जिंदर महल VS बॉबी रूड (यूएस चैंपियनशिप मैच) शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन भी रिंग के बाहर खड़े हैं। दोनों सुपरस्टार भी मौजूद हैं। मुकाबला शुरू हो गया है। जिंदर महल ने शुरू से ही बॉबी पर अटैक करना शुरू कर दिया है। टॉप टर्न बकल पर लगातार दस पंच बॉबी ने जिंदर को मार दिए। बॉबी ने जिंदर को रिंग के बाहर कर दिया। रिंग के बाहर जिंदर ने बॉबी को स्टील स्टेप पर मार दिया। और उसके बाद उठाकर बैरीकेट में मार दिया। रिंग के अंदर जिंदर ने फिर बॉबी को घुटने से मारना शुरू कर दिया है। जिंदर ने शानदार किक मारकर कवर किया लेकिन बॉबी बच गए। फिर जिंदर ने एक मूव लगाकर कवर किया लेकिन बॉबी फिर बच गए। बॉबी ने इसके बाद टॉप रोप से कूदकर मूव लगा दिया। जिंदर ने इसके बाद खल्लास लगाने का प्रयास किया लेकिन बॉबी ने ग्लोरियस डीडीटी लगाकर ये मैच जीत लिया और नए चैंपियन बन गए।
शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच, नेओमी vs लिव मोर्गन, सराह लोगन, रूबी रॉयट
सभी सुपरस्टार रिंग में मौजूद हैं। शार्लेट और सराह ने मुकाबले की शुरूआत की। शार्लेट ने दो सुपलैक्स सराह को दे दिए। रूबी इसके बाद आ गई। इसके बाद बैकी और नेओमी ने भी आकर रूबी पर हमला किया। बैकी लिंच को इसके बाद लगातार तीनों सुपरस्टार्स ने बुरी तरह पीटा। काफी देर बाद उन्होंने नेओमी को टैग दिया। नेओमी ने आकर तीनों को शानदार किक मार दी। नेओमी ने लिव को फिनिशिंग मूव लगाकर कवर किया लेकिन रूबी ने आकर बचा लिया। इसके बाद रिंग के अंदर आकर सराह को शार्लेट ने स्पीयर दे दिया। रिंग के बाहर से रूबी ने नेओमी को किक मार दी। मौके का फायदा उठाकर लिव ने नेेओमी पर मूव लगाकर ये मैच जीत लिया।
मोजो राउली vs बॉबी रूड
बॉबी रूड सबसे पहले रिंग में आ गए हैं। ये यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच होगा। मोजो भी आ गए है।मुकाबला शुरू हो गया। मोजो ने शुरू में भी दवाब बनाने की कोशिश की। मोजो ने अटैक करते हुए शानदार क्लोजलाइन बॉबी को मार दी। और रिंग के बाहर फेंक दिया। रिंग के अंदर मोजो ने बॉबी पर लॉक लगा दिया। रिंग कॉर्नर पर ले जाकर शोल्डर से रूड पर हमला कर दिया। इसके बाद ही बॉबी कॉर्नर से हट गए और मोजो स्टेप से पटक गए। मोजो ने इसके बाद शानदार वापसी करते हुए अपना मूव लगाकर कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया। बॉबी ने इसके बाद डीडीटी लगाने की तैयारी की लेकिन मोजो ने उऩ्हें मूव लगा दिया। बॉबी रूड ने इसके बाद मौका नहीं छोड़ा और शानदार अंदाज में अपना फिनिशिंग मूव लगाते हुए ये मैच जीत लिया। हालांकि इसके बाद सिंह ब्रदर्स ने बॉबी रूड पर हमला कर दिया। और स्टेज से जिंदर महल ने बॉबी रूड को चेतावनी भी दी। बॉबी ने जिंदर से आज ही मैच लड़ने को कहा लेकिन जिंदर ने मना कर दिया। इसके बाद डेनियल ब्रायन आ गए और उन्होंने आज ही यूएस चैंपियनशिप मैच का एलान कर दिया। बॉबी रूड ने जीता मैच।
जिंदर महल vs जेवियर वुड्स
सबसे पहले न्यू डे के सभी सुपरस्टार रिंग में आ गए हैं। इसके बाद जिंदर महल आए। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हुआ। दोनों के बीच शानादार मुकाबला हुआ। जिंदर महल ने जेवियर वुड्स को कोई भी मौका नहीं देते हुए ये मैच जीत लिया। इस तरह वो यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए।
नमस्कार स्मैकडाउऩ की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत हैं।रॉयल रंबल अब करीब है लेकिन स्मैकडाउन के शो को ज्यादा पसंद नहीं किया जा रहा है। लगातार स्मैकडाउन की रेटिंग्स खराब हो रही है। डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन की स्टोरीलाइन के अलवा एजे स्टाइल्स , सैमी जेन और केविन ओवंस को भी दिखाया जा रहा है लेकिन कुछ खास कमाल नहीं हुआ। यूएस टूर्नामेंट का आगाज को धमाकेदार हुआ लेकिन आंजाम कुछ अटपटा नजर आ रहा है।