रैंडी ऑर्टन, नाकामुरा, एजे स्टाइल्स vs जिंदर महल, सैमी जेन, केविन ओवंस सभी सुपरस्टार रिंग में मौजूद हैं। जिंदर और रैंडी ने मैच की शुरूआत की। रैंडी ने शुरू में ही केविन और सैमी को पंच मारकर नीचे गिरा दिया। और जिंदर को अपर कट मार दिया। रिंग के बाहर नाकामुरा और एजे ने केविन और सैमी को बैरीकेट में मार दिया। रैंडी ने जिंदर को एनाउंस टेबल पर पटक दिया। रिंग के अंदर नाकामुरा ने सैमी को शानदार नी मार दी। रैंडी ने सैमी को उठाकर टॉप रोप पर फेंक दिया। एजे स्टाइल्स आ गए है लेकिन एजे को तीनों ने बारी बारी से बुरी तरह पीटा। सैमी जेन को अंत में एजे ने डीडीटी देकर नाकामुरा को टैग दिया। नाकामुरा ने आते ही केविन और जिंदर को पंच मारकर नीचे फेंका और सैमी को लगातार दो किक मारी। नाकामुरा इसके बाद जैसे ही अपना फिनिशिंग मूव लगाने वाले थे सिंह ब्रदर्स ने दखलअंदाजी कर दी। रैंडी ने आकर शानदार डीडीटी सिंह ब्रदर्स को मार दिया। केविन ओवंस आ गए लेकिन स्टाइल्स ने अपना मूव लगाकर उन्हें रिंग के बाहर पहुंचा दिया। अंत में नाकामुरा ने सैमी के ऊपर फिनिशिंग मूव लगाकर ये मैच जीत लिया। रैंडी, नाकामुरा और स्टाइल्स ने जीता मैच
रूसेव, एडन इंग्लिश vs द न्यू डे
कोफी को रूसेव और एडन बुरी तरह मार रहे है। दोनों कोफी को टैग देने का मौका नहीं दे रहे है। हालांकि कोफी ने डीडीटी रूसेव को मार दिया । और अंत में जेवियर को टैग दे दिया। जेवियर ने आकर दोनों को क्लोजलाइन मार दिया। लेकिन एडन ने स्पाइन बस्टर जेवियर को दे दिया। कोफी ने उन्हें बचा लिया। रिंग के बाहर एनाउंस टेबल पर रूसेव और एडन ने केक और खाना ऱख दिया। और जेवियर को जबरदस्ती उसके ऊपर गिराने की कोशिश की। कोफी ने टॉप रोप से रूसेव के ऊपर कूद मार दी। इसके बाद कोफी और जेवियर ने एडन को खाने के ऊपर गिरा दिया। इसके बाद रिंग में ले जाकर फिनिशिंग मूव लगा दिया और मैच जीत लिया।
डॉल्फ जिगलर का सैगमेंट
जिगलर:मैंने जो कहा था वो कर दिया। कई लोग कह रहे है जिगलर को क्यों मिलना चाहिए था।सभी को पता चल गया अब। पिछले कई सालों से जिस जिस ने मेरे ऊपर ऊंगली उठाई है उनका जवाब मैंने दिया है।मैं सबसे बेस्ट हूं। मेरे जैसा इस रिंग में कोई नहीं कर सकता है। अभी तो ये बस शुरूआत है। ये दूसरी बार मैंने टाइटल जीता है। इसके अलावा मैं पांच बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहा हूं।एक बार हैवीवेट चैंपियन भी रहा। मेरे जैसा कोई नहीं रहा। मैंने हमेशा अपने आप को प्रूफ कर के दिखाया है। आप लोग मेरे लायक है ही नहीं। आप एक बात और याद रखना चाहते है ना। जिगलर ने इसके बाद टाइटल को रिंग में रखा और वहां से चले गए।
शार्लेट फ्लेयर का सैगमेंट
शार्लेट: क्लैश ऑफ चैंपियंस में मैंने अपना टाइटल डिफेंंड किया। मुझे इस टाइटल को कंधे में लटका कर अच्छा लग रहा है। रॉ में स्टेफनी ने विमेंस रॉयल रंबल का एलान किया। सभी को मौका मिला। हम सब कुछ कर सकते है। लेकिन आप सब हमारा साथ देते हैं। हमें कुछ करने के लिए। आप सभी को और सभी वुमेंस को बधाई। जो भी इस रॉयल रंबल मैच को जीतेगा, उसके खिलाफ रैसलमेनिया में अपना टाइटल डिफेंट करने के लिए तैयार हूं। नेओमी आ गई हैं। उन्होंने अपने आप को रॉयल रंबल में सबसे पहले एंट्री करने के एलान किया। इस बीच रॉयट स्क्वायड भी पहुंच गया। नेओमी ने उऩ्हें मैच के लिया कह दिया। टैग टीम मैच शुरू हो गया है। रूबी रायट और सराह लोगन शार्लेट को पीट रही है।दोनों ने शार्लेट के पांव में हमला कर दिया। शार्लेट ने अंत में नेओमी को टैग दे दिया। नेओमी ने आते ही दोनों को बुरी तरह मारा। उन्होंने सराह को शानदार अपने ही अंदाज में ड्राप किक मारी। बचाने आई रूबी को शार्लेट ने किक मारकर गिरा दिया। नेओमी ने सराह को फिनिशिंग मूव मारकर ये मैच जीत लिया।
द उसोज vs चैड गेबल, शेल्टन बेंजामिन
चारों सुपरस्टार रिंग में मौजूद हैं। जिम्मी और चैड ने मैच की शुरूआत की। जिम्मी ने पहले ही एक ड्राप किक मारकर गेबल को गिरा दिया लेकिन गेबल ने भी पलटवार कर जिम्मी को सुपलैक्स मारकर शेल्टन को टैग दे दिया। शेल्टन ने आते ही उनकी चेस्ट पर मारना शुरू किया और रिंग कॉर्नर पर पटक दिया। जिम्मी ने एक चांटा शेल्टन को जड़ दिया। दोनों ने टैग दे दिया। जे ने दोनों सुपरस्टार को पीट दिया। शेल्टन रिंग से बाहर है। जैसे ही जिम्मी उनको सुसाइड डाइव मारने गए तो शेल्टन ने उनके फेस पर घुटने से मार दी। रिंग के अंदर चैड गेबल ने शानदार सुपलैक्स जे को दिया और इसके बाद दोनों सुपरस्टार्स ने फिनिशिंग मूव लगाकर ये मैच जीत लिया। चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन ने जीता मैच
डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन का सैगमेंट
डेनियल और शेन मैकमैहन दोनों रिंग में मौजूद है। दोनों ने पहले तो क्लैश ऑप चैंपियंस के सफल होने की खुशी जताई। लेकिन इस बीच जो डेनियल ब्रायन ने किया था उसका जवाब भी दिया। डेनियल ने बताया कि उऩ्होंने वो ही किया जो अच्छा लगा। और उन्होंने अपने विजन और मिशन को बचाने के लिए ऐसा किया। इस दौरान शेन मैकमैहन ने वो बातें बताई जो सैमी जेन और केविन ओवंस ने पहले की थी। डेनियल ब्रायन ने इस दौरान शेन मैकमैहन को कहा कि अगर फायर करना है तो मुझे करो। डेनियल ने विंस मैकमैहन की बात भी शेन से कही। शेन ने कुछ नहीं कहा और वो चले गए। मतलब डेनियल ब्रायन की जॉब को फिलहाल कोई खतरा नहीं है।
नमस्कार स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागता हैं। स्मैकडाउन का पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस काफी शानदार रहा। अब स्मैकडाउन के एपिसोड पर खासी निगाहें होंगी क्योंकि ये पीपीवी के बाद ब्लू ब्रांड का पहला एपिसोड होगा। इस शो में कई सारे ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं जबकि कुछ चैंपियंस अपनी जीत का जश्न मनाते हुए नजर आ सकते हैं। फिलहाल, अभी एक बड़ा मैच पहले ही एलान हो चुका है, जिसमें ब्लू ब्रांड के दिग्गजों की भिड़ंत होनी है।