक्स रूसेव को मार दिए है। लेकिन रूसेव ने फिर गेबल को लगातार पंच मारना शुरू कर दिया है। टॉप रोप से गेबल रूसेव के ऊपर कूद गए है। गेबल ने कवर किया लेकिन रूसेव ने किकआउट कर लिया है। रूसेव को गेबल ने अपना लॉक लगा दिया है। लेकिन रूसेव ने अपने आप को सुरक्षित कर लिया है। इसके बाद रूसेव ने एक ड्राप किक गेबल को मार दी है। रूसेव ने अब गेबल को एंकलेट लगा दिया है। और सबमिशन के जरिए वो जीत गए है। इसके बाद रूसेव कह रहे है कि समरस्लैम में मेरा कोई प्रतिद्वंदी नहीं है क्योंकि मुझसे सब डरते है और मुझसे कोई जीत नहीं सकता है। इसी के साथ अब रैंडी ऑर्टन आ गए है। रैंडी: तुम्हें कोई हरा नहीं सकता ना। लेकिन मैं भी किसी से नहीं हारता। समरस्लैम दूर नहीं है। मैं लड़ूंगा। इसके बाद रूसेव ने गुस्से में आकर रैंडी से बहुत कुछ कहा और मारने चले गए लेकिन रैंडी ने आरकेओ रूसेव को दे दिया। .@RusevBUL wants competition? Be careful what you wish for.... #SDLive @RandyOrton pic.twitter.com/qOTdH8YKx0 — WWE (@WWE) August 2, 2017 Now that's BRUTE FORCE!!! #SDLive @RusevBUL @WWEGable pic.twitter.com/o9XM4M0Gd1 — WWE Universe (@WWEUniverse) August 2, 2017 THAT'LL DO IT! The #BulgarianBrute @RusevBUL gains another ACCOLADE to his resume as he makes @WWEGable tap on #SDLive! pic.twitter.com/tYnlonxfl8 — WWE (@WWE) August 2, 2017 .@WWEGable's potential is TO THE MOON as he almost puts away The #BulgarianBrute! #SDLive @RusevBUL pic.twitter.com/ZbC2UWcS0L — WWE Universe (@WWEUniverse) August 2, 2017 बैकी लिंच, नेओमी vs कार्मेला, नटालिया चारों सुपरस्टार रिंग में मौजूद है। कार्मेला और बैकी के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। कार्मेला ने बैकी को नीचे गिरा दिया है और नटालिया को टैग दे दिया है। बैकी ने भी नेओमी को टैग दे दिया है। नेओमी ने एक जबरदस्त पंच मारकर नटालिया को गिरा दिया है।नटालिया ने कार्मेला को टैग दे दिया है।कार्मेला ने नेओमी को चांटा मार दिया है तो नेओमी ने किक कार्मेला को मार दी है। नटालिया आ गई है उन्होंने बैकी को बाहर गिरा कर नेओमी को सबमिशन लगा दिया है। नटालिया ने कार्मेला को टैग दे दिया है। कार्मेला ने सबमिशन करन की कोशिश की लेकिन नेओमी ने अपना लॉक कार्मेला को लगा दिया है। नटालिया बचाने आई लेकिन बैकी ने उन्हें रिंग के बाहर फेंक दिया है। इसी के साथ सबमिशन के जरिए नेओमी और बैकी ने ये मैच जीत लिया है। GLOW TIME! @NaomiWWE and @BeckyLynchWWE STAND TALL as the #SDLive #WomensChampion makes Miss #MITB @CarmellaWWE tap! @NatByNature pic.twitter.com/m58thFutpR — WWE (@WWE) August 2, 2017 Can the #GlowFire of #SDLive #WomensChampion @NaomiWWE & @BeckyLynchWWE prevail over @NatbyNature & @CarmellaWWE?! pic.twitter.com/Ro3N8lrOMA — WWE (@WWE) August 2, 2017 The #Sharpshooter is LOCKED IN! Could this be the scene at #SummerSlam?!? #SDLive @NaomiWWE @NatByNature @CarmellaWWE @BeckyLynchWWE pic.twitter.com/QDr2IFruwE — WWE (@WWE) August 2, 2017 सैमी जेन VS ड्रामा किंग सैमी जेन पहुंच चुके है। ड्रामा किंग भी पहुंच चुके है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। सैमी जेन ने नैक लॉक किया और ड्रामा किंग को गिरा दिया है। लेकिन अचानक ड्रामा किंग ने सैमी को रोल करके ये मैच जीत लिया है। सैमी जेन को यकीन नहीं हो रहा है। इसके बाद कनेलिस भी आ चुके है और उन्होंने सैमी का मजाक बनाया और चले गए। BRAVO!!! @WWEDramaKing is thrilled with his performance as he gets the victory over @SamiZayn on #SDLive! pic.twitter.com/Y04UFGEgkv — WWE (@WWE) August 2, 2017 .@SamiZayn is READY TO GO as he gets ready to face @WWEDramaKing NEXT on #SDLive, LIVE on @USA_Network! pic.twitter.com/hiY7lD0hFc — WWE (@WWE) August 2, 2017 केविन ओवंस VS एजे स्टाइल्स (यूएस चैंपियनशिप) एजे स्टाइल्स का म्यूजिक सबसे पहले बज गया है। वो आ चुके है। केविन ओवंस भी काफी गुस्से में रिंग में पहुंच चुके है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। शुरू में ही एजे को क्लोजलाइन मारकर केविन ने कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया है। केविन ने एजे को रिंग के बाहर फेंक दिया है।रिंग के बाहर जबरदस्त क्लोजलाइन एजे को केविन ने मार दिया है। रिंग के अंदर ड्राप किक एजे ने केविन को मार दी है। एक नी ड्राप भी केविन को पड़ चुका है। एक सुपलैक्स मारकर फिर एजे ने केविन को कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया है। एजे ने मूव लगाने की कोशिश की लेकिन रिंग के बाहर केविन चले गए। एजे ने ऊपर से कूद कर केविन को पंच मार दिया है। लेकिन केविन ने बैरीकेट में एजे को मारकर बॉम्ब दे दिया है। रिंग के अंदर एजे के ऊपर कूद कर केविन ने कवर किया लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ। सुपलैक्स केविन ने एजे को दे दिया है। एजे ने पलटवार कर ब्रेकर केविन को मार दिया है। एजे अपना मूव मारने गए लेकिन केविन ने किक मार दी है। एजे ने लगातार दो बार अपना सबमिशन लॉक केविन को लगा दिया है। इसके बाद केविन ने लगातार दो किक एजे को मार दिया है। रैफरी की आंख में भी लग चुकी है। इस बीच केविन एजे को अपना मूव मारने गए लेकिन एजे ने शोल्डर रोल करके केविन ओवंस को हरा दिया है। केविन ओवंस बैकस्टेज में चले गए है। वो काफी गुस्से में है। बैकस्टेज में डेनियल और शेन से वी रीमैच मांग रहे है और कह रहे है की रैफरी के कारण वो हार गए है। मेरा शोल्डर अप था। शेन ने समरस्लैम में उन्हें रीमैच की घोषणा कर दी है। Back and forth the action goes as @FightOwensFight and @AJStylesOrg battle it out with the #USTitle on the line to kick off #SDLive! pic.twitter.com/hXug0ELqXw — WWE (@WWE) August 2, 2017 The champion is DOWN. Can @FightOwensFight capitalize on his momentum and become the NEW #USChampion? #SDLive #USTitle @AJStylesOrg pic.twitter.com/w97o88DT6v — WWE Universe (@WWEUniverse) August 2, 2017 PHENOMENAL!#SDLive #USTitle @AJStylesOrg @FightOwensFight pic.twitter.com/pR77xKtwTQ — WWE (@WWE) August 2, 2017 It was a controversial ending, but @AJStylesOrg is STILL your #USChampion! #AndStill #USTitle #SDLive @FightOwensFight pic.twitter.com/NaKVsX4kME — WWE (@WWE) August 2, 2017 नमस्कार, स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। स्मैकडाउन लाइव का यह हफ्ता काफी खास रहने वाला हैजैसे समरस्लैम करीब आ रहा है, वैसे ही ब्लू ब्रांड अपने स्तर को मंडे नाइट रॉ के आगे लेकर जाने में पूरी तरह से कामयाब हो रहे हैं। हालांकि वो इस हफ्ते भी उसी को आगे बढ़ाना चाहेंगे। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए शिंस्के नाकामुरा और जॉन सीना के बीच एक बड़ा मैच देखने को मिलेगा। इसके अलावा यूएस चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस को एजे स्टाइल्स के खिलाफ उनको अपना रीमैच मिलेग। इसके अलावा समरस्लैम के लिए और भी कहानियों के ऊपर से पर्दा उठ सकता है, जिसमें सबसे ऊपर न्यू ़डे और क्रिस जैरिको के लिए आगे का प्लान है। From @SamiZayn to @SamoaJoe to @HEELZiggler, @ShinsukeN knows how to shine bright on the biggest of stages! https://t.co/TQXOMm6SHZ — WWE (@WWE) August 1, 2017