क्रिस जैरिको, एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस(यूएस चैंपियनशिप मैच) तीनों सुपरस्टार रिंग में पहुंच चुके है। और तीनों आपस में भिड़ चुके है। केविन ओवंस को बाहर कर दिया है। एजे और जैरिको आपस में पंच मार रहे है। इसके बाद केविन ने आकर एजे को बाहर फेंक दिया है। जैरिको और ओवंस के बीच वार शुरू हो चुका है। जैरिको ने केविन को ड्राप किक मार दी है। एजे ने आकर जैरिको को रिंग के बाहर फेंक दिया है। केविन ने क्लोजलाइऩ मारकर एजे को गिरा दिया है। रिंग के अंदर केविन अब एजे की धुनाई कर रहे है। रिंग के बाहर जाकर भी उन्होंने जैरिको को लात मारना शुरू कर दिया है। एजे ने केविन को सबमिशन लगा दिया है। लेकिन जैरिको ने बचा लिया है। एजे ने केविन को बाहर कर जैरिको पर मूव लगाया लेकिन केविन ने आकर जैरिको कवर कर दिया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया। इसके बाद जैरिको ने अपना सबमिशन केविन पर लगा दिया इसके बाद एजे को ब्रेकर लगाकर कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया है। इसके बाद केविन ने एजे को रिंग के बाहर फेंक दिया। और जैरिको को पॉवरबॉम्ब देकर कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया। इसके बाद टॉप रोप से केविन ने जैरिको के ऊपर छलांग लगाकर कवर करने की कोशिश की तो इतने में एजे ने आकर केविन को रिंग के बाहर फेंक दिया और जैरिको को कवर कर मैच जीत लिया। एजे स्टाइल्स बने नए चैंपियन
न्यू डे का सैलिब्रेशन
न्यू डे का सैलिब्रेशन मननेे से पहले ही खत्म हो गया। न्यू डे का म्यूजिक बजा लेकिन पीछे से आकर द उसोज ने कोफी और जेवियर को बुरी तरह पीट दिया है। दोनों को उन्होंने स्टेज पर मार दिया है। इसके बाद बचाने बिग ई आए तो द उसोज ने जबरदस्त किक उन्हें मार दी है।
सैमी जेन, टाय डिलिंजर vs माइक केनलिस, एडन इंग्लिश
चारों सुपरस्टार रिंग में आ चुके है। डिलिंजर और इंग्लिश के बीच मैच शुरू हो चुका है। दोनों काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन दोनों ने अपने पार्टनर को टैग दे दिया है। सैमी और केनलिस एक दूसरे के सामने है। दोनों ने एक दूसरे को पंच मारने शुरू कर दिए है। डिलिंजर ने भी इंग्लिश को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। सैमी जेन ने मौके का फायदा उठाकर केनलिस पर मूव लगाकर ये मैच जीत लिया है। सैमी जेन, टाय डिलिंजर ने माइक केनलिस, एडन इंग्लिश को हराया
जिंदर महल का सैगमेंट
जिंदर महल आ चुके है। जिंदर: जिंदर महल को कोई नहीं हरा सकता है। समरस्लैम में कोई भी हो जॉन सीना हो या कोई और महराजा को हराना अब मुश्किल है। जॉन सीना आ चुके है। जिंदर: मुझे पता है तुम क्या कहोगे की मैं 16 बार चैंपियन हूं। तुम भारत को रिप्रैजेंट नहीं कर सकते हो। ना मुझे ना किसी को ना सिंह ब्रदर्स को। सीना: अपना मुंह बंद करो तुम। मैं हर चीज की इज्जत करता हूं। मैं तुमसे रिंग में बात कर रहा हूं। मैं तुम्हें बधाई दे रहा हूं। तुम्हें मेंरे बारे में पता नहीं होगा तो जान लो। मेरा नाम जॉन सीना है। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मेरे सामने कौन है। क्योंकि समरस्लैम में तुम मुझे फेस करोगे। और मैं 7 बार समरस्लैम में जीत चुका हूं। ये तुम्हें पता भी नहीं होगा। डेनियल ब्रायन आ चुके है। डेनियल: जॉन सीना तुम अकेले कुछ नहीं कर सकते हो ना ही किसी को मैच के लिए कह सकते हो। शेन और मैंने भी कुछ सोचा है। अगले हफ्ते जॉन सीना और नाकामुरा के बीच मैच होगा। और जो इस मैच को जीतेगा वो जिंदर महल को समरस्लैम में चैलेंज करेगा।
शार्लेट, बैकी लिंच VS टमिना, लाना
शार्लेट आ चुकी है। बैकी लिंच भी पहुंच चुकी है। इन दोनों से मुकाबला करने टमिना और लाना भी रिंग में आ चुकी है। बैकी और लाना के बीच मैच शुरू हो चुका है। लाना को बैकी ने पहले ही सबमिशन लगाने की कोशिश की तो लाना ने डरकर टमिना को टैग दे दिया। बैकी ने टमिना को किक मारकर फिर सबमिशन की कोशिश की। टमिना ने उठाकर बैकी को रिंगकॉर्नर में डाल दिया। बैकी को सुपलैक्स देकर कवर किया लेकिन किकआउट कर लिया है। बैकी ने शार्लेट को टैग दे दिया है। उऩ्होंने नैक में मारकर टमिना को कवर किया लेकिन किकआउट कर लिया है। लाना और बैकी भी आ चुकी है। बैकी ने आकर टमिना को बाहर फेंक दिया और शार्लेट ने लाना पर मूव लगाकर ये मैच खत्म कर दिया। शार्लेट, बैकी ने टमिना, लाना को हराया
नाकामुरा VS बैरन कॉर्बिन
दोनों रिंग में आ चुके है। मैच शुरू हो चुका है। नाकामुरा ने बैरन को कॉर्नर पर गिरा दिया है। बाहर जाकर उऩ्होंने जबरदस्त घुटने से वार कर दिया है। लेकिन बैरन ने भी क्लोजलाइन मारकर नाकामुरा को गिरा दिया है। नाकामुरा ने रिंग के अंदर ड्राप किक बैरन को मार दी है। टॉप रोप से नाकामुरा ने नी से बैरन को मारकर कवर किया लेकिन उऩ्होंने किकआउट कर लिया है। कॉर्बिन ने पलटवार करते हुए नाकामुरा को उठा के नीचे पटक मारा है। बैरन ने नाकामुरा को डीप सिक्स लगाने की कोशिश की लेकिन नाकामुरा ने उनके नैक पर किक मार कर गिरा दिया है। इसे बाद किंग साशा लगाकर ये मैच अपने नाम कर लिया है। नाकामुरा ने बैरन कॉर्बिन को हराया
केविन ओवंस सैगमेंट
नए यूएस चैंपियन केविन ओवंस रिंग में आ रहे है। केविन: मैं आपका यूएस चैंपियन हूं। बैटलग्राउंड में मैंने दिखा दिया एजे स्टाइल्स को हराकर की आप मेरे साथ है। मैं इस टाइटल को डिजर्व करता हूं। और ये मैंने दिखा भी दिया। अब मैं ओपन चैलेंज देता हूं इस चैंपियनशिप के लिए। और ये मैच अगले हफ्ते होगा। एजे स्टाइल्स आ चुके है। केविन ने म्यूजिक बंद करने को कह दिया है। एजे: मैं यहां पर रीमैच मांगने आया हूं इस चैंपियनशिप के लिए। केविन: मैंने कह दिया है कि इस नाइट मैं इस चैंपियनशिप के लिए कुछ नहीं कर सकता हूं। ये क्या क्रिस जैरिको ने एंट्री कर ली है सभी को चौंकाते हुए। क्रिस जैरिको: जैरिको ने वापसी कर ली है। वैलकम बैक मैन। केविन: तुम यहां क्या कर रहे हो। जैरिको: तुम शांत रहो। ये अमेरिका है यहां अपनी जुबान बंद करो। पिछली बार तुमने मुझे स्ट्रेचर पर भेजा था लेकिन अब मैं वापस आ गया हूं। अब मुझे आज ही मेरा रीमैच चाहिए। एजे: अब बहुत चीजें बदल गई है। अब रीमैच मुझे मिलेगा। मैं भी इस लाइन में हूं। जैरिको: तुम नहीं जानते क्या होगा तुम्हारे साथ। तुम्हारा नाम लिस्ट में आ जाएगा। केविन ओवंस जा रहे है। जैरिको उन्हें बुला रहे है। इतने में शेन मैकमैहन आ चुके है। शेन: तुम दोनों को रीमैच मिलेगा। यूएस चैंपियनशिप के लिए अब ट्रिपल थ्रैट मैच होगा। और ये मैच ना रैसलमेनिया में होगा ना सरस्लैम में। ये मैच आज ही होगा।
नमस्कार, स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। स्मैकडाउन लाइव का यह हफ्ता काफी खास रहने वाला है।स्मैकडाउन लाइव के एक्सक्लूसिव पीपीवी बैटलग्राउंड के बाद पहला शो लाइव आएगा। बैटलग्राउंड पीपीवी अब इतिहास है और WWE को अब ऊपर उठते हुए सारा ध्यान अगले बड़े पीपीवी समरस्लैम पर लगाना होगा। हालांकि उससे पहले पे-पर-व्यू से खड़े हुए कुछ सवालों के जवाब मिलने बाकी है और उसी के तर्ज पर समरस्लैस का भविष्य निर्भर करेगा। द ग्रेट खली ने बैटलग्राउंड में चौंकाने वाली वापसी की थी और यह चीज देखनी दिलचस्प होगा कि वो सिर्फ एक रात के लिए ही आए थे, या कंपनी के पास उनके लिए कुछ अलग ही प्लान है। इसके अलावा रुसेव को हराने के बाद जॉन सीना के लिए आगे क्या है और WWE चैंपियनशिप को नया दावेदार कौन होगा?