WWE SmackDown रिजल्ट्स लाइव: 17 अप्रैल 2018

Ankit

एजे स्टाइल्स - डेनियल ब्रायन Vs रुसेव और एडन इंग्लिश

एजे स्टाइल्स आ गए हैं। रुसेव और इंग्लिश की एंट्री हो गई हैं जबकि आखिरी में डेनियल ब्रायन आए हैं। मैच का आगाज इंग्लिश और ब्रायन ने किया लेकिन जल्द ही ब्रायन ने स्टाइल्स को टैग कर दिया। स्टाइल्स ने आते ही ब्लॉकब्लस्टर दिया। चारों सुपरस्टार्स रिंग में आगए हैं। एडन अब स्टाइल्स पर अटैक कर रहे हैं। स्टाइल्स ने वापसी करते हुए एडन पर अटैक किया लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। रुसेव को टैग मिल गया है। रुसेव अब स्टाइल्स को मार रहे हैं, एजे स्टाइल्स की हालत बुरी कर दी गई है। स्टाइल्स पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वो टैग कर सके। स्टाइल्स के पास अच्छा मौका है लेकिन उन्होंने एडन को कवर किया। दोनों कॉर्नर पर टैग हो गया है, ब्रायन ने आते ही रुसेव को पिटना शुरु किया। ब्रायन रुसेव पर हावी है। रिंग कोस्ट पर ब्रायन ने ड्रॉप किक मारी। एडन को बाहर कर दिया गया है। अब ब्रायन ने यैस किक्स मारी उसके बाद ब्रायन ने अपना फिनिशिंग मूव मार दिया। ये क्या रिंग के बाहर नाकामुरा ने फिर से स्टाइल्स को लो ब्लो दिया। जबकि रिंग में बिग कैस ने ब्रायन को बिग बूट मारा। रेफरी ने बेज बजा कर मैच को डिसक्वालिफाइ कर दिया है। इसी के साथ स्मैकडाउन का शानदार एपिसोड खत्म हो गया है।


न्यू विमेंस चैंपियन कार्मेला का सैगमेंट

कार्मेला अपनी जीत का जश्म मनाने के लिए रिंग में पहुंची हैं। कार्मेला- आप सभी का मेरा जश्न में स्वागत है लेकिन आप लोग मुझे कभी सपोर्ट नहीं करते थे। मैंने 287 दिनों तक ब्रीफकेस को अपने पास रखा और आखिरकार मैंने मौके का फायदा उठाया और खिताब जीता। मैंने शार्लेट फ्लेयर को हरा दिया जो सबसे बेस्ट सुपरस्टार हैं। मैंने अब सभी को साबित कर दिया हैं कि मैं बेस्ट को हरा सकती हूं। मैंने 287 दिनों तक ब्रीफकैस के साथ अच्छा काम किया।

ये क्या शार्लेट का म्यूजिक बज गया हैं। शार्लेट स्टेज पर खड़ी हैं। अब प्रोमो करती हुए रिंग में पहुंचीं। शार्लेट-अरे चैंप जरा सुनो...तुम कुछ मिस कर रही हो , तुम जीत इस लिए पाई क्योंकि मुझ पर पहले अटैक हुआ। मैं सबसे खतरनाक सुपरस्टार इस बिजनेस की हूं। लेकिन तुम्हें इस खिताब के लिए मुबारक हो लेकिन मैं बता दूं की मैं यहां हूं।

बिली के और पेटन रॉयस आ गई हैं। द आइकोनिक्स- शार्लेट तुम हमेशा हर चीज के लिए रोती क्यों रहती हो। किस लिए रो रही हो कि हमने तुम्हें मारा इसलिए या फिर टाइटल चला गया इसलिए।

शार्लेट ने द आइकोनिक्स पर अटैक कर दिया है लेकिन शार्लेट पर दोनों सुपरस्टार प्रहार कर रहे हैं। ये क्या बेकी लिंच आ गई हैं और शार्लेट की मदद करने लगी।

शार्लेट Vs बिली के

शार्लेट और बिली के का मैच शुरु हो गया है। शार्लेट ने अटैक करना शुरु कर दिया है। हालांकि बिली के ने पूरे मैच पर पकड़ बना ली है। बिली के अपने मूव्स शार्लेट पर लगा रही हैं। बिली ने सुपलेक्स मारकर कवर किया लेकिन किक आउट हो गई हैं। शार्लेट ने अपना घुटना मारकर बिली के को गिरा दिया है। शार्लेट ने सबमिशन से मैच को जीत लिया है। लेकिन मैच के बाद बैकी और शार्लेट पर बिली, पेटन और कार्मेला ने अटैक किया लेकिन तभी असुका आ गई हैं। तीनों ने बिली के पर अटैक किया। विजेता- शार्लेट फ्लेयर


बैकस्टेज

डेनियल ब्रायन से बात चीत हो रही थी कि चोटिल बिग कैस ने स्मैकडाउन में वापसी की है।


सिनकारा Vs समोआ जो

सिनकारा मैच के लिए खड़े हैं लेकिन समोआ जो रॉ से स्मैकडाउन में आ गए हैं। मैच शुरु हो गया है और समोआ ने सिनकारा पर अटैक किया है। रॉ पर रोमन रेंस को समोआ जो ने धमकी दी थी लेकिन अब समोआ जो स्मैकडाउन का हिस्सा बन गए हैं। समोआ जो अपने घुटने से सिनकार पर अटैक कर रहे हैं। उसके बाद कोकिना क्लच में पकड़ कर समोआ जो ने जीत दर्ज की। विजेता- समोआ जो

समोआ- तो ये है वो जगह जहां सभी को मौके मिलते हैं। लेकिन मैं इस जगह को तहस नहस कर दूंगा अब ये जगह किसी के लिए अासान नहीं होगी। मैं यहां आ गया हूं जिसके खिलाफ ब्रायन, रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स लड़ सकते हैं। मैं बैकलैश और ग्रेटेस्टर रॉयल रंबल में अच्छा करने वाला हूं। रेंस की हालत बैकलैश में बुरी करने वाला हूं।


जे उसो Vs ल्यूक हार्पर

इस मैच के लिए पहले से चे उसोज रिंग में है। अब हार्पर रिंग में आ रहे हैं। ल्यूक हार्पर ने कुछ ही मिनटों में मैच को जीत लिया। अब ब्लजिन ने उसोज पर अटैक कर दिया है। दोनों ने अपने हथौड़े उठा लिया गै लेकिन नेओमी अपने जिम्मी क बचाने के लिए बाहर आ गई हैं। विजेता- ल्यूक हार्पर


बैकस्टेज

द मिज ने कहा है कि वो अगले हफ्ते स्मैकडाउन का हिस्सा होंगे और डेनियल ब्रायन को ट्विटर का जवाब देंगे।

जबकि मेंडी रोज और सोन्य डेविल को रॉ से स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया है।


शेल्टन बेंजामिन सैगमेंट

बेंजामिन की एंट्री हो रही है उनके पार्टनर चेड गेबल को रॉ में ड्राफ्ट किया है। बेंजामिन- मैंने पिछले रात ट्विटप पर गेबल के लिए कहा था लेकिन मेरा ट्विटर हैक हुआ था। हां ये बात साफ कर दूं कि मुझे चेड गेबल की जरुरत नहीं थी उसे मेरी जरुरत थी। अब मुझे कुछ बड़ा मुकाबला चाहिए जिसके लिए मैं यहां हूं और मैंने पेज-शेन से बात की है। रैंडी ऑर्टन का म्यूजिक बज गया है। ये क्या जैफ हार्डी का म्यूजिक बज गया है, जैफ अपना यूएस टाइटल लेकर स्मैकडाउन में आ गए है।

शेल्टन बेंजामिन Vs जैफ हार्डी

बेंजामिन ने आते ही जैफ को रिंग के बाहर फेंक दिया है। मैच में वापसी करते हुए जैफ ने अपने कुछ मूव्स लगाएं और कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। जैफ हार्डी इस मैच के लिए पूरी तरह से फिट नहीं लग रहे हैं। जैफ टॉप रोप पर चढ़े लेकिन बेंजामिन ने उन्हें धक्का दिया। हार्डी ने शेल्टन के ऊपर छलांग लगाकर कवर किया लेकिन फिर से किक आउट हो गए हैं। अब किक मारकर शेल्टन ने कवर किया है। जैफ ने ट्विस्ट ऑफ टर्न और फिर स्वॉनटॉम बॉम्ब मारके जीत दर्ज की। विजेता-जैफ हार्डी


बैकस्टेज

पेज और डेनियल ब्रायन ने मेव इवेंट का एलान किया।


एजे स्टाइल्स का सैगमेंट

WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने ब्लू ब्रांड का आगाज किया है। स्टाइल्स रिंग में कदम रख रहे हैं। फैंस एजे स्टाइल्स चैंट्स कर रहे हैं। एजे-हम सब जानते हैं कि नाकामुरा ने पिछले कुछ समय से क्या किया है। मैंने ड्रीम मैच में जीत दर्ज की और नाकामुरा हार गए थे जिसके बाद उसने अपने असली रंग दिखाए। पिछले हफ्ते मैं आपके साथ अपनी जीत को मनान चाहता था लेकिन नाकामुरा ने खराब कर दिया। ब्रायन के खिलाफ मैच भी अच्छा था लेकिन नाकामुरा ने सब बिगाड़ दिया। मैं नाकामुरा के लिए ये रिंग नहीं छोड़ने वाला हूं। नाकामुरा मैं बातचीत के लिए नहीं आया हूं , मैं लडना चाहता हूं। नाकामुरा हिम्मत है तो बाहर निकलो। ये क्या एडन इंग्लिश और रुसेव बाहर आ गए है। फैंस रुसेवडे चैंट्स कर रहे हैं। एजे- अगर तुम यही चाहते हो तो अभी इसी वक्त मैच शुरु हो जाए।

एजे स्टाइल्स Vs रुसेव

रिंग में आते ही रुसेव ने एजे स्टाइल्स पर अटैक किया लेकिन एजे ने उन्हें सबमिशन में पकड़ लिया। तभी इंग्लिश ने आके स्टाइल्स को मारा। मैच को डिसक्वॉलिफाइ कर दिया है। लेकिन मैच के बाद रुसेव और इंग्लिश अब स्टाइल्स को मार रहे है लेकिन डेनियल ब्रायन ने उन्हें बचा लिया।


नमस्कार, स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। इस हफ्ते रॉ में शेक अप हो गया है और अब स्मैकडाउन की बारी है। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। द मिज पहले ही स्मैकडाउन में आने वाले हैं जबकि रेड ब्रांड के कुछ सुपरस्टार यहां होंगे। जैसा की NXT के सुपरस्टार्स ने रेड ब्रांड में कदम रखा है वैसा ही कुछ ब्लू ब्रांड में देखने को मिल सकता है। इसके अलवा नाकामुरा और एजे स्टाइल्स की दुश्मनी नया रंग ला सकती है। टैग टीम चैंपियन ब्लजिन ब्रदर्स और द उसोज की झड़प देखने को मिल सकती है । पिछले हफ्ते कार्मेला ने विमेंस चैंपियनशिप का खिताब जीता था जिसके बाद उन्हें भी नया विरोधी मिल सकता है या फिर शार्लेट रिमैच के लिए चैलेंज कर सकती हैं। हालांकि सबसे ज्यादा निगाहें सुपरस्टार शेकअप पर होंगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications