शेन मैकमैहन का सैगमेंट
शेन मैकमैहन ने रैसलमेनिया में केविन ओवंस औऱ सेैमी जेन के मैच का एलान किया। और खुद अगले हफ्ते से कमिश्नर ना रहने की बात कही। इसके बाद गुस्से से लाल हुए सैमी जेन और केविन ओवंस ने शेन मैकमैहन को बुरी तरह पीट दिया।
.@FightOwensFight and @SamiZayn have one, final goodbye for @ShaneMcMahon... #SDLive pic.twitter.com/cD2OUSd3D9
— WWE (@WWE) March 14, 2018
This is TOO FAR.#SDLive pic.twitter.com/49RkExb05C
— WWE (@WWE) March 14, 2018
BREAKING: Effective next week, @ShaneMcMahon will be taking an indefinite leave of absence as #SDLive Commissioner. pic.twitter.com/aVOq95a9wu
— WWE (@WWE) March 14, 2018
कार्मेला vs नेओमी कार्मेला ने नेओमी को शानदार मैच में हराया
No part of @NaomiWWE is SAFE around #MsMITB @CarmellaWWE, and that includes her HAIR! #SDLive pic.twitter.com/YxujTPx0HG
— WWE (@WWE) March 14, 2018
Life is good when you're Ms. #MITB...#SDLive @CarmellaWWE ??? pic.twitter.com/PAaBDnlPNC
— WWE Universe (@WWEUniverse) March 14, 2018
Ms. #MITB @CarmellaWWE looks to be in a FABULOUS mood tonight on #SDLive! pic.twitter.com/DSlhL6C3Nm
— WWE Universe (@WWEUniverse) March 14, 2018
रैंडी ऑर्टन का सैगमेंंट रैंडी: मैंने करियर में बहुत कुछ देखा कुछ अच्छा कुछ बुरा। बहुत लोगों ने बहुत कुछ कहा लेकिन यूएस चैंपियन कभी नहीं कहा। लेकिन अब मैं चैंपियन हूं। मैं बॉबी रूड की इज्जत करता हूं। लेकिन अब ये चैंपियनशिप मेरी है। और रैसलमेनिया मैं भी मेरी ही होगी। कोई भी इसके लिए सामने आया तो उसका अंजाम गलत होगा। बॉबी रूड आ गए हैं। बॉबी: बधाई रैंडी। लेकिन मुझे रीमैच चाहिए। और ये मैच रैसलमेनिया में चाहिेए। जहां मैं अपना टाइटल रीटेन करूंगा। जिंदर महल आ गए हैं। जिंदर: रैंडी तुम्हें बधाई हो। सभी इनका सम्मान करें। सब भूल जाओ, रैसलमेनिया भूल जाओ। आज मैं बॉबी रूड को हराऊंगा। रैंडी तुम सीट पर बैठ जाओ और मैं तुम्हें दिखाऊंगा की महाराजा क्या कर सकता हैं। जिंदर और बॉबी के बीच मुकाबला शुरू हो गया हैं। जिंदर महल पहले ही रिंग के बाहर चले गए लेकिन बॉबी उन्हें अंदर ले आए। और उन पर हमला कर दिया। लेकिन जिंदर ने पलटवार करते हुए किक मार दी। जिंदर ने शानदारा क्लोजलाइन मार दिया हैं। टॉप रोप से बॉबी अब जिंदर के ऊपर कूद गए। बॉबी ने फिनिशिंग मूव मारने की कोशिश की लेकिन जिंदर ने किक मार दी। बॉबी ने स्पाइन बस्टर मार दिया हैं। रिंग के बाहर से सिंह ब्रदस ने दखल दे दी। बॉबी ने उन्हें नीचे गिरा दिया। इसके बाद वो रोप के ऊपर चढ़े लेकिन जिंदर ने पहले बॉबी को रिंग से गिराया और फिर खल्लास देकर ये मैच जीत लिया। रिंग के बाहर से रैंडी ने आकर जिंदर महल को आरकेओ मार दिया।
KHALLAS means VICTORY for @JinderMahal over @REALBobbyRoode on #SDLive on the road to @WrestleMania, BUT... pic.twitter.com/h2NzTPRsr9
— WWE (@WWE) March 14, 2018
Consider @JinderMahal's block BUSTED by the former #USChampion @REALBobbyRoode! #SDLive pic.twitter.com/SnKn7fi5Mv
— WWE (@WWE) March 14, 2018
"I get a rematch, and that rematch is going to take place on the GRANDEST STAGE OF THEM ALL, @WrestleMania!" - @REALBobbyRoode to @RandyOrton #SDLive pic.twitter.com/eKU7jR46BM
— WWE Universe (@WWEUniverse) March 14, 2018
The list of @WWE's GRAND SLAM CHAMPIONS? THAT is a list that #USChampion @RandyOrton cares about! #SDLive pic.twitter.com/Jce1lWWnIk
— WWE Universe (@WWEUniverse) March 14, 2018
शार्लेट और असुका का सैगमेंट शार्लेट: जब आप चैंपियन बनते है तो सब के निशाने पर होते है। जब असुका का म्यूजिक बजा था तो मुझे अच्छा लगा। और विमेन टू विमेन आमने सामने होंगे। असुका आ गई है। शार्लेट: तुम्हारा स्वागत है। मैंने दुनिया भर में ट्रैवल किया। सभी ने मुझसे दो बातें कहीं। पहली की बधाई और दूसरा की जब आप असुका का सामना करेंगी तो कैसे करेंगी। लेकिन मौका है अब तुम्हारे साथ फाइट करने का। तुमने लेकिन मेरे जैसे का सामना नहीं किया होगा। रैसलमेनिया में तुम बच के रहना। मैं तुम्हारी स्ट्रीक तोड़ दूंगी। असुका: मुझे भी मजा आएगा। मैंने तभी तुम्हें पसंद किया हैं। लेकिन तुम कुछ नहीं कर पाओगी क्योंकि नो वन इज रेडी फॉर असुका।
One is an EMPRESS... One is a QUEEN...
BOTH are ready for #WrestleMania, but are they ready to face EACH OTHER on The #GrandestStageOfThemAll? #SDLive @WWEAsuka @MsCharlotteWWE pic.twitter.com/E9O8H99gmq — WWE (@WWE) March 14, 2018
The #EmpressOfTomorrow just made it very clear...@WWEAsuka bows down to NO ONE! #SDLive #WrestleMania pic.twitter.com/h0A3mQg7Na
— WWE (@WWE) March 14, 2018
"I have never faced anyone like you, but YOU have never faced anyone like ME!" - @MsCharlotteWWE to @WWEAsuka #SDLive pic.twitter.com/etBAxqGuJr
— WWE Universe (@WWEUniverse) March 14, 2018
जिम्मी उसोज, बिग ई VS ब्लजिन ब्रदर्स सभी सुपरस्टार्स रिंग में मौजूद है। हार्पर और रोवन पर बाहर ही दोनों ने अटैक कर दिया हैं। रोवन को दोनों ने मिलकर रिंग के किनारे पर मार दिया। इसके बाद जिम्मी और बिग ई रिंग के अंदर चले गए और बाहर से चीयर ले आए। लेकिन रोवन और हार्पर ने भी हथोड़ा उठा लिया हैं। रिंग के अंदर जैसे ही दोनों ने हथोड़ा चलाया तो जिम्मी और बिग ई रिंग के बाहर भाग गए। रिंग के अंदर मैच शुरू हो गया। बिग ई को ब्लजिन ब्रदर्स टैग देकर मार रहे हैं। बिग ई ने बड़़ी मुश्किल से जिम्मी को टैग दे दिया। जिम्मी ने आकर कुछ देर दोनों की पिटाई की लेकिन हार्पर ने जबरदस्त किक मारकर उऩ्हें गिरा दिया। इसके बाद बिग ई को रोवन ने रिंग के बाहर स्टील स्टेप पर मार दिया। रिंग के अंदर दोनों ने जिम्मी पर शानदार मूव लगाकर ये मैच जीत लिया। इसके बाद रिंग के बाहर बिग ई पर भी मूव लगा दिया।
You might say @ERICKROWAN just flattened @WWEBigE...like a pancake?#SDLive #BludgeonBrothers pic.twitter.com/zzBSYVHz7c
— WWE (@WWE) March 14, 2018
RETRIBUTION is firmly on the mind of #JimmyUso as he takes it to The BLUDGEON BROTHERS on #SDLive! @WWEUsos @LukeHarperWWE @ERICKROWAN @WWEBigE pic.twitter.com/9dTXBmW0wS
— WWE (@WWE) March 14, 2018
Take a seat, #BludgeonBrothers. You've earned it.
Another victory for @LukeHarperWWE & @ERICKROWAN... #SDLive pic.twitter.com/BtmGfsRCFk — WWE (@WWE) March 14, 2018
एजे स्टाइल्स का सैगमेंट एजे स्टाइल्स: एजे स्टाइल्स के हाउस में स्वागत हैं। फास्टलेन में कमेंटेटर टेबल पर मुझे दर्द हुआ था। लेकिन मैंने रास्ता निकाला और मैं अभी भी चैंपियन हूं। मैं रैसलमेनिया में जा रहा हूं। मैं वहां भी चैंपियन बनूंगा। क्योंकि मैं इसका हकदार हूं। नाकामुरा की मैं इज्जत करता हूं। लेकिन जब चैंपियनशिप की बात आएगी तो फिर अलग हैं। मैं फिनॉमिनल हूं। नाकामुरा आ गए हैं। नाकामुरा: मैं तुम्हारी बहुत इज्जत करता हूं। रैसलमेनिया में मेरा तुमसे फाइट करने का सपना पूरा होगा। और मैं वहां पर WWE चैंपियन बनूंगा। रूसेव आ गए हैं। उन्होंने एजे स्टाइल्स को चैलेंज किया हैं। दोनों के बीच मैच शुरू हो चुका हैं। रूसेव ने शुरू से ही अटैक करना शुरू कर दिया हैं। रूसेव अपनी ताकत का पूरा इस्तमाल कर रहे हैं। रूसेव ने शानदार किक मारकर एजे को कवर किया लेकिन वो बच गए। एजे ने अपना लॉक लगाने की कोशिश की लेकिन रूसेव ने रोप पकड़ ली। मैच थोड़ी देर तक चलने के बाद एडन इंग्लिश ने इस मैच में बाहर से दखल दे दी। रैफरी ने मैच रद्द कर दिया। एडन और रूसेव ने एजे स्टाइल्स को मिलकर मारना शुरू कर दिया हैं। रिंग के बाहर बैठे नाकामुरा ने आकर एजे स्टाइल्स को बचाया और वहां से चले गए।
Can @AJStylesOrg put an end to #RusevDay? The #WWEChampion goes one-on-one with @RusevBUL RIGHT NOW on #SDLive! pic.twitter.com/HlEdN8xarP
— WWE (@WWE) March 14, 2018
Absolutely DEVASTATING. #RusevMachka#SDLive @RusevBUL pic.twitter.com/l21X2sBrta
— WWE Universe (@WWEUniverse) March 14, 2018
RESPECT. #WrestleMania #SDLive @AJStylesOrg @ShinsukeN pic.twitter.com/6XmqtpbpRs
— WWE (@WWE) March 14, 2018
First ? of the night goes to @AJStylesOrg...#WrestleMania #SDLive pic.twitter.com/2mQ4Xv94j7
— WWE Universe (@WWEUniverse) March 14, 2018
नमस्कार स्मैकडाउऩ की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत हैं। फास्टलेन पीपीवी अब खत्म हो चुका है और उसके बाद स्मैकडाउन लाइव पहला एपिसोड काफी अहम होने वाला है। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि रैसलमेनिया के लिए स्टोरीलाइन को बुक करने की शुरूआत यहीं से होगी। रैसलमेनिया 34 में एजे स्टाइल्स vs शिंस्के नाकामुरा का मैच होगा, यह बात अब तय हो गई है और इस ड्रीम फिउड की शुरूआत रैसलमेनिया तक स्मैकडाउन की सबसे मजबूत कड़ी होने वाली है। इसके अलावा रैंडी ऑर्टन ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने के बाद बॉबी रूड और जिंदर महल से अपने ऊपर हुए हमले का बदला लेना चाहेंगे।
EXCLUSIVE: @WWEBigE and #JimmyUso, the only two members of #TheNew Day and @WWEUsos cleared for competition, are out for retribution as they face The #BludgeonBrothers TONIGHT on #SDLive! @catherinekelley pic.twitter.com/UFPnm0QywR
— WWE (@WWE) March 13, 2018
Published 14 Mar 2018, 05:30 ISTThe post-Fastlane edition of #SDLive is sure to be a wild one, including @WWEAsuka's first-ever appearance on the blue brand! @catherinekelley is gearing you up... pic.twitter.com/HexC2v0P1n
— WWE (@WWE) March 13, 2018