WWE SmackDown रिजल्ट्स लाइव: 20 फरवरी 2018

Ankit

एजे स्टाइल्स Vs बैरन कॉर्बिन

एजे स्टाइल्स की धमाकेदार एंट्री हो गई है। अब बैरन कॉर्बिन रिंग में आ गए हैं। एजे स्टाइल्स ने बेल बजते ही बैरन पर अटैक किया लेकिन बैरन ने अपनी ताकत दिखाई और काउंटर किया। स्टाइल्स ने फिर से रिंग में पैर जमाए और कॉर्बिन को फॉर आर्म पंच मारा। स्टाइल्स रिंग के बाहर कुद रहे थे कि बैरन ने पकड़ लिया और अटैक किया। रिंग के अंदर कॉर्बिन ने जबरदस्त क्लोथलाइन मारी और कवर किया लेकिन स्टाइल्स ने किक आउट कर दिया। स्टाइल्स ने चालाकी दिखाते हुए कॉर्बिन को रिंग पोस्ट पर दे मारा। अब स्टाइल्स ने रिंग के बाहर स्लाइडिंग नी से कॉर्बिन पर अटैक किया। एजे स्टाइल्स को टेबर पर फेंक दिया है लेकिन स्टाइल्स ने उतनी जल्दी वापसी करते हुए फॉर आर्म मारा और कवर किया लेकिन कॉर्बिन ने किक आउट कर दिया। अब कॉर्बिन ने स्टाइल्स को रिंग के ऊपर बैठा दिया है लेकिन स्टाइल्स का काउंटर अटैक जारी है। स्टाइल्स पर जबरदस्त सुपरलैक्स कॉर्बिन ने लगा दिया ह। कॉर्बिन ने कवर किया लेकिन चैंपियन एजे स्टाइल्स ने हार नहीं मानी। स्टाइल्स ने कॉर्बिन को सबमिशन मूव में पकड़ लिया है लेकिन किस तरह कॉर्बिन ने खुद को बचाया। अब एजे स्टाइल्स ने फिनिमिलन फॉर आर्म मारके जीत दर्ज की है। ये क्या मैच के बाद सैमी और ओवंस ने स्टाइल्स पकर अटैक किया। लेकिन कॉर्बिन ने दोनों को एंड ऑफ डे मार दिया। इसी के साथ स्मैकाडउन का ये एपिसोड खत्म हुआ। विजेता-एजे स्टाइल्स


ब्लजिन ब्रदर्स Vs लॉकल टीम

ब्लजिन ब्रदर्स की एंट्री हो गई है। आते ही दोनों ने लॉकल टीम पर अटैक कर दिया। रिंग के बाहर ब्लजिन ब्रदर्स का कहर देखने को मिल रहा है। ब्लजिन ने कम समय में ये मैच जीत लिया। विजेता-ब्लजिन ब्रदर्स


द न्यू डे Vs शेल्टन बेंजामिन -चैड गेबल

पहले द न्यू डे आए उसके बाद शेल्टन और गेबल। वुड्स और गेबल ने मैच की शुरुआत की। शुरुआत में ही वुड्स को कवर की कोशिश की लेकिन किक आउट हो गए। वुड्स ने बिग ई को टैग किया जबकि बेंजामिन ने गेबल को। बिग ई ने आते ही गेबल पर अटैक किया लेकिन तभी गेबल ने बिग को बेली टू बेली मार दिया। अब बिग ई ने काउंटर अटैक कर दिया है । बिग ई को टॉप रोप से बेंजामिन ने फिनिशिंग मूव मार दिया है लेकिन कोफी ने रैफरी को परेशान किया। वहीं वुड्स को टैग मिल गया है और शेल्टन वुड्स ने किक मारी और जीत हासिल की। अब फास्टलेन में न्यू डे और द उसोज का मैच होगा। विजेता-न्यू डे


शार्लेट, बैकी, नेओमी vs रायट स्क्वाड

शार्लेट की एंट्री हो गई है। बैकी लिंच भी रिंग में आ गई हैं। अब नेओमी ने एंट्री की है। उसके बाद रायट स्क्वाड रिंग में आई गई हैं। बैकी , नोओमी ने रायट स्क्वाड पर पकड़ बना ली और अटैक करना शुरु कर दिया है। लेकिन बैली लिंच और नेओमी ने सारह लोगन और रुबी रायट को ड्राप किक मार दी है। वहीं अब तीनों ने मिलकर लिव मोर्गन को मारा। नेओमी ने कवर किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। नेओमी ने लिव मोर्गन को टर्नबक्ल पर मार दिया तभी नेओमी पूरे रायट स्क्वाड पर कुद गई। नेओमी और सारह दोनों रिंग में है लेकिन नेओमी ने शार्लेट को टैग कर दिया है और आते ही नैकब्रेकर और किक मार दी। लेकिन रायट स्क्वाड ने शार्लेट पर अटैक किया वहीं बैकी को टैग मिल गया है। हालांकि रायट स्क्वाड ने फायदा उठाया और बैकी को कवर करके मैच को जीत लिया।

विजेता- रायट स्क्वाड


जिंदर महल का सैगमेंट

जिंदर- मैंने यहां एक खोज की है। मैं चाहता हूं कि आप लोग भी जाने मैंने क्या किया है। रुड ने खुद की लिस्ट बनाई है और खुद को सबसे ऊपर रखा है। मुझे कहीं भी जगह नहीं मिली लेकिन रैंडी ऑर्टन को भी जगह नहीं दी। मैंने पिछले हफ्ते भी कहा है कि अब न्यू लैजेंड किलर आने वाला है। रुड काफी अकडूं है औ झूठे हैं। बॉबी रुड आ गए है रुड-मैं नहीं जानता कि मैं क्या हूं लेकिन तुम जिंदर कही से डिर्जव नहीं करते हो। अगर सही कहूं तो तुम मुझे हरा नहीं सकते। फैंस चैंट कर रहे है " यू कैन विन" महल- तुम सही हो कि मैं यूएस चैंपियन बनाना चाहता हूं, लेकिन तुम भी इस बात को मान लो कि तुम जीत नहीं सकते है। क्या तुम रैंडी से डरते हो, तुम क्या अगले लैजेंड किलर हो। मैंने रैंडी को तीन बार हराया है। रुड-रैंडी को दूर करो ये बात तुम्हारी और मेरी है। रैंडी ऑर्टन की एंट्री हो गई है। रैंडी ने आकर जिंदर को मारा और रुड को RKO मारने जा रहे है लेकिन रुड ने ग्लोरियस डीडीटी मार दिया है। वहीं जिंदर महल ने रुड को खल्लास मार दिया।


डॉल्फ जिगलर Vs केविन ओवंस

डॉल्फ की एंट्री हो गई है जबकि ओवंस से पहले से मौजूद है। डॉल्फ ने बेल बजते ही केविन ओवंस पर अटैक कर दिया है। ओवंस ने पलटवार की कोशिश की लेकिन डॉल्फ ने ड्रॉप किक मारके ओवंस को गिरा दिया। ओवंस को रिंग के बाहर डॉल्फ ने गिरा दिया है लेकिन केविन ने डॉल्फ को एपरेन पर फेंक दिया है। रिंग आते ही जिगलर ने ओवंस को सुपलेक्स मार दिया। ओवंस ने अब मैच में पकड़ बनाते हुए कैननबॉल मार दिया है। डॉल्फ ने ओवंस को खतरनाक डीडीटी मार दी है। ओवंस क हालत खराब दिख रही है। अब ओवंस पोस्ट से टकरा गए है जिसके बाद जिगलर ने नेकब्रेकर मार दिया। डॉल्फ सुपरकिक मारने जा रहे है लेकिन ओवंस ने काउंटर अटैक किया और कवर किया लेकिन डॉल्फ किक आउट हो गए । अब दोनों सुपरस्टार टॉप पर है लेकिन जिगलर को धक्का दे दिया है। ओवंस ने ऊपर से जंप लगाई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। डॉल्फ ने जिक जैक भी माक दिया है लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। ये क्या सैमी के म्यूजिक बज गया है और वो तेजी से रिंग के पास आ रहे है लेकिन रुक गए। मौके का फायदा ओवंस ने उठा लिया और ओवंस ने सुपरकिक मारके मैच को जीत लिया। विजेता-केविन ओवंस


एजे स्टाइल्स का सैगमेंट

एजे स्टाइल्स की जबरदस्त एंट्री हो गई है। फैंस स्टाइल्स चैंट कर रहे हैं। रैने यंग ने स्टाइल्स से उनके फास्टलेन के मैच के लिए पूछा है। एजे- सब कुछ कंट्रोल में है, मुझे नहीं लगता है कि इस रिंग में मुझे कोई हरा सकता है और मैं रैसलमेनिया के लिए तैयार हूं। फेटल 5वे मैच में कुछ भी हो सकता है। मैं बता दूं कि इस अनाउंस टेबल पर ओवंस को मारुंगा।इस रिंग में जिगलर जीता है। मैंने रिंग के बाहर कई सुपरस्टार्स को मारा है। एजे- वन ऑन वन की बात की जाए तो मैंने ओवंस और सैमी से मैच लड़ा है। डॉल्फ जिस तरह बोलता है कि वो सबसे बड़ा सुपरस्टार है लेकिन वो कुछ नहीं कर पाया है।

बैरन कॉर्बिन की एंट्री हो गई है। बैरन-तुम बोल रहे हो कि मुझे हरा सकते हो, मैं तुम्हें हरा दूंगा। इस टाइटल के लिए मैं तुम्हें पिन कर दूंगा और नया WWE चैंपियन बन जाउंगा।

ओवंस की एंट्री हो रही है। ओवंस-एजे तुम्हें डर के रहना होगा क्योंकि तुम्हें टेबल पर पावरबॉम्ब मैं दूंगा। अगर तुम्हें कोई हरा सकता है तो वो सिर्फ मैं। बैरन तुम्हें मौका शेन की वजह से मिला है । वैसे तुम चैंपियनशिप के लायक नहीं हो। मुझे सैमी की जरुरत नहीं है, मुझे मेरे मैच के लिए मौका नहीं मिला था लेकिन सैमी को मिला था लेकिन वो हार गया। शेन मैकमैहन की एंट्री हो गई है। शेन-कई सारी बातें यहां हो रही है, बैरन चलो तुम्हें मैं मौका देता हूं। मेन इवेंट में तुम स्टाइल्स के खिलाफ लड़ने वाले हो। ओवंस तुम्हार मैच अभी इसी वक्त डॉल्फ के खिलाफ है।


नमस्कार, स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। WWE स्मैकडाउन का अगला पीपीवी फास्टलेन होने वाला है। इस पीपीवी के लिए कई सारे मैच का एलान हो गया है। सबसे ज्यादा निगाहें इसके मेन इवेंट पर होगी क्योंकि चैंपियन एजे स्टाइल्स फेटल 5वे मैट में इसे डिफेंड करेंगे। स हफ्ते के लिए एलान किया गया था कि शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच और पूर्व विमेंस चैंपियन नेओमी का सामना रायट स्क्वॉड से होगा। अब ब्लू ब्रांड की रिंग में देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले का नतीजा क्या निकलता है। एजे स्टाइल्स अपने खिताब को फेटल 5वे मैच में डिफेंड करने वाले हैं। वहीं इस मैच को लेकर अब स्टाइल्स अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं। आपको बता दे कि पिछले हफ्ते की स्मैकडाउन में इस मैच का एलान हुआ था जबकि स्टाइल्स लास्ट एपिसोड में नजर नहीं आए थे। देखना रोमांचक होगा कि चैंपियन स्टाइल्स क्या प्रोमो करते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications