WWE SmackDown रिजल्ट्स लाइव: 2 मई 2017

Ankit

क्रिस जैरिको Vs केविन ओवंस ( यूएस चैंपियनशिप मैच) यूएस चैंपियन क्रिस जैरिको की एंट्री हो रही है। आपको बता दें कि क्रिस जैरिको ने पेबैक में यूएस टाइलट जीता था। चैंलेंजर केविन ओवंस की एंट्री हो रही है। काफी गुस्से में दिख रहे हैं ओवंस। केविन के हाथ पर पट्टी बंदी है क्योंकि पेबैक में जैरिको ने उनकी उंगलियों पर अटैक किया था। दोनों सुपरस्टार अब रिंग में हैं। बेॉल बजते ही जैरिको ने ओवंस पर अटैक कर दिया पहले ड्रॉप किक फिर एल्बो और उसके बाद चोटिल हाथ पर वार किया। ओवंस ने पलटवार करते हुए जैरिको को मुंह पर घुटना मार दिया। फैंस Y2J चैंट कर रहे हैं। जैरिको ने टॉप रोप से ड्रॉप किक मार दी है। जैरिको पोस्ट पर स्पलैश मारने जा रहे थे कि वो टर्नबक्ल से टकरा गए और रिंग के बाहर चले गए, वहीं रिंग के बाहर ओवंस ने केननबॉल मार दिया और रिंग में जैरिको पर कवर कर दिया लेकिन किक आउट हो गए। ओवंस अब जैरिको को समरस्लॉट मारने जा रहे हैं लेकिन जैरिको वहां से हट गए। वहीं अब जैरिको ने सबमिशन मूव में पकड़ लिया है। ओवंस ने रोप को पकड़ लिया है। ओवंस ने जैरिको सुपरकिक मारके कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। ओवंस पावरबॉम्ब मारने जा रहे थे कि जैरिको ने फिर से सबमिशन मूव में पकड़ लिया। ओवंस ने फिर से रोप को पकड़ लिया लेकिन हार नहीं मानी। ओवंस ने रिंग के बाहर जैरिको को डीडीटी मार दी है। दोनों सुपरस्टार रिंग में है। ओवंस ने सुपरकिक मारकरे कवर किया लेकिन किक आउट हो गए हैं। केविन ओवंस ने जैरिको को पॉप अप पावरबॉम्ब मारके मैच को जीत लिया है। इसी के साथ WWE को नया यूएस चैंपियन मिल गया है। मैच में जैरिको को गंभीर चोट आई हैं। जिसके लिए डॉक्टर्स भी रिंग में पहुंच गए है। मैच के बाद भी ओवंस ने जैरिको को पावरबॉम्ब मार दिया है। अधिकारी जैरिको को बैकस्टेज लेकर जा रहे हैं लेकिन ओवंस ने फिर से क्रिस पर अटैक कर दिया और चेयर गले में लगाकर पोस्ट पर मार दिया है।


सिनकारVs डॉल्फ जिगलर

सिनकार पहले रिंग में मौजूद है और अब डॉल्फ ने एंट्री की है। ड्राल्फ ने पहले अचैक किया लेकिन सिनकारा ने क्रासबॉडी मारके काउंटर कर दिया है। सिनकार अपनी किक्स से अटैक कर रहे हैं। सिनकारा ने जिगलर को बाहर कर दिया है और सुसाइड डाइव लगा दी है। डॉल्फ ने मैच में वापसी करते हुए नेकब्रेकर मार दिया और कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। फैंस इस मैच में नाकामुरा चैंट कर रहे हैं।ड्राल्फ ने ड्रॉप किक मार दी है। लेकिन सिनकारा ने पावरबॉम्ब मारकर कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। मौका देखकर डॉल्फ ने सुपरकिक मार दी और मैच को जीत लिया।

जिगरल ने जीता मैच
नेओमी-शार्लेट Vs कार्मेला- नटालिया

विमेंस चैंपियन नेओमी ने एंट्री कर ली हैं। कार्मेला और नटालिया की एंट्री हो गई हैं। नटालिया ने नेओमी पर अटैक कर दिया हैं । अब दोनों मिलकर नेओमी पर अटैक चुकी हैं। नेओमी हालत काफी बुरी है । तभी शार्लेट का म्यूजिक बज गया और वो रिंग में आ रही हैं। इस मैच में शार्लेट नेओमी की पार्टनर थी। किसी तरह से नेओमी ने शार्लेट को टैग कर दिया है।

शार्लेट ने आते ही नटालिया और कार्मेला पर अटैक कर दिया है। कार्मेला ने पलटवार कर दिया है वहीं शार्लेट की हालत भी अच्छी नहीं लग रही हैं। शार्लेट ने किसी तरह नेओमी को टैग किया और आते ही उन्होंने क्रासबॉडी मार दिया। नेओमी ने कवर किया लेकिन नटालिया ने रेफरी को परेशान किया। जबकि जेम्स एल्सवर्थ ने नेओमी को, जिसका फायदा उठाते हुए कार्मेला ने पिन किया और मैच को जीत लिया।

मैच खत्म हो गया है लेकिन नटालिया, कार्मेला और स्नूका ने शार्लेट और नेओमी पर अटैक कर दिया है। तभी बैकी लिंच वहां पहुंच गईं उन्होंने रिंग में सबसे हाथ मिलाया , लेकिन ये क्या बैकी ने सभी पर अटैक कर दिया। हालाकि टीम नटालिया ने बैकी पर हनमला करते हुए उनकी बुरी हालत कर दी है।

कार्मेला- नटालिया ने जीता मैच


बैकस्टेज

शार्लेट को सभी विमेंस सुपरस्टार ने जमकर मारा।


टाय डिलिंजर Vs एडियन इंग्लिश

एडियन पहले से रिंग में मौजूद थे जिसके बाद टाय डिलिंजर रिंग में पहुंचे। रिंग में आते ही टाय ने अपने मुव्स दिखाए और मैच को आसानी से जीत लिया।

टाय डिलिंजर की जीत हई
सैमी जेन Vs जिंदर महल

पहले सैमी जेनने एंट्री की उसके बाद महाराजा जिंदर महल ने दस्तक दी। सैमी ने अटैक तो किया लेकिन महल ने जल्द ही पलटवार कर दिया है। सैमी के अटैक के बाद जिंदर रिंग के बाहर चले गए हैं। जिंदर रिंग में आ गए है और उन्होंने सैमी को नेकलॉक में पकड़ लिया है। सैमी ने पलटवार की कोशिश की लेकिन महल ने सुपलेक्स मारके कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। महल अब ,सैमी जेन पर एल्बो से अटैक कर रहे हैं। महल अपने सारे मूव सैमी जैन पर लगा रहे हैं। महल ने सैमी को टॉप रोप पर बैठा दिया है लेकिन सैमी अटैक कर रहे हैं और महल को नीचे गिरा दिया है, सैमी पर हाई नी से महल ने काउंटर किया । लेकिन सैमी मे क्लोथलाइन से पलटवार किया और फिर क्रॉसबॉडी मारके कवर किया लेकिन किक आउट हो गए । सैमी जेन ने कॉर्नर डीडीटी मार दी है और किक मारने के लिए तैयार है लेकिन बॉलीवुड बॉयज ने उन्हें खींच लिया, सैमी रुक गए और दूसरी तरफ देखने लगे तभी पीछे से महल ने फिनिशिंग मूव मारके मैट को जीत लिया।

जिंदर महल ने जीता मैच
क्रिस जैरिको सैगमेंट

यूएस चैंपियन क्रिस जैरिको की एंट्री हो रही है, उनका रीमैच होने वाला है । वहीं अब स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन की एंट्री हो गई है। फैंस शेन चैंट कर रहे हैं। क्रिस - ये जैरिको को शो है और आप सभी का इसमें स्वागत है। तभी एजे स्टाइल्स का म्यूजिक बड गया और उनकी एंट्री हो रही है। एजे- क्रिस तुम भूल गए ये स्मैकडाउन है और ये मेरा शो है। हम पहले भी एक दूसरे लड़ चुके है। Y2Aj याद है। अगर तुमसे यूएस चैंपियनशिप के लिए लड़ना होगा तो मैं तैयार हूं। तभी केविन ओवंस का म्यूजिक बज गया और उनकी एंट्री हो गई। ओवंस- ये मेरा शो है मैं यहां का फेस हूं। क्रिस से मेरा मैच होना है। तभी एजे स्टाइल्स मे केविन पर अचैक कर दिया और मराना शुर कर दिया ।


नमस्कार, स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। पेबैक में भले रैंडी ऑर्टन को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन जिंदर महल से अपनी इस हार का बदला रैंडी जरुर लेंगे। क्योंकि बैकलैश में इन दोनों का मैच होने वाला है। इससे पहले कंपनी इनका फिउड जरुर फैंस को दिखाना पंसद करेगी। वहीं इस हफ्ते की स्मैकडाउन में यूएस चैंपियनशिप के क्रिस जैरिको और केविन ओवंस का रीमैच होने वाला है। इसमें देखने होगा कि क्या क्रिस जैरिको जीत पाते या फिर केविन ओवंस बाजी अपने नाम करते है। वहीं NXT से आए सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा का फिउड डॉल्फ जिगलर के खिलाफ हो सकता है क्योंकि WWE पहले ही बैकलैश के लिए नाकामुरा का ंमैच तय कर चुकी है। एक बार फिर विमेंस डिवीडन में शार्लेट का मैच चैंपियन नेओमी के खिलाफ हो सकता हैं पिछले हफ्ते की स्मैकडाउन में शार्लेट को डिसक्वॉलिफिकेशन के कारण बेल्ट हासिल नहीं हो पाई थी। देखना होगा कि शार्लेट इस बार क्या करती हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications