डेनियल ब्रायन Vs एजे स्टाइल्स
डेनियल ब्रायन की एंट्री होते ही क्राउड सिर्फ यैस-यैस करता हुआ दिखता हैं। इस मैच के लिए ब्रायन ने कदम रख दिया है। अब चैंपियन एजे स्टाइल्स रिंग में पहुंच रहे हैं। ब्रायन बतौर सुपरस्टार तीन साल बाद ब्लू ब्रांड की रिंग का हिस्सा है। बेल बज गई है और स्टाइल्स पकड़ बनाना चाहते हैं। ब्रायन अब पूरा दम स्टाइल्स के लॉक को तोड़ने में लगा रहे हैं। ब्रायन ने काउंटर अटैक कर दिया है लेकिन एजे ने ब्रायन पर ड्रॉप किक मारी। ब्रायन रिंग के बाहर है और एजे उनपर कुद गए हैं। दोनों सुपरस्टार्स अब रिंग में है, ब्रायन ने रिंग कॉर्नर पर स्टाइल्स को अपनी ड्रॉप किक का स्वाद चखाया फिर यैस किक मारनी शुरु की। एजे ने काउंटर करते हुए नेक ब्रेकर मारा फिर कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। ब्रायन ने आर्म बार लगाया जबकि पलटवार करते हुए एजे स्टाइल्स उन्हें सबमिशन में पकड़ लिया। किसी तरह ब्रायन ने खुद को निकाला जबकि स्टाइल्स ने शानदार क्लोथलाइन मारकर कवर किया। ब्रायन ने दो किक्स मारकर स्टाइल्स को गिरा दिया है, ब्रायन के साथ पूरा एरिना यैस-यैस कर रहा है लेकिन स्टाइल्स ने खुद को बचाने की कोशिश की तभी यैस लॉक ब्रायन ने लगा दिया। ये एक जबरदस्त मैच फैंस को देखने को मिल रहा है। ब्रायन ने स्टाइल्स को रिंग कॉर्नर को उलटा लटका दिया है। अब दोनों सुपरस्टार्स रिंग टॉप रोप पर है और सुपरलेक्स दे दिया है। ये क्या शिंस्के नाकामुरा आ गए हैं उन्होंने आते ही ब्रायन को मारा फिर एजे स्टाइल्स को मारते हुए किनशासा दिया। इतना ही नहीं एक बार फिर स्टाइल्स को नाकामुरा ने लो ब्लो दिया और वहां से चले गए। इसी के साथ स्मैकडाउन का ये एपिसोड खत्म हो गया है। लेकिन नाकामुरा की एंट्री लग रहा है कि बैकलैश में ब्रायन, स्टाइल्स और शिंस्के का टाइटल के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच हो सकता है। विजेता- डेनियल ब्रायन ने डिसक्वालिफिकेश से स्टाइल्स के खिलाफ मैच जीता#BryanvsStyles is RUINED, courtesy of @ShinsukeN... #SDLive pic.twitter.com/CgpSmYN3Yp
— WWE (@WWE) April 11, 2018
.@WWEDanielBryan, meet CALF CRUSHER! @AJStylesOrg #BryanvsStyles #SDLive pic.twitter.com/1wMyxJVHbu
— WWE Universe (@WWEUniverse) April 11, 2018
"Ring rust" is not in @WWEDanielBryan's vocabulary. #SDLive pic.twitter.com/u2uB9ZydDH
— WWE Universe (@WWEUniverse) April 11, 2018
Yes, this is really happening.@WWEDanielBryan is in action against @WWE Champion @AJStylesOrg RIGHT NOW on #SDLive! pic.twitter.com/0Sf1B1ggSO
— WWE (@WWE) April 11, 2018
बॉबी रुड Vs रैंडी ऑर्टन Vs रुसेव
इस मैच के लिए पहले से यूएस चैंपियन जिंदर महल कमेंट्री टेबल पर बैठे हैं। सबसे पहले रुड ने एंट्री की फिर रैंडी ऑर्टन पहुंचे और अब रुसेव आ रहे हैं। रुसेव ने रुड और रैंडी पर अटैक कर दिया है। रैंडी रिंग के बाहर है जबकि रुड ने काउंटर किया। रैंडी ने वापसी करते हुए रुड को अब बाहर किया। रुसेव की किक ने रैंडी को लगभग ढेर कर दिया है। लेकिन रैंडी ने रुसेव को उठाकर कमेंट्री टेबल पर पटक दिया है। रैंडी अब रिंग में आ गए है जबकि रुड ने टॉप रोप से क्लोथलाइन मारी। कवर की कोशिश की लेकिन किक आउट हो गए। ये क्या रैंडी को रिंग के बाहर रुसेव ने टेबल पर पटक दिया। रुड पर रुसेव अब अटैक कर रहे हैं। रुसेव ने बॉबी को बिग मोन्सटर किक मार दिया है, रुसेव ने लॉक में पकड़ लिया था की रैंडी ने अटैक किया और रुड को RKO मारकर जीत दर्ज की। अब बैकलैश में यूएस चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल का मैच होना है। विजेता- रैंडी ऑर्टन#RusevDay is a great day for PAYBACK! @RusevBUL #SDLive pic.twitter.com/2U4xQlFpP9
— WWE Universe (@WWEUniverse) April 11, 2018
A rivalry renewed.@RandyOrton @JinderMahal #SDLive pic.twitter.com/t3FRWUbkum
— WWE (@WWE) April 11, 2018
शार्लेट का सैगमेंट
शार्लेट- मैंने रैसलमेनिया में अपने करियर की सबसे मुश्किल सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ा। जीत के लिए मैंने काफी मेहनत की वो मैच अच्छा था। लेकिन मैं एक चैंपियन के तौर पर जीता। लेकिन अब कौन होगा मेरा अगला विरोधी। ये क्या NXT की पेटन रॉयस और बिली के ने एंट्री मारी है। बिली के- ठीक है तुम्हारा मैच रैसलमेनिया का अच्छा था लेकिन किसी को पंसद नहीं आया। पेटन और बिली के शार्लेट की नकल उतार रही हैं। ऐसा लग रहा है कि शार्लेट को उनका फिउड मिल गया है। शार्लेट ने अटैक कर दिया है लेकिन बिली और पेटन ने पलटवार किया। पेटन को शार्लेट ने बाहर फेंक दिया है जबकि बिली ने उन्हें बिग बूट मारा। अब दोनों शार्लेट को कमेंट्री टेबल पर मार रही हैं। शार्लेट की हालत बुरी है उन्हें स्टील स्टेप्स पर मारा है,फैंस कार्मेला चैंट कर रहे हैं। रिंग के बाहर अब शार्लेट को दोनों ने मिलकर पावरबॉम्ब मार दिया। शार्लेट को बिली और पेटन दोनों रिंग में ले आई हैं।Is it truly out with the old... and in with the ICONIC? @WWEPeytonRoyce @BillieKayWWE #SDLive pic.twitter.com/g5Am87Jl8E
— WWE Universe (@WWEUniverse) April 11, 2018
ये क्या कार्मेला मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को कैश इन करवा रही हैं, शार्लेट की हालत बुरी हालत हैं। जबकि रेफरी कार्मेला की बात नहीं सुन रहे हैं। कार्मेला ने किक मारके शार्लेट को कवर किया और स्मैकडाउन में विमेंस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया हैं। स्मैकडाउन को अब नई चैंपियन मिल गई हैं। विजेता- कार्मेला ने जीता विमेंस चैंपियनशिप का खिताब#SDLive just got ICONIC...@BillieKayWWE & @WWEPeytonRoyce are here to confront #SDLive #WomensChampion @MsCharlotteWWE! pic.twitter.com/XGNsN8Jszj
— WWE (@WWE) April 11, 2018
This is no time for moonwalking... @CarmellaWWE is CASHING IN her #MITB contract! #SDLive pic.twitter.com/27YQnol6lv
— WWE (@WWE) April 11, 2018
From The #PrincessOfStatenIsland...
To Ms. #MITB...
To your NEWWWW #SmackDown #WomensChampion!@CarmellaWWE #SDLive pic.twitter.com/HQTMPVFqId
— WWE Universe (@WWEUniverse) April 11, 2018
नेओमी Vs नटालिया
पहले नेओमी ने इस मुकाबले के लिए कदम रखा फिर नटालिया रिंग नें पहुंचीं। नेओमी ने नटालिया को लेगड्रॉप मारकर रिंग से बाहर कर दिया है। जल्द ही नटालिया ने रिंग में वापसी करते हुए नेओमी पर अटैक करना शुरु कर दिया है। नेओमी ने खुद को संभालते हुए पलटावार किया लेकिन नटालिया ने तभी पावरवॉम्ब मारकर कवर किया। लेकिन अचानक से नेओमी ने नटालिया पर कवर करके जीत दर्ज की। विजेता-नटालियाAnother victory turns this into one seriously am-ay-ay-ay-ay-ay-zing week for #WrestleMania Women's #BattleRoyal winner, @NaomiWWE! #SDLive pic.twitter.com/2wJf9pejfb
— WWE (@WWE) April 11, 2018
द उसोज Vs न्यू डे
सबसे पहले इस मैच के लिए पहले उसोज ने एंट्री की उसके बाद न्यू डे पहुंचे। मैच के शुरुआत से न्यू डे मैच में अपनी पकड़ बना ली है। उसोज ने एक दो मूव लगाए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। न्यू डे आने वाली ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में हिस्सा लेंगे। बिग और कोफी पर अब उसोज ने अटैक कर दिया है। लेग ड्राप मारके जे उसो ने कवर किया लेकिव किक आउट हो गए। उसोज ने अब मैच में पकड़ बना ली है। लेकिन जल्द ही न्यू डे ने ब्रैकब्रेकर मार कर कवर लेकिन किक आउट हुए। बिग ई को उसोज ने बाहर कर दिया है, जेविनय वुड्स को सुपरकिक मार कर बॉडी स्प्लैश मारा और जीत दर्ज की। विजेता-द उसोजTrue tag team partners will always give you the boost you need. #SDLive @XavierWoodsPhD @WWEBigE pic.twitter.com/jQkedQIfam
— WWE Universe (@WWEUniverse) April 11, 2018
The @WWEUsos have secured an opportunity to challenge The #BludgeonBrothers for the #SDLive #TagTitles at #WWEGRR in Saudi Arabia! pic.twitter.com/eEPr4ETo4D
— WWE (@WWE) April 11, 2018
शेन मैकमैहन का सैगमेंट
शेन मैकमैहन ने स्मैकडाउन का आगाज किया। शेन के लिए फैंस चैंट्स कर रहे हैं। शेन- आप सभी का धन्यवाद, हमारा रैसलमेनिया काफी अच्छा गया। सभी ने अपना योगदान दिया और रैसलमेनिया को कामयाब बनाया। मेरे लिए रैसलमेनिया के कई सारे पल है लेकिन सबसे अच्छा पल ब्रायन की वापसी का है। ब्रायन ने रिंग में जबरदस्त प्रदर्शन किया, ऐसा लगता है कि वो इसलिए ही बने है। मैंने ब्रायन का इस्तीफा ले लिया है। लेकिन मैं आपको नए जनरल मैनेजर से मिलवाना चाहता हूं। बुलाना चाहता हूं पेज को। ये क्या पेज को ब्लू ब्रांड का जनरल मैनेजर बना दिया है। जबकि ब्रायन ने अपने पद को छोड़ दिया है। पेज- मैंने कल रॉ पर रिटायरमेंट स्पीच दी थी। लेकिन उसके बाद शेन ने मुझे ये मका दिया। जैसा की सुपरस्टार शेक अप अगले हफ्ते है लेकिन आज रात हम एंजोए करने वाले हैं। ब्रायन ने तीन साल बाद मैच में हिस्सा लिया है। अब उन्हें रिंग में एक्शन करना हुआ कौन देखना चाहता है। तो आज रात डेनियल ब्रायन का मैच एजे स्टाइल्स के खिलाफ होगा।.@WWEDanielBryan has formally resigned as #SDLive GM... so who will fill the role? #SDLive pic.twitter.com/mbKenU0nFs
— WWE (@WWE) April 11, 2018
This is her house.
Meet your new #SDLive GM... @RealPaigeWWE! pic.twitter.com/tBZp3Z9saW — WWE (@WWE) April 11, 2018
नमस्कार, स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। रैसलमेनिया के बाद हुआ रॉ का एपिसोड शानदार था। हमें कुछ शानदार डेब्यू और स्टार्स की वापसी देखने को मिली। अब स्मैकडाउन के एपिसोड का इंतजार है और उम्मीद की जा सकती है कि इस शो में भी फैंस को काफी मजा आएगा। इसके अलावा देखना होगा कि रिंग में वापसी के बाद अब डेनियल ब्रायन जनरल मैनेजर के पद पर बने रहते हैं या फिर वो एक सुपरस्टार के तौर पर स्मैकडाउन में नजर आएंगे। जबकि एजे स्टाइल्स, शिंस्के नाकामुरा से रैसलमेनिया पर हुए धोखे का बदला लेना चाहेंगे। उम्मीद है कि स्टाइल्स पलटवार करे।
Everyone wanted to see what #StylesvsNakamura was all about. What two men would do when challenged...
Well I guess we all found out. #AndStill #SDLive — AJStyles.Org (@AJStylesOrg) April 10, 2018