फैटल 4 वे मैच
चारों सुपरस्टार रिंग में आ चुके है। टमिनाने सभी सुपरस्टार पर हमला कर नीचे गिरा दिया है। शार्लेट को जबरदस्त क्लोजलाइन मार दिया है। बैकी ने आकर टमिना को रिंग के बाहर कर दिया है। नेओमी ने बैकी और शार्लेट को क्रास बाडी़ मार दिया है। नेओमी ने शार्लेट को लॉक लगा दिया है लेकिन बैकी ने बचा लिया। इसके बाद बैकी ने शार्लेट पर लॉक लगा दिया है। टमिना ने आकर बचा लिया। शार्लेट ने टमिना को स्पीयर दे दिया है। शार्लेट ने टमिना और नेओमी को मून शाल्ट मार दिया है। बैकी अब रिंग के ऊपर से शार्लेट के ऊपर कूद चुकी है। चारों सुपरस्टार रिंग में पड़ी हुई है। टमििना ने बैकी को समोआ ड्राप मार दिया है। लेकिन नेओमी ने बचा लिया है। लाना ने बाहर से नेओमी को रिंग के बाहर कर दिया है। नेओमी ने लाना को किक मार दी है। अंदर आते वक्त नेओमी को टमिना ने किक मार दी है। रिंग के अंदर शार्लेट ने टमिना को किक मारकर ये मैच जीत लिया है।
It's all about an opportunity at @NatbyNature's #SDLive #WomensTitle at @WWE #HIAC! #Fatal4Way pic.twitter.com/UqrS2Ruu1M
— WWE (@WWE) September 20, 2017
The #DisArmHer is LOCKED in! Could this be the opening the #IrishLassKicker needs? #SDLive #Fatal4Way @NaomiWWE @BeckyLynchWWE pic.twitter.com/g8rNemP6cy — WWE Universe (@WWEUniverse) September 20, 2017
#TheQueen has just earned herself at an opportunity at the throne as she defeats three other women in a #Fatal4Way! @MsCharlotteWWE #SDLive pic.twitter.com/bebhmbDn27
— WWE (@WWE) September 20, 2017
#TheQueen is coming for her throne... #SDLive #Fatal4Way #HIAC @MsCharlotteWWE pic.twitter.com/EHf51Q4aKK — WWE Universe (@WWEUniverse) September 20, 2017
जिगलर का सैगमेंट डॉल्फ जिगलर आ चुके है। और कह रहे है कि मैं सबसे शानदार रैसलर हूं। इसके बाद वो इस बार ट्रिपल एच बनकर आ गए है।लगातार हफ्तों से वो बड़े सुपरस्टार्स का मजाक बना रहे है। अब वो शॉन माइकल्स बन के आ गए है। इसके बाद फिर वो डी एक्स का मजाक बना रहे है।
GAME.... ON?#SDLive @HEELZiggler pic.twitter.com/ErLkFed7L0
— WWE Universe (@WWEUniverse) September 20, 2017
Only ONE man can embody @TripleH, @ShawnMichaels, and then BOTH of them at the same time...and his name is @HEELZiggler! #SDLive pic.twitter.com/t9G3Pl88GP — WWE (@WWE) September 20, 2017
सैटेलाइट पर केविन ओवंस केविन ओवंस: सबसे पहले मैं अपनी गलती की मांफी मांगता हूं। मैंने बाद मैं फुटेज देखा।पता नहीं मुझे क्या हो गया था। मैं विंस मैकमैहन की इज्जत करता हूं। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। मैंने जो भी किया इसके लिए पूरे WWE यूनिवर्स से मांफी मांगता हूं। लेकिन ये सब शेन मैकमैहन के चक्कर मैं हुआ। उनकी वजह से मेरा दिमाग खराब हुआ। और मैंने विंस मैकमैहन के साथ इतना बुरा किया। शेन तुमने ये सब अच्छा नहीं किया। तुमने पूरे WWE यूनिवर्स के सामने मेरा मजाक बनाया है। मैं इसका बदला जरूर लूंगा। तुम्हारी वजह से मैंने तुम्हारे पापा को गुस्से मेैं मारा। इसके लिए मैं मांफी मांगता हूं। लेकिन तुम्हें मैं किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ूगा।
"First thing I would like to do is apologize... I still can't believe what I did." Quite a different tone from @FightOwensFight... #SDLive pic.twitter.com/dhmGCbe6Hw
— WWE (@WWE) September 20, 2017
For what I'm going to do, people like me won't go to Hell... people like me will go to heaven." - @FightOwensFight #SDLive @ShaneMcMahon pic.twitter.com/Z6ebQrbbG6 — WWE (@WWE) September 20, 2017
"People like me don't go to hell. No, no, people like me...go to HEAVEN!" - @FightOwensFight #SDLive pic.twitter.com/vXRJZ5M1LH
— WWE (@WWE) September 20, 2017
द न्यू डे vs मोजो राउली, जैकरायडर सभी सुपरस्टार रिंग में आ चुके है। कमेंट्री बॉक्स में द उसोज भी बैठे हुए है। मोजो और बिग ई के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। बिग ई ने क्लोजलाइन माकर मोजो को गिरा दिया है। कोफी आ चुके है। लेकिन मोजो ने उन्हें गिरा दिया है। जैक रायडर ने आकर कोफी को पंच मारने शुरू कर दिए है। मोजो और रायडर ने लगातार कोफी को पीटना शुरू कर दिया है। लेकिन काफी देर बाद कोफी ने बिग ई को टैग दे दिया है। बिग ई को जैक रायडर ने मूव मारकर कवर किया लेकिन कोफी ने बचा लिया। इसके बाद कोफी ने मोजो को रिंग के बाहर फेंक कर उनके ऊपर डाइव मार दी है। फिर दोनों ने जैक रायडर को जबरदस्त मूव मारकर ये मैच जीत लिया है।
#TheNewDay will see The @WWEUsos in their rematch at @WWE #HIAC!#SDLive @WWEBigE @TrueKofi @XavierWoodsPhD pic.twitter.com/jwwXrPSOP9 — WWE (@WWE) September 20, 2017
It's a bird... It's a plane... NO, it's @TrueKofi!!!!#SDLive @WWEBigE @MojoRawleyWWE @ZackRyder @XavierWoodsPhD pic.twitter.com/FPJ3dGU7Cz — WWE Universe (@WWEUniverse) September 20, 2017
What a BOOTY-ful celebration!!!#SDLive @TrueKofi @XavierWoodPhD @WWEBigE pic.twitter.com/FiG9YrvBHj — WWE Universe (@WWEUniverse) September 20, 2017
शार्लेट फ्लेयर की वापसी फ्लेयर ने शानदार एंट्री मार ली है। शार्लेट: वापसी कर अच्छा लग रहा है। मैं सभी का धन्यवाद करना चाहती हूं। जिन्होंने मेरे पापा के लिए प्रार्थना की। ये कुछ हफ्ते काफी खतरनाक थे। लेकिन अब पापा वापस आ चुके है। मैंने काफी कुछ सीखा।जिंदगी में कभी भी कुछ हो सकता है। इसके लिए हमें तैयार रहना चाहिए। नटालिया आ चुकी है। नटालिया: हम सब तुम्हारे पापा से अब खुश हैं। लेकिन अब दूसरी बातों पर आते है। एक चैंपियन होने के नाते.मुझे महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। सभी को नाज करना चाहिए एक महिला पर जिसने बहुत कुछ किया। नटालिया ने अब अपनी फोटो निकाल कर सभी के सामने रखी। शार्लेट: मैं तुम्हें चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करती हूं। बैकी लिंच आ चुकी है। बैकी: मुझे फर्क नहीं पड़ता किसके साथ क्या हुआ है। लेकिन मैं इतना जानती हूं कि इस चैंपियनशिप में मेरा भी हक है और मैं इसे लेकर रहूंगा। नेओमी आ चुकी है। नेओमी: नटालिया तुम्हें विमेंस को सामने रखना नहीं आता है। तुम कुछ नहीं सकती। टमिना आ चुकी है। उनके साथ लाना भी है। लाना: नटालिया तुम कुछ नहीं कर पाओगी। क्योंकि अब टमिना का टाइम हैं। नटालिया: तुम सब चुप हो जाओ। मैं हमेशा चैंपियन बनीं रहूंगी। चाहे कुछ भी हो जाए। डेनियल ब्रायन अब आ चुके है। डेनियल: आज मेन इवेंट में नेओमी, शार्लेट, टमिना, और बैकी के बीच मैच होगा और जो इस मैच को जीतेगा वो नटालिया के खिलाफ हैल इन ए सैल में फाइट करेगा।
"From here on out, I'm going to make every moment as big as possible for me and my dad!" - @MsCharlotteWWE #SDLive pic.twitter.com/MUmjDo6gUO — WWE Universe (@WWEUniverse) September 20, 2017
.@NatByNature is ready to ring in the #CelebrationOfWomen, and who better to celebrate than the #SDLive #WomensChampion? @MsCharlotteWWE pic.twitter.com/ZarhhIMgpl — WWE Universe (@WWEUniverse) September 20, 2017
Tonight on #SDLive, @BeckyLynchWWE vs. @MsCharlotteWWE vs. @NaomiWWE vs. @TaminaSnuka. The WINNER will face @NatByNature at #HIAC! pic.twitter.com/iwZsWESU4J — WWE (@WWE) September 20, 2017
एजे स्टाइल्स vs बैरन कॉर्बिन एजे स्टाइल्स आ चुके है। एजे स्टाइल्स: बैरन के मामले से पहले मेैं केविन के बारे में बोलना चाहूंगा। केविन ओवंस ने जो किया वो अच्छा नहीं किया। तुमने गलत किया। शेन मैकमैहन हैल इन ए सैल में बदला लेंगे। और मैं ये ही चाहता हूं। अब बैरन कॉर्बिन के बारे में। बैरन कॉर्बिन मनी इन द बैंक में फेल हो गए। जॉन सीना ने समरस्लैम में हराकर उन्हें फेल कर दिया। और अब एजे के खिलाफ लड़ने पर भी तुम फेल हो जाओगे। कुछ नहीं कर पाओगे तुम। बैरन कॉर्बिन आ चुके है। दोनोें के बीच अब यूएस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला शुरू हो चुका है। कॉर्बिन ने अटैक करना शुरू कर दिया है। उन्होंने एजे को रिंगकॉर्नर पर फेंक दिया है। लेकिन ये क्या टाय डिलिंजर आ चुके है। उन्होंने बैरन पर अटैक कर दिया है। बैरन को उन्होंने बुरी तरह मार दिया। रिंग के बाहर उन्हें फेंक दिया है। लगातार वो पंच मार रहे है। सभी रैफरी ने आकर उन्हें रोका। बैरन के पांव में चोट लग गई है। वो लगातार अपना पांव पकड़े हुए है। रिंग के अंदर एजे ने बैरन को पांव का लॉक लगा दिया । बैरन दर्द से कराह रहे है। रैफरी के कहने पर एजे ने उन्हें छोड़ा
The #Perfect10 @WWEDillinger isn't about to let @BaronCorbinWWE take another shortcut! #SDLive pic.twitter.com/JKdz3AQ0Tv — WWE (@WWE) September 20, 2017
Another shortcut? The match hasn't even begun and @BaronCorbinWWE is already laying waste to the #USChampion @AJStylesOrg! #SDLive pic.twitter.com/fAMJMAlzGf — WWE (@WWE) September 20, 2017
Karma? #SDLive @BaronCorbinWWE @WWEDillinger @AJStylesOrg pic.twitter.com/3Uu7xORkzl — WWE Universe (@WWEUniverse) September 20, 2017
जिंदर महल का सैगमेंट जिंदर रिंग में आ चुके है। इस बार भी बड़े स्क्रीन पर जिंदर महल अब नाकामुरा की फोटो गुस्से वाली दिखा रहे है। और फैस को संबोधित कर रहे है। जिंदर महल: आप लोग काफी नाराज है पिछले हफ्ते नाकामुरा से मैंने जो कहा। लेकिन इस बार भी ऐसा ही है। आप नाकामुरा का गुस्सा वाला चेहरा देख सकते है। जापान के लोग ऐसे ही होते है। आप लोग उसके साथ वैसा ही करोगे जैसा मेरे साथ करते हो। समरस्लैम में हार के बाद भी उसका चेहरा ऐसा ही था। हमेशा ये ऐसे ही दिखता है। नाकामुरा मिस्टर मियागी की तरह लगता है। लोग हमेशा उसका मजाक बनाते है। सिंह ब्रदर्स जोर जोर से हंस रहे है। जिंदर महल नाकामुरा का मजाक बना रहे है। और फैंस नाकामुरा का चैंट कर रहे है। बैकस्टेज में एंकर को कहते हुए नाकामुरा ने कहा कि, वो इन सब बातों का जवाब जिंदर महल को हैल इन ए सैल में हरा कर देंगे।
#WWE Champion @JinderMahal and The @SinghBrosWWE are continuing to have fun at the expense of @ShinsukeN... #SDLive pic.twitter.com/KpoLKINNtY — WWE (@WWE) September 20, 2017
The "fun and games" will end when @JinderMahal puts his #WWETitle on the line against @ShinsukeN at #HIAC. #SDLive @SinghBrosWWE pic.twitter.com/CtkXQWT7bi — WWE (@WWE) September 20, 2017
एडन इंग्लिश vs रैंडी ऑर्टन दोनों रिंग में आ चुके है। एडन ने शुरू में ही रैंडी पर अटैक कर दिया है। लगातार वो उन्हें पंच मार रहे है। एडन ने रैंडी को रिंग के बाहर ले जाकर एनाउंस टेबल पर मार दिया है।। रैंडी ने पलटवार करते हुए अपरकट मारते हुए उन्हें कॉर्नर पर डाल दिया है। रैंडी ने डीडीटी मारने की कोशिश की लेकिन एडन ने उन्हें नीचे गिरा दिया। इसके बाद एडन ने फिर रैंडी को पंच मारना शुरू कर दिया है। एडन अब रिंग के ऊपर चढ़ गए है, वो रैंडी के ऊपर कूदे। लेकिन रैंडी ने अचानक आरकेओ एडन को मारकर ये मैच जीत लिया है। रूसेव आ गए है। उन्होंने अभी मैच कर समरस्लैम का बदला लेने की बात कही। रिंग में जाते ही उन्होंने रूसेव को आरकेओ मारने की कोशिश की लेकिन रूसेव ने जबरदस्त किक मारकर उन्हें हरा दिया।
Is @RusevBUL a national hero in his homeland of Bulgaria once again?! #SDLive pic.twitter.com/TYBRGNFTwN — WWE (@WWE) September 20, 2017
It only takes one... OUTTA NOWHERE.#SDLive #RKOOuttaNowhere @RandyOrton @WWEDramaKing pic.twitter.com/lx2DjIhDzK — WWE (@WWE) September 20, 2017
Looks like the TABLES have TURNED for @RandyOrton... #SDLive @WWEDramaKing pic.twitter.com/xrc4zqcXOu — WWE Universe (@WWEUniverse) September 20, 2017
शेन मैकमैहन सैगमैंट शेन मैकमैहन रिंग में आ चुके है।शेन मैकमैहन ने केविन ओवंस ने इतने दिनों में जो सब किया उसको सभी को बताया। और उन्होंने केविन ओवंस को धमकी देते हुए हैल इन ए सैल में इन सब बातों का बदला लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि, "वो अपने हाथों से मारकर पीपीवी में केविन को बुरी तरह हराएंगे। मेरे मन में सिर्फ अब एक ही बात है बदला। और वो मैं ले कर रहूंगा। क्योंकि मैकमैहन फैमिली के ऊपर जो भी आंख उठाकर देखेगा उसको मैं कभी नहीं छोड़ूंगा।
After witnessing @FightOwensFight's gruesome attack on @VinceMcMahon, @shanemcmahon only has one thing on his mind... VENGEANCE! #SDLive pic.twitter.com/xlXsl7Rubn — WWE (@WWE) September 20, 2017
Reinstated #SDLive Commissioner @shanemcmahon is kicking off an ALL-NEW #SDLive... and he means BUSINESS! pic.twitter.com/CaghYSufFP — WWE (@WWE) September 20, 2017
नमस्कार स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। पिछले हफ्ते की स्मैकडाइन में केविन ओवंस ने WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन पर बुरी तरह से हमला कर सभी को चौंका दिया था। वहीं अब हैल इन ए सैल पीपीवी में शेन मैकमैहन का मुकाबला केविन ओवंस के खिलाफ होगा और शेन अपने पिता पर हुए हमले का बदला लेंगे। वहीं मैकमैहन की स्टोरीलाइन के साथ साथ, ब्लू ब्रांड में बैरन कॉर्बिन यूएस टाइटल के लिए एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ेंगे। जबकि WWE चैंपियनशिप के लिए जिंदर और नाकामुरा का बिल्ड अप होगा। इस बार के एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट देखने मिल सकता है।
Join me tonight on #sdlive in a "celebration of women!" ?So proud of all the amazing women I work with who inspire me daily. Hi @NaomiWWE!☂️ pic.twitter.com/MfcE3Fb1Ex — Nattie (@NatbyNature) September 19, 2017