एजे स्टाइल्स vs सैमी जेन, केविन ओवंस(वन ऑन वन मैच) एजे स्टाइल्स का सबसे पहले मैच केविन ओवंस के साथ हुआ। ये मैच ज्यादा नहीं चला। केविन ओवंस के पांव में लॉक लगाकर ये मैच एजे ने जीत लिया। केविन ओवंस दर्द से कराहते हुए रिंग के बाहर बैठ गए। अब रिंग में सैमी जेन आ गए है। सैमी जेन ने एजे स्टाइल्स को भरपूर चुनौती दी। इस दौरान रिंग के बाहर मेडिकल विभाग केविन ओवंस को स्ट्रैेचर पर उठा रहा है। लेकिन एजे स्टाइल्स बीच बीच में आकर केविन ओवंस की पिटाई भी कर दे रहे है। सैमी जेन ने एजे स्टाइल्स को दो बार अपना फिनिशिंग मूव दिया लेकिन वो नहीं हारे। इसके अलावा एजे स्टाइल्स ने भी कई बार सैमी को पिन करने की कोशिश की लेकिन वो नहीं हारे। अंत में रिंग के बाहर एजे स्टाइल्स ने केविन ओवंस की स्ट्रेचर को उठाकर फेंक दिया। जब वो रिंग में आए तो सैमी ने उन्हें किक मारकर अपना फिनिशिंग मूव फिर लगा दिया। और एजे स्टाइल्स हार गए।
6 मैन टैग टीम मैच
कोफी , जेवियर, बॉबी अब जिंदर महल,रूसेव और एडन इंग्लिश का सामना करने के लिए तैयार हैं। सभी सुपरस्टार्श ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन अंत में बॉबी, जेवियर और कोफी ने जीत हासिल की।
नाकामुरा vs बैरन कॉर्बिन
दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच की शुरूआत हुई। नाकामुरा के ऊपर बैरन कॉर्बिन ने दो बार अपना मूव लगाया लेकिन नाकामुरा ने किकआउट कर लिया। इसके बाद नाकामुरा ने भी एक बार सबमिशन करने की कोशिश की लेकिन बैरन ने रोप को पकड़ लिया। अंत में एक बार फिर नाकामुरा अपना फिनिशिंग मूव लगाने भागे तो रैंडी ऑर्टन आ गए और उन्होंने आरकेओ नाकामुरा का दे दिया। इसके बाद उन्होंने बैरन कॉर्बिन को भी शानदार आरकेओ मार दिया।
लिव मोर्गन vs नेओमी
दोनों के बीच शानदार मुकाबले की शुरूआत हुई। रिंग के बाहर रॉयट स्क्वायड मौजूद है। तो वहीं उधर से बैकी लिंच भी मौजूद हैं। ये मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। इस मैच के बीच में लाना, कार्मेला और नटालिया भी आई। नेओमी ने रोल अप कर के इस मैच में जीत हासिल की। उनकी जीतते ही रॉयट स्क्वायड ने उन पर अटैक कर दिया। इसके बाद बैकी लिंच आ गई। बैकी लिंच के ऊपर नटालिया ने हमला कर दिया। नटालिया ने कार्मेला को भी क्लोजलाइन मारकर गिरा दिया। अंत में एक बार फिर बैकी लिंच नेओमी को किक मारने गई लेकिन मार नहीं पाई। शार्लेट अब आ गई है। और उन्होंने रॉयल रंबल के लिए सभी को ऑल द बेस्ट कहा।
जे उसोज vs चैड गेबल
जे उसोज और चैज गेबल के बीच रॉयल रंबल में टैग टीम चैंपियनशिप मैच से पहले काफी शानदार मैच हुआ। दोनों ने इस मैच को शानदार बनाने में काफी योगदान दिया लेकिन अंत मेें चैड गेबल ने पिन के द्वारा इस मैच में जीत हासिल कर ली।
केविन ओवंस और सैमी जेन का सैगमेंट
केविन ओवंस और सैमी जेन ने रॉयल रंबल में होने वाले मैच को लेकर एजे स्टाइल्स के बारे में बहुत कुछ कहा। इसके बाद एजे स्टाइल्स भी आ गए। एजे स्टाइल्स ने पूछा कि क्या सभी को लगता है कि एजे स्टाइल्स से कभी चैंपियनशिप छिन पाएगी। केविन ओवंस ने इसके बाद चैलेंज एजे स्टाइल्स को दिया की वो एक एक कर के दोनों का सामना करें। फिर डेनियल ब्रायन आ गए। उन्होंने इस मैच को थोड़ा अगल बनाने की बात कही। लेकिन एजे स्टाइल्स ने उनका चैलेंज स्वीकार कर लिया।
नमस्कार स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है।रॉयल रंबल पीपीवी में अब बस एक हफ्ते से कम का समय बाकी रह गया है और WWE के पास पीपीवी को बुक करने के लिए सिर्फ एक ही एपिसोड रह गया है। यह एपिसोड काफी खास होने वाला है और इसमें काफी हंगामा भी देखने को मिल सकता है। इस शो में एजे स्टाइल्स के पास एक अंतिम मौका होगा कि वो अपने प्रतिद्वंदियों के ऊपर दबाव बना पाए। द उसोज भी शेल्टन बेंजामिन और चैड गेबल के ऊपर अतिरिक्त दबाव बनाने की कोशिश करेंगे, क्योंकि रॉयल रंबल में उन्हें ही ज्यादा मेहनत करनी होगी। इसके अलावा मैंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच के लिए कई नामों का एलान हो सकता है।पिछले हफ्ते यूएस चैंपियनशिप मैच हारने के बाद जिंदर महल के लिए भी संभावित प्लान का खुलासा हो सकता है और फैंस को सबसे ज्यादा दिलचस्पी इस बात को जानने में होगी कि डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन की कहानी अब क्या मोड़ लेगी।