शेल्टन बेंजामिन-चेड गेबल Vs शिंस्के नाकामुरा- एजे स्टाइल्स
शेल्टन बेंजामिन और चेड ने पहले इस मैच के लिए एंट्री की। फिर शिंस्के नाकामुरा आ रहे हैं जबकि आखिरी में चैंपियन एजे स्टाइल्स पहुंचे।नाकामुरा और गेबल ने मैच का आगाज किया है। गेबल ने नाकामुरा पर अटैक किया जिसके बाद शिंस्के ने स्टाइल्स को सिर पर मारकर टैग किया। स्टाइल्स को काफी गुस्सा आ रहा हैं लेकिन शेल्टन और गेबल ने दोनों पर अटैक कर दिया है।एजे स्टाइल्स मे पलटवार करते हुए चेड गेबल को पहले किक मारी फिर नाकामुरा को टैग दिया। बेंजामिन को भी टैग मिल गया है लेकिन आते ही नाकामुरा ने अटैक किया। बेंजामिन ने हाई नी मार दी जिसके बाद गेबल नाकामुरा पर कुद गए और कवर किया लेकिन किक आउट हो गए है। शिंस्के ने अटैक किया लेकिन बेंजामिन भी हर वार का जवाब दे रहे हैं। दोनों सुपरस्टार रिंग में गिर गए हैं। स्टाइल्स और गेबल को टैग मिल गया है, एजे ने अब पूरे मैच पर पकड़ बना ली है। गेबल को एजे नेकब्रेकर मार चुके हैं। एजे ने नाकामुरा को दिखाकर फिनोमिनल फॉर्म आर्म मारा। इसकी के साथ स्टाइल्स और नाकामुरा की जीत हुई। बेंजामिन ने नाकामुरा पर अटैक किया लेकिन शिंस्के ने किसी तरह खुद को बचाया साथ ही , एजे स्टाइल्स फिनोमिनल मारने जा रहे थे लेकिन नाकामुरा को सिर्फ डराया और वहां से हंस के चले गए। ये वैसा ही नजारा था जैसा पिछले हफ्ते देखने को मिला था। इसी के साथ स्मैकडाउन का एपिसोड खत्म हुआ। विजेता- एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुराMore mind games, @ShinsukeN? #SDLive #WrestleMania @AJStylesOrg pic.twitter.com/JXQbaW1d3T
— WWE (@WWE) April 4, 2018
#PhenomenalForearm to @WWEGable, MESSAGE SENT to @ShinsukeN! @AJStylesOrg picks up the victory for his team on #SDLive! #WrestleMania @Sheltyb803 pic.twitter.com/sjvA6YgPWq
— WWE (@WWE) April 4, 2018
What a MOONSAULT by @WWEGable! #ScratchAndClaw #SDLive @ShinsukeN @AJStylesOrg @Sheltyb803 pic.twitter.com/bN53OkFSDM
— WWE Universe (@WWEUniverse) April 4, 2018
The @WWE Champion @AJStylesOrg will see @ShinsukeN this Sunday at #WrestleMania... #SDLive pic.twitter.com/H23hboj5fl
— WWE (@WWE) April 4, 2018
.@ShinsukeN isn't the only Superstar who can play mind games... #SDLive #WrestleMania #DreamMatch @AJStylesOrg pic.twitter.com/HKebIgmrl7
— WWE (@WWE) April 4, 2018
केविन ओवंस और सैमी जेन का सैगमेंट
ये क्या क्राउड के बीच में से सैमी और ओवंस कमेंट्री टेबल पर पहुंच गए हैं। ओवंस- ये हमारा शो है और हमसे कोई नहीं छीन सकता है। सैमी- आप लोगों का माफी सैगमेंट हमने देखा लेकिन हमें कोई शर्म नहीं है जो हमने किया। तुम्हें हम दिखाते है कि रैसलमेनिया में हम क्या करते हैं। ब्रायन और शेन बैकस्टेज दोनों की हरकतों को देख रहे हैं। जबकि सैमी-ओवंस काफी बुरा भला बोल रहे है। माइक को बंद कर दिया गया है। सिक्यूरिटी ने उन्हें जाने के लिए बोला। शेन का म्यूजिक बज गया है। ब्रायन- आप सब इन्हें देख लो , सब अपने फोन के कैमरे से इनकी फोटो खींच लो, क्योंकि ये आखिरी बार है जो दोनों स्मैकडाउन पर दिख रहे हैं। शेन-तुम्हारे लिए ये गाना अच्छा होगा ना ना ना ना ... नाना नाना गुडबाय गुडबायIs TONIGHT the LAST TIME we see @SamiZayn and #KevinOwens on #SDLive? #WrestleMania @ShaneMcMahon @WWEDanielBryan pic.twitter.com/B0mibeSHBM
— WWE (@WWE) April 4, 2018
We've got company!!!#SDLive #WrestleMania #KevinOwens @SamiZayn pic.twitter.com/v7Qg1DAMqL
— WWE (@WWE) April 4, 2018
“Well, it's OUR DREAM to fight YOU! It's OUR DREAM to obliterate YOU!” @SamiZayn #KevinOwens #SDLive #WrestleMania pic.twitter.com/tNMlQy1DVn
— WWE (@WWE) April 4, 2018
#KevinOwens & @SamiZayn have something to say on #SDLive! pic.twitter.com/ZePmfjj159
— WWE (@WWE) April 4, 2018
बैरन कॉर्बिन ,डॉल्फ जिगलर, मोजो राउली, प्राइमो Vs ब्रीजांगो, जैक राइडर, टाय डिलिंजर
सभी सुपरस्टार्स रिंग में मौजूद है। ये क 8 मैन टैग मैच है। फ्रैडेंगो ने प्राइमों को कवर की कोशिश की लेकिन किक आउट हो गए।जैक और राउली ने एक दूसरे पर अटैक किया। कॉर्बिन ने टायलर ब्रीज को बाहर फेंका फिर फ्रैडेंगो को अपना फिनिशिंग मूव मारकर जीत दर्ज की। विजेता- बैरन कॉर्बिन ,डॉल्फ जिगलर, मोजो राउली, प्राइमोIt's all about EIGHT-MAN tag team action as @ZackRyder @mmmgorgeous @WWEFandango & @WWEDillinger battle @HEELZiggler @MojoRawleyWWE @BaronCorbinWWE & @WWE_Primo on #SDLive! pic.twitter.com/ejVThF51vW
— WWE (@WWE) April 4, 2018
जिंदर महल Vs रुसेव
बॉबी रुड का म्यूजिक बजा है लेकिन इस मैच में वो कमेंट्री टेबल पर होंगे। जिंदर महल की एंट्री हो रही है उसके बाद रुसेव अपने दोस्त एडन इंग्लिश के साथ रिंग में आ रहे हैं। रुसेव डे के लिए चैंट हो रहा है। मैच शुरु होते ही जिंदर महल ने मैच पर पकड़ बना ली है। जिंदर ने रुसेव को गिरा दिया और कवर किया लेकिन किक आउट होना पड़ा। महल ने एक शानदार नेकब्रेकर मारा और फिर हाई नी मारी। जिंदर ने अच्छा कंट्रोल मैच पर बना लिया है। रुसेव को जबरदस्त किक मारकर जिंदर महल ने कवर किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अब पलटवार रुसेव ने कर दिया है, रुसेव ने शानदार सुपरकिक मारके जीत दर्ज की। ये क्या रैंडी ऑर्टन पिछे से आए रुसेव को RKO मार दिया। तभी इंग्लिश भी रिंग पर खड़े थे कि रुड ने उन्हें धक्का दिया और रैंडी ने RKO मार दिया। विजेता-रुसेवNow, THAT'S momentum! @RusevBUL defeats @JinderMahal on #SDLive! #RusevDay #SDLive #WrestleMania pic.twitter.com/y7Fb9goz1F
— WWE (@WWE) April 4, 2018
It's the LION of Bulgaria vs. the #ModernDayMaharaja as @RusevBUL squares off against @JinderMahal just FIVE nights before #WrestleMania! #SDLive pic.twitter.com/cAJbboFPpD
— WWE (@WWE) April 4, 2018
HOW DID THAT JUST HAPPEN?!? #RKOOuttaNowhere #SDLive #WrestleMania @RandyOrton @RusevBUL pic.twitter.com/wG260HmoJs
— WWE (@WWE) April 4, 2018
बैकस्टेज सैगमेंट
इसमें दिखाया गया कि एजे स्टाइल्स ने नाकामुरा के पिछले हफ्ते किए गए सवाल का जवाब दिया। उन्होंने बोला कि उनकी भवानाएं सबसे बड़ी ताकत है।“My emotions are not my weakness, they're my STRENGTH!" - #WWEChampion @AJStylesOrg #SDLive #WrestleMania #DreamMatch pic.twitter.com/IWxHWxwJ2m
— WWE (@WWE) April 4, 2018
शार्लेट Vs नटालिया
शार्लेट रिंग मे आ रही हैं उसके बाद नटालिया ने कदम रखा। शार्लेट मैच के शुरु से कवर करने की कोशिश में है लेकिन नटालिया काउंटर कर रही हैं।मैच के साथ साथ जुबानी जंग भी इन दोनों के बीच चल रही हैं। शार्लेट रिंग कोस्ट पर नटालिया को मार रही हैं उसके बाद उन्होंने फिर से कवर किया लेकिन किक आउट हुईं। शार्लेट टॉप रोप पर है लेकिन नटालिया ने उन्हें सुपलेक्स मार दिया और कवर किया लेकिन किक आउट हुई। शार्लेट ने काउंटर अटैक करते हुए पहले नेकब्रेकर मारा उसके बाद कवर किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। शार्लेट एक बार फिर से नटालिया पर कुदी लेकिन उन्होंने अपने घुटने अड़ा दिए। ये क्या इस मैच में कार्मेला रेफरी को लेकर अपना ब्रीफकेस कैश करवाने आ गई है। लेकिन शार्लेट ने ब्रीफकेस पर लात मारी फिर कार्मेल को मारा। तभी नटालिया पीछे से कवर करने की कोशिश में थी लेकिन शार्लेट ने सबमिशन से मैच को जीत लिया। ये क्या असुका की एंट्री हो रही है। विजेता-शार्लेट असुका- रैसलमेनिया पर क्वीन को हारना पड़ेगा क्योंकि कोई भी असुका के लिए तैयार नहीं है। (शार्लेट ने माइक छीन लिया) शार्लेट-मैं तो तैयार हूं लेकिन सवाल है कि क्या तुम मेरे लिए तैयार हो।UH-OH! This CANNOT be good for the ego of @MsCharlotteWWE just DAYS before her #SDLive #WomensTitle defense and HOURS before her #WWEMMC bout! @NatByNature pic.twitter.com/GuqV6ffjfg
— WWE (@WWE) April 4, 2018
There's no shortage of confidence coming off #TheQueen! Are you watching, @WWEAsuka? #SDLive @MsCharlotteWWE @NatByNature pic.twitter.com/W8HL2fPZim
— WWE Universe (@WWEUniverse) April 4, 2018
Welp, so much for cashing in your #MITB opportunity, @CarmellaWWE... #SDLive @MsCharlotteWWE pic.twitter.com/nSzeC9htWq
— WWE (@WWE) April 4, 2018
#TheQueen STANDS TALL. #SDLive @MsCharlotteWWE pic.twitter.com/NPU8D6HltT
— WWE (@WWE) April 4, 2018
डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन का सैगमेंट
डेनियल ब्रायन रिंग में आ रहे हैं। ब्रायन ने इस हफ्ते के शो की शुरुआत की। फैंस ब्रायन चैंट कर रहे हैं। ब्रायन-आप सभी का स्मैकडाउन लाइव में स्वागत है। साथ ही कमिश्नर और मेरे रैसलमेनिया पार्टनर का स्वागत करे। शेन मैकमैहन का म्यूजिक बज गया है और वो रिंग में आ रहे हैं । शेन-क्या हाल चाल है आप सबके। ब्रायन तुमने तीन साले से इस पल का इंतजार किया कि कब तुम रिंग में वापसी करोगे। मैं दिल से तुम्हें बधाई देता हूं। मुझे खुशी है कि मैं तुम्हारा टैग पार्टनर हूं लेकिन सबसे ज्यादा खुशी तुम्हारी वापसी की है। मैं भी मेडिकली क्लीयर हूं और हम दोनों रैसलमेनिया में धमाल कर देंगे। ब्रायन- जनलर मैनेजर के तौर पर मैंने कई गलतियां की क्योंकि मैंने सैमी का काफी साथ दिया, तुम समझाते रहे लेकिन मैं नहीं माना। मैं माफी मांगता हूं। शेन-अरे इसकी कोई जरुरत नहीं है, जो होना था वो हो गया। ब्रायन- मैं चाहता हूं कि हम सारी दूरियां भुलाकर अच्छी टीम बना ले। शेन- मैं भी ब्रायन तुमसे माफी मांगना चाहता हूं। डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन ने एक दूसरे को गले लगा लिया है। ब्रायन- सैमी और ओवंस के लिए बुरी खबर है क्योंकि शेन और मैं एक साथ हो आ गए। हम दोनों हर अटैक का बदला लेंगे। शेन- तुमने जो ब्रायन दोनों के लिए फैसला लिया है वो काफी अच्छा है। मैं वादा करता हूं कि स्मैकडाउन में रैसलमेनिया के बाद वो नहीं दिखेंगे।FIVE NIGHTS AWAY from the IN-RING RETURN of @WWEDanielBryan AND #WrestleMania! A celebratory YES! chant is necessary! #SDLive is LIVE NOW on @USA_Network! pic.twitter.com/T4jhDJdxFB
— WWE (@WWE) April 4, 2018
We've been waiting a long time to say this...
HERE COMES THE MONNNNNEEEEEYYYYYYYYYYYYY!!! #SDLive #WrestleMania @ShaneMcMahon pic.twitter.com/mDfkO7fGKM — WWE (@WWE) April 4, 2018
"Congrats on being medically cleared to do what YOU LOVE and what WE LOVE to watch you do!" - @ShaneMcMahon to @WWEDanielBryan
But @WWEDanielBryan isn't the only one that's medically cleared, @ShaneMcMahon WILL compete at #WrestleMania! #SDLive pic.twitter.com/i6hKRnZ8Ba — WWE Universe (@WWEUniverse) April 4, 2018
HUG. IT. OUT!!!! ? ?#SDLive #WrestleMania @ShaneMcMahon @WWEDanielBryan pic.twitter.com/si5XoqkiDr
— WWE (@WWE) April 4, 2018
नमस्कार, स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। रैसलमेनिया 34 के शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का वक्त बाकी रह गया है। इससे पहले अब स्मैकडाउन का एपिसोड रैसलमेनिया से पहले होने वाला आखिरी एपिसोड होगा और WWE इस एपिसोड में पीपीवी में होने वाले मैचों को बुक करने का अंतिम मौका होगा। पिछले हफ्ते डेनियल ब्रायन ने रैसलमेनिया के लिए अपने मैच का एलान किया था, तो इस हफ्ते इस मैच का बिल्डअप देखने को मिल सकता है। इसके अलावा स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन भी केविन ओवंस और सैमी जेन द्वारा मिली मार के बाद पहली बार वो ब्लू ब्रांड में नजर आएंगे। रैसलमेनिया में होने वाले यूएस चैंपियनशिप मैच से पहले इस हफ्ते रूसेव और जिंदर महल के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स रैसलमेनिया के अपने विरोधी शिंस्के नाकामुरा के साथ टीम बनाकर चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन का सामना करेंगे। पिछले हफ्ते बेंजामिन और गेबल ने एजे स्टाइल्स के ऊपर हमला किया था, उसके बाद नाकामुरा ने ही उन्हें बचाया था।
Just days before their #WWETitle Match at #WrestleMania, can @AJStylesOrg & @ShinsukeN get on the same page when they face @Sheltyb803 & @WWEGable TONIGHT on #SDLive?! https://t.co/m19ooPmpzd
— WWE (@WWE) April 3, 2018