केविन ओवंस vs सैमी जेन
दोनों रिंग में पहुंच चुके है। दोनोें ने बुरी तरह एक दूसरे पर पंच मारने शुरू कर दिए है। केविन ने बड़ा एल्बो सैमी को मार दिया है। केविन बड़े ही गुस्से में है। सैमी ने क्लोजलाइन केविन को मार दिया है। रिंग साइड में सैमी ने केविन को पटक दिया है। बैकस्टेज में शेन मैकमैहन भी आ चुके है। रिंग के अंदर सुपर किक केविन ने सैमी को मारकर कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया है। लेकिन सैमी ने शानदार डीडीटी मार दिया है। फिर केविन ने किक मार दी है। लेकिन सैमी ने शानदार ठंडर बम मार दी है। रिंग साइड में केविन के ऊपर सैमी ने छलांग मार दी है। केविन ने पॉवर बाम्ब रिंग कार्नर में दे दिया है। सैमी को बुरी तरह चोट लग गई है। रैफरी ने मैच रद्द कर दिया है। रैफरी सैमी के ले जा रहे है लेकिन केविन ने फिर से पीछे से सैमी को मार दी है। केविन ने सैमी के गले में चीयर मार दी है। उन्हें बचाने शेन मैकमैहन आ चुके है। लेकिन केविन ने सैमी को शेन के ऊपर डाल दिया है और वहां से भाग गए है।
.@shanemcmahon's #HIAC opponent @FightOwensFight has a parting message for him tonight on #SDLive... pic.twitter.com/jOpj4Q6Rg7
— WWE (@WWE) September 27, 2017
The brutality shown by @FightOwensFight has left @SamiZayn in THIS state. #SDLive pic.twitter.com/15zc39dMxR — WWE (@WWE) September 27, 2017
.@SamiZayn doesn't miss a beat! @FightOwensFight #SDLive pic.twitter.com/4FFQrbC5Rp — WWE Universe (@WWEUniverse) September 27, 2017
For the VERY first time on #SDLive, the tumultuous story of @FightOwensFight and @SamiZayn gets another chapter RIGHT NOW in our main event! pic.twitter.com/XHgG00wwKu — WWE (@WWE) September 27, 2017
Leave it to @FightOwensFight to add INSULT to INJURY for @SamiZayn! #SDLive pic.twitter.com/yrV1YOV4UE — WWE Universe (@WWEUniverse) September 27, 2017
जिगलर का सैगमेंट जिगलर इस बार अंडरटेकर बन के आ गए है। और उनका मजाक बना रहे है। वो रिंग में आ कर कह रहे है कि उनका जैसा कोई नहीं है। इतने में बॉबी रूड आ गए है। बॉबी: जिगलर तुम अच्छे रैसलर हो। हैल इन सैल में अपना जलवा मेरे सामने दिखा सकते हो। जिगलर: तुम मेरे साथ मैच चाहते हो। ठीक है। बॉबी:हैल इन ए सैल ग्लोरियश होगी।
The challenge has been laid down, and @REALBobbyRoode tells @HEELZiggler that #HIAC will be....#GLORIOUS! #SDLive pic.twitter.com/pbZ1HsjgPO — WWE (@WWE) September 27, 2017
Looks like @HEELZiggler is about to get a #GLORIOUS intervention! @REALBobbyRoode #SDLive pic.twitter.com/Ta2x4CGgpw — WWE (@WWE) September 27, 2017
*GONG!* @HEELZiggler #SDLive pic.twitter.com/bivsC3fUtx — WWE Universe (@WWEUniverse) September 27, 2017
शार्लेट फ्लेयर VS कार्मेला दोनों सुपरस्टार रिंग में पहुंच चुकी है। शार्लेट ने किक कार्मेला के मार दी है। लेकिन एल्सवर्थ की मदद से अब कार्मेला लगातार शार्लेट को पांव से मार रही है। कार्मेला ने लगातार शार्लेट को पीटना शुरू कर दिया है।रिंग कॉर्नर पर वो उनके ऊपर कूद गई है। रिंग के बाहर भी कार्मेला ने जबरदस्त किक शार्लेट को मार दी है। कार्मेला ने रोप वे के ऊपर से क्रास बाडी मार दी है। और इसके बाद टर्न बकल पर मार दिया है फिर डीडीटी मार दी है। शार्लेट ने रोल अप करने की कोशिश की लेकिन कार्मेला ने बचा लिया। फिर शार्लेट ने शानदार किक मारकर ये मैच जीत लिया है। नटालिया आ चुकी है। नटालिया: मुझे खुशी है कि तुम्हारे पापा सही हो गए है। क्योंकि वो अब अपनी बेटी को हैल इन ए सैल में हारते हुए देखेंंगे।
At #HIAC... it's ALL about the GOLD! @MsCharlotteWWE @NatbyNature #SDLive pic.twitter.com/5VVR5g8Gsg — WWE Universe (@WWEUniverse) September 27, 2017
Ms. #MITB @CarmellaWWE is pulling out ALL the stops as she faces @MsCharlotteWWE on #SDLive! pic.twitter.com/z1cTptwLEG — WWE (@WWE) September 27, 2017
Don't underestimate just how quickly #TheQueen can turn things around! @MsCharlotteWWE continues to build momentum into #HIAC! #SDLive pic.twitter.com/kriRknuhIO — WWE (@WWE) September 27, 2017
रूसेव का सैगमेंट एडन इंग्लिश बुल्गारिया के इंडिपेंडेंस डे मना रहे है। उन्होंने राष्ट्रगान गाया और रूसेव भी अब आ चुके है, अपना झंडा लेकर। रूसेव को इसके बाद सम्मानित भी किया जा रहा है। 26 सितंबर को रूसेव डे के रूप में मनाने का एलान किया है। रूसेव: पिछले हफ्ते जो मुझे जीत मिली उससे मुझे काफी खुशी मिली और मैंने अपना बदला ले लिया। रैंडी ऑर्टन की जगह अब खत्म हो चुकी है। और अब मैंने उनकी जगह ले ली है। पिछले हफ्ते सभी को पता चल गया है। अब स्मैकडाउन मेरा जंगल है। एडन: रूसेव डे के लिए मैंने एक गाना तैयार किया है। एडन ने इसके बाद गाना गाया। लेकिन ये क्या बीच में आकर रैंडी ने शानदार आरकेओ एडन और रूसेव को मार दिया है।
"I DESTROYED the legend of The #LegendKiller! #SDLive is MY jungle now!" @RusevBUL #PrideOfBulgaria pic.twitter.com/MUjPThvY6y — WWE (@WWE) September 27, 2017
Put your hands together to celebrate The #PrideOfBulgaria @RusevBUL on what will now be known as #RusevDay! #SDLive pic.twitter.com/Ba43bV6rgx — WWE Universe (@WWEUniverse) September 27, 2017
You can't really blame @RandyOrton for celebrating #RusevDay in THIS manner... @RusevBUL #PrideOfBulgaria #SDLive pic.twitter.com/S90uVyGD7h — WWE (@WWE) September 27, 2017
द उसोज vs हाइप ब्रो सभी सुपरस्टार रिंग में पहुंच चुके है। मोजो और जिम्मी के बीच मैच शुरू हो चुका है। रिंग साइड में न्यू डे भी मौजूद है। मोजो ने जिम्मी को उठा के पटक दिया है। जैक रायडर आ चुके है। उन्होंने आते ही दोनों को एल्बो मार दिया है। जैक रायडर जिम्मी के ऊपर कूदने के लिए रोप पर चढ़े लेकिन मोजो ने जबरदस्ती टैग ले लिया। दोनों आपस में बहस कर रहे है। मौका देखकर जिम्मी ने मोजो को धक्का दे दिया और वो जैक रायडर के ऊपर चले गए। जिम्मी और जेम्स ने इसके बाद अपना मूव लगाकर ये मैच जीत लिया है। इसके बाद न्यू डे ने बात करते हुए द उसोज को हैल इन ए सैल के लिए चैलेंज कर दिया है।
The @WWEUsos are victorious, but their night may JUST be getting started... @WWEBigE @TrueKofi @XavierWoodsPhD #SDLive pic.twitter.com/4MNf8qV1pz — WWE (@WWE) September 27, 2017
The #HypeBros @ZackRyder & @MojoRawleyWWE do NOT appear to be on the same page tonight... #SDLive pic.twitter.com/sm7jHMUJwm — WWE Universe (@WWEUniverse) September 27, 2017
जिंदर महल का सैगमेंट जिंदर महल सिंह ब्रदर्स के साथ रिंग में पहुंच चुके है। जिंदर महल: नाकामुरा हैल इन ए सैल में मेरा प्रतिद्वंदी है। पिछले हफ्ते नाकामुरा मैंने मजाक बनाया था। मैं नाकामुरा की इज्जत करता हूं। वो अच्छा प्रतिद्वंदी है। इस वजह से पिछले हफ्ते ये किया था। नाकामुरा इसकी वजह से काफी नाराज है। लेकिन फिर से एक फोटो देखिए अब। स्टेज पर नाकामुरा की मुंह बनाते हुए फोटो आ जाती है। फिर एक और फोटो आती है। तीनों इसे देखकर हंस रहे है। जब मैं हैल इन ए सैल में हराऊंगा तो उसकी शक्ल ऐसी रहेगी। लेकिन ये क्या तीसरी फोटो में स्टेज में खुद नाकामुरा आ चुके है। नाकामुरा रिंग में आ चुके है अब। लेकिन रैंप पर ही सिंह ब्रदर्स मारने चले गए है। नाकामुरा ने उन्हें मार दिया है। पीछे से जिंदर ने हमला कर दिया है। जिंदर ने नाकामुरा को पोस्ट और बैरीकेट में मार दिया है। उसके बाद रिंग में डाल दिया है। जिंदर ने खल्लास मारने की कोशिश की लेकिन नाकामुरा ने पलटवार करते हुए किंग साशा लगा दिया है।
.@ShinsukeN has one word for you, @JinderMahal: #KINSHASA!!! #SDLive pic.twitter.com/i2TYBtCfO0 — WWE Universe (@WWEUniverse) September 27, 2017
Either this photo of @ShinsukeN is REALLY lifelike... OR @WWE's #Rockstar has something up his sleeve! @JinderMahal #SDLive pic.twitter.com/7NlNcDPjsI — WWE Universe (@WWEUniverse) September 27, 2017
बैरन कॉर्बिन vs टाय डिलिंजर दोनों रिंग में आ चुके है। मैच शुरू हो चुका है। एजे स्टाइल्स भी साइड से पहुंच चुके है। बैरन एजे को देख रहे है इतने में टाय ने उन्हें रिंग के बाहर फेंक दिया है।रिंग के अंदर टाय ने बैरन पर पंच की बौछार कर दी है। लेकिन बैरन ने भी टाय को पोस्ट में पटक दिया है। रिंग के बाहर बैरीकेट में भी टाय को मार दिया है। बैरन ने बुरी तरह टाय को मारना शुरू कर दिया है। बैरन ने शानदार चोकस्लैम दे दिया है। डिलिंजर ने भी शानदार किक मार दी है। डिलिंजर ने बैरन को फिर किक मारकर रिंग के बाहर कर दिया है। और स्टील स्टेप पर मार दिया है। बैरन एनाउंस टेबल के सामने आ गए है उन्होंने एजे स्टाइल्स के मुंह पर पानी डाल दिया है। बैरन ने डिलिंजर को एजे स्टाइल्स पर मार दिया है। और दोनों नीचे गिर गए है। रैफरी ने 10 काउंट कर दिया है। डिलिंजर रिंग में नहीं पहुंच पाए। एजे स्टाइल्स रिंग में बैरन को मारने दौड़े लेकिन बैरन भाग गए।
That's a REALLY good way to make The #Phenomenal @AJStylesOrg angry! #SDLive @BaronCorbinWWE pic.twitter.com/vAQcrLdSjI — WWE Universe (@WWEUniverse) September 27, 2017
The #LoneWolf @BaronCorbinWWE is taking FULL control! #SDLive @WWEDillinger pic.twitter.com/qwgiuAaGVg — WWE (@WWE) September 27, 2017
With #USChampion @AJStylesOrg on commentary, @WWEDillinger and @BaronCorbinWWE go toe-to-toe on #SDLive! pic.twitter.com/4VRXLCetpY — WWE (@WWE) September 27, 2017
केविन ओवंस का सैगमेंट केविन ओवंस रिंग में पहुंच चुके है। केविन:पिछले हफ्ते शेन मैकमैहन ने बहुत कुछ मेरे बारे में कहा।लेकिन तुम कहां हो शेन मैकमैहन। तुमने कहा कि मैं डरकोप हूं। लेकिन अभी मैं रिंग के बीच में खड़ा हूं। शेन मैकमैहन तुम डरकोप हो। शेन मैकमैहन बहुत स्मार्ट भी है। पिछले हफ्ते मैंने कहा कि विंस मैकमैहन की मैं बहुत इज्जत करता हूं। शेन तुमने देखा भी और तुम्हें पता भी है कि मैं कितनी इज्जत करता हूं। मुझे जो पसंद नहीं है उनका नाम भी मैंने बताया था। सैमी जेन आ चुके है। सैमी: तुम्हारी प्रॉब्लम क्या है। मैं तुमसे फाइट करने नहीं आया हूं।लेकिन तुमने अपना कंट्रोल खो दिया है। मैं विंस को 15 सालों से जानता हूं। तुम उनके साथ ये कैसे कर सकते हो। तुमने सारी लाइन क्रास कर दी है। करियर और फैमिली का क्या हो सकता है तुम्हें पता है। तुम्हें ये सब अब रोकना होगा। केविन: मैं कूल हूं। तुम मेरी फैमिली की चिंता मत करो। तुम यहां आए हो तुम चाहते हो कि तुम्हारा हाल मैं वैसा ही करूं जैसा पहले हुआ था। तुम 15 साल की बात कर रहे हो। मैंने बहुत कुछ हासिल किया है। तुमने क्या किया है। इस बार भी हैल इन सैल में शेन मैकमैहन का बहुत बुरा हाल करूंगा। तुम देखना। सैमी: तुमने wwe में आकर बहुत कुछ कर लिया है। लेकिन बहुत सारी गलती भी की है। मैंने तुम्हारे जितने नहीं किया है। लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि मैं अपने आप को हद में रखता हूं। डेनियल ब्रायन आ चुके है। डेनियल: शेन मैकमैहन यहां पर नहीं हैं केविन ओवंस। लेकिन एक है जो तुमसे लड़ सकता है। केविन ओवंस और तुम्हारा मैच होगा।
Who's ready to see @FightOwensFight and @SamiZayn reignite their rivalry TONIGHT on #SDLive?! @WWDanielBryan #YESYESYES pic.twitter.com/DD0y53kVyY — WWE (@WWE) September 27, 2017
.@SamiZayn is here and he has one simple question for @FightOwensFight: "What is WRONG with you?!" #SDLive pic.twitter.com/bX9f1WujZh — WWE Universe (@WWEUniverse) September 27, 2017
नमस्कार स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। ब्लू ब्रांड में कुछ हफ्ते पहले केविन ओवंस ने विंस मैकमैहन पर अटैक कर सभी को चैंका दिया था। जबकि पिछले हफ्ते केविन ओवंस ने साफ कर दिया कि शेन मैकमैहन के कारण ये सब हुआ। दूसरी तरफ WWE चैंपियन जिंदर महल लगातार अपने विरोधी शिंस्के नाकामुरा का मजाक बना रहे है। हालांकि अभी तक नाकामुरा ने किसी भी बात का जवाब नहीं दिया है। अब, हैल इन ए सेल में कुछ हफ्तों का वक्त है उससे पहले यूएस टाइटल के लिए बिल्ड अप देखने को मिल रहे है। बैरन कॉर्बिन और टाय डिलिंजर दोनों इस पिक्चर में शामिल है। लेकिन एजे स्टाइल्स के खिलाफ इस बार क्या होगा इसकी तस्वीर साफ नहीं हुई है।
How will @BaronCorbinWWE GET EVEN? That's just one of the BURNING questions heading into tonight's edition of #SDLive! @catherinekelley pic.twitter.com/gq7vSVsOln — WWE (@WWE) September 26, 2017