WWE SmackDown रिजल्ट्स लाइव: 22 अगस्त 2017

केविन ओवंस VS एजे स्टाइल्स (स्पेशन रैफरी बैरन कॉर्बिन) सबसे पहले बैरन कॉर्बिन आ रहे है। फिर केविन और एजे आ गए है। केविन काफी गुस्से में है और उन्होंने एजे को मारना शुरू कर दिया है लेकिन एजे ने ड्राप किक मार दी है। और रिंग के बाहर उन्हें बैरीकेट में मार दिया है। लेकिन केविन ने भी एजे को बैरिकेट में मार दिया है। स्टाइल्स ने रिंग के अंदर फेस बस्टर केविन को मार दिया है। एक क्लोजलाइन भी मार एजे ने मार दिया है। एजे ने नैक ब्रेकर मारकर कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया है। एजे ने अपना लॉक केविन पर लगा दिया है। एजे इसके बाद बैरन से उलझ गए है। केविन ने धक्का दिया तो एजे बैरन के ऊपर जा गिरे। बैरन ने एजे को धक्का दे दिया है। इसके बाद शेन मैकमैहन आ गए है और वो बैरन को अच्छे से करने के लिए कह रहे है। मौका देखकर केविन ने एजे के प्राइवेट पार्ट में मार दिया है। बैरन ने काउंट किया लेकिन शेन ने उन्हें नीचे खींच लिया है। बैरन रैफरी की टीशर्ट उतारकर चले गए है। इसके बाद शेन रैफरी बन गए है। रिंग के अंदर एजे स्टाइल्स ने अपना मूव लगाकर ये मैच जीत लिया है।

Ad

नेओमी, बैकी लिंच VS कार्मेला, नटालिया

चारों सुपरस्टार रिंग में आ चुकी है। नेओमी और कार्मेला ने मैच की शुरूआत की है। लेकिन कार्मेला ने नटालिया को टैग देकर लड़ने को कह दिया है। नेओमी ने लॉक लगाकर बैकी को टैग दे दिया है। बैकी ने एक सुपलैक्स नटालिया को मार दिया है। नटालिया ने पलटवार की कोशिश की लेकिन बैकी ने एक किक मार दी है। बैकी ने ले ड्राप मारकर कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया है। नटालिया रिंग कॉर्नर पर लगातार नी से वार कर रही है। नटालिया ने नेओमी को क्लोजलाइन मार दी है। नेओमी ने आकर नटालिया को जबरदस्त किक मारकर रोल कर दिया है। इसके बाद नटालिया ने नी से किक नेओमी को मार दी है। नटालिया ने कार्मेला को टैग दिया लेकिन वो नीचे आ गई है। वो कार्मेला को मारने भागी। कार्मेला ने रिंग के अंदर आकर नटालिया को पांव से धक्का दे दिया है। रिंग के अंदर बैकी ने उन्हें अपना मूव लगा दिया है। इसके बाद नेओमी ने अपना फिनिशिंग मूव लगाकर ये मैच अपने नाम कर लिया है।


नाकामुरा VS सिंह ब्रदर्स

नाकामुरा रिंग में आ चुके है। और अब जिंदर महल आ रहे है। रिंग के बाहर जिंदर ख़ड़े है। नाकामुरा ने सिंह ब्रदर्श को पंच और पांव से मार दिया है। नाकामुरा ने समीर को रिंग कॉर्नर पर पटक दिया है। दोनों को कॉर्नर के ऊपर रखकर नीचे फेंक दिया है। जिंदर गुस्से में है। नाकामुरा उन्हें और गुस्सा दिला रहे है। पीछे से आकर अब सिंह ब्रदर्स ने उन पर हमला कर दिया है। लेकिन नाकामुरा ने समीर पर लॉक लगा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने सबमिशन के जरिए ये मैच जीत लिया है। जिंदर महल ने आकर उन्हें किक मार दी है। लेकिन इसके बाद नाकामुरा ने किंग साशा जिंदर को लगा दिया है।


हाइप ब्रदर्स VS द उसोज

चारों सुपरस्टार रिंग में आ चुके है। मोजा राऊली और जिम्मी ने मैच शुरू कर दिया है। जिम्मी ने मोजो को को जमकर पीट दिया है। लेकिन मोजो ने राइडर को टैग दे दिया है। राइडर ने जिम्मी को मूव मारकर कवर किया लेकिन जे ने रिंग के बाहर खींच लिया है। मोजो ने रिंग के बाहर जे को क्लोजलाइन मार दी है। जबकि जिम्मी ने शानदार किक मोजो को मार दी है। इसके बाद राइडर ने सुसाइड डाइव मार दी है। रिंग के अंदर राइडर ने जिम्मी को मूव मारने की कोशिश की लेकिन जिम्मी ने सुपर किक मारकर ये मैच जीत लिया है।


बॉबी रूड VS एडन इंग्लिश

दोनों रिंग में आ चुके है। बॉबी रूड का फैंस ने शानदार अंदाज में स्वागत किया है। क्योंकि उन्होंने डेब्यू किया। रूड ने क्लोजलाइन मारकर इंग्लिश को रिंग से बाहर कर दिया है। इंग्लिश ने रिंग में आकर नी से रूड पर हमला कर दिया है। रूड ने फिर से इंग्लिश को रिंग के नीचे फेंक कर रिंग के कोने पर मार दिया है। रिंग के अंदर इंग्लिश ने रूड को सुपलैक्स मारकर कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया है। रू़ड ने इंग्लिश की चेस्ट पर मारना शुरू कर दिया है। रूड ने दो क्लोजलाइन और ब्लॉक बस्टर इंग्लिश को मार दिया है। रूड ने स्पाइन बस्टर इंग्लिश को मार दिया है। इसके बाद शानदार डीडीटी मारकर ये मैच खत्म कर दिया है।


बैकस्टेज

बैकस्टेज में केविन ओवंस ने सैमी जेन पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपने मैच का रैफरी बनाया।


एजे स्टाइल्स का सैगमेंट

एजे स्टाइल्स शानदार एंट्री मार चुके है। एजे: स्मैकडाउन लाइव में स्वागत है। और मैं केविन ओवंस को हराकर अभी भी चैंपियन हूं। मैंने दुनिया से कहा था मैं शानदार हूं। कुछ नहीं बदला। और मैं अभी भी इस चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज देता हूं। और इसकी शुरूआत अभी करता हूं। केविन ओवंस आ चुके है। एजे: तुम्हें तो मैं हरा चुका हूं। केविन: तुमने मुझे नहीं हराया समरस्लैम में। क्या हुआ वहां ऐसा 20 साल पहले भी हुआ था। जब मैकमैहन ने डेनियल के साथ किया था। शेन मैकमैहन ने मुझे हराया है। तुम जीते नहीं हो। शेन मैकमैहन आ चुके है। शेन: क्या हाल चाल है। केविन मुझे पता है तुम नाराज हो। मैंने कुछ गलत नहीं किया। केविन: वीडियो देखो। अब पता चला तुम्हें क्या हुआ शेन: एजे ने रोप को छू रखा था। केविन:तुम मुर्ख रैफरी हो। जब मैंने काउंट किया तब मैंने देखा। रैफरी का डिसीजन मान्य है। और यहीं होगा। ये मेरी चैंपियनशिप है। एजे: मैंने तुम्हारा जैसा मूर्ख नहीं देखा है। ठीक है तुम्हें मैच चाहिए ना। आज ही मैच होगा। मैं देखता हूं कैसे जीतते हो। शेन तुम इसे रीमैच दे दो। शेन: ठीक है आज ही तुम दोनों के बीच मैच होगा। केविन ओवंस तुम्हारे लिए ये अंतिम मैच होगा। इसके बाद इस चैंपियनशिप के लिए उम्मीद मत रखना। केविन: मेरी एक और शर्त है। इस बार रैफरी मेरी तरफ से होगा। मैं उसे लाऊंगा। शेन: ठीक है ये अंतिम मौका होगा।


नमस्कार स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। समरस्लैम आकर जा चुका है और इसमें हमे कई ऐसी चीजें देखने मिली जिसकी हमे अपेक्षा नहीं थी। खासकर के स्मैकडाउन लाइव ब्रैंड ने हमे निराश किया। इसलिए स्मैकडाउन के साप्ताहिक शो में गलतियां सुधारने की ज़रूरत पड़ेगी। जिंदर महल ने वापस सिंह भाईयों की मदद से शिंस्के नाकामुरा को हराकर अपना WWE चैंपियनशिप बचाया। लेकिन इस पर नाकामुरा की क्या प्रतिक्रिया होगी? वहीं विमेंस चैंपियन इतनी भाग्यशाली नहीं रही क्योंकि नाटिल्या ने उन्हें हराकर उनका ख़िताब छीन लिया। इसके अलावा द न्यू डे भी अपना टैग टीम टाइटल द उसोज़ को गंवा बैठे।

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications