जॉन सीना vs जिंदर महल दोनों बड़े सुपरस्टार रिंग में मौजूद है। जिंदर महल ने जॉन सीना को पीटना शुरू कर दिया है। रैफरो को धोखा देकर समीर सिंह ने रिंग के बाहर से एक पंच भी सीना को मार दिया है। जिंदर ने सीना को रिंग के बाहर फेंक दिया है।जिंदर ने सुपलैक्स सीना को दे दिया है। सीना ने इसके बाद मूव लगाने की कोशिश की लेकिन सिंह ब्रदर्स ने जिंदर महल को रिंग के बाहर खींच लिया। रैफरी ने सिंह ब्रदर्स को फायर कर दिया है। सीना ने इसके बाद जिंदर को एसटीएफ लगा दिया। जिंदर महल ने इसके बाद उठकर जॉन सीना को खल्लास लगाने की कोशिश की लेकिन सीना ने ए-5 लगाकर कवर किया लेकिन जिंदर ने किकआउट कर लिया। जॉन ने टॉप रोप से ए-5 दे दिया है। लेकिन बैरन कॉर्बिन ने आकर सीना पर हमला कर दिया है। इसके बाद स्टेज के पास से आकर बैरन ने रैफरी से कह कर अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश करा लिया है। बैरन कॉर्बिन जैसे ही जॉन सीना को मारने गए तो जिंदर ने आकर बैरन को रोल कर ये मैच जीत लिया। इसी के साथ जिंदर महल एक बार फिर चैंपियन बन गए।
न्यू डे vs द उसोज
सभी सुपरस्टार रिंग में मौजूद है। कोफी ने जिम्मी को पीटना शुरू कर दिया है। वो रिंग के बाहर चले गए है। कोफी और जेवियर ने किक मारकर दोनों को बैरिकेट में मार दिया है। इसके बाद जिम्मी और जेम्स ने दोनों को पंच मारकर स्टील स्टेप पर मार दिया है। कोफी और जेम्स ने रिंग के अंदर टैग दे दिया है। जेवियर ने जिम्मी और जेम्स को मारकर नीचे गिरा दिया है। इसके बाद जेवियर मूव मारने गए लेकिन जिम्मी ने उनका पांव रोप से हटा दिया । इसके बाद द उसोज ने कोफी किंग्सटन को जबरदस्त किक और मूव लगाकर ये मैच जीत लिया है।
एजे स्टाइल्स सैगमेंट
एजे स्टाइल्स रिंग में आ चुके है। एजे: मैं चाहता हूं पहले शेन मैकमैहन यहां पर आए। शेन आ चुके है। शेन: आप सभी का शुक्रिया। अगर एजे तुमने क्षमा मांगने के लिए बुलाया है तो ये करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि मैं तुम्हारे मैच में रैफरी हूं। एजे: वो किक एक एक्सीडेंट था। शेन:अगर तुमने मेरे साथ दोबारा ऐसा किया या समरस्लैम में ऐसा किया तो स्टोरी कुछ और हो जाएगी। क्योंकि अथॉरिटी के लिए ये करना गलत होगा। एजे: तुम मुझसे ऐसा कैसे कह सकते हो। केविन ओवंस आ चुके है। केविन: पिछले हफ्ते जो हुआ वो एक्सीडेंट था लेकिन मुझे नहीं लगता। तुम्हें इनके रैफरी होने से प्राब्लम है। लेकिन मुझे अच्छा लगता है की इस बार मैं तुम्हारे सामने अपना टाइटल वापस ले आऊगा। मैं तुमसे हाथ मिलाना चाहता हूं। शेन: हाथ मिलाना है तो अपने प्रतिद्वंदी से मिलाओ। केविन और एजे के बीच में झड़प शुरू हो जाती है। शेन बीच में आते है। एजे पंच मारते है तो केविन हट जाते है। लेकिन शेन इस बार रोक लेते है। इसके बाद शेन और एजे में झ़़ड़प होती है। मौका देखकर केविन ने एजे को किक मारने की कोशिश की लेकिन एजे हट गए और वो किक शेन को लग गई।
रुसेव vs चैड गेबल
दोनों रिंग में पहुंच चुके है। रूसेव ने चैड को मारना शुरू कर दिया है। चैड को रिंग के बाहर ले जातक स्टील स्टेप पर दो बार रूसेव ने पटक दिया है। इसके बाद चैड को एनाउंस टेबल के पास फेंक दिया है। रैफरी ने मैच रद्द कर दिया है। इसके बाद एनाउंस टेबल के ऊपर रूसवे ने चैड को एंकलेट लगा दिया है। इसके बाद रिंग के अंदर माइक लेकर रूसेव गए। जैसे ही उन्होंने रैंडी का नाम लिया तो पीछ से आकर रैंडी ऑर्टन ने शानदार आरकेओ लगा दिया।
नटालिया vs बैकी लिंच
दोनों सुपरस्टार रिंग में पहुंच चुकी है। नेओमी भी मौजूद है। बैकी ने शुरू से ही नटालिया पर अटैक करना शुरू कर दिया है। ड्राप किक मारकर नटालिया को उन्होंने रिंग के बाहर फेंक दिया है। लेकिन रिंग के बाहर नटालिया ने बैकी को सुपलैक्स मार दिया है। रिंग के अंदर नटालिया ने लगातार नी से बैकी पर हमला कर दिया है। बैकी ने लगातार 3 क्लोजलाइन और एक किक मारकर नटालिया को कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया। दोनों ने एक दूसरे को अपना लॉक लगाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाई। टॉप रोप से बैकी नटालिया के ऊपर कूदी लेकिन वो हट गई। इसके बाद नटालिया ने अपना लॉक लगा दिया। सबमिशन के जरिए उन्होंने ये मैच जीत लिया है। इसके बाद फिर से नटालिया ने लॉक लगा दिया। फिर नेओमी रिंग में आ गई। और नटालिया रिंग के बाहर चली गई है। कार्मेला आ चुकी है। कार्मेला ने दोनोें को मैच के लिए बधाई दी।
जिंदर महल का सैगमेंट
जिंदर महल रिंग में आ चुके है। सिंह ब्रदर्स भी साथ में है। जिंदर महल: तुम लो इंडिया का स्वतंत्रता दिवस सैलिब्रेट नहीं करोगे। मुझे अपने यहां के लोगों पर गर्व है। मैं सैलिब्रेट करूंगा। भांगड़ा चला के मैं इसे सैलिब्रेट करूंगा। मधु भारत का राष्ट्रीय गान गाएगी। तो तुम लोग खड़े हो जाओ। इसके बाद स्टेज पर भांगड़ा शुरू हो चुका है। मधु नाम की लड़की ने राष्ट्रीय गान गाया। भांगड़े में जिंदर हमल और सिंह ब्रदर्स ने डांस शुरू कर दिया। जिंदर: आज में तुम्हारें हीरो जॉन सीना को हराऊंगा। मैं कंपनी का न्यू फेस हूं। मेरी वजह से लोग wwe नेटवर्क सब्सक्राइब कर रहे है। आज जॉन सीना मैं तुम्हें हरा दूंगा। और फिर नाकामुरा। समरस्लैम में नाकामुरा को पता चल जाएगा मुझसे टक्कर लेने का क्या मतलब होता है। अब आप शांत हो जाओ। मुझे मेरे इंडियन लोगों से बात करने दो। मुझे समरस्लैम में नाकामुरा या और कोई और नहीं रोक सकता है। नाकामुरा आ चुके है। जिंदर : तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे लोगों को मेरे दिन में बात करने की। नाकामुरा: मुझे पता है आज इंडिया का इडिपेंडेशन डे है। संडे को तुम wwe टाइटल खो दोगे।
नमस्कार, स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। समरस्लैम से पहले मंडे नाइट रॉ के बेहतरीन एपिसोड के बाद अब सारी जिम्मेदारी स्मैकडाउन के कंधे पर है कि वो एक अच्छा शो फैंस के बीच लेकर आए और फैंस के बीच समरस्लैम को और बेहतर तरीके से सैल करें। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में WWE चैंपियन जिंदर महल के ऊपर सबसे बड़ा दबाव होगा, क्योंकि वो पिछले हफ्ते रैंडी ऑर्टन के खिलाफ हार झेलकर आ रहे हैं और इस हफ्ते उनका सामना जॉन सीना से होना है। इसके अलावा शो में और भी काफी चीजें देखने वाली होगी, जिसके ऊपर सबकी नजरें होंगी।