बैकस्टेज डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन बात कर रहे हैं कि कर्ट एंगल और रॉ रोस्टर ने आज कुछ नहीं किया, लेकिन ब्रायन ने उन्हें कहा कि वो करेंगे जरूर और इसकी पूरी जिम्मेदारी शेन तुम्हारी होगी।
#SDLive GM @WWEDanielBryan warns @ShaneMcMahon to prepare for the consequences should #RAW decide to raid #TeamBlue! pic.twitter.com/gHZBiUR9L1
— WWE Universe (@WWEUniverse) October 25, 2017
सैमी जेन vs रैंडी ऑर्टन
ऑर्टन और सैमी जेन में से जो भी इस मैच को जीतेगा, वो सर्वाइवर सीरीज में टीम स्मैकडाउन का पहला मेंबर होगा। रैंडी ऑर्टन और सैमी जेन के बीच एक अच्छे मैच की शुरूआत हो गई है। हील बनने के बाद सैमी जेन में नई जान नजर आ रही है और वो इस मैच में अपनी पूरी जान लगा रहे हैं। रैंडी ऑर्टन भी पीछे नहीं हट रहे हैं और वो भी अपने अनुभव का अच्छे से इस्तेमाल कर रहे हैं। ऑर्टन और जेन के बीच मैच अब रिंग के बाहर पहंच गया है, जहां ऑर्टन ने जेन को अनाउंसर्स टेबल पर पटक दिया। हालांकि जेन ने अभी भी हार नहीं मानी है और मैच में लगे हुए हैं। जेन ने पलटवार किया और वो जीतने के करीब आए, लेकिन ऑर्टन बाल बाल बचे। ऑर्टन ने जेन को टॉप रोप से जेन को सुपरप्लेक्स दिया, लेकिन जेन ने किकआउट किया। जेन हैलुवा किक देने से चूके और ऑर्टन ने उन्हें डीडीटी दे दिया। ऑर्टन जेन को आरकेओ देने ही वाले थे कि केविन ओवंस ने आकर ऑर्टन को उनका मूव देने से रोका। इसके बाद ऑर्टन ने मौके का फायदा उठाया और जेन को गलत जगह मारा और उसके बाद जेन को RKO देकर इस मैच को अपने नाम किया। इसके साथ ही रैंडी ऑर्टन टीम स्मैकडाउन के पहले सदस्य बने।
Not even a distraction from @FightOwensFight could stop @RandyOrton from becoming the first member of #SDLive's #SurvivorSeries team! pic.twitter.com/M4OGvRSVy0 — WWE (@WWE) October 25, 2017
Advertisement
Did this just become The @SamiZayn Show?! #SDLive pic.twitter.com/LzLNK8tI3Q — WWE (@WWE) October 25, 2017
Provoke #TheViper. Pay the price. @SamiZayn @RandyOrton #SDLive pic.twitter.com/5PUtn44G9Z — WWE Universe (@WWEUniverse) October 25, 2017
बैकस्टेज बॉबी रूड और डॉल्फ जिगलर के बीच हुए सैगमेंट में इस बात का एलान हुआ कि अगले हफ्ते रूड और जिगलर के बीच 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच होगा और इस मैच का विनर सर्वाइवर सीरीज में टीम स्मैकडाउन का हिस्सा होगा।
.@HEELZiggler's new catchphrase? "I. Told. You. SO!" #SDLive pic.twitter.com/PiNVVrt1VL — WWE Universe (@WWEUniverse) October 25, 2017
बैकी लिंच vs नेओमी vs शार्लेट vs कार्मेला vs टैमिना
इस मैच को जो भी सुपरस्टार जीतेगा, वो सर्वाइवर सीरीज में टीम स्मैकडाउन लाइव की कप्तानी करेंगी। इस मैच के शुरू होने से पहले स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नटालिया रिंग में आईं। जल्द ही मैच का एक्शन रिंग के बाहर पहुंच गया, जहां शार्लेट ने ज्यादातर समय अपना दबदबा दिखाया, लेकिन जल्द ही टैमिना ने उन्हें क्राउड के भेज दिया। उधऱ रिंग के अंदर कार्मेला ने बैकी को पिन करने की कोशिश की, लेकन वो नाकाम रहीं और जल्द ही बैकी ने पलटवार करते हुए कार्मेला को अपने फिनिशर में फंसाकर इस मैच को अपने नाम किया।
Now introducing the CAPTAIN of #SDLive's Women's #SurvivorSeries team, @BeckyLynchWWE! pic.twitter.com/ELBPa0xmkL — WWE (@WWE) October 25, 2017
.@NaomiWWE wants the #SDLive Women's #SurvivorSeries team to #FeelTheGlow! pic.twitter.com/7af6XkeP32 — WWE Universe (@WWEUniverse) October 25, 2017
सुनील vs एजे स्टाइल्स
सिंह ब्रद्स के समीर और सुनील ने WWE चैंपियन जिंदर महल का स्वागत किया। महल ने आकर कहा कि पॉल हेमन एक नंबर के झूटे हैं। मैने जो कुछ भी हासिल किया है, वो सब अपनी मेहनत से पाया है, मैं नीचे से ऊपर आया हूं। हेमन ने सही कहा था कि मैं ब्रॉक लैसनर के जैसा नहीं हूं, क्योंकि मैं ब्रॉक लैसनर का सबसे बुरा हाल करने वाला हूं और सबको दिखा दूंगा कि महाराजा कहीं नहीं जाने वाला। एजे स्टाइल्स का म्यूजिक बज गया और वो रिंग में रहे हैं। रेफरी ने पहले ही जिंदर महल को बैकस्टेज जाने को कह दिया। मैच शुरू होते ही एजे स्टाइल्स ने सुनील को मारना शुरू कर दिया और जल्द ही उन्हें अपने सबमिशन मूव में फंसाकर उन्हें टैप करने पर मजबूर किया।
.@AJStylesOrg's win = Simply PHENOMENAL #SDLive @SinghBrosWWE @JinderMahal pic.twitter.com/QgewP9KIsO — WWE (@WWE) October 25, 2017
Welcome home, @AJStylesOrg! #SDLive pic.twitter.com/3NSZpbX1N8 — WWE (@WWE) October 25, 2017
"I am @BrockLesnar's WORST NIGHTMARE!" - @JinderMahal #SDLive pic.twitter.com/zjpXtdGaS9 — WWE (@WWE) October 25, 2017
बैरन कॉर्बिन vs सिनकारा
पिछले हफ्ते सिनकारा ने काउंट आउट के जरिए कॉर्बिन को हराया था, आज एक बार फिर यह दोनों आमने सामने हैं। कॉर्बिन ने शुरूआती पकड़ बनाई, लेकिन एक बार फिर ने सिनकारा ने पलटवार किया और ऐसा लग रहा था कि लोन वुल्फ ने लूचा को कम आंका। हालांकि कॉर्बिन के दिमाग में कुछ और ही था और उन्होंने सिनकारा को मारना जारी रखा, जिसके बाद रेफरी ने उन्हें डिसक्वालिफाय कर दिया। इसके बाद रिंग के बाहर कॉर्बिन ने सिनकारा को एंड ऑफ डेज दिया।For @BaronCorbinWWE it wasn't about getting a win... it was about getting EVEN! #SDLive pic.twitter.com/cve1NmdkB6 — WWE (@WWE) October 25, 2017
Yup... @BaronCorbinWWE is STILL MAD! #SDLive pic.twitter.com/7JYcG1o1eA — WWE Universe (@WWEUniverse) October 25, 2017
बैकस्टेज डेनियल ब्रायन ने इस बात का एलान किया कि रॉ विमेंस टीम से भिड़ने के लिए टीम स्मैकडाउन के कप्तान का चयन फैटल 5 मैच से होगा, जिसमें कार्मेला, टैमिना, नेओमी, बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर आमने सामने होंगे।
As per #SDLive GM @WWEDanielBryan, TONIGHT'S #Fatal5Way will determine the captain of #TeamBlue's Women's #SurvivorSeries team! pic.twitter.com/At5ODGcyq4 — WWE (@WWE) October 25, 2017
द न्यू डे vs चैड गैबल और शेल्टन बेंजामिन
इस मैच के दौरान स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन कमेंट्री टेबल पर मौजूद हैं। टैग टीम मैच की शुरूआत हो गई है और दोनों टीमें बराबर लग रही है, किसी ने भी पकड़ नहीं बनाई है। एक अच्छे मैच के बीच शेल्टन बेंजामिन ने धोखे से अपनी साथी चैड गैबल की मदद की और उन्होंने रोलअप कर जीत हासिल की। मैच के बाद न्यू डे काफी निराश नजर आए, तो उसोज ने भी कमेंट्री में गैबल और बेंजामिन की चीटिंग की बात की।
Another VICTORY in the books for @WWEGable & @SheltyB803! #SDLive pic.twitter.com/V0FyjSWeiO — WWE (@WWE) October 25, 2017
The battle for #SDLive TAG TEAM SUPREMACY rages on as #TheNewDay's @TrueKofi and @XavierWoodsPhD battles @WWEGable and @Sheltyb803! pic.twitter.com/G3oqaW63m9 — WWE (@WWE) October 25, 2017
The @WWEUsos are keeping a close eye on #TheNewDay vs. @WWEGable & @SheltyB803, happening RIGHT NOW on #SDLive! pic.twitter.com/Dv3WcrgDD5 — WWE (@WWE) October 25, 2017
शेन मैकमैहन का सैगमेंट
हैल इन ए सैल चोटिल होने के बाद शेन मैकमैहन पहली बार स्मैकडाउन लाइव में नजर आ रहे हैं। शेन मैकमैहन ने कहा कर्ट एंगल ने टीएलसी के लिए एजे स्टाइल्स को मांगा और उसके बाद स्मैकडाउन लाइव रोस्टर की आलोचना भी की। जिसकी वजह से अंडरसीज चैंट शुरू हुआ। सैमी जेन का म्यूजिक बजा और वो रिंग में आ रहे हैं। जेन: शेन तुम सेल्फिश हो और तुम दूसरों की बिल्कुल नहीं सोचते, लेकिन मैं और केविन ओवंस सब कुछ भुलाकर सर्वाइवर सीरीज में टीम स्मैकडाउन का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। शेन : हमें तुम दोनों की जरूरत नहीं है, लेकिन हम सबको मौका देते हैं तो तुम्हारे पास एक मौका है अगर तुम हमारी टीम के मेंबर रैंडी ऑर्टन को हराने में कामयाब हो जाते हैं, तो तुम टीम का हिस्सा बन सकते हो।#TFW you tell @SamiZayn he needs to defeat @RandyOrton in order to join #SDLive's #SurvivorSeries team... @ShaneMcMahon pic.twitter.com/NWKlChW3ks — WWE Universe (@WWEUniverse) October 25, 2017
Well that's ONE way to start a conversation, @SamiZayn... #SDLive @ShaneMcMahon pic.twitter.com/eo5U7rxFfN — WWE Universe (@WWEUniverse) October 25, 2017
Advertisement
नमस्कार स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका बहुत बहुत स्वागत है। आज रॉ में जो देखने को मिला वो सबने देखा। रॉ के लॉकर रूम में जाकर रॉ के सुपरस्टार्स की स्मैकडाउन सुपरस्टार्स ने धुनाई कर दी। इसके बाद अंत में शेन मैकमैहन ने कर्ट एंंगल को धमकी भी दी। सर्वाइवर सीरीज के लिए पूरी तरह माहौल बिल्ड हो चुका हैं। अब सवाल ये खड़ा होता है कि क्या कल स्मैकडाउन में जाकर रॉ के सुपरस्टार उनसे बदला लेंगे? और इसके अलावा जिंदर महल के लिए एजे स्टाइल्स का अगला कदम क्या होगा, ये भी सबसे बड़ा सवाल हैं।