विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच शार्लेट फ्लेयर सबसे पहले रिंग में आ चुकी है। नटालिया इसके बाद गुस्से में रिंग में पहुंच चुकी है। टमिना अब आ रही है। बैकी लिंच में आ चुकी हैं। और अंत में कार्मेला रिंग में आ रही है। पांचो सुपरस्टार एक दूसरे पर टूट पड़ी है। बैकी लिंच ने सभी को अपना मूव मारकर बाहर कर दिया है। वो लैडर लगाकर ब्रीफकेस की ओर बढ़ रही है लेकिन टमिना ने उन्हें रोक लिया है। शार्लेट फ्लेयर ने सभी सुपरस्टार को रिंग के बाहर कर दिया है। उधर टमिना ने कार्मेला को एनाउंस टेबल पर फेंक दिया है। फ्लेयर ने टमिना के ऊपर लैडर से मार दिया है। रिंग में टमिना ने बैकी लिंच के स्पीयर मार दिया है। बैकी, टमिना, नटालिया और फ्लेयर लैडर के ऊपर चढ़ कर एक दूसरे को पंच मार रही है। कार्मेला मौके का फायदा उठाकर ब्रीफकेस के पास पहुंच गई है। लेकिन सभी ने आकर उन्हें गिरा दिया है। नटालिया ने टमिना और बैकी को पॉवरबॉम्ब दे दिया है। नटालिया ने फ्लेयर को बैरीकेट के पार पहुंचा दिया है। इधर जेम्स एल्सवर्थ फिर से आ गए है। उन्होंने कार्मेला को उठाकर रिंग में डाला और खुद लैडर में चढ़कर ब्रीफकेस निकालने चले गए लेकिन बैकी लिंच ने लैडर को गिरा दिया। इसके बाद कार्मेला ने कुर्सी लाकर बैकी को मार दिया। और फिर लैडर में चढ़कर ब्रीफकेस निकाल लिया।
बैरन कॉर्बिन VS सैमी जेन
दोनों रिंग में पहुंच चुके है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। सैमी ने लगातार पंच मारने बैरन को शुरू कर दिए है। बैरन रिंग के बाहर चले गए है। सैमी बैरन के ऊपर कूदे लेकिन बैरन ने उन्हें पकड़कर बैरीकेट में मार दिया। रिंग के अंदर क्लोजलाइन मारकर बैरन ने सैमी को कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया है। सैमी जेन टॉप रोप से बैरन के ऊपर कूदे लेकिन बैरन हट गए। बैरन ने इसके बाद अपना फिनिशिंग मूव लगाकर ये मैच जीत लिया। बैरन कॉर्बिन ने जीता मैच
रैंडी ऑर्टन का सैगमेंट
रैंडी: जब तक मैं नहीं चाहूंगा मैं इस रिंग को नहीं छोड़ूंगा। पिछले हफ्ते मैंने जिंदर महल को पीटा। मैं wwe टाइटल के लिए रीमैच चाहता हूं। मैं इस मैच को डीजर्व करता हूं। और बता दूंगा जिंदर को की क्या होता है रैंडी ऑर्टन से टकराना। जिंदर महल मुझे कहीं भी मिलेगा मैं उसे दोबारा मारूंगा। चाहे वो बैकस्टेज हो या पार्किंग में। तो मैं जाता हूं बैकस्टेज में जिंदर को मारने। इतने में शेन मैकमैहन आ चुके है। शेन: रैंडी तुम क्या चाहते हो। रैंडी: मेरे सामने जिंदर महल और सिंह ब्रदर्स ने मेरी फैमिली की इज्जत नहीं की। ये क्यों हुआ। इसलिए मैं चाहता हूं कि रीमैच मुझे मिले। और इस बार में इसका बदला लूंगा। शेन: ठीक है बैटलग्राउंड में तुम्हें wwe चैंपियनशिप के लिए रीमैच मिलेगा। जिंदर महल आ चुके है। जिंदर महल: बैटलग्राउंड में तुम्हारे और मेरे बीच पंजाबी प्रीजन मैच होगा।
नेओमी vs लाना़(विमेंस चैंपियनशिप)
नेओमी रिंग में आ चुकी है। लाना भी उनका सामना करने रिंग में पहुंच चुकी है। रिंग के अंदर लाना ने पीछे से नेओमी पर अटैक कर दिया है। लाना ने अपना फिनिशिंग मूव लगाकर कवर किया लेकिन नेओमी ने किकआउट कर लिया है। नेओमी ने वापसी करते हुए एक शानदार किक लाना को मार दी है और फिर नेओमी ने अपना फिनिशिंग मूव मारकर ये मैच अपने नाम कर लिया है।
हाइप ब्रोस vs द उसोज
हाइप ब्रोस के जैक रायडर और मोजो राउली रिंग में आ चुके है। इनका सामना करने द उसोज आ चुके है।जैक रायडर और जिम्मी के बीच मैच शुरू हो चुका है। जैक रायडर लगातार जिम्मी को पंच मार रहे है। अब मोजो आ चुके है। उन्होंने जिम्मी को रिंग के बाहर फेंक दिया है। जैक रायडर ने जिम्मी और जेम्स के ऊपर सुसाइड डाइव मार दी है। मोजो राउली ने जिम्मी को मूव मारकर कवर किया लेकिन जेम्स ने आकर बचा लिया। जैक रायडर ने जेम्स को किक मार दी है। मोजो ने फिर जिम्मी को उठाकर मूव लगाने की कोशिश की लेकिन जेम्स ने उन्हें किक मार दी। जिम्मी और जेम्स ने जैक रायडर पर अपना मूव लगाकर ये मैच जीत लिया है। न्यू डे की टीम आ चुकी है। न्यू डे की टीम लगातार द उसोज को उनकी चैंपियनशिप अपने नाम करने की धमकी दे रही है। न्यू डे ने द उसोज को बैटलग्राउंड के लिए चैलेंज किया है।
द उसोज ने जीता मैचडेनियल ब्रायन सैगमैंंट
डेनियल ब्रायन रिंग में आ चुके है। डेनियल: क्या आप सब तैयार है। मुझे गर्व है विमेंस एव्यूलेंस के लिए। आज रात दो विमेंस मैच होंगे। पहले चैंपियनशिप मैच और दूसरा विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच होगा। कार्मेला आ गई है। कार्मेला: पिछले हफ्ते मेरे साथ न्याय नहीं हुआ था। लेकिन इस बार में इस मैच को आसानी से जीत लूंगी। मनी इन द बैंक मैच नो डिसक्वालिफिकेशन मैच होता है। इसके बावजदू मुझसे ये ब्रीफकेस ले लिया गया। डेनियल: फैंस से पूछते है क्या ये मैच नहीं होना चाहिए। और क्या ये मैच होना चाहिए। कार्मेला तुम्हें पता चल गया। जेम्स एल्सवर्थ को मैंने रिंगसाइड से फायर किया था लेकिन अब मैं उन्हें पूरे एरिना से फायर करता हूं। इतने में सिक्योरिटी आकर जेम्स एल्सवर्थ को पकड़ कर ले जाते है।
नमस्कार, स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। मनी इन द बैंक के बाद स्मैकडाउन का ये दूसरा एपिसोड होगा। तो ऐसे में ये एपिसोड काफी खास रहेगा। मनी इन द बैंक पीपीवी में हुए पहले विमेंस लैडर मैच की हीट अभी भी स्मैकडाउन में देखने को मिल रही हैं। डेनियल ब्रायन ने पिछले हफ्ते इस बात का एलान किया था कि इस हफ्ते एक बार फिर विमेंस लैडर मैच होगा और इसमें जेम्स एल्सवर्थ रिंग साइड से बैन होंगे। इसके अलावा नेओमी अपने टाइटल को लाना के खिलाफ डिफेंड करेंगी, लेकिन यह बात तो थी विमेंस सेक्शन की. मेंस सेक्शन में चीजें इतनी आसन नहीं है। मिस्टर मनी इन द बैंक बैरन कॉर्बिन एक बार फिर सैमी जेन के साथ फिउड को जारी रख सकते हैं, तो रैंडी का फ्यूचर भी देखने वाला होगा।इस हफ्ते बहुत सी नई कहानियां आगे बढ़ सकती है।