विंस मैकमैहन सैगमेंट
केविन आ चुके है। और अब विंस 4 साल बाद रिंग में पहुंच चुके है।
केविन: ये पहली बार है मेै विंस मैकमैहन के सामने खड़ा हूं।
विंस: पिछले हफ्ते फाइट नहीं की क्योंकि तुम अथारिटी की इज्जत करते हो। तुमने फाइट नहीं की क्योंकि शेन तुम्हें मार सकते थे। लेकिन तुमने जो कहा और किया उसके लिए तो वो काफी नहीं था। मैं तुम्हें फायर करता हूं।
केविन:शेन ने मेरे ऊपर हाथ उठाया था।
विंस:मैंने उसे सस्पेंड कर दिया। वो इसलिए नहीं क्योंकि उसने अपना काम पूरा नहीं किया। उसने तुम्हें अच्छे से नहीं मारा इसलिए सस्पेंड किया। लेकिन इसका भी उपाय है। केविन ओवंस और शेन मैकमैहन के बीच हैल इन ए सैल में मैच होगा।
केविन: ठीक है।लेकिन अगर मैं तुम्हारे बेेटे को हरा दूंगा तो मैं फायर नहीं होऊंगा।
विंस: ठीक है।
इसके बाद विंस ने केविन से हाथ मिलाया। केविन ने सिर से मारकर विंस को गिरा दिया। इसके बाद उऩ्हें 2 पंच और एक जबरदस्त किक मार दी । इसके बाद बचाने रैफरी आ चुके है। लेकिन केविन नहीं रूके और रोप वे के ऊपर से विंस के ऊपर कूद गए है। विंस बुरी तरह नीचे गिर गए है। उनके सिर से खून बह रहा है। केविन अब जा रहे है। विंस की बेटी स्टेफनी भी आ गई है।
#TheChairman @VinceMcMahon just dropped BIG NEWS on @FightOwensFight...that he's going to meet @shanemcmahon INSIDE #HellInACell! #SDLive pic.twitter.com/ysiNjQFNx4
— WWE (@WWE) September 13, 2017
"You didn't fight back because you couldn't, you didn't fight back because @shanemcmahon was beating your a**!" #SDLive @FightOwensFight pic.twitter.com/DElbYhNNWY — WWE Universe (@WWEUniverse) September 13, 2017
#TheChairman @VinceMcMahon just dropped BIG NEWS on @FightOwensFight...that he's going to meet @shanemcmahon INSIDE #HellInACell! #SDLive pic.twitter.com/ysiNjQFNx4
— WWE (@WWE) September 13, 2017
WRONG MOVE, @FightOwensFight. #SDLive pic.twitter.com/XgIeEGbfjD — WWE (@WWE) September 13, 2017
.@StephMcMahon clearly isn't happy with @FightOwensFight's vicious actions towards her father. What repercussions await #KO? #SDLive pic.twitter.com/fGLioNE0K2
— WWE (@WWE) September 13, 2017
नेओमी vs नटालिया(विेमेंस चैंपियनशिप) दोनों रिंग में मौजूद है। कमेंट्री बॉक्स में कार्मेला भी बैठी है। नेओमी ने नटालिया को किक मारकर कवर कर दिया है। लेकिन नटालिया ने टर्न बकल पर नेओमी को मार दिया है। इसके बाद एक सुपलैक्स मार दिया है। दोनों रिंग के बीच में टकरा गई है। रोप में रखकर नेओमी ने नटालिया को ले ड्राप मार दिया है। नटालिया अपना लॉक लगा रही थी लेकिन नेओमी ने लात मारकर रिंग के बाहर कर दिया है। रिंग के बाहर नटालिआ कार्मेला से लड़ रही है।रोप वे से नेओमी कार्मेला और जेम्स के ऊपर कूद गई है। नटालिया ने नेओमी को स्टील पोस्ट में मार दिया है। और रिंग के अंदर अपना लॉक लगाकर सबमिशन से ये मैच जीत लिया है।
The #SDLive #WomensTitle is on the line RIGHT NOW! Will @NaomiWWE or @NatByNature be lucky in Las Vegas? pic.twitter.com/wMbcOZ8PGl — WWE Universe (@WWEUniverse) September 13, 2017
With the likes of @inanna and @RondaRousey looking on, @NaomiWWE is getting her rematch for the #SDLive #WomensTitle against @NatbyNature! pic.twitter.com/dHxLeUWkzR — WWE (@WWE) September 13, 2017
#MsMITB @CarmellaWWE is at ringside for this #SDLive #WomensTitle match! Is tonight the night? @realellsworth @NaomiWWE @NatByNature pic.twitter.com/MICTxS90Yy — WWE Universe (@WWEUniverse) September 13, 2017
द उसोज vs द न्यू डे(टैग टीम चैंपियनशिप) चारों सुपरस्टार आते ही एक दूसरे को पीटने लग गए है। कोफी और बिग ई ने जिम्मी और जे को रिंग के बाहर फेकं दिया है। दोनों ने टेबल निकाल दी है। लेकिन जिम्मी और जे ने दोनों को स्टील पोस्ट पर पटक दिया है। कुर्सी ने बिग ई को मार दिया है। कैंडी स्टिक से दोनों ने बिग ई को मारना शुरू कर दिया है। कोफी ने आकर बिग ई को बचाया। कोफी ने स्टिक से दोनों को बुरी तरह मारना शुरू कर दिया है। कोफी ने चीयर से जिम्मी को मारकर कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया है।कोफी रिंग के ऊपर से दोनों के ऊपर कूद गए है लेकिन दोनों ने कोफी को बैरीकेट पर मार दिया है। बिग ई ने आकर मारना शुरू कर दिया है। जिम्मी और जे ने डबल सुपर किक बिग ई को मार दिया है। इसके बाद दोनों मूव मारने रोप के ऊपर चढ़े लेकिन कोफी ने जिम्मी को नीचे टेबल पर फेंक दिया है। इसके बाद रिंग में जे को मूव मारकर चैंपियनशिप जीत ली है।
A GOOD or BAD trust fall for @TrueKofi!?! #SDLive #StreetFight @WWEUsos @WWEBigE pic.twitter.com/pPBoCzVws8 — WWE Universe (@WWEUniverse) September 13, 2017
What happens in Vegas, ECHOES in Vegas!
Example: The @WWEUsos with kendo stick in hand... #SDLive #StreetFight pic.twitter.com/JILPgViXSX — WWE (@WWE) September 13, 2017
HEAD FIRST goes @WWEBigE!!! @WWEUsos aren't wasting any time in this Sin City #StreetFight! #SDLive @TrueKofi pic.twitter.com/AWTeSXqio6 — WWE Universe (@WWEUniverse) September 13, 2017
जिंदर महल का सैगमेंट सिंह ब्रदर्स के साथ रिंग में पहुंच चुके है जिंदर महल। जिंदर: मेरा अगला प्रतिद्वंदी नाकामुरा है। इससे पहले इतनी क्षमता पहले कभी नहीं दिखी। में पूरी तरह फिजिकल नहीं मैंटिली भी तैयार हूं। स्टेज पर एक नाकामुरा की उल्टी फोटो आ गई है। और जिंदर उसे देख हंस रहे है। जिंदर: आप लोगों को इस फोटो से मोटिवेशन मिलता होगा लेकिन मुझे मजाक लगता है। इसके बाद एक और फोटो देखो। ऐसा लग रहा है जैस माइकल जैक्शन सोच रहे है अगला क्या करूं। एक फोटो और है जिसमें आप समझ सकते है कैसे लग रहा हूं। क्या तुम हंस रहे हो मैं क्या कहना चाह रहा हूं। नाकामुरा तुम ये चैंपियनशिप अपने नाम नहीं कर सकते अगर ऐसा हुआ तो ये लोग मेरे जैसा बर्ताव भी तुम्हारे साथ करेंगे। क्योंकि तुम अलग हो। तुम्हारे बाल शक्ल, इंग्लिश नहीं आना। मेरी सलाह है वापस चले जाओ। तुम में इतनी हिम्मत नहीं है की महाराजा का सामना कर सके।
#WWEChampion @JinderMahal clearly does not see an ARTIST when he looks at @ShinsukeN... #SDLive @SinghBrosWWE pic.twitter.com/cjX6KMemdL — WWE (@WWE) September 13, 2017
An interesting @ShinsukeN impression by @SinghBrosWWE...@JinderMahal #SDLive pic.twitter.com/ED4AEqhSao — WWE Universe (@WWEUniverse) September 13, 2017
एजे स्टाइल्स vs 'टाय डिलिंजर(यूएस चैंपियनशिप ) एजे रिंग में पहुंच चुके है। उऩका मुकाबला करने डिलिंजर भी पहुंच चुके है। दोनों के बीच मैच शुरू हो चुका है। टाय ने नैक ब्रेकर मार दिया है एजे को। स्टील पोस्ट पर टाय ने एजे को मार दिया है। टाय अब एजे की पीठ पर हमला कर रहे है। शानदार मूव लगाते हुए टाय ने बैक ब्रेकर एजे को मार दिया है। क्लोजलाइन मारकर कवर किया लेकिन एजे ने किकआउट कर लिया है। रोप पर चढ़कर टाय अब एजे के सिर पर मार रहे है। लेकिन एजे ने उन्हें नीचे गिरा दिया है। रोप वे से एजे अब मूव लगाने जा रहे है। बैरन आ चुके है लेकिन एजे ने उन्हें मारकर रिंग के बाहर गिरा दिया है। एजे ने क्लैश लगाने की कोशिश टाय को की लेकिन टाय ने अपना मूव लगा दिया लेकिन एजे हार नहीं माने। इसके बाद एजे ने अपना लॉक लगा दिया है और डिलिंजर ने हार मान ली है। रिंग के अंदर एजे ने डिलिंजर से हाथ मिलाया। रिंग के बाहर से एजे का पांव बैरन ने खींचकर डीप सिक्स लगा दिया। और डिलिंजर को भी गिरा दिया। बैरन ने एजे से कहा की अगले हफ्ते मैं तुम्हारा प्रतिद्वंदी रहूंगा।
.@AJStylesOrg will have the #USOpenChallenge NEXT WEEK, and his opponent will be none other than @BaronCorbinWWE! #SDLive pic.twitter.com/W947O6nZbm — WWE (@WWE) September 13, 2017
The #Perfect10 @WWEDillinger put up a valiant fight but, @AJStylesOrg is still YOUR #USChampion! #SDLive #AndStill #USTitle pic.twitter.com/Pw7zkb3t3R — WWE (@WWE) September 13, 2017
Can @WWEDillinger make this #USTitle opportunity a #Perfect10 against @AJStylesOrg?! #SDLive pic.twitter.com/GCRcUJrjTP — WWE (@WWE) September 13, 2017
Perfectly phenomenal. #SDLive #Respect@AJStylesOrg @WWEDillinger pic.twitter.com/KSZ4gC0uLh — WWE (@WWE) September 13, 2017
केविन ओवंस सैगमेंट केविन ओंवस रिंग में पहुंच चुके है। केविन: स्वागत है केविन ओवंस शो में। पिछले हफ्ते आपने शेन मैकमैहन ने जो मेरे साथ किया उसे भूल नहीं सकता। मैं भी मार सकता था लेकिन मैं अथारिटी की इज्जत करता हूं। केविन ओवंस शो से कुछ बाहर कर रहा हूं। पहले सैमी जेन को बाहर निकालता हूं। फैशन फाइल्स को बिल्कुल प्यार नहीं करता हूं। उन्हें भी निकालता हूं। जिगलर अब आ चुके है। वो भी शेन मैकमैहन का रूप लेकर । डेनियल ब्रायन आ गए है। और उन्होंने बताया की विंस मैकमैहन जल्दी ही यहां आने वाले है और वो तुमसे बात करेंगे। क्योंकि तुम्हें दिक्कत है।
It seems @FightOwensFight isn't sweating @VinceMcMahon's impending arrival to #SDLive in the LEAST! @WWEDanielBryan pic.twitter.com/AO1iUZkBF7 — WWE (@WWE) September 13, 2017
Your usual broadcast of #SDLive has been interrupted... instead, please enjoy THE KEVIN OWENS SHOW! @FightOwensFight pic.twitter.com/pgz1dYqyaw — WWE (@WWE) September 13, 2017
नमस्कार स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है।स्मैकडाउन लाइव का पिछले हफ्ते का एपिसोड काफी धमाकेदार था, जिसके बाद फैंस के लिए इस हफ्ते आने वाले शो को देखने के लिए रुचि और भी बढ़ गई है। केविन ओवंस के ऊपर अटैक करने के बाद शेन मैकमैहन का क्या होगा और क्या उनकी गैरमौजूदगी में स्मैकडाउन केविन ओवंस शो ही बन जाएगा? ब्लू ब्रांड के जनलर मैनेजर डेनियल ब्रायन ने पिछले हफ्ते इस बात का एलान किया था कि इस हफ्ते के एपिसोड में विंस मैकमैहन नजर आएंगे और सब यह सोच रहे होंगे कि वो क्या बड़ा एलान कर सकते है। इसके अलावा WWE चैंपियन जिंदर महल को उनको अपना प्रतिद्वंदी मिल चुका है और वो भी शिंस्के नाकामुरा से हिसाब चुकता करना चाहेंगे, तो इसके अलावा शो में चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिलने वाले हैं।
Tonight....#SinCitySmackDown #USChamp @WWE pic.twitter.com/qRWZ02hfgh — Tye Dillinger (@WWEDillinger) September 12, 2017
TONIGHT @VinceMcMahon addresses @FightOwensFight, PLUS THREE title matches headline #SDLive at 8/7c on @USA_Network! https://t.co/TpFhyL0gLU — WWE (@WWE) September 12, 2017