जिंदर महल vs ल्यूक हार्पर जिंदर महल ने शानदार एंट्री कर ली है। और इसके बाद ल्यूक हार्पर उनका मुकाबला करने आ गए है। दोनोें के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। जिंदर ने शुरू में ही पंच मारने शुरू कर दिए है। लेकिन हार्पर ने एक ड्राप किक मार दी है। जिंदर रिंग के बाहर चले गए है। रिंग के अंदर हार्पर ने सुपलैक्स जिंदर महल को मार दिया है। हार्पर ने जिंदर को किक मारकर कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया है। टॉप रोप से जिंदर महल ने ल्यूक को सुपलैक्स मार दिया है। इतने में बैरन कॉर्बिन मनी इन द बैंक ब्रीफकेस लेकर आ गए है। वो रिंग के चारों तरफ घूमकर चले गए है। पीछे से ल्यूक हार्पर ने रोल करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए। जिंदर महल ने ल्यूक हार्पर को खल्लास देकर हरा दिया। लेकिन ये क्या रैंडी ऑर्टन आ गए है। उन्होंने पहले सिंह ब्रदर्स को और फिर रिंग में जाकर जिंदर पर अटैक कर दिया है। रिंग के बाहर बैरीकेट में उन्होंने जिंदर को मार दिया है। रिंग के अंदर जैसे ही वो जिंदर को आरकेओ मारने वाले थे कि सिंह ब्रदर्स ने उन्हें रोक लिया। जिंदर महल भाग गए है। लेकिन रैंडी ने सिंह ब्रदर्स को आरकेओ देकर अपना गुस्सा निकाल लिया है।
डेनियल ब्रायन सैगमेंट
डेनियल: वापस आकर अच्छा लग रहा है। हमने स्मैकडाउन में अच्छा किया है। पहली बार विमेंस मनी इन द बैंक मैच हुआ। इस मैच को लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई। तो शेन और मैंने काफी इसे लेकर बातचीत की लेकिन पहले मैं सभी सुपरस्टार को रिंग में बुलाना चाहूंगा। इसके बाद सभी सुपरस्टार रिंग में एक-एक कर आ चुकी है। डेनियल: मनी इन द बैंक में जो हुआ वो सभी ने देखा। तुमने सही कहा कार्मैला मैच नो डिस्क्वालिफिकेशन था तो मैच में वो ही हुआ था। इस हिसाब से तुम ही विजेता हो। लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ की मैन ने विमेन को वो ब्रीफकेस निकालकर दिया हो। इतने में जेम्स एल्सवर्थ ने डेनियल ब्रायन के बच्चे में कुछ गलत बोल दिया। डेनियल: अगर तुमने फिर एक बार मेरे बच्चे के बारे में बोला तो मैं तुम्हारे मुंह में पंच मार दूंगा। डेनियल: मनी इन द बैंक में विमेंस के बीच में जेम्स एल्सवर्थ को नहीं आना चाहिए था। इसलिए अब ये ब्रीफकेस मेैं रख लेता हूं। और अब अगले हफ्ते एक बार फिर विमेंस मनी इन द बैंक मैच होगा। फिर इसका विजेता सामने आएगा। डेनियल ब्रायन वहां से चले गए लेकिन सभी विमेंस सुपरस्टार आपस में भिड़ गई है। और एक दूसरे पर गुस्सा निकाल रही है।
केविन ओवंस सैगमैंट और केविन ओवंस vs जैक गेबल मैच
केविन ओवंस: मनी इन द बैंक में सभी सुपरस्टार ने मुझ पर अटैक किया क्योंकि वो जानते थे मैं सबसे खतरनाक हूं। लेकिन कोई बात नहीं अभी भी यहां पर यूएस चैंपियन खड़ा है। मैं यहां अब इस यूएस चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज देता हूं। अगर कोई बैकस्टेज में हो तो आए। इतने में एजे स्टाइल्स आ गए है। एजे: मैं तुम्हें यूएस टाइटल मुकाबले में हरा दूंगा। अमेरिकन एल्फा के जैक गेबल आ चुके है अब केविन: जैक तुम्हारा यहां पर क्या काम है। तुम क्यों आए हो। जैक: मैं तुम्हें चैलेंज देने आया हूं। एजे स्टाइल्स ने इसके बाद जैक गेबल और केविन के बीच इस चैंपियनशिप के लिए मैच कराने की बात कह कर रैफरी से बैल बजा दी। जैक गेबल ने लगातार तीन सुपलैक्स पीछे से आकर केविन को मार दिए है। लेकिन केविन ने अपनी ताकत दिखाते हुए जैक को क्लोजलाइन मारकर गिरा दिया है। केविन ओवंस ने पावरबॉम्ब देकर जैक गेबल को हरा दिया है।
केविन ओवंस ने जैक गेबल को हरायाडॉल्फ जिगलर vs नाकामुरा
जिगलर आ चुके है। और अब नाकामुरा अपनी शानदार एंट्री कर रहे है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। जिगलर बार बार रिंग के बाहर चले जा रहे है। रिंग के अंदर आकर जिगलर ने नाकामुरा को टर्न बकल पर मार दिया है। इसके बाद एक जबरदस्त ड्राप किक उन्हें मार दी है। जिगलर अभी तक नाकामुरा के ऊपर पूरी तरह हावी है। लेकिन नाकामुरा ने एकाएक जिगलर को मारना शुरू कर दिया है। एक जबरदस्त फ्लाइंग किक उन्हें मार दी है। इसके बाद रोप वे के ऊपर जिगलर को रख किक मार दी है। नाकामुरा ने अपना सबमिशन मूव जिगलर को लगा दिया है। जिगलर की हालत खराब हो लेकिन उन्होंने नाकामुरा के आंंख में मार कर बचा लिया। इसके बाद जिगलर ने जिग जैग मारकर नाकामुरा को कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया। नाकामुरा ने इसके बाद उठकर जिगलर को किंग ऑफ साशा मूव मारकर ये मैच जीत लिया है।
नाकामुरा ने डॉल्फ जिगलर को हरायाबैकस्टेज
बैकस्टेज में नेओमी ने लाना को एक और चांस देते हुए अगले हफ्ते चैंपियनशिप के लिए रीमैच की बात कह दी है।
जिम्मी उसोज vs बिग ई
न्यू डे ने एंट्री कर ली है। बिग ई जिम्मी उसोज का सामना करने के लिए तैयार है। उधर अब जिम्मी और जेम भी रिंग में आ चुके है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। जिम्मी ने बिग ई को शुरू में ही पंच मारने शूरू कर दिए है। लेकिन बिग ई ने क्लोजलाइन मारकर जिम्मी को रिंग से बाहर कर दिया है। जिम्मी ने पलटवार कर दो जबरदस्त सुपरकिक बिग ई को दे दी है। बिग ई ने तीन लगातार सुपलैक्स जिम्मी को मार दिए है। जिम्मी रिंग से बाहर है और जेम्स उन्हें वापस ले जा रहे है। लेकिन कोफी ने जेम्स के ऊपर छलांग मारकर उन्हें गिरा दिया है। कोफी और जेवियर जिम्मी को रिंग में जाने को कह रहे है। जिम्मी रिंग के अंदर जाकर सुपरकिक मारने की कोशिश बिग ई को कर रहे है लेकिन बिग ई ने अपने आप को बचाकर फिनिशिंग मूव लगाकर ये मैच जीत लिया।
बिग ई ने जिम्मी उसोज को हरायाकार्मेला का सैगमैंट
जेम्स एल्सवर्थ के साथ कार्मेला रिंग में पहुंच चुकी है। कार्मेला: कोई कुछ भी कहे लेकिन मैं मनी इन द बैंक को डिजर्व करती हूं। डेनियल ब्रायन को भी ये पता है। आप सभी को मेरा सम्मान करना चाहिए। मैं मिस मनी इन द बैंक हूं। और हमेशा रहूंगी। मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है। सभी को पता है कि मैच नो डिस्क्वालिफिकेशन मैच था। जो हुआ वो सब बढ़िया था। मैंने मैच अच्छे से जीता था। कोई कंट्रोवर्सी इसमें नहीं हुई है। अब मैं मिस मनी इन द बैंक हूं, और जो मैं करूंगी वो ही होगा।
नमस्कार, स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। मनी इन द बैंक के बाद स्मैकडाउन का ये पहला एपिसोड होगा। तो ऐसे में ये एपिसोड काफी खास रहेगा। आज सबकी नजरें जलरल मैनैजेर डेनियल ब्रायन पर रहेंगी। करीब तीन महीने बाद वो यहां पर वापसी करेंगे। क्या कार्मेला मनी इन द बैंक बनीं रहेंगी? ये सवाल फैंस के जेहन में घूम रहा है। क्योंकि मनी इन द बैंक में विमेेंस लैडर मैच में काफी विवाद रहा था। इस सवाल का जवाब भी स्मैकडाउन के शो में ही मिलेगा। रैंडी ऑर्टन एक बार फिर चुनौती पैश कर चैंपियनशिप वापस ला पाएंगे। जिंदर महल ने मनी इन द बैंक में रैंडी को हराया था। और उधर बैरन कॉर्बिन मिस्टर मनी इन द बैंक बन चुके है। अब यहां ये देखने वाली बात होगी की ये स्टोरीलाइन किस तरफ मोड़ लेगा। आखिर अब रैंडी का क्या होगा?