नेओमी Vs शार्लेट ( स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच )
विमेंस चैंपियन नेओमी की एंट्री हो रही है। पूरी एरिना ब्लू हो गया है। अब क्वीन शार्लेट की एंट्री हो रही है। क्या शार्लेट पांचवीं बार चैंपियनशिप का खिताब जीत पाएंगीं या नहीं।
मैच की बेल बज गई है और शार्लेट ने नेओमी पर अटैक कर दिया है। हालांकि मेओमी ने फेस टर्न बकल शार्लेट को मार दिया हैं। शार्लेट ने अब अपरेन पर नेओमी को गिरा दिया है और बाहर खींच लिया है। अब दोनों सुपरस्टार अंदर आगई हैं लेकिन शार्लेट ने पकड़ बनाई हुई हैं। शार्लेट ने कवर किया लेकिन किक आउट हो गईं।
शार्लेट लगातार नेओमी पर अटैक कर रही है लेकिन नेओमी ने पलटवार करते हुए अपनी किक्स और स्किल्स को शार्लेट के आगे दिखाया। नेओमी ने शार्लेट पर कवर किया लेकिन किक आउट हो गईं। नेओमी अब मैच में हावी दिख रही हैं। एक बार फिर नेओमी ने कवर किया लेकिन फिर किक आउट हो गई हैं। शार्लेट ने नेओमी को पावरबॉम्ब मारा और कवर किया लेकिन नेओमी ने किक आउट कर दिया।
शार्लेट ने टोप रोप से जंप किया लेकिन नेओमी ने अपने घुटने अड़ा दिए। लेकिन ये क्या स्मैकडाउन की सभी विमेंस सुपरस्टार्स रिंग में आ गईं हैं और दोनों को मार रही हैं। मैच को डिसक्वॉलिफाइ कर दिया गया है, सभी सुपरस्टार शार्लेट पर अटैक कर रही हैं।
विमेंस चैंपियनशिप का कोई नतीजा नहीं निकला
The #SDLive #WomensTitle main event ends in CHAOS as @NatbyNature @CarmellaWWE & @TaminaSnuka make their presence felt! pic.twitter.com/y1YQUjLwtT
— WWE (@WWE) April 26, 2017
What are THEY doing here?!? @NatByNature, @TaminaSnuka and @CarmellaWWE are taking control of this #SDLive #WomensTitle Match! pic.twitter.com/Vs37G1ZmgN — WWE Universe (@WWEUniverse) April 26, 2017
They did it with STYLE! @WWEFandango and @MmmGorgeous are #1Contenders for the #SDLive #TagTeamTitles! #BeatTheClock pic.twitter.com/pavprv05XD — WWE (@WWE) April 26, 2017ब्रीजांगो ने जीता मैच और बने टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर
रैंडी ऑर्टन Vs एरिक रोवन (नॉ डिसक्वॉलिफिकेशन मैच) WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन की एंट्री हो रही है। अब एरिक रोवन की एंट्री हो रही है। दोनों सुपरस्टार अब रिंग में हैं। मैच शुरु होते ही एरिक रोवन ने रैंडी पर अटैक कर दिया लेकिन चैंपियन रैंडी ने एरिक को जल्द ही रिंग से बाहर कर दिया। रैंडी रिंग के बाहर एरिक को मार रहे हैं। रैंडी ने एरिक को स्वाइन बस्टर बैरीकेज पर दे दिया है, और अनाउंस टेबल पर फेस बस्टर जिसके बाद टेबल पर स्वाइन बस्टर मारा। लेकिन एरिक ने रैंडी को स्टील स्टेप्स पर फेंक दिया। दोनों सुपरस्टार रिंग में आ गए हैं। रोवन अबस स्टिक ले आए है जिससे वो रैंडी ऑर्टन को मार रहे है। एरिक मे कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। अब रोवन ने टेबल निकाल लिया है। रिंग के पास एरिक ने टेबल खोला और रैंडी को सुपलेक्स की कोशिश कर रहे है लेकिन रैंडी ने खुद को लोक कर लिया है। रैंडी ने अटैक करते हुए एरिक रोवन को ही रिंग के पास खुले टेबल पर फेंक दिया। हालांकि रोवन ने मैच में वापसी कर ली है और फिर से स्टिक लेकर रैंडी को मारने की कोशिश में है लेकिन रैंडी ने रिंग से डीडीटी मार दी। रैंडी और एरिक दोनों रिंग के बाहर है और रैंडी को एरिक ने स्टिल स्टेप्स मार दी है। एरिक रैंडी को रिंग में लेकर आ गए है साथ ही चेयर भी, लेकिन रैंडी ने जल्दी से RKO मार दिया और मैच को जीत लिया। अब रैंडी ऑर्टन का मैच पेबैक में ब्रे वायट के खिलाफ होगा। रैंडी ऑर्टन ने जीता मुकाबला
रैंडी- मुझे नहीं पता कि हाउस हॉर्ररस मैच क्या है लेकिन पेबैक में उसको भी देख लूंगा, ब्रे वायट ने लास्ट रॉ में कहा था कि वो मेरा खतरनाक मैच होगा लेकिन ब्रे वायट में आ रह हूं।
It only takes one... An RKO OUTTA NOWHERE seals the deal for #TheViper @RandyOrton! @ERICKROWAN #SDLive #NoDQ pic.twitter.com/cXz2P8eo7l — WWE (@WWE) April 26, 2017
"I assure you @WWEBrayWyatt.. the #HouseOfHorrors Match will simply be your ETERNAL HELL!" @RandyOrton is ready for #WWEPayback. #SDLive pic.twitter.com/iXe9O03KGt — WWE (@WWE) April 26, 2017चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर जिंदर महल आ गए। जिंदर- तुम क्या ब्रे वायट को बोल रहे हो, तुम्हारे लिए मैं ही काफी हूं और मैं तुमसे जीत लूंगा ये टाइटल। मुझमें क्लास है टेलेंट है तुमसे भी ज्यादा। तुम लोग बस दूसरों की बेइज्जती करना जानता हो, और मैं अलग हूं इसलिए तुम मेरे साथ भी ये करते हो। लेकिन बैकलैश में, मैं तुमसे अपनी इज्जत वापस लूंगा। मैं अपनी भाषा मैं आपको कहता हूं ( तुम सब मेरे पैरों में गिर जाओगे, क्योंकि महल बैकलैश में रैंडी को हराने वाला है)
जिंदर महल और बॉलीवुड बॉयज ने रैंडी ऑर्टन पर अटैक कर दिया और वहां से बेल्ट लेकर चले गए। जिंदर महल रैंडी की बेल्ट लेकर वहां से चल गए है।
.@JinderMahal wants #WWEChampion @RandyOrton's attention? There's nothing that's distracting #TheViper now... #SDLive pic.twitter.com/BsLio4VoN3 — WWE (@WWE) April 26, 2017
#1Contender @JinderMahal seems to think he's already WON the @WWE Championship, because he just left Des Moines with it! #SDLive pic.twitter.com/O0L3itfey8 — WWE (@WWE) April 26, 2017
रुसेव का सैगमेंट ना मुझे डेनियल ब्रायन पसंद है, ना ही मुझे शेन मैकमैहन पसंद है ना स्मैकडाउन पसंद है। इसलिए मैं यहां से अपने घर वापस जा रहा हूं।
It appears #BulgarianBrute @RusevBUL won't come to #SDLive...unless he's given a CHAMPIONSHIP MATCH at #MITB?! @WWEDanielBryan @shanemcmahon pic.twitter.com/MiIuJNXEqZ — WWE (@WWE) April 26, 2017
Now THAT'S an ultimatum! Either @shanemcmahon gives @RusevBUL a championship match at #MITB or #Rusev goes BACK to BULGARIA! #SDLive pic.twitter.com/ky3u9SirHR — WWE (@WWE) April 26, 2017
अमेरिकन अल्फा Vs द शानिंग स्टार्स ( नंबर वन कंटेंडर फॉर टैग टीम, बीट द टाइम मैच ) अमेरिकन अल्फा रिंग में पहुंच चुके उसके बाद द शानिंग स्टार्स आ गए है। मैच शुरु होते ही पहला कवर देखने को मिला। अल्फा बार-बार कवर कर रहे हैं लेकिन किक आउट हो रहे है। अमेरिकन अल्फा ने अपना दबदबा बनाया हुआ है, लेकिन अब शाइनिंग स्टार्स ने पलटवार करते हुए पहले कवर किया। शाइनिंग स्टार्स ने जबरदस्त क्लोथलाइन मारके कवर किया लेकिन किक आउट हो गए , फिर बैक ब्रेकर मारा उसके बाद भी किक आउट हो गए। शाइनिंग स्टार्स मे सबमिशन मूव लगाया लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ। लेकिन अमेरिकन अल्फा ने पलटवार करते हुए फिनिशिंग मूव लगाया और जीत दर्ज की। इस मैच को अमेरिकन अल्फा ने 5 मिनट और 17 सेकंड में जीत लिया।
The ⏱ is ticking, but which team will set the time to beat in this #SDLive #BeatTheClock Challenge: #AmericanAlpha or #TheColons?! pic.twitter.com/DTEUKL3PKW — WWE (@WWE) April 26, 2017
Here are the rules... May the best TAG TEAM WIN! #BeatTheClock #SDLive@WWEGable @JasonJordanJJ @WWEEpico @WWE_Primo pic.twitter.com/ypHpnwXuuBअमेरिकन अल्फा ने जीता मैचGRAND AMPLITUDE!!! @WWEGable and @JasonJordanJJ pull out an ALPHA victory against #TheColons in this #BeatTheClock challenge! #SDLive pic.twitter.com/uuEjWwyTYt — WWE (@WWE) April 26, 2017
— WWE (@WWE) April 26, 2017
एजे स्टाइल्स Vs बैरन कॉर्बिन एजे स्टाइल्स की एंट्री हो रही है और वो रिंग पहुंच गए है, जिसके बाद बैरन कॉर्बिन रिंग में आ रहे है। जबकि यूएस चैंपियन केविन ओवंस कमेंट्री टेबल पर बैठे है। ये वैसा ही नजारा है जैसा पिछले हफ्ते की स्मैकडाउन में देखने को मिला था। मैच की शुरु हो चुका है और बैरन अपनी ताकत एजे स्टाइल्स को दिखा रहे हैं। लेकिन किसी तरह से एजे ने नेकलॉक लगा दिया है। किसी तरह बैरन ने लॉक को तोड़ा और स्टाइल्स को रिंग के बाहर फेंक दिया है। अब बैरन रिंग के अंदर स्टाइल्स को लेकर आए है और बैक ब्रेकर मारके कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। स्टाइल्स को टोप रॉप पर बैठा दिया है और कुद भी खड़े हो गए है लेकिन स्टाइल्स ने पलटवार किया पहले रिंग पर टर्नबकल मारा उसके बाद किक से वरा किया, उसके बाद स्लाइडिंग फॉर आर्म मारके कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। स्टाइल्स फॉर्म आर्म मारने जा रहा रहे थे कि केविन रिंग के पास आए जिन्हें स्टाइल्स ने किंक मार दी , जिसके बाद बैरन पाबरबॉम्ब मारने जा रहे थे कि एजे ने पिन करके मैच को जीत लिया। लेकिन जीत के बाद केविन ने उनपर हमला किया उनके साथ कॉर्बिन भी मार रहे है, लेकिन सैमी जैन वहां आ गए जिन्होंने दोनों को मारा लेकिन फिर पीछे से केविन ने सैमी पर अटैक किया और स्टाइल्स को पावरबॉम्ब मार दिया। एजे स्टाइल्स ने बैरन कॉर्बिन को हराया
Much to @FightOwensFight's dismay, here comes @iLikeSamiZayn once again! #SDLive @AJStylesOrg @BaronCorbinWWE pic.twitter.com/qtS4oifjiY — WWE (@WWE) April 26, 2017
शिंस्के नाकामुरा का सैगमेंट रिंग में रैने यंग है जिन्होंने शिंस्के नाकामुका को बुलाया , और नाकामुरा का म्यूजिक बजा और उनकी एंट्री हो रही है। यंग-आपका स्वागत है नाकामुरा लेकिन सभी के मन में काफी बातें चल रही है। लेकिन डॉल्फ जिगलर ने रिंग में एंट्री करली है। फैंस नाकामुरा चैंट कर रहे है। डॉल्फ-तुम कौन हो, कहां के सुपरस्टार हो। आपको जापानी भाषा नहीं आती होगी तो मैं बताता हूं कि ये कौन है। जो तुम अपने आप को समझते हो वो नहीं हो। इस सुपरस्टार का नाम माइकल है। लेकिन उलटे काम करके ये नाकामुरा बना। लेकिन गुगल पर तुम्हारा नाम डलता हूं तो आता है कि तुम कितने बेकार हो। नाकामुरा-डॉल्फ तुम्हारी क्या दिक्कत है। ( नााकामुरा ने जापानी भाषा में डॉल्फ का मजाक उड़ाया) तभी डॉल्फ ने उनपर अटैक कर दिया लेकिन नाकामुरा ने पलटवार किया तभी डॉल्फ वहां से भाग गए।
This interview just got PHYSICAL! @ShinsukeN has turned the tables on @HEELZiggler! #SDLive pic.twitter.com/wJzl3wqENy — WWE (@WWE) April 26, 2017
Wait a minute.... @ShinsukeN is from Gary, Indiana and has a monkey name Bubbles?!!? He is one SMOOTH CRIMINAL.... #SDLive @HEELZiggler pic.twitter.com/7juHlkMfrY — WWE Universe (@WWEUniverse) April 26, 2017
नमस्कार, स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आप सभी का स्वागत है। रॉ का पीपीवी होने वाला है जिसमें स्मैकडाउन के सुपरस्टार भी हिस्सा लेंगे जिसको देखते हुए अभी से लग रहा है कि ये एपिसोड शानदार होगा। सबसे पहले इस शो में विमेंस चैंपियनशिप के लिए नेओमी और शार्लेट की भिड़ंत होने वाली है। कयास लगाया गया है कि ब्लू ब्रांड की बाकी विमेंस सुरस्टार इस मैच में कुछ उलटफेर कर सकती हैं। इस एपिसोड को शिंस्के नाकामुरा से आगाज किया जा सकता है और उम्मीद है कि बैकलैश से पहले इस सुपरस्टार को फिउड मिल जाएगा। नाकामुरा फ्यूचर वर्ल्ड चैम्पियन है और इसी वजह से उन्हें बिल्कुल सही बुकिंग देनी ही होगी। वहीं टैग टीम चैंपियनशिप के लिए भी बड़ा मैच हो सकता है जो शायद टाइम बेस होगा। क्योंकि स्मैकडाउन में कई जोड़ी है जो बार बार टैग टीम चैंपियन के लिए चुनौती दे रही है। दूसरी ओर इस एपिसोड में लाना का डेब्यू हो सकता है जो कि डांसर के रुप में दिखाई दे रही है। जबकि सबसे बड़ा पल तब होगा जब चैंपियन रैंडी ऑर्टन के सामने अपने बिल्ड अप के लिए नंबर वन कंटेंडर जिंदर महल सामने आएंगे। उम्मीद है कि जिंदर महल हर वक्त रैंडी का रास्ता रोकेंगे। Published 26 Apr 2017, 05:22 IST