शिंस्के नाकामुरा Vs शेल्टन बेंजामिन
शिंस्के नाकामुरा ने एंट्री करते हुए रिंग में कदम रखा। वहीं चैंपियन एजे स्टाइल्स ने भी एंट्री की है लेकिन वो रिंग साइड पर रहेंगे। शेल्टन बेंजामिन एंट्री कर रहे हैं। बेंजामिन शुरुआत से पकड़ बनाने की कोशिश में है। हालांकि नाकामुरा ने ड्रॉप किक मारके बेंजामिन को गिरा दिया है। शेल्टन पर नाकामुरा सभी मूव्स लगा रहे हैं। नाकामुरा अपना फिनिशिंग मूव लगाने जा रहे है कि चेड गेबल ने दखल की कोशिश की लेकिन स्टाइल्स ने उन्हें मार गिराया। बेंजामिन ने कवर किया लेकिन किक आउट हो गए है। नाकामुरा ने बेंजामिन को आर्म बार में पकड़ लिया है लेकिन शेल्टन बच गए। टॉप रोप से पहले नाकामुरा ने घुटना मारा फिर किनशासा मारकर जीत दर्ज की। मैच के बाद नाकामुरा ने स्टाइल्स को रिंग में बुलाया। नाकामुरा- एजे धन्यवाद तुम मेरे लिए रिंग के पास आए, लेकिन मैंने ये सिर्फ ये इसलिए किया क्योंकि तुम देख सको कि मैं तुम्हें रैसलमेनिया में किस तरह हराने वाला हूं। एजे- तुम माइंड गेम खेल रहे हो लेकिन मैं रैसलमेनिया बिना कोई खेल खेले तुम्हें इस ड्रीम मैच में हरा दूंगा। मैं सबको साबित करुंगा क्योंकि ये मेरा घर है। नाकामुरा-मैं तुम्हें हरा दूंगा क्योंकि तुम काफी भावुक इंसान हो। नाकामुरा रिंग को छोड़कर चले गए है लेकिन स्टाइल्स पर बेंजामिन और गेबल ने अटैक किया लेकिन नाकामुरा ने बचा लिया, नाकामुरा , स्टाइल्स को अब किनशासा मारने जा रहे थे कि रुक गए। इसी के साथ स्मैकडाउन का एपिसोड खत्म हो गया है। विजेता-शिंस्के नाकामुरा
टायलर ब्रीज Vs डॉल्फ जिगलर
ब्रीज पहले से मौजूद है जबकि डॉल्फ ने एंट्री कर ली है। डॉल्फ बुरी तरह से ब्रीज को मार रहे है लेकिन ब्रीज ने चकमा दिया और जिगलर को टर्नबकल पर फेंक दिया। वहीं डॉल्फ ने जिक जैक मारकर मैच को आसानी से जीत लिया। विजेता-डॉल्फ जिगलर
द न्यू डे Vs ब्लजिन ब्रदर्स
न्यू डे की एंट्री हो गई है। अब ब्लजिन ब्रदर्स ने अपने एंट्री की। बिग ई और वुड्स ने मैच में हिस्सा लिया। वुड्स की हालत ब्लजिन ब्रदर्स ने बुरी कर दी है। जबकि बिग ई को रिंग साइड पर मारा। पूरी न्यू डे को ब्लजिन ब्रदर्स ने मार गिराया है लेकिन द उसोज आ गए है और उन्होंने अटैक किया। किसी तरह उन्होंने न्यू डे को बचा लिया है। हालांकि ब्लजिन ने वापसी करते हुए रिंग पर कब्जा किया।
डेनियल ब्रायन का सैगमेंट
ब्रायन का म्यूजिक बज गया है और वो स्टेज पर खड़े है । फैंस काफी जोश में दिख रहे है। फैंस ब्रायन चैंट कर रहे हैं। ब्रायन- पिट्सबर्ग में आना मुझे हमेशा से पसंद है। पिछले हफ्ते मेरे करियर का सबसे अच्छा पल था क्योंकि मुझे रिंग में लौटने की मंजूरी मिल गई थी। मैं फिर से वो काम कर सकता हूं जो मैं पिछले 16 साल से करना आ रहा था। इस काम के लिए आप लोगों ने मुझे हर पल सपोर्ट किया। एक काम जो मुझे जनरल मैनेजर की भूमिका निभाते हुए एक काम करना है। जैसा की हम कहते आए है कि यहां मौके मिलते हैं , तो सैमी जेन और केविन ओवंस को भी एक लास्ट मौका मिलेगा। रैसलमेनिया में वो शेन और ब्रायन के खिलाफ लड़े। इसके साथ शर्त है कि अगर हम जीत गए तो वो बाहर हो जाएंगे लेकिन हम हार जाएंगे तो उन्हें फिर से ब्लू ब्रांड में शामिल किया जाएगा। हम क्यों उन दोनों को इतने मौके दे रहे हैं। ये सब इसलिए क्योंकि अच्छे टैलेंट को मौका देना हमरा फर्ज है। लेकिन मैं मैनेजर के रोस से परेशान हो गया हूं और मैं अपने सपने के लिए लगभग तीन साल से लड़ रहा हूं। सैमी और ओवंस मेरा सपना मुझसे छिनना चाहते थे। लेकिन ब्रायन वापस आ गया है और रैसलमेनिया में लड़ने वाला है। ये ब्रायन कोई अंडरडॉग नहीं है ये ब्रायन वो है जो ओवंस और सैमी की हालत बुरी करने वाला है।
बेकी लिंच Vs रुबी रायट
बेकी लिंच ने इस मैच के लिए सबसे पहले एंट्री की उसके बाद रुबी रायट अपने स्क्वाड के साथ वो आई हैं। रुबी ने शुरुआत से अपना दबदबा बनाया, बेकी ने पलटवार की कोशिश की लेकिन कोई फायद नहीं हुआ। रुबी ने बेकी को रिंग के बाहर भी मारा। रुबी ने कवर किया लेकिन किक आउट हो गई हैं। बेकी ने रुबी को रिंग में गिरा दिया है, अब बेकी रुबी को ड्रॉप किक से मार रही हैं। रुबी ने मौका देखकर बेकी को टर्नबकल पर मार दिया है। लेकिन बेकी लिंच ने रुबी रायट को पिन कर जीत दर्ज की। मैच के बाद अकेले ही बेकी ने रायट स्क्वॉड को मारा। विजेता- बेकी लिंच
बैकस्टेज सैगमेंट
शिंस्के नाकामुरा लॉकर रुम में एजे स्टाइल्स के पास आए और अपने मैच के लिए उनकी मदद मांगी।
बॉबी रुड-रैंडी ऑर्टन Vs जिंदर महल- रुसेव
स्मैकडाउन की शुरुआत डेनियल ब्रायन के पिछले हफ्ते के वीडियो पैकेज से हुई थी। उसके बाद रुड का म्यूजिक बजा और वो रिंग में आ रहे हैं। अब रुड के टैग टीम पार्टनर और यूएस चैंपियन रैंडी ऑर्टन रिंग में पहुंच गए हैं। जिंदर महल की एंट्री हो रही है, इसी के साथ रुसेव इस मैच में महल के पार्टनर है। रुड और महल इस मैच को शुरु कर रहे हैं।दोनों एक दूसरे को पंच मार रहे हैं लेकिन रुड ने पकड़ बनाई है। रुड ने नेकबस्टर मारकर कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। जिंदर के साथ सुनील ने दखल दी लेकिन रुड उन्हें मारने जा रहे है तभी रैंडी ने रिंग के बाहर उन्हें पटक दिया। रुसेव रिंग में आ गए है और रैंडी-रुड एक के बाद एक टैग करते हुए रुसेव को मार रहे हैं। रुसेव ने किसी तरह जिंदर को टैग कर दिया है, जिंदर ने रैंडी पर अटैक किया है। रुसेव फिर से रिंग में पहुंच गए है और जबरदस्त सुपलैक्स मार दिया। अब जिंदर रिंग के ऊपर से रैंडी पर कुदे। रैंडी और जिंदर दोनों रिंग में पड़े है , रुड को टैग मिलते ही जिंदर पर अटैक किया है। रुड टॉप रोप पर है उन्हें क्लोथलाइन मार दिया है। अब स्वाइनबस्टर मारकर कवर किया लेकिन किक आउट हो गए। जिंदर ने रुड को किक मारकर कवर किया लेकिन किक आउट हो गए है। अब जिंदर ने हाइ नी मार दी है। रुसेव रिंग में आ गए है आते ही पहले सुपलेक्स मारा और रुड की हालत बुरी की। चालाकी से रैंडी मे टैग ले लिया है। रैंडी ने रिंग से डीडीटी मारी और RKO के लिए तैयार हो गए है लेकिन जिंदर रिंग मे आए तभी रुड ने रैंडी को बचाने की कोशिश की लेकिन रुड रैंडी पर गिर गए। जिसके बाद रैंडी ने रुड को RKO मार दिया जबकि रुसेव ने मोनस्टर किक मारकर रैंडी को कवर किया और जीत दर्ज की। विजेता -जिंदर महल और रुसेव
नमस्कार, स्मैरकाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। रैसलमेनिया को अब बस दो हफ्ते बचे है। उससे पहले स्मैकडाउन का ये एपिसोड खास होगा। जिस तरह से पिछले हफ्ते के शो का अंत हुआ था, वो किसी ने सोचा नहीं था। डेनियल ब्रायन ने रिंग में वापसी की और एक्शन में नजर आए लेकिन सैमी जेन और केविन ओवंस ने उन्हें बुरी तरह पीट दिया था। रैसलमेनिया को लेकर यहां एक तगडे़ मैच का एलान हो सकता है। शेन मैकमैहन पर भी केविन और सैमी अटैक कर चुके है। अब देखना होगा कि यहां से रोड टू रैसमेलनिया की कैसे शुरूआत होगी? क्या टैग टीम मैच रैसलमेनिया में देखने को मिलेगा इसके अलावा कई मैचों का एलान WWE पहले ही कल के शो के लिए कर चुका है। इसमें दो टैग टीम मैच भी शामिल है। एजे स्टाइल्स इंजरी से जूझ रहे है। उनका यहां आने के बाद ही इस बारे में पता चलेगा। लेकिन सभी की नजरें एक बार फिर डेनियल ब्रायन पर रहेंगी। वहीं शार्लेट फ्लेयर का मुकाबला भी नटालिया के साथ होगा। आइए नजर डालते हैं कि इस हफ्ते स्मैकडाउन में क्या-क्या देखने को मिल सकता है।