WWE SmackDown रिजल्ट्स लाइव: 13 फरवरी 2018

सैमी जेन VS डॉल्फ जिगलर दोनों सुपरस्टार रिंग में आ चुके है। जिगलर ने शुरू में ही अटैक कर दिया। लगातार सैमी जेन रिंग के बाहर चले जा रहे है। सैमी को शानदार ड्राप किक जिगलर ने मार दी है। रिंग के अंदर सैमी ने आकर जिगलर को पंच मारना शुरू कर दिया है। और टॉप रोप से शानदार सुपलैक्स दे दिया। जिगलर ने फिर वापसी करते हुए सैमी जेन को टर्न बकल पर मारकर शानदार किक मार दी। सैमी जेन ने अपना फिनिशिंग मूव मारने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए। अंत में जिगलर ने अपना फिनिशिंग मूव लगाकर ये मैच जीत लिया और फास्टलेन के लिए क्वालीफाई कर लिया।


न्यू डे VS शैल्टन बैंजामिन, चैड गेबल

कोफी और बिग ई रिंग में बैंजामिन और चैड को चुनौती देने उतर गए। कोफी और शेैल्टन ने मैच की शुुरूआत की। शुरू से ही शेल्टन और चैड ने कोफी को पीटना शुरू कर दिया। कोफी टैग देने में लगातार नाकाम हो रहे है। चैड और शेल्टन ने कई बार अपना मूव भी कोफी को दिया लेकिन वो बच गए। काफी देर पर चालाकी से कोफी ने बिग ई को टैग दिया। रिंग के बाहर शेल्टन ने जेवियर वुड्स को पंच मारकर गिरा दिया। रिंग के अंदर आकर बिग ई ने दोनों सुपरस्टार को स्पलैश मारकर धरासाई कर दिया। लेकिन चैड ने सुपलैक्स मार दिया। शेल्टन ने टैग के चक्कर में दखलअंदाजी कर दी। कोफी ने जबरदस्त किक मारकर उऩ्हें रिंग के बाहर फेंक दिया। चैड ने आकर कोफी को रिंग के बाहर फेंका लेकिन बिग ई ने चैड को फिनिशिंग मूव लगाकर ये मैच जीत लिया।


बॉबी रूड का ओपन चैलेंज

बॉबी रूड रिंग में आ गए है। बॉबी: मैं सबसे अच्छा यूएस चैंपियन हूं। इस चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज जारी है मैं काफी खुश हूं। और आज भी मैं इसके लिए चैलेंज देता हूं। उम्मीद करता हूं जो भी हो वो आए और मुझसे आंखो से आंखो मिलाकर बात करे ना कि पीछे से आकर आरकेओ दे जाए। रैंडी ऑर्टन आ गए है। रैंडी रिंग में पहुंच गए लेकिन ये क्या जिंदर महल भी आ गए। रैंडी: रैंडी तुम्हारी इज्जत सब करते है लेकिन टॉप 10 में तुम 9वें नंबर में हो। इतनी बार तुम चैंपियन बने हो इतने इतिहास बनाए है और फिर भी ये हाल है। मैंने तुम्हें चैंपियनशिप मैच में हराया लेकिन मैं तुम्हारी इज्जत करता हूं। 16 साल बाद तुम 9वे पर हो लेकिन 6 महीने में 5वे पर हूं। बॉबी रूड भी फ्यूचर लैजेंड किलर है। बॉबी: जिंदर तुमने कुछ ज्यादा ही बोल दिया। तुम्हारी कोई इज्जत नहीं करता। इतने में रैंडी ने जिंदर के साथी को आरकेओ दे दिया। बॉबी रूड अपना मूव देने जिंदर के पास आए लेकिन जिंदर महल ने खल्लास मार दिया और इसके बाद उन्होंने रैंडी को भी खल्लास मार दिया।


केविन ओवंस vs बैरन कॉर्बिन

केविन पहले से रिंग में मौजूद है। और बैरन लंगड़ाते हुए आ रहे है। मुकाबला शुरू हो चुका है। केविन ओवंस ने रिंग के बाहर ही अटैक कर दिया और बैरन को बैरीकेट में पटक दिया। इसके बाद शानदार क्लोजलाइऩ देकर नीचे गिरा दिया। रिंग के अंदर बैरन ने केविन के पंच मारा वो बाहर चले गए। बैरन ने रिंग के बाहर जाकर उन्हें बैरीकेट में पटक दिया। लगातार दो बार बाहर ले जाकर केविन को उन्होंने बैरीकेट में मार दिया। रिंग के अंदर केविन ने बैरन पर अपना मूव लगाकर कवर किया लेकिन बैरन बच गए। रिंग के बाहर केविन को मारने केविन गए लेकिन केविन हट गए और बैरन स्टील स्टेप से टकरा गए। रिंग के बाहर बैरन ने शानदार क्लोजलाइन दे दिया है। बैरन ने शानदार डीप सिक्स केविन को लगा दिया। इसके बाद उऩ्होंने अपना मूव लगाने की कोशिश की लेकिन केविन ने किक मार दी। और रिंग की तरफ बैरन को फैंक दिया। मौका देखकर बैरन ने अपना फिनिशिंग मूव केविन को लगाकर ये मैच जीत लिया। इसके साथ ही अभी तक फास्टलेन में wwe चैंपियनशिप मैच फैटल 4 वे हो गया।


बैकस्टेज

बैकस्टेज में शेन और डेनियल ने ये निर्णय किया कि केविन ओवंस vs बैरन कॉर्बिन और सैमी vs जिगलर का मैच होगा। अगर बैरन और जिगलर जीत जाते है तो फिर फास्टलेन में फैटल 5वे मैच होगा wwe चैंपियनशिप मैच के लिए।


शार्लेट फ्लेयर vs सराह लोगन

दोनों सुपरस्टार्स रिंग में पहुंच गई है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो गया। शुरु ही से शार्लेट ने अटैक करने की सोची लेकिन सराह उन्हें मौका नहीं दे रही।लेकिन तमाम कोशिश के बाद भी वो बच नहीं पाई और शार्लेट ने जबरदस्त किक मारकर उन्हें नीचे गिरा दिया। हालांकि रिंग के अंदर सराह ने भी इसके बाद जबरदस्त चोप शार्लेट को दिया। लेकिन इसके बाद चार चोप शार्लेट ने मार दिए। सराह ने बैक पर टैकल कर शार्लेट को गिरा दिया। और शानदार सुपलैक्स दे दिया। सराह के साथ रिंग के बाहर उनके पार्टनर है तो शार्लेट के साथ नेओमी और बैकी है। सराह ने शानदार किक मारकर शार्लेट को कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया। दोनों ने इसके बाद टर्न बकल पर एक एक को मार दिया।इसके बाद मौका पाकर शार्लेट ने शानदार फिनिशिंग मूव सराह को मारकर ये मैच जीत लिया।


जिगलर vs बैरन कॉर्बिन

जिगलर का म्यूजिक बजा वो आ गए। बैरन का भी शानदार म्यूजिक बजा लेकिन वो नहीं आए। ये क्या बैकस्टेज पर केविन ओवंस और सैमी जेन ने बैरन की जमकर पिटाई कर दी। बैरन ने थोड़ा बहुत मारने का प्रयास किया लेकिन वो कुछ नहीं कर पाए। दोनों ने बैरन को पंच मार मारकर घायल कर दिया। इसके बाद दोनों जिगलर को मारने रिंग में आए। दोनों ने जिगलर को भी रिंग के बाहर पटक कर मार दिया। बैरन भी रैम्प पर आए लेकिन फिर उन्होंने मार खाई। फिलहाल अब फैटल 4 वे मैच में चौथा सुपरस्टार कौन होगा ये बात लटक गई हैं क्योंकि सैमी और केविन ने ये मैच अभी नहीं होने दिया।


नमस्कार स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है।स्मैकडाउन लाइव का अगला एक्सक्लूसिव पीपीवी फास्टलेन है और उसको देखते हुए स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड का काफी अहम होने वाला है। बॉबी रूड अपनी यूएस चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज करेंगे तो वहीं शार्लेट फ्लेयर रॉयट स्क्वायड से अपना बदला जरूर लेंगी। इसके अलावा सभी की नजरें डॉल्फ जिगलर पर रहेंगी। जो अनकही और अनसुलझी के तरत वापसी कर बैरन कॉर्बिन के खिलाफ मुकाबला करेंगे। यहीं से फास्टलेन की स्टोरीलाइन भी तैयार होगी। इसके अलावा न्यू डे का मुकाबला भी चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन के साथ होगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications