केविन ओवंस,सैमी जेन VS जेवियर वुड्स, बिग ई सैमी और जेवियर के बीच मुकाबला शुरू हो चुका हैं। जेवियर ने सैमी को मारना शुरू कर दिया है। केविन आ चुके है। जेवियर ने ड्राप किक केविन को मार दी है। सैमी आ गए है लेकिन जेवियर ने उन्हें किक मारकर रिंग के बाहर कर दिया। रिंग से बाहर जेवियर कूदने गए लेकिन केविन ने उनका पांव पकड़ कर रिंग के नीचे फेंक दिया। केविन अब जेवियर को रिंग के अंदर मार रहे है। केविन ने डीडीटी मारकर जेवियर को कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया। बिग ई ने इसके बाद केविन और सैमी को पीटना शुरू कर दिया है। लेकिन ये क्या द शील्ड का म्यूजिक बज गया है। रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज आ गए। उन्हें देखकर केविन और सैमी भाग गए। शील्ड ने न्यू डे पर अटैक कर दिया है। द उसोज और उनके साथी भी पहुंच गए। लेकिन यहां से द बार ने आकर हमला कर दिया। रॉ के सभी सुपरस्टार्स इस बीच रिंग में आ गए है। समोआ जो, फिन बैलर सभी ने बीच से एंट्री कर ली। इसके बाद शेन मैकमैहन भी अपने साथियों के साथ रिंग में पहुंच गए। लेकिन रॉ के सुपरस्टार्स ने सभी को चित कर दिया। कर्ट एंगल ने एंट्री मारकर ब्रॉन स्ट्रोमैन को बुलाया। उन्होंने आते ही सभी को पीटना शुरू कर दिया। शेन ने उन्हें मारने की कोशिश की लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा। इसके बाद शील्ड ने शेन को पॉवरबॉम्ब मारा। फिर कर्ट एंगल ने अपना मूव लगाया। फिर इसके बार और एक ट्रिपल पॉवरबॉम्ब शेन को शील्ड ने लगा दिया। उधर लॉकर रूम में जाकर विमेंस रॉ सुपरस्टार्स ने स्मैकडाउन की सुपरस्टार्स पर हमला कर दिया। What goes up, must come CRASHING DOWN! Believe that.#TriplePowerbomb #SurvivorSeries #SDLive @shanemcmahon @WWERollins @RealKurtAngle pic.twitter.com/1rpOPivZgg — WWE (@WWE) November 15, 2017 There's no escaping this, @ShaneMcMahon... #SDLive is officially UNDER SIEGE!!!! #SurvivorSeries @WWERollins @SamoaJoe @WWERomanReigns pic.twitter.com/Jk0LSVVr6F — WWE (@WWE) November 15, 2017 RETALIATION TIME! #RAW has officially taken #SDLive UNDER SIEGE just five nights before #SurvivorSeries! pic.twitter.com/BO0iLcUN62 — WWE (@WWE) November 15, 2017 Don't look up, @MsCharlotteWWE...#SDLive #SurvivorSeries @WWEAsuka @SashaBanksWWE @itsBayleyWWE @AliciaFoxy @NiaJaxWWE pic.twitter.com/ux7J04QT08 — WWE Universe (@WWEUniverse) November 15, 2017 चैड गेबल VS जिम्मी उसोज मुकाबला शुरू हो चुका हैं। जिम्मी ने चैड गेबल को मारना शुरू कर दिया। और रिंग के बाहर कर दिया। गेबल ने मौका देखकर जिम्मी के घुटने में हमला करना शुरू कर दिया। लगातार उन्होंने जिम्मी के पांव पर लॉक लगाने की कोशिश कर रहे है। टॉप रोप से चैड अब जिम्मी के ऊपर कूद गए लेकिन जिम्मी ने हटकर एक किक मार दी। इसके बाद रिंग के बाद चैड ने जे को धक्का दे दिया। जे रिंग में आ गए लेकिन शेल्टन आ भी गए। उन्होंने शेल्टन को जबरदस्त किक मार दी। रिंग के अंदर मौका देखकर जिम्मी ने चैड को किक मारकर ये मैच जीत लिया। जिम्मी उसोज ने चैड गेबल को हराया Keep your heads on a swivel, @WWECesaro and @WWESheamus... #SDLive #SurvivorSeries @WWEUsos pic.twitter.com/gi4T9cuUVo — WWE (@WWE) November 15, 2017 #SDLive #TagTeamChampion Jimmy @WWEUsos is wasting NO TIME in getting his hands on @WWEGable! pic.twitter.com/7P9ZvXKeMS — WWE Universe (@WWEUniverse) November 15, 2017 This Sunday at #SurvivorSeries, #SDLive #TagTeamChampions The @WWEUsos plan to welcome @WWECesaro & @WWESheamus to the #UsoPenitentiary! pic.twitter.com/HeBpME9KTZ — WWE (@WWE) November 15, 2017 नटालिया VS शार्लेट फ्लेयर (विमेंस चैंपियनशिप मैच) दोनों सुपरस्टार्स रिंग में मौजूद हैं।मुकाबला शुरू हो चुका हैं। नटालिया ने पंच मारकर शार्लेट को गिरा दिया। लेकिन शार्लेट ने लगातार तीन पंच मारकर नटालिया को रिंग के बाहर कर दिया। और बैरीकेट में पटक दिया। रिंग के बाहर नटालिया ने स्टील पोस्ट पर शार्लेट को पटक दिया। रिंग के अंदर नटालिया ने शार्लेट को अपना लॉक लगा दिया है। लेकिन शार्लेट ने रोप को पकड़ लिया है। नटालिया दोबारा शार्लेट को मारने आई लेकिन शार्लेट ने किक मारकर नटालिया को गिरा दिया। इसके बाद शार्लेट ने अपना लॉक नटालिया पर लगा दिया। नटालिया ने हार मान ली हैं। इसी के साथ शार्लेट फ्लेयर नई विमेंस चैंपियन बन गई हैं। इसके बाद रिक फ्लेयर भी आए और शार्लेट को गले लगाया। शार्लेट फ्लेयर बनीं नई विमेंस चैंपियन The #Sharpshooter is LOCKED IN! Will @MsCharlotteWWE tap in her hometown? #SDLive #WomensTitle @NatByNature pic.twitter.com/abDvOSAFSY — WWE (@WWE) November 15, 2017 Pure AGGRESSION from @MsCharlotteWWE!!! Will #TheQueen be heading to #SurvivorSeries? #SDLive #WomensTitle @NatByNature pic.twitter.com/y2hQemhmgd — WWE (@WWE) November 15, 2017 WOOOOOO!!!! .@MsCharlotteWWE is victorious in Charlotte as she becomes the NEW #SDLive #WomensChampion! #AndNew #WomensTitle pic.twitter.com/9D34UHBzrC — WWE (@WWE) November 15, 2017 सिनकारा VS बैरन कॉर्बिन(यूएस चैंपियनशिप मैच) दोनों रिंग में पहुंच चुके हैं। बैरन ने सिनकारा को मारना शुरू कर दिया हैं। लेकिन सिनकारा ने अपनी फुर्ती से बैरन को रिंग के बाहर कर दिया है। टॉप रोप से सिनकारा कूदने की तैयारी कर रहे है लेकिन बैरन ने चांटा मारकर उन्हें नीचे गिरा दिया। रिंग के बाहर बैरन ने उन्हें बैरीकेट में मार दिया है। रिंग के अंदर तीन बार कॉर्नर पर सिनकारा को बैरन ने पटक दिया। सिनकारा ने वापसी करते हुए बैरन को रिंग के नीचे गिरा दिया और ऊपर कूद कर बैरीकेट में मार दिया। सिनकारा ने क्रास बॉडी मारकर कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया। बैरन ने डीप सिक्स सिनकारा पर लगा दिया लेकिन सिनकारा ने किकआउट कर लिया। सिनकारा ने चालाकी से बैरन को रिंग के बाहर कर दिया और मून सॉल्ट लगाकर बैरन को गिरा दिया। लेकिन बैरन ने रिंग के अंदर अपना शानदार मूव लगाकर ये मैच जीत लिया। बैरन कॉर्बिन ने सिनकारा को हराया Bad news, @mikethemiz. You will officially be facing The #LoneWolf at #SurvivorSeries... #AndStill #SDLive @BaronCorbinWWE pic.twitter.com/7CQR2BteUf — WWE (@WWE) November 15, 2017 It's all about the #USTitle as @SinCaraWWE challenges @BaronCorbinWWE with major #SurvivorSeries implications! #SDLive pic.twitter.com/Qy4aGH8wx8 — WWE (@WWE) November 15, 2017 Nothing but PASSION and FIRE from @SinCaraWWE! Could he become the new #USChampion tonight? #USTitle #SDLive @BaronCorbinWWE pic.twitter.com/L0Fcscs2f8 — WWE Universe (@WWEUniverse) November 15, 2017 डेनियन ब्रायन की वापसी डेनियल रिंग में पहुंच चुके हैं। डेनियल: वापस आकर अच्छा लग रहा है। केन के चोकस्लैम के बाद भी यहां आ गया। गलती मेरी ही थी। अब हम चुप नहीं बैठेंंगे। हम दोबारा अब तुम पर हमला करेंगे। इसी वजह से उन्होंने ट्रिपल एच को भी शामिल कर लिया हैं। 25 वी सालगिरह रॉ की होने वाली हैं। लेकिन इस सर्वाइवर सीरीज में हम प्रूफ कर देंगे कि स्मैकडाउन नंबर वन शो हैं। एजे स्टाइल्स आ गए हैं। डेनियल: एजे जैसे रॉ में चैंपियन के लिए एडवोकेट है । क्या वैसे ही मैं एडवोकेट बन सकता हूं। इसके बाद डेनियल ने पॉल हेमेन की स्टाइल में एजे का नाम लिया। डेनियल: कल रॉ में पॉल हेमेन ने तुम्हें धमकी दी। ब्रॉक लैसनर हर मामले में आगे है। लेकिन हमेशा कहीं ना कहीं से वो पीछे ही रहे हेै। उन्हें छोड़ने की आदत है। एजे स्टाइल्स सर्वाइवर सीरीज में लैसनर को नीचे गिरा देंगे। वो खुद ही हार मान लेंगे। हेमेन ने 5 कारण हारने के बताए। लेकिन मैं एक ही बताऊंगा। तुम मानसिक तौर पर ये मैच पहले ही हार जाओगे। एजे स्टाइल्स तुम्हारे साथ लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। अब तुम देख लो क्योंकि ये तुम्हारे ब्रांड का सवाल है। और इस बार रॉ को हम बी शो बनाकर रहेंगे। Ladies and gentlemen, his name is @WWEDanielBryan, and (just for tonight) he is the ADVOCATE for @WWE Champion @AJStylesOrg! #SDLive pic.twitter.com/Qb7TyJJbgq — WWE (@WWE) November 15, 2017 "@AJStylesOrg! @AJStylesOrg! @AJStylesOrg!" - the @WWEUniverse in Charlotte, NC#SDLive #SurvivorSeries @WWEDanielBryan pic.twitter.com/4RqclQh6Xa — WWE Universe (@WWEUniverse) November 15, 2017 "This Sunday, we're going to prove that #SDLive is a far better show and we have far better performers than #RAW!" - @WWEDanielBryan pic.twitter.com/SNHcdPOc6j — WWE Universe (@WWEUniverse) November 15, 2017 नमस्कार स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत हैं। स्मैकडाउन लाइव का इस हफ्ते का शो काफी अहम होने वाला है और इसका सीधा असर सर्वाइवर सीरीज में होने वाले मैचों पर पड़ सकता है। सर्वाइवर सीरीज से पहले स्मैकडाउन का ये अंतिम एपिसोड होगा और रॉ की टीम स्मैकडाउन पर अपने ऊपर हुए अटैक का बदला ले सकती हैं। इसके अलावा इस हफ्ते दो चैंपियनशिप मैच होंगे। जिसका असर सीधा-सीधा सर्वाइवर सीरीज के मैच कार्ड पर पड़ेगा। #TheQueen @MsCharlotteWWE will challenge @NatbyNature for the #SDLive #WomensTitle tonight, and she has dedicated the match to her father @RicFlairNatrBoy! https://t.co/DSWAA8ctAB — WWE (@WWE) November 14, 2017