एजे स्टाइल्स vs केविन ओवंस (नॉन टाइटल मैच )
WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स सबसे पहले रिंग में आए, उसके बाद जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन, कमिश्नर शेन मैकमैहन और अब केविन ओवंस और सैमी जेन भी रिंग में आ गए हैं। ओवंस, ब्रायन और मैकमैहन रिंग के बाहर मौजूद हैं। एजे ने बैल बजते ही जेन को जबरदस्त तरीके से मारा और वो पिछले हफ्ते का गुस्सा जेन के ऊपर निकाल रहे हैं। जेन ने भी पलटवार किया और उन्हें नीचे गिराने में कामयाब हुए। यह दोनो एक दूसरे को मारने में लगे हुए हैं। इस बीच जेन रिंग के बाहर चले गए। बाहर शेन और ओवंस के बीच बहस हो गई, ब्रायन ने आकर उन्हें रोका। जेन और स्टाइल्स का मैच रिंग के अंदर पहुंचा। जेन ने मौके का फायदा उठाते हुए WWE चैंपियन को पिन करने की कोशिश की, लेकिन स्टाइल्स किकआउट करने में कामयाब हुए। स्टाइल्स ने एक बार फिर मैच में अपना दबदबा बना लिया है, लेकिन वो जेन को पिन करने में कामयाब नहीं हो रहे हैं। स्टाइल्स ने जेन को स्टाइल्स क्लैश देने की कोशिश की, लेकिन जेन ने पलटवार करते हुए अपना ही मूव लगा दिया है। स्टाइल्स ने अब जेन के पैर को जकड़ लिया है और वो काफी दिक्कत में नजर आ रहे हैं। जेन रोप तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं और उन्होंने खुद को इस हमले से बचाया। जेन थोड़ा दर्द में नजर आ रहे हैं। स्टाइल्स फिनोमिनल फोरआर्म देने की कोशिश की, लेकिन केविन ने उनका ध्यान भटका दिया। शेन ने गुस्से में आकर रेफरी से कहकर ओवंस के रिंगसाइड से बैन करा दिया। हालांकि इस बीच डेनियल ब्रायन ने भी कह दिया कि शेन तुम भी यहां से जाओ। इन सबका फायदा सैमी जेन ने उठाया और एजे स्टाइल्स को पिन करते हुए एक शानदार जीत दर्ज की। इस हार के बाद स्टाइल्स काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने जेन और ओवंस के खिलाफ हैंडीकैप मैच की मांग की। डेनियल ब्रायन ने इसके बाद एलान किया कि रॉयल रंबल पीपीवी में एजे स्टाइल्स WWE चैंपियनशिप को केविन ओवंस और सैमी जेन के खिलाफ हैंडीकैप मैच में डिफेंड करेंगे।
नटालिया, टैमिना और कार्मेला vs रूबी रायट, लिव मॉर्गन और साराह लोगन
सिक्स विमेन टैग टीम मैच में फैंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। नटालिया ने जहां शुरूआत से ही दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन रायट स्क्वाड ने टीम का अच्छा नमूना पेश किया। इस बीच टैमिना ने टैग इन करके खुद को लीगल बनाया। वो बुरी तरह से रिंग में मार रही थीं, लेकिन एक दम से ही रूबी रायट ने रेफरी का ध्यान भटकाया और इसका फायदा उठाते हुए टैमिना को टॉप रोप से गिया दिया गया और उनके ऊपर मूव लगाते हुए इस मैच को अपने नाम किया। मैच के बाद रूबी रायट ने इस बात का एलान किया कि साराह लोगन और लिव मॉर्गन भी विमेंस रॉयल रंबल मैच का हिस्सा होंगी। शार्लेट फ्लेयर का म्यूजिक बजा वो अपने साथ रायट और उनकी टीम को सबक सिखाने के लिए नेओमी को भी ले आई हैं। यह क्या इस बीच बैकी लिंच ने भी वापसी कर ली है। इन तीनों ने रिंग में आकर रायट स्क्वाड पर हमला कर दिया है। बैकी लिंच इससे शानदार वापसी नहीं कर सकती थीं। आखिरकार उन्होंने अपने बदले की शुरूआत कर ही दी।
एडन इंग्लिश vs जेवियर वुड्स (यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट)
मैच के शरू होने से पहले रूसेव ने इंग्लिश के लिए गाना गाया। अब इन दोनों के बीच मैच की शुरूआत हो गई है। इंग्लिश ने रिंग के बाहर वुड्स के ऊपर अटैक कर दिया है। जिंदर महल बड़े ध्यान से इस मैच को सिंह ब्रदर्स के साथ देख रहे हैं। वुड्स दिक्कत में नजर आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और क्राउड भी उनके लिए चीयर कर रहा है। वुड्स ने इंग्लिश के ऊपर जबरदस्त मूव लगाया, लेकिन एडन ने किकऑउट किया। एडन ने पलटवार करते हुए जेवियर के खिलाफ शानदार मूव लगाया, लेकिन वो पिन करने में कामयाब नहीं हुए हैं। एडन टॉप रोप से मूव लगाने की कोशिश कर रहे है , लेकिन यह उनके खिलाफ चला गया। वुडस ने टॉप रोप से एक दमदार जंप लगाई और एडन इंग्लिश को पिन करते हुए इस मैच को अपने नाम किया।
ब्रीजांगो vs ब्लजिन ब्रदर्स
बल्जिन ब्रदर्स ने शुरूआत से ही ब्रीजांगो के ऊपर हमला करना शुरू कर दिया है। एसेंशन रिंग में अपने दोस्त को बचाने आए, लेकिन इन हार्पर और रोवन ने इन दोनों को भी मारना शुरू कर दिया है और अपना फिनिशर भी लगा दिया है। यह मैच कभी आधिकारिक तौर पर स्टार्ट ही नहीं हुआ।
द उसोज vs शेल्टन बेंजामिन और चैड गेबल (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप)
शेल्टन और गेबल की जोड़ी में तेजी दिखाते हुए शुरूआत में ही उसोज को पिन करते हुए चैंपियनशिप को अपने नाम करने की कोशिश की, लेकिन द उसोज ने खुद को बचाया। अब जे उसो रिंग में आ गए हैं और उन्होंने रिंग के बाहर छलांग लगा दी है। उसो अपना मूव लगा रहे थे, लेकिन बेंजामिन ने उन्हें रिंग के बाहर खींच लिया। इसके बाद गेबल और बेंजामिन ने डबल मूव लगाते हुए उसो को पिन किया और वो नए स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन बने। हालांकि उसो इससे खुश नजर नहीं आ रहे हैं और अब दूसरे रेफरी आ गए हैं, वो वीडियो पैकेज देखा रहे हैं। इस मैच को अब एक बार फिर शुरू किया जाएगा। बेंजामिन और गेबल इससे खुश नजर नहीं आ रहे हैं। यह मैच अब एक बार फिर शुरू हो गया है। रिंग के बाहर गेबल ने उसो को एक जबरदस्त मूव लगाया, तो रिंग में बेंजामिन अच्छा कर रहे हैं। लेकिन उसो ने वापसी कर ली है और अब उसो ने स्पलैश मूव लगाकर बेंजामिन को पिन किया और स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया।
WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स का सैगमेंट
WWE चैंपियन साल 2018 में स्मैकडाउन लाइव की शुरूआत करने के लिए रिंग में आ गए हैं और उन्होंने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी। एजे स्टाइल्स: हर किसी ने नए साल के कुछ सोचा है, मैंने सोचा है कि मैं रॉयल रंबल में चैंपियन बनकर जाऊंगा और मेन इवेंट में चैंपियन बनकर ही निकलूंगा। इसके अलावा मैं सैमी जेन को आज हर हालत में हराकर रहूंगा। डेनियल ब्रायन रिंग की तरफ आ रहे हैं। ब्रायन कुछ बोलते उससे पहले ही ब्लू ब्रांड के कमिश्नर शेन मैकमैहन भी बाहर आ गए हैं। शेन: मैं पिछले हफ्ते सैमी जेन को रिंगसाइड से बैन करने के इरादे से आया था। हालांकि मेरी वजह से एजे स्टाइल्स की हार हुई, इसलिए मैं उनसे माफी मांगता हूं। मेरे ऊपर यह आरोप लगता रहा है कि मैं ओवंस और जेन के खिलाफ हूं। लेकिन ब्रायन पूरी तरह से जेन और ओवंस के साथ हैं। क्या तुम यैस मूवमेंट को येप मूवमेंट में बदलना चाह रहे हों? अगर केविन ओवंस मेन इवेंट के दौरान रिंग के पास रहेंगे, तो मैं भी वहां पर मौजूद रहूंगा। ब्रायन: अगर शेन तुम रिंग के पास रहोगे, तो केविन भी वहां होंगे और इसके अलावा मैं भी रिंग के पास रहूंगा।
नमस्कार स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। इस बार स्मैकडाउन का नए साल में पहला एपिसोड होगा। इस एपिसोड को शानदार बनाने के लिए पहले ही कुछ मैचों की घोषणा हो गई है। हालांकि इस बार फैंस को यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट देखने को मिलेगा, टैग टीम मैच और नॉन टाइटल मैच होने वाला है। साल 2017 की आखिरी स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स को हार का सामना करना पड़ा लेकिन नए साल का आगाज स्टाइल्स जीत के साथ करना पसंद करेंगे।