एजे स्टाइल्स, नाकामुरा vs बैरन कॉर्बिन, केविन ओवंस एजे स्टाइल्स रिंग में पहुंच चुके है। नाकामुरा आ रहे है। लेकिन पीछे से बैरन ने एक बार फिर हमला कर दिया है। उनके साथ केविन ओवंस भी आ गए है। रिंग से उतर कर एजे स्टाइल्स ने भी केविन ओवंस पर अटैक कर दिया है। एजे और नाकामुरा ने दोनों को अब रिंग के अंदर फाइट करने को कहा। बैरन और एजे के बीच फाइट शुरू हो गई है। बैरन ने क्लोजलाइन देकर एजे को गिरा दिया है। लेकिन एजे ने नाकामुरा को टैग और बैरन ने केविन को टैग दे दिया है। नाकामुरा ने जबरदस्त किक केविन को दे दी है। नाकामुरा और बैरन रिंग में है।नाकामुरा ने बैरन को जबरदस्त ड्राप किक मार दी है। नाकामुरा ने केविन को भी किक मार दी है। बैरन ने डीप सिक्स नाकामुरा को मारकर कवर किया लेकिन एजे ने आकर बचा लिया। दोनों ने पार्टनर को टैग दे दिया है। एजे ने अंदर आते ही ओवंस को लगातार पंच और किक मार दी है। केविन ने भी क्लोजलाइन मारकर एजे को गिरा दिया है। बैरन रिंग में आ गए है। एजे ने बैरन को अपना मूव मारना चाहा लेकिन केविन ने रिंगसाइड में उनका पांव खींचकर गिरा दिया है। रिंग साइड में केविन ओवंस को नाकामुरा ने मारना शुरू कर दिया है। बैरन ने आकर उऩ्हें बैरीकेट के बाहर फेंक दिया है। रिंग के अंदर बैरन को फिर एजे ने मूव मारना चाहा लेकिन केविन ने पॉवरबॉम्ब मारकर ये मैच जीत लिया है।
बैकी लिंच vs शार्लेट फ्लेयर
बैकी लिंच रिंग में पहुंच चुकी है। शार्लेट भी आ चुकी है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। बैकी ने ड्राप किक शार्लेट को मार दी है। रिंग कॉर्नर में नटालिया बैठी हुई है। रिंग के अंदर दोनों सुपरस्टार एक दूसरे को पंच मार रही है। बैकी ने जबरदस्त एल्बो मारकर शार्लेट को कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया । शार्लट ने इसके बाद किक मारकर बैकी को कवर किया लेकिन उन्होंने भी किकआउट कर लिया है। शार्लेट ने रिंग के ऊपर से छलांग लगाई लेकिन बैकी हट गई। बैकी ने इसके बाद सबमिशन लगाकर ये मैच जीत लिया है। बैकी और शार्लेट ने हाथ मिला लेकिन टमिना और लाना आ गई है। पीछे से नटालिया ने दोनों पर अटैक कर दिया है। बैकी और शार्लेट को रिंग के बाहर फेंक दिया है। टमिना ने जबरदस्त किक नटालिया को मार दी है।
जॉन सीना का सैगमेंट
सीना का म्यूजिक बज चुका है वो रिंग में पहुंच चुके है। सीना: पूरा wwe यूनिवर्स बैटलग्राउंड को लेकर काफी खुश है। यहां पर बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। लेकिन पूरी दुनिया इस बार एक फ्लैग मैच भी देखेगी। दोनों कॉर्नर पर फ्लैग होंगे। और वो सब करेंगे जो आपको करना चाहिए। आपको याद होना चाहिए। फ्लैग ऑफ अमेरिका जीत का इंतजार कर रहा है। इस रविवार मेरा फ्लेैग उठेगा और ये फ्लैग झुकेगा। मैं नहीं जानता मैच में क्या होगा। कोई क्या सोचेगा मुझे ये नहीं सोचना है। लेकिन मैं इस मैच को जीतूंगा। आप लोग भी इसके बाद खड़े हो जाओगे। जॉन सीना ने फ्लैग निकालकर ये कहा की इस रविवार ये फ्लैग ऊंचा उठेगा। रूसेव आ चुके है। उन्होंने जॉन सीना को किक मारकर गिरा दिया है और एंकलेट लगा दिया है। सीना ने कोशिश की लेकिन वो पार नहीं पा सके। रुसेव अपना फ्लैग ले जाकर चले गए है।
माइक कनेलिस vs सैमी जेन
मारिया और माइक कनेलिस रिंग में आ चुके है। सैमी जेन भी पहुंच चुके है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। सैमी ने पंचेस मारने शुरू कर दिए है। रिंग साइड में ले जाकर सैमी ने माइक को बैरीकेट में मार दिया है। रिंग के अंदर कॉर्नर पर सैमी ने माइक को पटक दिया है। इतने में रिंग के अंदर दखलअंदाजी के लिए मारिया आ गई है। मौके का फायदा उठाकर माइक ने अपना फिनिशिंग मूव लगाकर ये मैच जीत लिया है।
जिम्मी उसोज vs कोफी किंग्सटन
द उसोज की टीम रिंग में पहुंच चुकी है। न्यू डे की टीम भी खास अंदाज में रिंग में आ चुकी है। कोफी किंग्सटन और जिम्मी के बीच ये मैच होगा। दोनों के बीच मैच शुरू हो चुका है। कोफी ने शुरूआत में जिम्मी को नीचे गिराकर लगातार घुटने से मारना शुरू कर दिया है। लेकिन जिम्मी ने पलटवार करते हुए कोफी को क्लोजलाइन मारकर नीचे गिरा दिया है। अब जिम्मी कोफी पर हावी हो गए है। जिम्मी ने कोफी को पिन करके हरा दिया है।
जिंदर महल का सैगमेंट
जिंदर महल आ गए है। इस बार पूरा रिंग पंजाबी प्रिजन से भरा हुआ है। जिंदर: इस रविवार को दो लोग इस प्रिजन के अंदर होंगे लेकिन उऩमें से सिर्फ महाराजा ही बाहर निकलेगा। रैंडी ऑर्टन आ गए है। रैंडी ऑर्टन प्रिजन में चढ़ रहे है। रैंडी: जिंदर महल एक बात सुन लो। मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। तुम्हारे पास खोने के लिए बहुत है। तुमने मेरा टाइटल छीना। मेरे परिवार को अपशब्द बोले। तो मेरे पास तो कुछ बचा नहीं। जो बचा है तुम्हारे पास बचा है। तुम्हारे पास खोने के लिए बहुत कुछ है। पूरे इंडिया का बोझ तुम्हारें कंधों पर है। सभी को तुमसे उम्मीद है।लेकिन इस बार वो नहीं होगा जो तुम चाहोगे। क्योंकि इस बार इस प्रिजन से मैं बाहर निकल कर टाइटल अपने नाम कर लूंगा। और फिर तुम जवाब देते रहना। मैं इस बार wwe चैंपियन बनूंगा।
नमस्कार, स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। स्मैकडाउन लाइव का यह हफ्ता काफी खास रहने वाला है।स्मैकडाउन लाइव के एक्सक्लूसिव पीपीवी बैटलग्राउंड से पहले WWE के पास बिल्ड अप के लिए आखिरी मौका होगा, जब इस हफ्ते का शो लाइव आएगा। पिछले हफ्ते जिंदर महल ने इस बात का एलान किया था कि वो इस हफ्ते पंजाबी प्रिजन लेकर आएँगे और रैंडी ऑर्टन चैंपियनशिप से पहले उस हालात से रूबरू होना चाहेंगे। इसके अलावा यूएस चैंपियनशिप और विमेंस चैंपियनशिप के लिए होने वाले नंबर 1 कंटेंडर मैच का बिल्ड अप देखने को मिल सकता है।