ल्यूक गैलोज-कार्ल एंडरसन, एजे स्टाइल्स Vs शिंस्के नाकामुरा, रुसेव और एडन इंग्लिश
पहले इस मैच के लिए गैलोज और एंडरसन आए फिर एजे स्टाइल्स, एक बार फिर से WWE में द क्लब साथ में दिख रहा है। एडन इंग्लिश और रुसेव की एंट्री हो गई है। अब स्मैकडाउन के सबसे बड़े विलेन शिंस्के नाकामुरा आए हैं। नाकामुरा ने एंट्री अपने नए थीम सॉन्ग के साथ आए है, इसमें थोड़ा रैप जोड़ा गया है। स्टाइल्स और नामाकुरा ने मैच की शुरुआत की। लेकिन बिना कुछ किए नाकामुरा ने इंग्लिश को टैग किया लेकिन स्टाइल्स ने शिंस्के पर अटैक किया। द क्लब एक के बाद एक टैग करते हुए इंग्लिश को मार रहा है। अब रुसेव को बिग बूट गैलोज ने मार दिया है।
स्टाइल्स ने रुसेव किक मार दी है लेकिन रिंग साइड पर रुसेव ने वापसी की और सुपरकिक मारी। इंग्लिश अब रुसेव पर हावी दिख रहे हैं। नाकामुरा अब रिंग में आ गए है और रिंग कोस्ट पर स्टाइल्स को मार रहे हैं। स्टाइल्स की हालत रिंग में खराब है, इंग्लिश ने टैग मिलते ही नेक लॉक में पकड़ लिया है ड्रॉप किक मारके खुद को किसी तरह स्टाइल्स ने बचा लिया है। गैलोज को टैग मिल गया है और इंग्लिश को आते ही स्लैम मार दिया है, नाकामुरा को टैग मिल गया है लेकिन गैलोज ने देखा नहीं है, तभी नाकामुरा ने किनशासा मारके जीत दर्ज की। मैच के बाद स्टाइल्स ने नाकामुरा पर अटैक किया लेकिन शिंस्के ने फिर से एजे को लो ब्लो मारा। एजे स्टाइल्स को शिंस्के किनशासा मारने जा रहे थे कि एंडरसन ने बचा लिया लेकिन फिर एंडरसन को शिंस्के ने मारा। इसकी के साथ स्मैकडाउन का ये एपिसोड खत्म हो गया। विजेता- शिंस्के नाकामुरा, रुसेव और एडन इंग्लिश
रैंडी ऑर्टन Vs शेल्टन बेंजामिन
शेल्टन बेंजामिन पहले से रिंग में खड़े है अब जैफी हार्डी की एंट्री हो रही है। साथ ही रैंडी ऑर्टन भी बाहर आ गए हैं। जैफ कमेंट्री टेबल पर है जबकि रैंडी और शेल्टन का मैच शुरु हो गया है। रैंडी RKO मारने जा रहे थे कि शेल्टन ने खुद को बचा लिया है। शेल्टन ने मैच में पकड़ बना ली है। बेंजामिन ने रैंडी को पहले किक मारी फिर लॉक में पकड़ लिया। रैंडी ने वापसी करते हुए पहले डीडीटी मार दी है। बेंजामिन रिंग के बाहर चले गए है लेकिन रैंडी ने उन्हें टेबल पर मारा। ये क्या सुनील सिंह ने रिंग के बाहर जैफ पर वार किया तभी रिंग में सुनील को रैंडी ने RKO मारा, जिसके बाद फायदा उठाते हुए शेल्टन बेंजामिन ने फिनिशिंग मूव लगाकर जीत दर्ज की। विजेता- शेल्टन बेंजामिन
कार्मेला और शार्लेट का कॉन्टैक्ट का साइन होगा।
रैने यंग ने विमेंस चैंपियन कार्मेला को बुलाया लेकिन कार्मेला ने माइक को छिन लिया। कार्मेला ने बोला कि चैंपियन को चैलेंजर से पहले क्यों बुलाया गया है। हालांकि चैंपियन होने के बावजूद भी कार्मेला को क्राउड बू कर रहे हैं। कार्मेला काफी गुस्से में दिख रही है। अब बड़ी स्क्रीन पर कार्मेला के मनी इन द बैंक के सफर को दिखाया गया है। सिर्फ कमेंट्री टेबल से कोरी ग्रेव्स ही कार्मेला को सपोर्ट कर रहे है। पूरे एरिना में बू किया जा रहा है लेकिन फिर से कार्मेला ने अपनी वीडियो को चलाने के लिए बोला है। अब शार्लेट का शार्लेट का म्यूजिक बज गया है और क्राउड अच्छा सपोर्ट कर रहा है। दोनों के बीच बैकलैश के मैच को लेकर कॉन्ट्रैक्ट साइन होगा। ये क्या कॉन्ट्रैक्ट के बाद कार्मेला पर शार्लेट ने अटैक कर दिया है।
एरिक रोवन Vs जिमी उसो
ब्लजिन ब्रदर्स ने एंट्री की है एरिक रोवन इस मैच को लड़ेंगे और हार्पर रिंग साइड पर खड़े रहेंगे। जिमी उसो आ गए हैं उनके साथ रिंग साइड पर जे उसो रहेंगे। शुरु होते ही रोवन ने ड्रॉप किक मारी। रिंग के बाद हार्पर और जे उसो की लड़ाई हो रही है। जिमी ने बॉडी स्प्लैश मारकर कवर किया लेकिन किक आउट हो गए है। रोवन ने रिंग के बाहर जिमी को क्लोथलाइन मारी है, अब दोनों रिंग में है। रोवन अपना फिनिशिंग मूव मारने जा रहा है लेकिन नेओमी का म्यूजिक बज गया है। नेओमी का फायदा जिमी को मिला, जिमी ने सुपरकिक मारके मैच जीत लिया। विजेता- जिमी उसो
द आइकोनिक्स Vs बेकी लिंच और असुका
मैच से पहले आइकोनिक्स रिंग में है और शार्लेट पर किए गए वार पर बोल रही हैं। लेकिन अब बेकी लिंच और असुका रिंग में आ गई हैं। पेटन रॉयस पर असुका और लिंच ने वार किया है। बेकी ने कवर किया लेकिन किक आउट हो गई हैं। बिली के को टैग मिल गया है और लिंच पर अब काउंटर अटैक हो रहा है। बेकी ने वापसी करते हुए बिली को क्लोथलाइन मारी और असुका टैग किया। असुका ने आते ही पहले ड्रॉप किक मारी, फिर एंगल लॉक लगा दिया। लिंच के पास टैग है, असुका को गलती से लिंच का पंच लग गया है। ये क्या बेकी को पेटन ने चालाकी से पिन कर जीत दर्ज की है। विजेता-आइकोनिक्स
बैकस्टेज
बैकस्टेज किसी ने डेनियल ब्रायन की पिटाई कर दी, उनको मेडिकली ट्रिटमेंट दिया जा रहा है।
द मिज का सैगमेंट
ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड की शुरुआत द मिज से हुई। मिज रिंग में आ गए है लेकिन क्राउड उन्हें बू कर रहा है। मिज- हो गया आप सभी का? आप सभी को मेरा स्वागत करना चाहिए है। मैं एक बार फिर से स्मैकडाउन लाइव में आ गया हूं तो ये शो अब शानदार होगा। लेकिन यहां मेरे पास टाइटल नहीं लेकिन मैं सैथ रॉलिंस , बैलर, समोआ जो को ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में हरा दूंगा। वो तीन दिन बाद होना है लेकिन आज जिसका इंतजार सभी को है वो होने वाला है। मेरा गेस्ट आज वो है जिसने कहा था कि वो मेरे चेहरे पर पंच करना चाहते हैं। ये वो इंसान है जिसको मैंने उसकी सच्चाई उसके चेहरे पर बोली थी। चलिए मैं ब्रायन को बुलाता हूं, ब्रायन बाहर आओ और मुझे पंच मारो। बाहर निकलो ब्रायन सब तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं।
ये क्या बिग कैस का म्यूजिक बज गया है। पिछले हफ्ते बिग कैस ने ब्रायन पर अटैक किया था। कैस अब रिंग में आ रहे हैं। मिज- क्या मैं तुम्हारी मदद कर सकता हूं। कैस-तुम्हारे पास कोई नहीं है गेस्ट तो मैं आज तुम्हारा गेस्ट हूं। ब्रायन को कोई पसंद नहीं करता तो मैं यहां आ गया हूं। सात महीनों के बाद मैंने वापसी की है। लेकिन जब मैं वापस आया तो सिर्फ हर कोई ब्रायन की बात कर रहा है। मेरी किसी ने बात नहीं की। मिज-क्या तुम जानते हो कि मैं कौन हूं, ग्रैंड स्लैम विजेता। कैस- क्या मैं तुम्हारा मुंह हमेशा के लिए यहां बंद करु। मैंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है लेकिन फिर भी मुझे लोग वापसी के बाद पसंद नहीं कर रहे हैं । मैं WWE का हिस्सा हूं,मैं दूसरे रैसलिंग सर्किट में नहीं जा रहा हूं फिर भी फैंस को लगता है कि मैं ब्रायन की शैडो में हूं।
नमस्कार, स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। WWE स्मैकडाउन का ये एपिसोड लुइसविले के KFC सैंटर से लाइव होगा। पिछले हफ्ते हुए सुपरस्टार शेकअप की वजह से स्मैकडाउन लाइव की तस्वीर काफी हद तक बदल गई है। डेनियल ब्रायन और द मिज की अटकी हुई स्टोरी लाइन को आगे बढ़ाया जा सकता है, जोकि शो के लिए काफी अच्छा होगा। स्मैकडाउन में पिछले हफ्ते डेब्यू करने वालीं असुका अपना पहला मैच लड़ेंगी। इसके अलावा शार्लेट और कार्मेला की दुश्मनी नया मोड़ लेगी।डेनियल ब्रायन और द मिज़ की दुश्मनी काफी लंबे समय से चली आ रही है। जिस समय द मिज़ WWE स्मैकडाउन का हिस्सा था, उस दौरान उन्हें ब्रायन की खूब बेइज्जती की थी। अब फिर से मिज़ ब्लू ब्रांड में आ गए हैं, ऐसे में इन दोनों की दुश्मनी को सही अंजाम तक पहुंचाया जा सकता है।