जिंदर महल, रूसेव vs नाकामुरा, रैंडी ऑर्टन चारों सुपरस्टार रिंग में पहुंच चुके है।लेकिन रैंडी और नाकामुरा ने दोनों पर बुरी तरह अटैक कर दिया है। नाकामुरा ने जिंदर को पकड़कर चीयर्स के ऊपर डाल दिया है।वहीं रैंडी ऩे रूसेव को रिंग के बाहर फेंक दिया है। नाकामुरा और जिंदर के बीच अब रिंग के अंदर मैच शुरू हो चुका है। जिंदर अब नाकामुरा को पीटने में कामयाब हो रहे है। नाकामुरा ने ब्रेकर मारकर रैंडी को टैग दे दिया है। रैंडी लगातार जिंदर को अपर कट मार रहे है। जिंदर रिंग के बाहर चले गए है। जिंदर को रैंडी ने बैरीकेट में मार दिया है। रिंग के अंदर सिंह ब्रदर्स कुछ बोल रहे है। मौका देखकर रूसेव ने रैंडी को रिंग के बाहर कार्नर पर मार दिया है। रूसेव ने रैंडी को लॉक लगाकर अपरस्लैम मार दिया है। जिंदर आ चुके है। रैंडी ने जिंदर को स्टील कार्नर पर मार दिया है। दोनों ने अपने पार्टनर को टैग दे दिया है। नाकामुरा ने अपना मूव रूसेव को लगा दिया है। लेकिन जिंदर ने बचा लिया। रैंडी ने जिंदर को डीडीटी मार दिया है। इसके बाद नाकामुरा ने रूसेव को किंग साशा लगा दिया है। रैंडी और नाकामुरा जश्न मना रहे है। लेकिन रैंडी ने नाकामुरा को ही आरकेओ मार दिया है। ... because you NEVER know when #TheViper will STRIKE!#SDLive @RandyOrton @ShinsukeN pic.twitter.com/mm66ZyzioQ — WWE (@WWE) August 30, 2017 Being the target of both @RandyOrton AND @ShinsukeN is no enviable position... even when you're #WWEChampion @JinderMahal! @RusevBUL #SDLive pic.twitter.com/iLLbAosznu — WWE (@WWE) August 30, 2017 POP QUIZ: What makes @RandyOrton smile? Inflicting pain on his opponents, THAT'S WHAT!#SDLive @JinderMahal @RusevBUL @ShinsukeN pic.twitter.com/HBkdmLoU9F — WWE (@WWE) August 30, 2017 TARGET ACQUIRED... TARGET HIT! #SDLive @ShinsukeN @RusevBUL @JinderMahal @RandyOrton pic.twitter.com/Ekg2F9W2gF — WWE Universe (@WWEUniverse) August 30, 2017 न्यू डे vs द उसोज सभी सुपरस्टार रिंग में पहुंच चुके है। मुकाबला शुरू हो चुका है। बिग ई और जिम्मी के बीच मैच शुरू हो चुका है। दोनों के रिंग के बाहर एक दूसरे को मारते मारते पहुंच चुके है। बिग ई ने जबरदस्त क्लोजलाइन मारकर जे को गिरा दिया है। कोफी आ चुके है। कोफी ने जे को किक मारकर गिरा दिया है। उधर जिम्मी ने बिग ई को पंच मारकर रिंग के नीचे गिरा दिया है। जे उसो को कोफी ने क्रास बाडी मारकर कवर किया लेकिन जिम्मी ने बचा लिया। इसके बाद जे ने जबरदस्त किक कोफी को मार दी है। कोफी ने जे को अपना लॉक लगा दिया है। लेकिन जिम्मी ने पीछ से टैग लेकर फिर रोल अप कर ये मैच अपने नाम कर लिया है। ADVANTAGE: @WWEUsos The #SDLive #TagTeamChampions will pick the stipulation for the upcoming #SDLive #TagTeamTitles Match! #SDLive pic.twitter.com/9MVGc74txl — WWE (@WWE) August 30, 2017 It's not paranoia; it's THE USOS... and they are READY to battle #TheNewDay on #SDLive! @WWEBigE @TrueKofi @XavierWoodsPhD pic.twitter.com/GjIRFiBmFT — WWE (@WWE) August 30, 2017 सैमी जेन vs एडन इंग्लिश(केविन ओवंस और शेन के बीच बातचीत) केविन: पिछले हफ्ते शेन मैकमैहन ने अच्छा नहीं किया। मैंने खुद रैफरी साइन किया था लेकिन शेन ने हटा दिया। बैरन अपनी जॉब कर रहा था लेकिन शेन ने सब बिगाड़ दिया। मैं इतने लंबे समय तक चैंपियन रहा। लेकिन आज मैं फिर भी एक चैंपियन की तरह खड़ा हूं। इससे अच्छी तो रॉ थी। स्टेफनी मैकमैहन के साथ मजा आता था। लेकिन ये स्मैकडाउन है। यहां शेन अपनी मन मर्जी करते है। शेन मैकमैहन आ चुके है। शेन: तुमने बैरन को रैफरी बनाया था। बैरन चले गए थे। इसके चलते मैंने खुद ये जिम्मेदारी उठाई। तुम हार गए एजे के खिलाफ। मुझे इस पर बात नहीं करनी है। सभी ने देखा क्या होगा।तो मैं चाहता हूं तुम रिंग से चले जाए। क्योंकि एडन इंग्लिश का मुकाबला सैमी जेन के साथ होगा। सैमी जेन आ चुके है। सैमी और इंग्लिश के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। सैमी ने इंग्लिश को पंच मारकर रिंग के बाहर गिरा दिया है। सैमी जेन टॉप रोप के ऊपर चढ़कर इंग्लिश को पंच मार रहे है लेकिन केविन रिंग में आ चुके है। उन्होंने रैफरी की टीशर्ट उतारकर खुद पहन ली है। और मैच शुरू कर दिया है। सैमी को केविन ने पॉवरबाम्ब दे दिया है। और इंग्लिश को काउंट कर जीता दिया है। So, @FightOwensFight is the referee now... Okay!#SDLive @SamiZayn @WWEDramaKing pic.twitter.com/6ZaiNj8oLC — WWE Universe (@WWEUniverse) August 30, 2017 Per @ShaneMcMahon, @WWEDramaKing will face @SamiZayn RIGHT NOW on #SDLive... and @FightOwensFight will be close by on commentary! pic.twitter.com/h2gaSHU5yN — WWE (@WWE) August 30, 2017 "This conversation is over!" - @shanemcmahon@FightOwensFight might think otherwise... #SDLive pic.twitter.com/9YSqWJ33K1 — WWE Universe (@WWEUniverse) August 30, 2017 बॉबी रूड vs माइक कनेलिस दोनों सुपरस्टार रिंग में आ चुके है। मुकाबला शुरू हो चुका है। कनेलिस ने रूड पर पांव से हमला कर दिया है। रिंग कॉर्नर पर लगातार वो उन्हें मार रहे है। लेकिन रूड ने दो पंच मारकर उन्हें गिरा दिया है। रूड ने टॉप रोप से ब्लाकबस्टर दे दिया है। साथ ही स्पाइन बस्टर भी मार दिया है। इसके बाद रूड ने शानदार डीडीटी मारकर मैच को खत्म कर दिया है। Don't hate, appreciate. #SDLive #GLORIOUS @REALBobbyRoode @RealMikeBennett pic.twitter.com/3JutCIN8ea — WWE Universe (@WWEUniverse) August 30, 2017 New #SDLive acquisition @REALBobbyRoode shows @RealMikeBennett that not even The #PowerOfLove can dull his #GLORIOUS spotlight! pic.twitter.com/dfEaWswdea — WWE (@WWE) August 30, 2017 "TWO weeks, TWO emphatic victories!" - @ByronSaxton With a #GLORIOUS #DDT, @REALBobbyRoode defeats @RealMikeBennett on #SDLive! pic.twitter.com/jx3vscqnOH — WWE (@WWE) August 30, 2017 एजे स्टाइल्स का ओपन चैलेंज एजे स्टाइल्स आ चुके है। एजे: पिछले हफ्ते केविन ओवंस ने फिर से मौका गंवा दिया। इसका मतलब स्मैकडाउन लाइव में एजे स्टाइल्स अब इस चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज करेगा। और इसकी शुरूआत अभी से होती है। टाइ डिलिंजर आ चुके है। बैरन कॉर्बिन ने उन पर पीछे से हमला कर दिया है। बैरन रिंक में आ चुके है। लेकिन डिलिंजर ने उन्हें पंच मारकर नीचे गिरा दिया है। रैफरी ने बैल बजा दी है। डिलिंजर ने एजे को पंच मारना शुरू कर दिया है। लेकिन एजे ने इसके बाद अपना सबमिशन मूव डिलिंजर पर मार दिया है। और डिलिंजर ये मैच हार गए है। बैरन ने डिलिंजर को उठाकर बैरीकेट में मार दिया है। जैसे ही बैरन अंदर आए एजे ने जबरदस्त पंच मारकर रिंग के बाहर कर दिया है। The return of the #USOpenChallenge means EVERYONE wants a piece of #USChampion @AJStylesOrg! #SDLive @BaronCorbinWWE @WWEDillinger pic.twitter.com/yxDaCNcwDu — WWE (@WWE) August 30, 2017 .@AJStylesOrg might have defeated @WWEDillinger, but he still has @BaronCorbinWWE to worry about... #SDLive #USOpenChallenge pic.twitter.com/YLdEWubs49 — WWE (@WWE) August 30, 2017 चैड गेबल, शैल्टन बेैंजामिन vs द एसेनसन वापसी के बाद ये बेंजामिन का पहला टैग टीम मैच है। चैड गेबल के साथ वो मैच में हैं। बैंजामिन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एसेनसन के दोनों सुपरस्टार को पस्त कर दिया है। दोनों को जबरदस्त सुपलैक्स बैंजामिन मार दिए है। हालांकि गेबल थोड़ा बहुत धीमे नजर आ रहे है।थोड़ी देर मार खाने के बाद उऩ्होंने बैंजामिन को टैग दे दिया है। बैंजामिन ने आते ही तहलका मचाते हुए दोनों सुपरस्टास को रिंग के बाहर फेंक दिया है। इसके बाद चैड गेबल की सहायता से फिनिशिंग मूव मारकर ये मैच जीत लिया है। Did @WWEGable & @SheltyB803 just become the #GoldStandard of #SDLive's #TagTeamDivision?! pic.twitter.com/8KCcZZPNSg — WWE (@WWE) August 30, 2017 READY, WILLING, GOLD STANDARD! @WWEGable and @Sheltyb803 pick up the victory in their FIRST tag team match! #SDLive pic.twitter.com/vvDp9RyWev — WWE (@WWE) August 30, 2017 AIN'T NO STOPPING HIM, NAAAHHHH!@Sheltyb803 hasn't lost a beat in his #SDLive in-ring return! @WWEGable @ViktorRiseWWE @KonnorWWE pic.twitter.com/pk8b0XRyxD — WWE Universe (@WWEUniverse) August 30, 2017 जिंदर महल का सैगमेंट जिंदर महल पहुंच चुके है। जिंदर: आज मेन इवेंट में अपनी ताकत दिखाऊंगा। रूसेव के साथ मिलकर मैं रैंडी और नाकामुरा को हराऊंगा। मैं पागल नहीं हूं। मैं सबसे बेस्ट हूं। सिंह ब्रदर्स: पिछले हफ्ते नाकामुरा से हारकर हमने आपकी नाक कटा दी। लेकिन अब नाकामुरा आपको छू नहीं पाएगा। हमारी वजह से ये हुआ था। हम आपके पांव छूकर आप से क्षमा मांगते है। हमें मांफ कर दो। सिंह ब्रदर्स अब जिंदर महल के पांव छूकर मांफी मांग रहे है। इतने में नाकामुरा आ गए है। नाकामुरा ने जिंदर पर अटैक कर दिया है। लेकिन सिंह ब्रदर्स ने उन्हें गिरा दिया है। जिंदर अब उन्हें मार रहे है। रैंडी ऑर्टन आ चुके है। रैंडी ने हमला कर दिया है। रूसेव ने आकर रैंडी को जबरदस्त किक मार दी है। इसके बाद नाकामुरा को जिंदर महल ने खल्लास मार दिया है। The @SinghBrosWWE apology to #WWEChampion @JinderMahal has been temporarily postponed... thanks to The #ArtistKnownAs @ShinsukeN! #SDLive pic.twitter.com/VEEJac3eeW — WWE (@WWE) August 30, 2017 Could THIS be a preview of tonight's main event? @RusevBUL and @JinderMahal seem to work VERY well together... #SDLive @ShinsukeN pic.twitter.com/9nSiAB7z7J — WWE (@WWE) August 30, 2017 Show some respect for The #ModernDayMaharaja! @JinderMahal kicks off an ALL-NEW #SDLive, LIVE NOW on @USA_Network! @SinghBrosWWE pic.twitter.com/cPR9HVdRb5 — WWE Universe (@WWEUniverse) August 30, 2017 नमस्कार स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागता है। जॉन सीना के रॉ में जाने के बाद पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में बॉबी रूड की वापसी हुई, तो पूर्व यूएस चैंपियन ने आखिरकार चोट के बाद वापसी की। इसके अलावा शो में कई नई स्टोरीलाइन भी शुरू हुई, जिससे निश्चित ही फैंस को काफी मजा आने वाला है। हालांकि इसके बावाजूद सबकी नजरें एजे स्टाइल्स, केविन ओवंस और शेन मैकमैहन की फिउड पर है, जोकि काफी गर्मा चुकी है। इस हफ्ते इस कहानी में नया ट्विस्ट देखने को मिल सकता है। इसके अलावा शिंस्के नाकामुरा को भी WWE चैंपियनशिप के लिए एक मौका मिल सकता है। डॉल्फ जिगलर भी इस हफ्ते बड़ा एलान कर सकते हैं। EXCLUSIVE: Tonight is all about new beginnings as the #GoldStandard @Sheltyb803 prepares to make his #SDLive in-ring return! pic.twitter.com/YZ7NIOvGie — WWE (@WWE) August 29, 2017