एजे स्टाइल्स- शिंस्के नाकामुरा Vs केविन ओवंस - डॉल्फ जिगलर एजे स्टाइल्स और नाकामुरा पहले से रिंग में खड़े थे, उसके बाद डॉल्फ ने एंट्री की फिर यूएस चैंपियन केविन ओवंस रिंग में पहुंच गए हैं। एजे स्टाइल्स और डॉल्फ ने मैच की शुरुआत की। डॉल्फ ने ड्रॉप किक मारने की कोशिश की लेकिन एजे बच गए लेकिन स्टाइल्स ने डॉल्फ को किक मार दी। स्टाइल्स ने नाकामुरा को टैग किया जबकि डॉल्फ ने ओवंस को टैग दिया। नाकामुरा ने अटैक कर दिया है, लेकिन ओवंस रिंग से भाग गए। अब रिंग में पहुंच गए है केविन ओवंस। केविन ओवंस ने मौका देखकर नाकामुरा को रिंग पर मारा। अब डॉल्फ को टैग मिल गया है, डॉल्फ अपना बदला नाकामुरा से ले रहे हैं। नाकामुरा भी काउंटर अटैक करने की कोशिश रहे है लेकिन डॉल्फ ने नेक ब्रेकर मारकर कवर किया लेकिन किक आउट हो गए है।
केविन ओवंस को टैग मिल गया है और उन्होंने नाकामुरा पर अटैक कर दिया है। ओवंस ने नेक लॉक से नाकामुरा को पकड़ लिया है और अब डॉल्फ को टैग मिल गया है। लेकिन जल्दी ही ओवंस को फिर से टैग मिल गया और केविन ने कैनन बॉल मारके कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। अोवंस बार बार अटैक कर रहे है तो नाकामुरा किक आउट कर रहे हैं।
CANNONBALL!!!! @FightOwensFight is definitely bringing the FIGHT to @ShinsukeN in the #SDLive main event! @HEELZiggler @AJStylesOrg pic.twitter.com/1WXaO6F9Ba — WWE (@WWE) May 24, 2017
अब डॉल्फ को टैग मिल गया है। लेकिन शिंस्के ने काउंटर अटैक किया, डॉल्फ पोस्ट से टकरा गए है, नाकामुरा ने स्टाइल्स को टैग कर दिया है और आते ही स्टाइल्स ने डॉल्फ की पिटाई कर दी और कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। जबकि ओवंस को रिंग साइड पर मारा। एजे ने नेक ब्रेकर मारके डॉल्फ को कवर किया लेकिन किक आउट कर दिया। डॉल्फ ने एजे को रिंग के ऊपर फेंक दिया और ओवंस को टैग कर दिया। ओवंस ने रनिंग नी से एजे पर अटैक कर दिया है। अब रिंग में ओवंस ने नेक लॉक से एजे को पकड़ लिया है। ओवंस ने बॉडी ड्रॉप मारके एजे को कवर किय, किक आउट हो गए। डॉल्फ को टैग मिल गया है और स्टाइल्स को डॉल्फ ने टॉप रोप पर बैठा दिया है। स्टाइल्स रिंग से नीचे उतर गए है और एजे ने स्टाइल्स को फेस बस्टर मार दिया है। दोनों सुपरस्टार्स रिंग में है। नाकुमारा को टैग मिला, ओवंस को टैग मिला। शिंस्के ने ओवंस पर अटैक कर दिया है। नाकामुरा ने किक मारके कवर किया लेकिन डॉल्फ ने दखल दिया।
अब ओवंस भी रिंग में आ गए है, लेकिन डॉल्फ ने एजे स्टाइल्स को सुपरकिक मारके बाहर कर दिया है हालांकि नाकामुरा ने फिनिशिंग मूव ओवंस को मारके मैच को जीत लिया। एजे स्टाइल्स- शिंस्के नाकामुरा ने जीता मैच
ब्रीजांगो Vs द उसोज ( टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
मैच शुरु होते ही उसोज ने ब्रीजांगो पर अटैक कर दिया, दोनों के पास बिल्कुल मौका नहीं मिला की कैसे इस मैच में जीत दर्ज करे। हालांकि ब्रीज ने फैंडैंगो को टैग किया और टॉप रोप से फैंडैंगो जिम्मी उसो पर कुद गए लेकिन दूसरी और जे उसो इस मैच के लीगल मैन थे जिन्होंने टॉप रॉप से क्रॉस बॉडी मारते मैच को जीता। द उसोस ने जीता मैच
जे उसोज Vs टायलर ब्रीज
द उसोज ने रिंग में एंट्री कर ली है। अब ब्रीजांगो एंट्री कर रहे हैं, टायलर ब्रीज का मैच होने वाला है। जे उसोज बोल रहे है कि हमने तुम्हें हरा दिया है तो फिर ये मैच कैसे तभी फैंडैंगो रिंग साइड में आए तो जे उसोज उन्हें मारने गए तभी टायलर ने जे को पिन करके मैच जीत लिया। ब्रीज ने जीता मैच
जिम्मी Vs फैंडैंगो
मैच जैसे ही शुरु हुआ तभी ब्रीज जे को परेशान करने लगे , जे उसोज उनके पीछे भागे तभी वो रिंग में पहुंच गए लेकिन फैंडैंगो ने मौका देखकर जिम्मी को पिन कर दिया। मैच के नतीजे को देखते हुए अब ये मैच टैग टीम कर दिया गया है।
फैंडैंगो ने जीता मैचचैंपियन जिंदर महल का जश्न
ढोल और नगाड़े के साथ जश्न की शुरुआत हुई है। इतना ही नहीं भांगड़ा भी देखने को मिल रहा है, सिंह ब्रदर्स बाहर आ चुके हैं। अब नए WWE चैंपियन जिंदर महल एंट्री कर रहे हैं। रिंग के चारों और भांगड़ा हो रहा है और महल बेल्ट के साथ रिंग में है।
महल- तुम लोग कितना भी नफरत कर लो लेकिन ये बदल नहीं सकता कि मैं तुम्हारा चैंपियन हूं मैंने भारत का सिर ऊंचा किया हैं। मैं अलग दिखता हूं मैं अगल बात करता हूं, इसलिए तुम नफरत करते हो लेकिन मैंने तुम सबको गलत साबित कर दिया। तुम क्या सोचते हो कि महाराजा का क्राउन वापस ले सकते हो, मैं ये सब पंजाब और इंडिया के लिए कर रहा हूं। चुप रहो क्योंकि मुझे मेरे दोस्तों से अपनी भाषा में बात करनी है। महल- मैंने पहले ही कहा था कि बैकलैश में रैंडी ऑर्टन हारेगा और जिंदर महल चैंपियन बनेगा, जो मैंने अपने इंडिया को कहा वो मैंने कर दिखाया।
सैमी जेन Vs बैरन कॉर्बिन
सैमी और बैरन पहले से रिंग में मौजूद थे जैसे ही मैच शुरु हुआ सैमी ने जल्दी से बैरन को पीन करके मैच को जीत लिया। सैमी जेन ने रिकॉर्ड टाइम में मैच जीता है । सैमी जेन ने सिर्फ 10 सेकेंड में जीत दर्ज की।
मैच के बाद बैरन ने रिंग के बाहर सैमी पर अटैक कर दिया, क्राउड के बीच में भी सैमी पर चेयर से लेकर बैरीकेज पर बैरन ने सैमी पर अटैक किया। सैमी की हालत काफी खराब है और बैरन को रेफरी की मदद से बाहर किया गया। सैमी के लिए स्टेचर लेकेर आया गया है ।
सैमी जेन ने जीता मैचनटालिया-कार्मेला Vs शार्लेट-बैकी लिंच
नटालिया और कार्मेला पहले से ही रिंग में मौजूद थीं। अब शार्लेट ने एंट्री कर ली हैं, बैकी लिंच का म्यूजिक बज गया है और उन्होंने विमेंस चैंपियन नेओमी के साथ रिंग में एंट्री की। बैकी और कार्मेला ने मैच की शुरुआत की । बैकी ने अटैक करना शुरु कर दिया है लेकिन कार्मेला भी काउंटर करती जा रही हैं। कार्लेमा रिंग से बाहर चली गईं जबकि नटालिया ने अटैक करने की कोशिश की तो शार्लेट ने ड्रॉप किक मारके नटालिया को बाहर किया। अब बैकी पर नटालिया और कार्मेला ने अटैक कर दिया है। लेकिन मौका देखकर बैकी ने शार्लेट पर अटैक किया। शार्लेट अब नटालिया पर रिंग के ऊपर से कुदना चाहती है लेकिन स्नूका ने दखल दिया। वहीं शार्लेट ने बैकी को टैग किया और नटालिया पर ड्रॉप किक मार दी। कार्मेला रिंग में आ गई हैं लेकिन बैकी ने सबमिशन मूव से पकड़ लिया और कार्मेला ने टैप आउट कर दिया।
शार्लेट-बैकी लिंच ने जीता मैचशेन मैकमैहन का सैगमेंट
स्मैकडाउन के कमिश्नर शेम मैकमैहन ने एंट्री की है। शेन मनीं इन द बैंक के लिए एलान कर सकते हैं। शेन- पीपीवी में इतिहास रचा , नया चैंपियन मिला जिंदर महल। लेकिन अब नेक्स पीपीवी मंनी इन द बैंक है। रैंडी ऑर्टन भी अपना रीमैच चाहते है औ उन्हें मनी इन द बैंक में दिया जाएगा। बात करते हैं मंनी इन द बैंक की और मैं पांच सुपरस्टार बता दूं कि कौन होंगे इस मैच का हिस्सा।
सबसे पहले एजे स्टाइल्स ने एंट्री की, उसके बाद बैरन कॉर्बिन आ रहे है, सैमी जेन अब रिंग में आ रहे हैं। डॉल्फ जिगलर को भी इस लिस्ट में जगह दी गई है। केविन ओवंस ने एंट्री की है। लेकिन ये क्या शेन ने केविन ओवंस का रोक दिया है और वापस जाने को कहा , लेकिन नाकामुरा का म्यूजिक बज गया है इसका मतलब मनी इन द बैंक में नाकामुरा भी होंगे। सभी पांच सुपरस्टार रिंग में मौजूद है। केविन ओवंस- ये क्या मजाक है आपने इन्हें कैसे चुन लिया है, नाकामुरा ने जीता बैकलैश में मैच, सैमी ने जीता, लेकिन मैंने भी जीता फिर भी मैं नहीं हूं लेकिन एजे को रखा है। स्मैकडाउन को लैंड ऑफ अपॉर्चुनिटी है ना तो ऐसे देतो हो तुम सुपरस्टार को मौका या तुम्हें मौका देना आता नहीं है।
शेन- तुम्हारा बैकलैश में प्रदर्शन को देखते हुए यूएस चैंपियन देखते हुए तुम भी इस मैच में हिस्सा होंगे। बैरन- तुम सब जीत के लायक नहीं हो , तो अभी शेन ये बैग मुझे दे दो। एजे- ये एजे का घर है और यहां जीत का हकदार मैं हूं, हर रात मेरी होती है यहां, चाहे मेरे सामने कोई भी क्यों ना हो मैं दुनिया को दिखा दूंगा की कैसे मैच को जीता जाता है। सैमी- मैं काफी इज्जत करता हूं तुम्हारी, लेकिन मैं स्मैकडाउन में तुम्हें जीतता हुआ देखने नहीं आया हूं। डॉल्फ- अभी रिंग में सब सुपरस्टार्स में से मैं एक ऐसा हूं जिसने मनी इन द बैंक जीता है और चैंपियन बना है। नाकामुरा- आप लोग क्या मुझे जानते हो, मैं हूं नाकामुरा लेकिन आप मुझे मिस्टर मनी इन द बैंक बोल सकते हैं। शेन- बैरन मैं आपको मैच देता हूं सैमी जेन के खिलाफ, जबकि मेन इवेंट में आज होगा केविन ओवंस- डॉल्फ जिंगलर Vs एजे स्टाइल्स और नाकामुरा के खिलाफ।
बैकस्टेज जिंदर महल
पुलिस की गाड़ियों के साथ चैंपियन जिंदर महल ने WWE एरिना में एंट्री की।
नमस्कार, स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। ब्लू ब्रांड के पीपीवी बैकलैश में कई चौंकाने वाले रिजल्ट्स देखने को मिले। जिंदर महल के रूम में फैंस को नया चैंपियन मिला जबकि इस एपिसोड में जिंदर अपनी जीत का जश्म मनाने वाले है। जिंदर पहले ही एलान कर चुके थे स्मैकडाउन में वो पंजाबी स्टाइल्स से अपनी जीता तो सेलिब्रेट करेंगे। वहीं मंनी इन द बैंक के लिए स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन कुछ बड़ा एलान कर सकते हैं। बैकलैश के एकदम बाद ही मनी इन द बैंक की तैयारी को शुरू कर दिया जाएगा। इस हफ्ते क्या बड़ा ऐलान हो सकता है? क्या वो ऐलान ट्रेडीशनल मनी इन द बैंक मैच को लेकर होगा या फिर चैंपियनशिप के लिए? द फिनोमिनल वन को बैकलैश में केविन ओवंस के हाथों काउंट आउट के जरिए हार का सामना करना पड़ा था। क्या यूएस चैम्पियन की चालाकी की वजह से एजे स्टाइल्स को एक्शन से कुछ समय के लिए बाहर रहना पड़ेगा? हालांकि बैकलैश में हार के बाद बैकी के पास बदला लेने का मौका होगा, जब वो शार्लेट के साथ मिलकर नटालिया और कार्मेला का सामना करेंगी। क्या दो पूर्व पार्टनर की जोड़ी नटालिया एंड कंपनी का फ़्लो तोड़ पाएंगे? या फिर वेलकमिंग कमेटी अपनी ताकत दिखाने में एक बार कामयाब होंगे।