एजे स्टाइल्स vs केविन ओवंस मैच के शुरू होते ही एजे ने केविन के एक जबरदस्त मूव लगाया। सैमी जेन रिंगसाइड पर मौजूद हैं। ओवंस ने पलटवार करने की कोशिश करते हुए स्टाइल्स पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन स्टाइल्स अबतक कंट्रोल में नजर आ रहे हैं। रिंग के बाहर स्टाइल्स ने ओवंस के पैर पर हमला कर दिया है। ओवंस दर्द में नजर आ रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि उनके पैर में चोट लगी हुई है। अब ओवंस ने रिंग के बाहर स्टाइल्स के ऊपर हमला किया। ओवंस ने चैंपियन को पिन करने की कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रहे। अब ओवंस ने पूरी तरह से अपना दबदबा बना लिया है। दोनों ही सुपरस्टार्स साल 2017 का अंत जीत के साथ करना चाहेंगे। स्टाइल्स मुश्किल में नजर आ रहे हैं और सैमी जेन इस समय काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस बीच स्टाइल्स ने वापसी की कोशिश की, अब दोनों ही सुपरस्टार्स कॉर्नर में हैं। ओवंस इस मैच को जीतने के करीब आए, लेकिन स्टाइल्स ने किक आउट किया। दोनों ही सुपरस्टार्स ने इस मैच में अपनी पूरी जान लगाई हुई है। स्टाइल्स लगातार अपने पसंदीदा मूव्स ओवंस पर लगाए जा रहे हैं। ओवंस ने इस बीच टॉप रोप से शानदार मूव लगाया, लेकिन वो पिन हासिल नहीं कर पाए। स्टाइल्स ने रिंग के बाहर सैमी जेन के ऊपर छलांग लगा दी। सैमी जेन के कारण ओवंस जीत के काफी करीब आए, लेकिन वो जीतने में कामयाब नहीं हुए। शेन मैकमैहन ने आकर सैमी जेन को रिंगसाइड से बैन कर दिया। हालांकि इस बीच ओवंस ने मौके का फायदा उठाते हुए एजे को पिन करते हुए इस मैच को अपने नाम किया। #SDLive Commissioner @shanemcmahon has had enough...@SamiZayn is OUTTA HERE! #StylesvsOwens pic.twitter.com/CwjvSujyVx — WWE (@WWE) December 27, 2017 PLAN BACKFIRED! @FightOwensFight has just PINNED the @WWE Champion @AJStylesOrg! #SDLive #StylesvsOwens pic.twitter.com/aDBCkaJ5A3 — WWE (@WWE) December 27, 2017 केविन ओवंस की जीत। बैकस्टेज इंटरव्यू में रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा ने इस बात का एलान किया कि वो अगले साल होने वाले रॉयल रंबल मैच का हिस्सा होंगे। #TheViper @RandyOrton has plans for the 2018 #RoyalRumble Match... and it looks like @ShinsukeN does, too! #SDLive pic.twitter.com/pwjYF6Fb8j — WWE (@WWE) December 27, 2017 जिंदर महल vs टाय डिलिंजर (यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट) जिंदर महल ने शुरूआत से ही डिलिंजर पर अटैक करना शुरू कर दिया है। हालांकि डिलिंजर वे काउंटर करते हुए महल के ऊपर मूव्स की बरसात कर दी है और वो महल को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। महल ने रोल अप करके जीत हासिल करने की कोशिश की, लेकिन डिलिंजर ने खुद को बचाया। महल काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। डिलिंजर के लिए यह बड़ा मौका है और अगर वो पूर्व चैंपियन को हरा देते हैं, तो उनके करियर की यह बड़ी जीत होगी। हालांकि इस बीच महल ने डिलिंजर को खल्लास देकर इस मैच को अपने नाम किया और अगले दौर में जगह बनाई। The #Khallas CONNECTS, and that's all she wrote as @JinderMahal defeats @WWEDillinger to advance in the #USTitle tournament! #SDLive pic.twitter.com/cC3R6tu9T3 — WWE (@WWE) December 27, 2017 Judges?#SDLive @WWEDillinger pic.twitter.com/8xCLHquHIB — WWE Universe (@WWEUniverse) December 27, 2017 जिंदर महल की जीत। बॉबी रूड vs बैरन कॉर्बिन (यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट) कॉर्बिन और रूड के बीच मैच की शुरूआत हो गई है। पूर्व यूएस चैंपियन रिंग के बाहर रूड को मार रहे हैं, अब वो उन्हें रिंग में ले आए हैं। ॉर्बि काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। अब रूड भी पलटवार करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन कॉर्बिन भी हार मानने को तैयार नहीं है। रूड ने कॉर्बिन को स्पाइनबस्टर दिया, कॉर्बिन ने काउंटर मूव लगा दिया है। कॉर्बिन ने रूड को एक जबरदस्त मूव देने की कोशिश की, लेकिन रूड ने रोल अप करते हुए इस मैच में जीत दर्ज की। इस जीत के साथ रूड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। A GLORIOUS victory for @REALBobbyRoode as he advances to the SEMI-FINALS of the #USTitle tournament! #SDLive pic.twitter.com/5XV3VNsXSn — WWE (@WWE) December 27, 2017 An opportunity to advance in the #USTitle Tournament is ON THE LINE for @REALBobbyRoode and @BaronCorbinWWE, RIGHT NOW on #SDLive! pic.twitter.com/ctnAcJqRMp — WWE (@WWE) December 27, 2017 बॉबी रूड की जीत। नेओमी vs रूबी रायट रूबी रायट रिंग में साराह लोगन और लिव मॉर्गन के साथ रिंग में आ रही हैं। पूर्व विमेंस चैंपियन नेओमी रिंग में आ गई हैं। मैच शुरू होते ही इन दोनों ने एक दूसरे के ऊफर हमला करना शरू कर दिया है। नेओमी ने मॉर्गन और लोगन को मार गिराया, लेकिन इसका फायदा उठाते हुए रूबी ने नेओमी को अपना फिनिशिंग मूव लगाते हुए इस मैच को अपने नाम किया। मैच के बाद रायट स्क्वाड रिंग में नेओमी को मार रही हैं। स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन ने आकर रिंग में आकर नेओमी को बचाने की कोशिश की, लेकिन इन तीनों ने उन्हें भी नंबर्स गेम की मदद से मार गिराया। नटालिया पूरे विमेंस डिवीजन के साथ रिंग में आ गई हैं। हालांकि रायट स्क्वाड बचते हुए जाने की कोशिश कर रही है, लेकिन विमेंस डिवीजन ने रिंग के बाहर ही रूबी रायट और उनकी टीम के ऊपर हमला कर दिया। रूबी रायट की जीत। The numbers game was just TOO MUCH for @NaomiWWE to deal with as @RubyRiotWWE picks up the huge victory on #SDLive! pic.twitter.com/uzYuzW7X7A — WWE (@WWE) December 27, 2017 The #RiottSquad just proved 3️⃣ > 2️⃣ at the expense of @MsCharlotteWWE and @NaomiWWE, but NOT SO FAST...#SDLive @TaminaSnuka @LanaWWE @NatbyNature @CarmellaWWE pic.twitter.com/zAAVOAVYqm — WWE Universe (@WWEUniverse) December 27, 2017 ब्लजिन ब्रदर्स vs ब्रीजांगो मैच शुरू होते ही हार्पर और रोवन ने ब्रीजांगो के ऊपर हमला कर दिया है। रोवन ने जहां रिंग के बाहर जाकर ब्रीज को मारा, तो हार्पर ने रिंग में फानडांगो को मारा। यह दोनों ब्रीजांगो को मार रहे थे, लेकिन एसेशन ने रिंग में आते हुए हार्पर के ऊपर हमला किया और वो ब्रीजांगो को लेकर चले गए। रेफरी ने ब्रीजांगो को डिसक्वालिफाय कर दिया। #TheAscension just spared #Breezango from further ANNIHILATION at the hands of The #BludgeonBrothers!#SDLive @KonnorWWE @ViktorRiseWWE pic.twitter.com/k18Eaf4owT — WWE (@WWE) December 27, 2017 They're not done dishing out the punishment just yet...#SDLive #BludgeonBrothers pic.twitter.com/Vu1VDVYuGt — WWE Universe (@WWEUniverse) December 27, 2017 ब्लजिन ब्रदर्स की जीत। बैकस्टेज शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन के बीच एक बार फिर मतभेद देखने को मिले। शेन इस बात से नाराज दिखे कि बैरन कॉर्बिन को अभी उनका रीमैच नहीं मिला और उन्हें सीधे टूर्नामेंट में नहीं डाला जाना चाहिए था। इसके अलावा वो केविन ओवंस को शो के मेन इवेंट में जगह दिए जाने से भी नाराज नजर आए और उन्होंने ब्रायन के ऊपर इन दोनों का फेवर करने का आरोप लगाया। "@FightOwensFight vs. @AJStylesOrg? The main event of #SDLive tonight?" It seems @shanemcmahon is now questioning the decisions of @WWEDanielBryan a bit... pic.twitter.com/3qX1J25tI5 — WWE Universe (@WWEUniverse) December 27, 2017 न्यू डे vs चैड गेबल-शेल्टन बेंजामिन vs रूसेव-एडन इंग्लिश स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच की शुरूआत हो गई है। इस समय रिंग में इंग्लिश, बिग ई और गेबल लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। तीनों ही टीमें इस मैच में अपनी पूरी जान लगा रही है। रूसेव और इंग्लिश ने मैच में अपनी पकड़ बनी ली है। रूसेव अब जेवियर वुड्स और चैड गेबल को एकोलेड दे दिया है, लेकिन शेल्टन बेंजामिन ने आकर गेबल को बचाया। अब बिग ई और शेल्टन रिंग में लड़ रहे हैं। चैड गेबल और बेंजामिन ने बिग ई को डबल मूव लगाया और गेबल ने बिग ई को पिन करते हुए इस मैच को अपने नाम किया। अगले हफ्ते अब द उसोज टैग टीम चैंपियनशिप को चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन की हुई जीत। A win over The @WWEUsos last week... and another WIN tonight for @WWEGable and @Sheltyb803! Next time they meet Jimmy & Jey, it'll be for the #SDLive #TagTeamTitles NEXT WEEK! pic.twitter.com/fznSIQyxED — WWE (@WWE) December 27, 2017 Behold...the SUPER ACCOLADE by @RusevBUL! #SDLive pic.twitter.com/Zbk3BThf8L — WWE (@WWE) December 27, 2017 डेनियल ब्रायन का सैगमेंट स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर साल 2017 में ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड की शुरूआत करने के लिए रिंग में आ गए हैं। ब्रायन: शिकागो में वापस आकर अच्छा लग रहा है। मैं पिछले हफ्ते डॉल्फ जिगलर के प्रोमो की बात कर रहा हूं। मैंने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया। अब ऐसा लग रहा है कि अब यूएस चैंपियनशिप खाली है। जिगलर एक शानदार रैसलर हैं, लेकिन हमें अब आगे बढ़ने की जरूरत है। मैं नए यूएस चैंपियन को क्राउन करने के लिए नए टूर्नामेंट का एलान करता हूं, जिसके पहले मैच में बैरन कॉर्बिन का मैच बॉबी रूड के साथ होगा। चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन का म्यूजिक बजा और वो रिंग में आ गए हैं और टैग टीम चैंपियनशिप के लिए अपने चांस की मांग कर रहे हैं। यह दोनों अपनी बात कर ही रहे थे कि रूसेव और एडन इंग्लिश भी बाहर आ गए हैं। रूसेव-इंग्लिश: कुछ हफ्तों पहले हमने उसोज को हराया था और इसलिए हमें यह मौका मिलना चाहिए। क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में भी हम पिन होकर नहीं हारे थे। 4 बार के चैंपियंस न्यू डे भी बाहर आ गए हैं। न्यू डे: डेनियल यह सारी टीमें आपका टाइम वेस्ट कर रही है। गेबल औऱ बेंजामिन की जोड़ी क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में हारे थे और हमने पिछले हफ्ते रूसेव डे को हराया था। इसलिए हमें यह मौका मिलना चाहिए। ब्रायन: चुप हो जाओ सब। स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच का एलान करता हूं और यह मैच अभी शुरू होता है। It's a #RusevDay MIRACLE! Per @WWEDanielBryan, #TheNewDay is about to do battle with @WWEGable & @SheltyB803 AND @RusevBUL & @WWEDramaKing to determine the next challengers for the @WWEUsos' #SDLive #TagTeamTitles! pic.twitter.com/69WifUEHcs — WWE (@WWE) December 27, 2017 In light of @HEELZiggler's apparent decision to voluntarily relinquish the #USTitle, #SDLive GM @WWEDanielBryan announces a TOURNAMENT to crown the next titleholder! pic.twitter.com/xB4CKU4cGf — WWE (@WWE) December 27, 2017 नमस्कार स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। इस बार स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड काफी खास हो सकता है और WWE ने साल के आखिरी एपिसोड को स्पेशल बनाने के लिए WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस के बीच मैच का एलान भी कर दिया है। इसके अलावा यूएस चैंपियन डॉल्फ जिगलर के ऊपर भी सबकी नजरें होंगी, जिन्होंने पिछले हफ्ते सबको अपनी बातों से काफी से हैरान किया था। शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन के बीच रिश्ता कुछ सुधरता है या साल खत्म होते-होते इसमें और दरार पड़ जाती है, इसपर भी सबकी निगाहें होंगी। रॉयल रंबल पीपीवी के लिए बड़े एलान भी संभव है। BREAKING: @DashaFuentesWWE just got word that @WWE Champion @AJStylesOrg will go one-on-one with @FightOwensFight TONIGHT on #SDLive, and it all starts at 8/7c on @USA_Network! pic.twitter.com/oyBSw3kKiF — WWE (@WWE) December 26, 2017