जॉन सीना, एजे स्टाइल्स vs रुसेव, केविन ओवंस चारों सुपरस्टार्स रिंग में आ चुके है। जॉन सीना और रूसेव के बीच मैच शुरू हो चुका है। सीना ने रूसेव को क्लोजलाइन मारकर कवर किया लेकिन रूसेव ने किकआउट कर केविन को टैग दे दिया।एजे स्टाइल्स और रूसेव रिंग में पस्त पड़े हुए है। दोनों ने बड़ी ही मु्श्किल से सीना और केविन को टैग दिया। सीना ने आते ही केविन को गिरा दिया। सीना अब अपने मूव की तैयारी कर रहे है लेकिन रूसेव ने आकर उन्हें किक मार दी है। लेकिन एजे ने अपना मूव रूसेव पर लगा दिया है। उधर केविन ने एजे को मारने की कोशिश की लेकिन उन्हें ड्राप किक मार दी है। जॉन सीना अपना मूव लगाकर ये मैच जीत लिया है।
बैकी लिंच, शार्लेट VS टमिना, नटालिया
बैकी लिंच आ चुकी है। अब शार्लेट भी उनका साथ निभाने आ गई है। नाटालिया और टमिना भी रिंग में पहुंच चुकी है। टमिना और बैकी के बीच मैच शुरू हो चुका है। टमिना ने बैकी को दो पंच मारकर गिरा दिया है लेकिन बैकी ने वापसी करते हुए जबरदस्त किक टमिना को मार दी है। शार्लेट आ चुकी है। शार्लेट ने भी किक मारकर टमिना को कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया है। इधर अब नटालिया आ चुकी है। बैकी ने नटालिया और टमिना को रिंग के बाहर फेंक दिया है। रिंग के बाहर बैकी को नटालिया ने स्टील स्टेप पर मार दिया है। रिंग के अंदर बैकी को नटालिया और टमिना मार रही है। लाना भी रिंग साइड में पहुंच चुकी है। बैकी ने नटालिया और टमिना को पंच मारकर शार्लेट को टैग दे दिया है। शार्लेट ने रिंग के अंदर आकर दोनों को अपने मूव लगा दिए है। पीछे से रिंग के ऊपर लाना चढ़ गई है। शार्लेट का ध्यान भंग हो गया है। मौके का फायदा उठाकर टमिना ने शार्लेट को जबरदस्त किक मारकर ये मैच जीत लिया है।
नाकामुरा VS बैरन कॉर्बिन
सबसे पहले नाकामुरा पहुंच चुके है। बैरन कॉर्बिन अब आ रहे है। लेकिन नाकामुरा पहले ही उन्हें मारने दौड़ चुके है। बैरन ने अपनी ताकत का इस्तेमाल कर पहले नाकामुरा को रिंग साइड में फेंका और फिर बैरीकेट के बाहर फेंक दिया है। नाकामुरा ने भी एक किक बैरन को मार दी है। दोनों फैंस के बीच में बुरी तरह एक दूसरे को पंच मार रहे है। सभी रैफरी आ चुके है। सभी ने दोनों को अलग कराया। नाकामुरा रिंग में चले गए है। लेकिन बैरन मनी इन द बैंक ब्रीफकेस उठाकर वहां से चले गए है।
द उसोज VS न्यू डे
न्यू डे की टीम रिंग में पहुंच चुकी है। और अब द उसोज भी पहुंच चुके है। जेवियर वुड्स और जे के बीच मैच शुरू हो चुका है। कोफी और बिग ई ने दखलअंदाजी की तो रैफरी ने उन्हें जाने को कह दिया। जिम्मी को भी रैफरी ने जाने को कह दिया है। हालांकि वो रिंग साइड में ही मौजूद है। दोनों स्टेज पर चले गए है। जेवियर और जे के बीच मैच फिर शुरू हुआ। जेवियर ने मौकै का फायदा उठाकर रोप वे के ऊपर से जे को अपना मूव मारकर ये मैच जीत लिया है।
जिंदर महल VS टाय डिलिंजर
जिंदर महल आ चुके है। उऩके प्रतिद्वंदी डिलिंजर भी पहुंच चुके है। दोनों के बीच मैच शुरू हो चुका है। डिलिंजर ने क्रास ब्रॉडी मारकर जिंदर को कवर किया लेकिन उन्होंने किक आउट कर लिया। इसके बाद एक जबरदस्त क्लोजलाइन जिंदर ने डिलिंजर को मार दी है। जिंदर ने अब डिलिंजर को मारना शुरू कर दिया है। जिंदर लगातार डिलिंजर के चेस्ट पर वार कर रहे है। जिंदर ने इसके बाद अपना मूव खल्लाश मारकर ये मैच जीत लिया है। जिंदर: लोग मेरी इज्जत नहीं कर रहे है। तुम सभी लोग रैंडी को चीयर करते हो। कोई नहीं लेकिन पूरा इंडिया मेरे साथ है। रैंडी अगले हफ्ते बैटलग्राउंड में तुम्हें पंजाबी प्रिजन मैच में जरूर हराऊंगा।
एजे स्टाइल्स सैगमैंट
एजे स्टाइल्स आ चुके है। एजे: मैं यूएस चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज देता हूं। जॉन सीना अब आ गए है। जॉन सीना: तुम्हें पता होगा तुमने क्या कहा होगा। तुमने कहा यूए चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज। मैं इसे स्वीकार करता हूं । अभी और इसी वक्त। इसके बाद केविन ओवंस भी आ चुके है। केविन ओवंस: कोई भी यहां जॉन सीना को नहीं देखना चाहता है। मैं भी नहीं। लेकिन पीछे से आक जॉन सीना को रूसेव को मारना शुरू कर दिया है। एजे ने केविन ओवंस को। लेकिन पीछ से रूसेव ने जॉन सीना को आकर लॉक लगा दिया जबकि केविन ओवंस ने एजे स्टाइल्स को किक मारकर गिरा दिया है। शेन मैकमैहन ने एजे स्टाइल्स, जॉन सीना vs रूसेव, और केविन ओवंस के मैच का एलान कर दिया है।
नमस्कार स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर उसके बाद रॉ का शानदार एपिसोड, अब WWE की निगाहें स्मैकडाउन के एपिसोड को बेहतर बनने की होगी क्योंकि ब्लू ब्रांड का पीपीवी बैटलग्राउंड का वक्त नजदीक आ रहा है। जॉन सीना ब्लू ब्रांड में वापसी कर चुके हैं और उनका मैच रुसेव से पीपीवी में होगा, जबकि एजे स्टाइल्स ने MSG में हुए लाइव इवेंट में अपना जलवा दिखाते हुए यूएस चैंपियनशिप को जीत लिया। जिंदर महल का नया अवतार इस बार के शो में दिख सकता है जबकि स्मैकडाउन के विमेंस डिवीजन में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहा है, टमिना और लाना में दोस्ती के बीज बोए जा रहे हैं।